यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है -youtuber कितना पैसा कमाते हैं जानिए with proof

यूट्यूब आज के समय में लगभग हर कोई यूज़ करता है। क्योंकि यूट्यूब पर आपको फ्री में वीडियोस कॉन्टेंट देखने को मिलता है । यूट्यूब पर आपको हर प्रकार का content चाहे वह कॉमेडी हो एजुकेशनल हो या फिर इंटरटेनमेंट से रिलेटेड content हो फ्री में देखने को मिलता है। इसी कारण यूट्यूब काफी ज्यादा पॉपुलर है। आज के टाइम में यूट्यूब काफी सारे लोगों के लिए कैरियर ऑप्शन भी बन चुका है क्योंकि यूट्यूब से लोग काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है एक यूट्यूब creator यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा काफी कम समय में कमा लेता है और पैसे के साथ फेम भी youtube पर मिलता है अगर आपका कांटेक्ट अच्छा रहता है तो आप फेमस होते हो और आपकी audience बन जाती हैं लोग आपको जानने लगते हैं। आज के टाइम में एक youtuber एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बराबर इज्जत पैसा और फेम कमा लेता है।

youtuber कितना पैसा कमाते हैं।

यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है आप चाहे तो करोडो रूपए यूट्यूब से कमा सकते हो। यूट्यूब पर कमाई निर्भर करती है आपके वीडियो कंटेंट टॉपिक और व्यूज पर , अगर बात करे की average 1k व्यूज पर इंडिया में $0.5 से 5$ तक इनकम हो जाती है। इंडिया रूपए में बात करे तो 50 रुपये से लेकर 400 रूपए तक 1k व्यूज पर मिल सकते हैं। यह सब डिपेंड करता है कंटेंट टॉपिक पर और व्यूज पर इसके साथ साथ किस प्रकार के विज्ञापन आपके वीडियो पर दिखाए जाते है।

आज हम बात करने वाले हैं एक youtuber youtube से कितना पैसा कमा लेता है और कितने पैसे कमा सकता है। अगर आप यूट्यूब को कैरियर ऑप्शन लेते हो तो आप का क्या फ्यूचर यूट्यूब पर हो सकता है आप कितना पैसा यूट्यूब से कमा सकते हो इसी बारे में आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से बात करने वाले हैं तो दोस्तों जानने के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े आपको कुछ ना कुछ वैल्युएबल इनफॉरमेशन इस आर्टिकल से जरूर मिलेगा?

उत्तर प्रदेश में एक YouTuber पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है

दोस्तों आपको बता दें कि यूट्यूब से इतनी कमाई हो जाती है कि आज के टाइम में जो यूटूबर  है उनके घर पर इनकम टैक्स की छापा पड़ रहा है जी हाँ दोस्तों हाल ही में एक मामला सामने आया जहां पर एक यूट्यूब के घर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में छापा मारा उनके पास से 40 लाख रुपए कैश बरामद किए गए।  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का उन पर आरोप था कि उन्होंने यह पैसा गलत तरीके से कमाया है। 

जबकि यूटूबर का कहना है कि वह 2 सालों से अपने भाई के साथ मिलकर यूट्यूब पर एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं उस चैनल पर वे शेयर मार्किट से रिलेटेड कंटेंट बनाते थे और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की मदद से ही 2 साल में करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई की उनका कहना है कि उन्होंने 40 लाख रुपए का इनकम टैक्स भी जमा किया है तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि यूट्यूब से कितनी कमाई की जा सकती है। दोस्तों youtuber कितना पैसा कमा लेता है या जाने से पहले आपको हम यह बता देते हैं कि यूट्यूब से कितने तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं और कमाए जाते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

  • यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं उनमें सबसे पहला तरीका है गूगल ऐडसेंस मतलब यूट्यूब वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई गूगल ऐडसेंस की मदद से ही होती है। ज्यादातर यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस मदद से ही पैसे कमाते हैं।
  • यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा सबसे पॉपुलर तरीका होता है स्पॉन्सरशिप। स्पॉन्सरशिप में आपको कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करना होता है उसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है।
  • तीसरा तरीका होता है एफिलिएट मार्केटिंग एफिलिएट मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के बदले अगर आपके एफिलिएट लिंक से कोई उस प्रोडक्ट ओर सर्विस को खरीदना है तो आपको उस प्रोडक्ट ओर सर्विस का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
  • यूट्यूब से पैसे कमाने का अगला पॉपुलर तरीका है आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को यूट्यूब पर sell कर सकते हो। दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे आपके सब्सक्राइबर हैं तो आप अपना प्रोडक्ट या फिर किसी प्रकार की सर्विस लॉन्च करके उसको यूट्यूब के माध्यम से बेच सकते हो जैसे कि आजकल बहुत सारे यूट्यूब पर करते हैं। प्रोडक्ट और सर्विस कुछ भी हो सकता है जैसे आप फेसनबले कपड़े बेच सकते हो या फिर अपना कोई ऑनलाइन कोर्स और ई बुक बनाकर उसको यूट्यूब के माध्यम से बेच सकते हो। आजकल कई सारे यूट्यूब पर अलग-अलग प्रकार के ऑनलाइन कोर्स बनाकर अपने यूट्यूब के माध्यम से उनको सेल करते हैं और अच्छा खासा पैसा यूट्यूब से कमाते हैं।
  • इसके बाद यूट्यूब से पैसे कमाने का अगला तरीका है ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करके जी हां आप यूट्यूब पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करते हैं तो उस समय जो भी लाइव उनको देख रहे होते हैं तो वह लोग उनको पैसे और टोकन देते हैं इसके बदले में उनको पैसे मिलते हैं।
  • इन तरीकों के अलावा कई सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आज के टाइम में यूट्यूब पर यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं। अगर आपके पास काफी subscribers यूट्यूब पर हो जाते हैं और आप के वीडियो पर काफी अच्छे व्यूज आ जाते हैं तो आप यूट्यूब से एक अच्छा खासा पैसा बना सकते हो।

यूट्यूब से यूटूबर की कमाई जानकर आप हैरान रह जाओगे

दोस्तों यूट्यूब पर कमाई सब्सक्राइबर, views और कंटेंट category के basis पर होती है । बात करें अगर गूगल ऐडसेंस की तो गूगल adsense से कमाई video के views और topic niche category के basis पर होती है। अगर आपका यूट्यूब चैनल का टॉपिक कमाई करने वाले वीडियोस और फाइनेंस से रिलेटेड टॉपिक से है तो आपको अच्छा खासा पैसा आपको यूट्यूब से मिलता है वही अगर आपका चैनल कॉमेडी और vlog टाइप का है तो आपको थोड़ा कम पैसा मिलता है। दोस्तों चलिए जानते हैं इंडिया के कुछ youtuber की यूट्यूब से कितना पैसा मंथली कमा लेते हैं।

दोस्तों हम आपको जो भी डाटा जो भी जानकारी देने वाले हैं वह पूरे प्रूफ के साथ आपके साथ शेयर करने वाले हैं ताकि आपको भरोसा हो कि सच में यूट्यूब से लाखों के पैसे कमाए जा सकते हैं। हम कुछ youtuber की इनकम के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने खुद अपनी इनकम लोगों के सामने शेयर की है।

1. uk07 राइडर।

दोस्तों जिन लोगों को पता नहीं है कि uk07 rider कौन है तो उनके लिए बता दें कि uk07 राइडर उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला एक moto vlogger है इसके यूट्यूब चैनल पर आज के टाइम में 6 million से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। uk07 rider daily एक वीडियो अपने चैनल पर डालते हैं उन्होंने अपनी इनकम के बारे में बताया है कि वह हर महीने यूट्यूब से केवल adsense से 14 से 20 lakh रुपए तक महीने के यूट्यूब से कमा लेते हैं। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप और कई सारे इनकम सोर्स से we यूट्यूब से पैसे कमाते है। इन्होंने अपनी वीडियोस में एक दिन खुद कहा था कि वह अपनी यूट्यूब इनकम से hybusa bike सा आराम से खरीद सकते हैं। hybusa की कीमत करीबन 15 लाख रुपये है।

2. सतीश के वीडियोस।

सतीश एक डिजिटल मार्केटर है और वह अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू और inspiration रिलेटेड वीडियोस, हाउ टू मेक मनी ऑनलाइन, ब्लॉगिंग और यूट्यूब से रिलेटेड जानकारी में अपने चैनल पर शेयर करते हैं। इनके चैनल पर आज के समय में 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब रहे हैं फिर भी वह हर महीने 7 से ₹8 लाख रुपए यूट्यूब से कमा लेते हैं।

3. सौरभ जोशी।

सौरभ जोशी भी एक यूट्यूब वीडियो vlogger है जो कि daily अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते हैं इनके हर वीडियोस पर 5 से 10 मिलियन तक यूज रहते हैं और वह हर महीने 40 से 60 लाख में यूट्यूब से कमा लेते हैं।

दोस्तों इन यूट्यूब की earning से आप आईडिया ले सकते हो कि यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है और कितना पैसे यूट्यूब पर इंडियन युटयुबर कमाते हैं।
पैसे के साथ फेम भी कमाते हैं और किसी के under काम नहीं करना पड़ता है अपने मनमर्जी से आप यूट्यूब पर काम कर सकते हो जब आपका मन करे तब आप वीडियो बना सकते हो जब ना करें ना बनाए.
अगर दोस्तों एक एवरेज निकाला जाए कि यूट्यूब से कितनी अर्निंग होती है तो ₹1 लाख views पर $50 -100 डॉलर आराम से बन जाते हैं वो जो सबसे low cpc वाली niche category हो, जेसे vlogging, comedy. others जो कैटेगरी है जेसे education, finance, share market, online internet etc उन पर अच्छा खासा सीपीएम रहता है और सीपीसी मिलता है जिसकी वजह से इन category मे 1 लाख views पर 500 से 1000 डॉलर बन जाते है मतलब india कर 40 हज़ार से 80 हज़ार रुपये तक बन जाते है।

यूट्यूब से कैसे होती है कमाई 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है उस पर आपको वीडियो डालने होते हैं अगर आपके वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं और लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करते हैं। तब आपको अपना यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस रिव्यु के लिए भेजना पड़ता है इसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम 1 साल के अंदर होना चाहिए तभी आप अपना यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस के लिए भेज सकते हो गूगल ऐडसेंस की टीम आपके यूट्यूब चैनल को रिव्यू करती है और अगर आप नियम और शर्ट के अनुसार कंटेंट क्रिएट करते हो तो आपको अप्रूवल दिया जाता है और आपके यूट्यूब चैनल पर आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं इसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं।

जितने ज्यादा व्यूज आपके यूट्यूब वीडियो पर आते हैं उसी के अनुसार आपको पैसे दिए जाते हैं एक एवरेज के अनुसार आपको 5000 से 10000 व्यूज आने पर आपको 2 से $5 तक की कमाई हो जाती है।

निष्कर्ष (final words )-

दोस्तों घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने का यूट्यूब एक अच्छा तरीका है। यूट्यूब से आपकी लाइफ बदल सकती है आप इतने पैसे कमा सकते हो कि जितने कि आप जॉब से नहीं कमा सकते हो। आपकी ज़िंदगी सेटल होजायेगी कुछ सालो में अगर आप यूट्यूब और ऑनलाइन तरीको से पैसे कमाने की कोशिश करते हो तो।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment