बदलते वक्त के साथ चीजों को देखने का हमारा नज़रिया भी लगातार बदलता जा रहा हैं। दरअसल इस बदलते वक्त में आज ज्यादातर लोग विज्ञापन के लिए वीडियो को सहारा लेते है ऐसा इसलिए क्यूंकि वीडियो के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाना आसान होता है और आज के दौर में ये काफी आकर्षक भी लगता है। वीडियो क्रिएटिंग के लिए वीडियो एडिटिंग की जरुरत होती है।
दोस्तों आज के डिजिटल युग में वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन जैसी स्किल की काफी ज़्यदा डिमांड है। इन स्किल्स को सीखकर आप अपना करियर भी डिजिटल फील्ड में बना सकते हो तो दोस्तों अब बात आती है की आप वीडियो एडिटिंग कैसे सीख सकते हो ,तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम आपको सबसे best youtube channel to learn video editing बताने वाले है जहाँ से आप फ्री में वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो। तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।
Video Editing क्या होती है
अगर आसान शब्दों में कहें तो पूर्व में रिकॉर्ड की गयी विडियो क्लिप को जोड़कर या उसमे कुछ सस्पेंस क्रिएट करके एक बेहतरीन वीडियो बनाना video Editing कहलाता है दरअसल वीडियो एडिटिंग का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो आज के बदलते दौर में लोग किसी भी चीज के विज्ञापन के लिए वीडियो का इस्तेमाल करते है इससे ना केवल लोगों तक अपनी बात पहुँचाना आसान होता है साथ ही ये काफी आकर्षक भी लगती है लेकिन आप सभी के मन में question होगा आखिर video editing की कैसे जाती है और इसे कौन करता है. तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है कि video editing कैसे की जाती है साथ ही इसे कौन करता है।
Video editing कैसे की जाती है।
दोस्तों आपको video editing के लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि आप वीडियो को बेहतर तरीके से Shoot कर लें. इसके बाद आप अपनी वीडियो में किस तरह की starting देना चाहते है उसे भी पहले से ही तैयार कर ले. ताकि एडिटिंग के समय आपको ज्यादा दिक्कत ना हो. इन सभी बातों के अलावा एक खास बात ये भी ध्यान रखे की आपको अपनी video में किस तरीके का music डालना है वो आपके पास पहले से Download हो. इसके बाद phone या laptop पर video editing app या software के जरिए अपनी video को edit करना शुरू करे।
Video edit करते समय ध्यान रखे की आप वीडियो को और भी बेह्तरीन बना सकते हैं जिसके लिए आप effects, motion, text etc का भी use कर सकते हैं. साथ ही अपनी video में आप music को जोड़ सकते हैं. Video को edit करने के बाद आप उसे ठीक से चेक कर ले ताकि जैसी video आप बनाना चाहते थे वैसी वीडियो बनी या नहीं. Video ठीक से edit होने और चेक करने के बाद video को export कर ले और इस तरह आपकी वीडियो edit हो जाएगी. बता दें फ़िल्मों, टीवी चैनल और विज्ञापनों के लिए वीडियो को edit video editor करते है और इसके लिए कई सॉफ्टवेयर का उसे भी किया जाता है लेकिन आप आसान तरीके से video को एडिट करना चाहते है तो आप video को phone पर editing apps के माध्यम से भी edit कर सकते हैं।
दोस्तों आपने ये तो जान लिया video editing होती क्या है और इसे करते है. लेकिन आपमें से कई लोगों के मन में ये सवाल भी होगा घर बैठे video editing सीखी कैसे जाये. तो चलिए अब आपको बताते है घर बैठे video editing कैसे सीखी जा सकती है. दोस्तों वैसे तो video editing सीखने के लिए काफी सारे YouTube channel है जिनके जरिये आप editing करना सीख सकते है. लेकिन आज आपको हम बताते है किन channel’s के जरिए आप बेहतर video editing करना सीख सकते हैं।
best youtube channel जहाँ से आप video editing सीख सकते हो
दोस्तों बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप वीडियो एडिटिंग शीख सकते हो इन यूट्यूब चैनल को आप इनके नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो इस लिस्ट में पहला नाम है-
1.Cinecom.net
इस youtube channel के जरिए आप बेहतर editing करना सीख सकते है और इस चैनल के कई informative video’s और tutorials भी उपलब्ध हैं. बता दें कि इस चैनल पर ट्यूटोरियल वीडियो Adobe Premiere Pro सॉफ्टवेयर पर आधारित हैं. इसके अलावा Cinecom.net short फिल्मों से लेकर सुपरहीरो विजुअल इफेक्ट ट्यूटोरियल तक कई तरह के वीडियो youtubeपर अपलोड करता है। इनके यूट्यूब चैनल पर अभी 26 लाख से जयदा सब्सक्राइबर है। इनकी हर वीडियो काफी informative होती है।
2. TutVid
इस youtube channel के जरिए भी आप video editing सीख सकते है बता दें कि इस चैनल की शुरुआत नथानिएल डोडसन ने 2006 में की थी। इस चैनल पर editing सॉफ्टवेयर जैसे एडोब फोटोशॉप, प्रीमियर प्रो, लाइटरूम, एडोब आफ्टर इफेक्ट्स के साथ-साथ दा विंची रिज़ॉल्यूशन के लिए ट्यूटोरियल अपलोड करता है।
3. Justin Brown (जस्टिन ब्राउन)
ये यूट्यूब चैनल भी आपको video editing सीखने के tutorial अपलोड करता है. इसके अलावा इसकी खास बात यह है कि चैनल पर आपको न केवल सीखने के लिए ट्यूटोरियल प्रदान करती है बल्कि बेहतर गुणवत्ता editing के साथ-साथ result को बेहतर बनाने के लिए मार्केटिंग टिप्स और रणनीतियां भी देती है। जिसका आप काफी फायदा उठा सकते हैं।
4. Wondershare Filmora
WondershareFilmora video सॉफ्टवेयर का official YouTube चैनल है और आपको इस चैनल पर बहुत सारी फिल्म निर्माण तकनीक, video editing tips, कैमरा ट्रिक्स के साथ-साथ Filmora video editing ट्यूटोरियल मिलेंगे।
5. JustAlexHalford
एलेक्स हैलफोर्ड सॉफ्टवेयर के लिए tutorial video बनाता है ये चैनल सोनी वेगास प्रो, एडोब आफ्टर इफेक्ट्स, प्रीमियर प्रो, मोवावी वीडियो एडिटर जैसे software के video बनाता है. इनके साथ ही इस चैनल में फोटोशॉप, डीप वेब और ओबीएस – स्ट्रीमिंग ट्यूटोरियल जैसी video भी शामिल है.
दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट youtube channel जिनके जरिए आप वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते है इसके अलावा आपको कुछ mobile apps के नाम भी बता देते है जिनके use से आप फोन पर भी बेह्तरीन video editing कर सकते हैं.
6. Videorevealed
आपको बता दें की videorevealed एक जाना माना एजुकेशनल यूट्यूब चैनल है जो की कॉलेज स्मिथ द्वारा चलाया जाता है। कॉल स्मिथ के इस चैनल पर 110 K से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वही 526 वीडियो अपलोड की गई है। उनके इस चैनल पर 11.7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। Colin smith अपने वीडियो में वीडियो एडिटिंग के काफी अच्छे ट्रिक और उसकी स्पेशलाइजेशन बताते हैं।
वह अपनी एडिटिंग एडोब प्रीमियर प्रो और क्रिएटिव क्लाउड पर करते हैं। यह अपने चैनल पर काफी सारे tutorial डालते हैं कि आपको कौन सा सॉफ्टवेयर उसे करना चाहिए। और साथ ही आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छी वीडियो एडिटिंग स्किल सीख सकते हैं।
तो अगर आप भी वीडियो एडिटिंग सीखने में इंटरेस्टेड है और चाहते है कि आपके अंदर बहुत ही अच्छे से video editing स्किल्स आ जाए। तो आप वीडियो रिवील चैनल पर जाकर सीख सकते हैं। दोस्तों ऊपर बताये गए सभी यूट्यूब चैनल आपको आसानी से नाम सर्च करके मिल जायिंगे।
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कैसे करें?
आपको बता दे कि आप आसानी से अपने मोबाइल या फिर स्मार्टफोन के मदद से भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। आपके फोन में भी आसानी से वीडियो एडिट हो जाती है। अब आपको हम कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने फोन में वीडियो एडिट कर सकते हैं। और इन स्टेप्स की मदद से आपकी वीडियो काफी बेहतरीन तरीके से एडिट हो सकती है। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें –
आपको यह तो पता होगा की सबसे पहले आपको वीडियो एडिटिंग के लिए कोई भी अच्छा सा ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल अपने फोन में करने की जरूरत पड़ेगी। तो सबसे पहले आप कोई भी अच्छा ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
उसके बाद आपको उसे ऐप को अपने फोन में ओपन करना होगा। उसके बाद आपको जो भी वीडियो एडिट करनी है। उसको उसे ऐप में सेलेक्ट करके ओपन करना होगा।
- ऐप में वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको उसमें काफी सारे थीम कस करने के लिए दिए जाएंगे।
- उसके बाद उसे वीडियो में आपको जो भी एडिटिंग करनी हो एनीमेशन लगाना हो, कट पेस्ट करना हो वह आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
- अब बारी आती है किसी भी गाने को सेट करने की तो आपको जो भी गाना अपनी वीडियो पर लगाना हो। आप उस गाने को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- वीडियो एडिट होने के बाद आपको ऑप्शन दिए जाएंगे उसे डाउनलोड या फिर एक्सट्रैक्ट करने के। आप अपने हिसाब से जितने भी मेगापिक्सल में आपको डाउनलोड करना है वह कर सकते हैं।
आप इन कुछ स्टेप्स की मदद से अपनी वीडियो को काफी अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं।
Mobile से Video Editing करने के लिए बेहतर Applications
- Kinemaster Application
- Quick Video Editor
- Video Editor
- Power Director Video Editor
- VITA Video Editor
- InShot Video Editor
- YouCut Video Editor
- VN Video Editor
- Filmora Go Video Editor
- VivaCut Pro Video Editor
Kine master se video editing kaise kare?
बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि लैपटॉप की मदद से ही वह अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कुछ ऐसे एप्स है जिससे आप फोन में डाउनलोड करके उससे भी अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं।
देखा जाए तो आज के समय में बहुत सारे ऐप्स वीडियो एडिटिंग के लिए हैं। उनमें से आज हम आपको एक ऐप kinemaster में वीडियो एडिटिंग कैसे करें वह बताने वाले हैं। Kinemaster में वीडियो एडिटिंग के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
Download kinemaster
अगर आप भी अपनी वीडियो को एडिट करके उसे बहुत आकर्षित बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको एक अच्छा सा एडिटिंग एप डाउनलोड करना होगा। आप अपने फोन में kinemaster नाम के एक video editing ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल प्ले स्टोर पर सर्च करके कर सकते हैं।
Open kinemaster
आप जब kinemaster एप्लीकेशन को अपने फोन में सही तरीके से इंस्टॉल कर लेंगे। तब आपको उसे ऐप को अपने स्मार्टफोन पर ओपन करना होगा। जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे आपको ऐप में मौजूद उसके काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसकी मदद से आप अच्छी एडिटिंग कर पाएंगे। ऐप को ओपन करने के बाद आपको जो भी वीडियो एडिट करनी हो। उसे आपको सेलेक्ट करके अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन पर ऐप में ओपन करना होगा।
Theme for video
जैसे ही आप एडिटिंग करने वाली वीडियो को ऐप में ओपन करेंगे। वैसे ही आपके सामने बहुत अच्छे-अच्छे थीम खोल कर आएंगे। आपको अपनी पसंद के अनुसार उनमें से किसी थीम को चुनना होगा। थीम की मदद से आप अपनी वीडियो को बाकी वीडियो की तरह काफी अच्छा और आकर्षित बना सकते हैं।
आपको काइनमास्टर एप पर काफी अच्छे-अच्छे थीम देखने को मिलेंगे। उनमें से आप एक अच्छा थीम अपनी वीडियो के लिए सिलेक्ट कर ले। साथ ही आपको बता दें कि आपको अपनी वीडियो के लिए एक टाइटल भी लिखने की जरूरत होगी।
Choose music for video
वीडियो को एडिट करने के बाद अब बारी आती है किसी भी गाने को अपनी वीडियो में लगाने की। आपको जो भी गाना अपनी वीडियो में लगाना हो उसे आप पहले से ही डाउनलोड करके अपने फोन में रखें। और जब आप वीडियो एडिटिंग कर रहे हो तब उस समय अपने वीडियो में उसी गाने को सेट कर दें। आपको बता दें कि आप म्यूजिक की जगह अगर अपनी आवाज देना चाहते हो। तो उसे भी रिकॉर्ड करके आप अपनी वीडियो में डाल सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो में आप किसी और की वीडियो या फिर उसकी स्लिप अपने वीडियो में ऐड करें तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं। आपको वहां पर कुछ ऐसे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिसकी मदद से आप कोई और वीडियो का क्लिप अपनी एडिटिंग वाली वीडियो में भी जोड़ सकते हैं।
दोस्तों आपको video editing से जुड़ी एक और खास जानकारी देते है। दरअसल वीडियो एडिट करने के लिए कई प्रकार के सॉफ्ट का use किया जाता है जिसमें सबसे ज्यादा use Adobe premiere Pro का किया जाता है इसके अलावा Camtasia video editing software, WondershareFilmora, Song vegas Pro video editing, HitfilmExpreas video Editor है। ये कुछ खास software है जिनका उसे editing करने के लिए किया जाता है. जाहिर है किसी भी creative editor को कुछ भी आकर्षक बनाने के लिए एक बेहतर सॉफ्टवेर की जरूरत होती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों वीडियो एडिटिंग एक ऐसी स्किल्स है जो आपके हमेसा काम आएगी और आप वीडियो एडिटिंग से अच्छे पैसे भी कमा सकते हो। वीडियो एडिटिंग का उपयोग पहले फिल्म ,मूवी बनाने में होता है लेकिन आज के समय में लगभग हर जगह वीडियो एडिटर की जरुरत होती है चाहे वह यूट्यूब चैनल के लिए हो ,इंस्ट्राग्राम रील्स या किसी अन्य शॉर्ट्स वीडियो बनाने में हो हर जगह वीडियो एडिटिंग का उपयोग किया जाता है ऐसे में समझ सकते हो की वीडियो एडिटिंग स्किल्स कितनी डिमांड होगी है।
दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए आपको समझ आ गया होगा video editing कैसे की जाती है. साथ ही घर बैठे online editing सीखने के लिए किस YouTube channel की मदद लेनी है. साथ ही फोन पर किस application के माध्यम से आसानी से बढ़िया वीडियो editing की जा सकती है. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट कर जरूर बताए।
Mobile Se Video Editing Kaise Kare
दोस्तों मोबाइल से आप वीडियो एडिटिंग ऍप्स की मदद से कर सकते हो बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्प की लिस्ट हमने ऊपर मेंशन की है।
क्या वीडियो एडिटिंग सीखना आसान है?
वीडियो एडिटिंग में वीडियो बनाने का एक प्रमुख स्किल है जो किसी वीडियो की क्वालिटी को बना या बिगाड़ सकता है। हालाँकि, वीडियो एडिटिंग सीखना आसान है लेकिन शुरुआत में आपको थोड़ा कठिन लग सकता है।
क्या वीडियो एडिटिंग एक अच्छा करियर है?
वीडियो एडिटर बनना एक बेहतरीन करियर है। बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं और अधिक नवीन अवधारणाएँ हमेशा क्षितिज पर होती हैं। परिणाम एक करियर पथ है जो निकट भविष्य के लिए आपका समर्थन करेगा।
- यह भी पढ़े – बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन सीख सकते हो जानिए
- बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप इंग्लिश सीख सकते हो जानिए इस आर्टिकल में
- यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते है पूरी जानकारी
- यूट्यूब से कमाई कैसे होती है जानिए डिटेल्स में यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
- Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका
- 100+ best comment for youtube वीडियो हिंदी इंग्लिश दोनों में जानिए
- my first vlog viral कैसे करे 2024, description,tag यहाँ से कॉपी करे
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”