दोस्तों यूट्यूब आपको लगभग सभी के मोबाइल फ़ोन मिल जायेगा क्योंकि यूट्यूब गूगल के बाद दूसरे नम्बर पर सबसे पॉपुलर वेबसाइट है इसकी वजह यूट्यूब पर आपको हर टाइप का कंटेंट वीडियो और ऑडियो के रूप में मिल जाता है वो भी बिलकुल फ्री में ,चाहे बात करें एंटरटेनमेंट ,कॉमेडी या एजुकेशन सभी प्रकार का कंटेंट आपको youtube पर मिल जायेगा। लेकिन दोस्तों youtube पर अगर आपको कोई वीडियो या ऑडियो पसंद आ जाता है तो उसे फ़ोन की मेमोरी में सेव या डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है ऐसे में यूट्यूब से सांग कैसे डाउनलोड करें ,तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब से Mp3 ऑडियो download करने का सबसे बेस्ट तरीका बताने वाले है तो जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा और लास्ट तक जरूर पढ़े ।
दोस्तों youtube से कोई गाना या कोई ऑडियो डाउनलोड करने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आप को सबसे आसान तरीका आप बताने वाले हैं तो दोस्तों ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आसानी से यूट्यूब से कोई भी गाना ऑडियो अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हो और कई मोबाइल ऐप्स की मदद से भी आप यूट्यूब से ऑडियो फाइल या कोई गाना डाउनलोड कर सकते हो अपने फोन में। तो दोस्तों सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आप कैसे यूट्यूब से कोई गाना या कोई ऑडियो फाइल डाउनलोड कर सकते हो अपने फोन में ।
youtube se mp3 song kaise download करे वेबसाइट की मदद से
स्टेप 1- ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से यूट्यूब से कोई ऑडियो और गाना डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने youtube पर जाना है।
स्टेप 2 – इसके बाद आपको उस वीडियो को ओपन करना है जिस वीडियो के गाने या ऑडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हो , इसके बाद आपको नीचे शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां से कॉपी लिंक का ऑप्शन आपको मिल जाएगा यहां से आपको वीडियो लिंक को कॉपी करना है।
स्टेप 3- इसके बाद आपको अपने क्रोम ब्राउजर में आना है और ओपन करना है। क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको गूगल सर्च बार में आपको सर्च करना है “youtube to mp3” सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ वेबसाइट के रिजल्ट आ जाएंगे जिनमें से आप को सबसे टॉप वाली वेबसाइट को ओपन करना है। इस वेबसाइट का नाम है YTMP3 और इसका लिंक है ytmp3.cc आप यहां पर क्लिक करके भी सीधे इस वेबसाइट पर जा सकते हो।
स्टेप 4- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का home page ओपन हो जाएगा अब यहां पर आपको एक बॉक्स का ऑप्शन नहीं मिल जाएगा इस बॉक्स के अंदर आपको उस youtube वीडियो के लिंग को पेस्ट करना है इसके बाद convert के option पर क्लिक कर दें और उसके वह यूट्यूब की वीडियो Mp3 फाइल और ऑडियो में convert हो जायेगी इसके बाद आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद वह गाना आपके फोन में सेव हो जाएगा।
youtube से song कैसे डाउनलोड करें
अगर दोस्तों आप इस वेबसाइट से किसी कारणवश से डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप दोबारा क्रोम ब्राउजर में youtube to mp3 सर्च करके अन्य वेबसाइट से भी ट्राई कर सकते हैं अन्य वेबसाइट से भी डाउनलोड करने का तरीका लगभग एक जेसा ही है आपको youtube से उस वीडियो का लिंक कॉपी करना है और वेबसाइट में जाकर पेस्ट करना है उसके बाद आपको convert mp3 पर क्लिक करना है और फिर download इसके बाद गाना आपके फोन मेमोरी में सेव हो जाएगा।
अन्य वेबसाइट “yt2mp3″
इस वेबसाइट से भी गाना डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब से अपने मनपसंद गाने के लिंक को कॉपी करके अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में आना है और गूगल में सर्च करना है yt2mp3 इसके बाद आपको इस वेबसाइट जाना है और यहाँ आपको बॉक्स के अंदर वीडियो के लिंक पेस्ट करना है और सर्च पर क्लिक करना है इसके बाद आपको quality select करना है और download के option पर क्लिक करना है। इसके बाद song आपके फोन की memory में save हो जायेगा।
Y2Mate से कोई भी YT गाना डाउनलोड करे
दोस्तों तीसरी जो ऑनलाइन वेबसाइट है यूट्यूब से सांग डाउनलोड करने की उसका नाम है y2mate ,इसको आपको सर्च करना है और ओपन करना है। इसके बाद आपको same to same ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करना है। पहले यूट्यूब से अपने मन पसन्द गाने का लिंक कॉपी करे उसके बाद उसे इस वेबसाइट पर आकर पेस्ट करे और और start पर क्लिक करे। इसके बाद वह सांग mp3 में कन्वर्ट हो जायेगा। कन्वर्ट होने के बाद आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा।
youtube से song download app की मदद से
इसके अलावा दोस्तों दूसरा तरीका है youtube ऐप की मदद से। इसलिए दोस्तों आपको अपने प्ले स्टोर पर जाना है और सर्च करना है youtube म्यूजिक। अब यहां से आपको यूट्यूब म्यूजिक ऐप को डाउनलोड कर देना है। डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है। अब इस ऐप पर आप अपने मनपसंद गाने को सर्च करके उसको डाउनलोड कर सकते हो और ऑफलाइन कभी भी सुन सकते हैं।
इस ऐप पर आपको यूट्यूब के सभी गाने मिल जाएंगे और भी कई अच्छे-अच्छे फीचर आपको इस ऐप पर मिल जाएंगे।
vidmate app से yt song डाउनलोड करे
दोस्तों vidmate app की मदद से भी आप कोई भी सांग और वीडियो अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। यह आपको playstore पर आसनी से मल जायेगा। इस app की मदद से आप अन्य सोशल मीडिया साइट से इंस्टाग्राम,फेसबुक etc से भी reels,वीडियो या कोई भी सांग डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन दोस्तों इस apps पर आपको विज्ञापन काफी ज़्यदा देखने को मिलते है इसलिए आप ऑनलाइन वेबसाइट से ही पहले try करें।
यूट्यूब से वीडियो से वीडियो कैसे डाउनलोड करे (फ़ोन की gallery में)
दोस्तों अगर आप सांग के साथ वीडियो को भी यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहते हो तो इसका भी काफी आसान तरीका है। जैसे सांग को ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से डाउनलोड कर सकते है ठीक उसी प्रकार वीडियो को भी हम यूट्यूब से डाउनलोड कर सकते है अपने फ़ोन की गैलरी में उसके बाद आप कभी भी उसको ऑफलाइन सुन सकते हो। इस पर हमने एक पूरा आर्टिकल लिखा है जानने के लिए इस आर्टिकल को भी पढ़े स्टेप ब्य स्टेप हमने समझाया है। – यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें अपने फ़ोन में जानिए
निष्कर्ष –
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की कैसे आप यूट्यूब से कोई गाना ऑडियो या MP3 डाउनलोड कर सकते हो अपने फ़ोन में ,हमने सबसे आसान तरीका ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से कैसे यूट्यूब से सांग डाउनलोड कैसे करें बताया है तो हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इंफ्रोमैटिव और हेल्पफुल लगा होगा अगर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप पूछ सकते हो निचे कमेंट बॉक्स में टाइप करें हम आपके सवालो के जबाब जरूर देंगे।
यह भी पढ़े –
- यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते है पूरी जानकारी
- यूट्यूब से कमाई कैसे होती है जानिए डिटेल्स में यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
- Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका
- 100+ best comment for youtube वीडियो हिंदी इंग्लिश दोनों में जानिए
- my first vlog viral कैसे करे 2024, description,tag यहाँ से कॉपी करे
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
Very helpfull information.mai isi ki talash me thi.very very thanx to u sir