एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin 

अगर आपने भी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाया है तो आज के समय में अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते हो यानी कि उसको सर्च इंजन पर रैंक करवाना चाहते हो उसके लिए यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होना जरुरी है इसके लिए आपकी वेबसाइट की स्पीड फास्ट होनी चाहिए यानी की आप आपका ब्लॉग 2.5 सेकंड से पहले लोड होना चाहिए।  आज के समय में अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन पर रैंक करवाना चाहते हो तो गूगल भी किसी वेबसाइट की स्पीड को एक रैंकिंग फैक्टर मानता है यानी की किसी कीवर्ड पर अगर रैंक करना चाहते है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड सबसे फास्ट होनी चाहिए।

अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड स्लो होती है तो गूगल सर्च कंसोल में भी कोर वेब विटल का एरर दिखाई देता है तो इसका मतलब साफ है कि गूगल भी आपकी वेबसाइट की स्पीड को कहीं ना कहीं एक रैंकिंग फैक्टर मानता है। 

एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin 

वेबसाइट ब्लॉग की स्पीड क्यों जरुरी है

आज के समय में लोगों का अटेंशन स्पैम टाइम काफी कम हो चुका है अगर आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग फास्ट लोड नहीं होता है तो लोग उस वेबसाइट को छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर विजिट करते हैं। इसलिए आपकी वेबसाइट की स्पीड सबसे फास्ट होनी जरूरी है।

वेबसाइट स्पीड को फ़ास्ट कैसे करे

वैसे तो आपको यूट्यूब और कई सारे आर्टिकल मेंअलग-अलग प्लगइन के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिनमे दावा किया जाता है कि आप उन प्लगइन को अपने वर्डप्रेस में इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हो। लेकिन हकीकत यह है की इनमें से ज्यादातर प्लगइन वर्क नहीं करते हैं। और जो वर्क करते हैं वे फ्री नहीं होते है।

आप हमारी इस ब्लॉग की स्पीड देख सकते हो 95 प्लस स्कोर इसका रहता है। पहले हमारे इस ब्लॉक की स्पीड 30 से 40 के बीच में रहती थी। हमने कई सारी वीडियो यूट्यूब पर देखी और कई सारे आर्टिकल पड़े करीबन 1 से 2 हफ्ते तक हमने कंटिन्यू रिसर्च की लगभग सभी फ्री प्लगइन हमने अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल किया लेकिन किसी भी प्लगइन से कोई ज्यादा अच्छा रिजल्ट हमें नहीं देखने को मिला। लेकिन काफी रिसर्च के बाद हमें एक ऐसा प्लगइन मिला जो कि आपकी वेबसाइट की स्पीड को सिर्फ एक क्लिक में ही 90 प्लस स्कोर तक पहुंचा सकता है जी हां दोस्तों तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं उस प्लगइन के बारे में इसको आप भी अपनी वेबसाइट में यूज़ करके अपनी वेबसाइट की स्पीड को 100% तक फास्ट कर सकते हो अगर आपकी वेबसाइट फास्ट होगी तो हो सकता है कि आपको कई सारे कीवर्ड में अच्छी खासी रैंकिंग मिले। 

वेबसाइट स्पीड बढ़ाने के लिए फ्री प्लगइन ( airlift)

वर्डप्रेस में बीपी रॉकेट के नाम से एक प्लगइन आता है जो की प्रीमियम है। ज़्यदातर लोग इसी प्लगइन का यूज़ करते हैं और थोड़ा बहुत यह आप प्लगइन काम भी करता है लेकिन अगर बात करें फ्री प्लगइन की तो फ्री प्लगइन में से कोई आपको अच्छा रिजल्ट नहीं देता है। लेकिन जिस प्लगइन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह प्लगइन बिल्कुल फ्री है और आप अपनी वेबसाइट में इसको इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हो तो उस प्लगइन का नाम है एयरलिफ्ट। इस प्लगइन के बारे में काफी कम लोग जानते हैं क्योंकि यह प्लगइन लेकिन अभी मार्केट में नया है लेकिन वह प्लगइन काफी जबरदस्त है आपको कुछ नहीं करना होता केवल आपको एक क्लिक करना है और आपकी वेबसाइट ऑटोमेटिक ऑप्टिमाइज हो जाती है। 

इस प्लगइन को यूज़ करने के लिए आप यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो airlift free speed booster इसके बाद आपको sign उप करना है और अपनी वेबसाइट के डोमेन नेम इसमें ऐड करना है। यहां से आपको प्लगइन फाइल को डाउनलोड कर देना है डाउनलोड करने के बाद आपको अपने वर्ड प्रेस के प्लगइन में जाकर इसको अपलोड करना है। और इसको एक्टिवेट कर देना है इसके बाद यहआपकी वेबसाइट को ऑटोमेटिक ऑप्टिमाइज करेगा ज्यादा डिटेल में जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर इस प्लगइन के बारे में वीडियो देख सकते हो यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताना काफी मुश्किल हो जाएगा इसके लिए आप यूट्यूब पर इस वीडियो को देख सकते हो।  

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो नीचे अपना ओपिनियन जरूर लिखें अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो नीचे सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने कीजरूर कोशिश करिगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment