दोस्तों आज के समय में मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन सोशल मीडिया के वीडियोस वाले प्लेटफॉर्म है। चाहे बात करें यूट्यूब वीडियोस की या फिर किसी सोशल मीडिया शॉट्स वीडियो apps की वीडियो प्रोडक्शन की डिमांड काफी ज्यादा है । तो दोस्तों अब कुछ लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि एक वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है या फिर एक गाना निकालने में कितना पैसा लगता है. मतलब चाहे वह यूट्यूब की वीडियो हो या किसी गाने की वीडियो हो या फिर कोई मूवी होया कोई वेब सीरीज हो, आखिर इन सब के वीडियो प्रोडक्शन में कितना पैसा लगता है।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि एक वीडियो बनाने में कितना खर्चा लगता है और यह किस बात पर निर्भर करता है अगर आप भी अपना कोई वीडियो बनाना चाहते हो या कोई गाना shoot करवाना चाहते हो तो आपको कितना पैसा लग सकता है। दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
एक वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है।
दोस्तों एक वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के वीडियो बनाना चाहते हो। वीडियो प्रोडक्शन में कई प्रकार की वीडियोस बनाई जा सकती है वीडियो बनाने की कॉस्ट भी इनके वीडियोस के साइज, वीडियोस के टॉपिक , location आदि पर निर्भर करता है।
एक यूट्यूब वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है।
तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं यूट्यूब वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है क्योंकि यूट्यूब आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियोस content consuming वाला प्लेटफार्म है जहां लोग सबसे ज्यादा वीडियोस देखते हैं ।
तो दोस्तों यूट्यूब पर आप फ्री में और पैसे देकर भी वीडियोस बना सकते हो आपके पास दोनों ऑप्शन होते हैं। अगर आपका टॉपिक नॉर्मल है या जनरल category का है जेसे एजुकेशन,how to वीडियो, facecam वीडियो आदि तो आपको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किसी प्रकार का खर्चा नहीं लगेगा क्योंकि नॉर्मल टॉपिक पर वीडियो एडिटिंग करने की जरूरत नहीं होती है इस प्रकार की वीडियोस को आप shoot करके और थोड़ा बहुत एडिट करके अपलोड कर सकते हो। इस प्रकार की वीडियो को एडिट करने के लिए आज कल आपको काफी सारे अच्छे अच्छे मोबाइल अप्प मिल जायिंगे और फ्री में कई वीडियो क्लिप्स भी मिल जाएगी तो ज़्यदातर यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको कोई भी खर्चा नहीं आएगा।
अब बात करते हैं इंटरटेनमेंट कटेरी की जहां आपको वीडियो production में कॉस्ट लगती है जी हां दोस्तों अगर आप मनोरंजन (entertainment) जेसे songs वीडियो, कॉमेडी वीडियो, TV सीरिअल type वीडियो, शॉर्ट्स movies या कोई full movies से रिलेटेड वीडियोस बनाने में आपको वीडियो प्रोडक्शन कॉस्ट लगती है। अगर हम बात करे यूट्यूब videos की तो अगर आप 5 से 10min की video shoot करवाना चाहते हो तो 20 से 50 हज़ार तक low budget में हो सकता है। वीडियो production में हम आपको clear cost नहीं बता सकते कि कितना लगता है लेकिन आगे हम आपको यह बताने वाले है कि एक वीडियो बनाने में आपको किन किन चीजों में पैसा लग सकता है।
दोस्तों आज के टाइम में आपको एक हाई क्वालिटी वीडियो शूट करने के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं लगते हैं क्योंकि आज के टाइम में लोगों के पास अच्छे अच्छे कैमरे लोगों के पास खुद के हो चुके हैं? आपको बहुत सारे चीपेस्ट रेट में वीडियो ग्राफर और वीडियो एडिटर मिल जाएंगे।
एक गाना निकालने में कितना पैसा लगता है
इस टॉपिक से रिलेटेड ही लोगों का एक और सवाल रहता है कि एक गाना निकालने में कितना पैसा लगता है। तो अगर बात करे की आपको एक हाई लेवल का सांग शूट करवाना है तो जैसे T series पर जो सांग आप देखते हो तो उस लेवल के song को रिकॉर्ड और शूट करने के लिए आपको 5 लाख से 50 लाख रूपए तक पैसा लग सकता है। वंही अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो कम पैसो में भी शूट करवा सकते हो। मतलब 10 से 20 हजार रुपये में भी आप वीडियो song रिकॉर्ड करवा सकते हो।
अगर आपको केवल गाना रिकॉर्ड करवाना है तो आप 15 से 20 हजार रूपए में एक अच्छा गाना किसी भी स्टूडियो से रिकॉर्ड करवा सकते हो। तो अब बात करते हैं कि आपको ही वीडियो बनाने में किन-किन चीजों में पैसा लग सकता है।
वीडियो स्क्रिप्ट,song lyrics और वीडियोस आईडिया,
तो दोस्तों अगर आप एक वीडियोस बनाना चाहते तो सबसे पहले आपके पास वीडियो का पूरा स्क्रिप्ट होना चाहिए वीडियो स्क्रिप्ट आप खुद लिख सकते हो या फिर किसी स्क्रिप्ट राइटर से लिखवा सकते हो अगर आप स्क्रिप्ट राइटर से लिखो आते हो तो यह उसके चार्ज पर निर्भर करता है कि वहां कितना चार्ज एक वीडियो स्क्रिप्ट लिखने के लिए लेता है।
वहीं अगर आप एक वीडियो सॉन्ग शूट करवाना चाहते हो तो दोस्तों आपके पास वीडियो उसके लिरिक्स होना चाहिए। तो सबसे पहले वीडियो प्रोडक्शन में आपके पैसा लगता है video स्क्रिप्ट राइटिंग में।
वीडियो प्रोडक्शन इक्विपमेंट।
अब दोस्तों में बात आती है इक्विपमेंट की जिनमें आप एक कैमरा, माइक सिस्टम,ड्रोन, लाइटिंग सिस्टम एंड गिंबल सेटअप आदि। अगर आप एक हाई क्वालिटी वीडियो शूट करवाना चाहते हो तो दोस्तों आपके पास हाई क्वालिटी के कैमरा लेंस और माइक और अच्छी राइटिंग होना जरूरी है और एक अच्छा सा सेटअप भी होना जरूरी है।
एक्टर्स और अन्य लोग
दोस्तों अगर आप एक वीडियो शूट करवाना चाहते हो तो आपको वीडियो स्क्रिप्ट के अकॉर्डिंग अलग-अलग लोग मतलब एक्टर्स चाहिए होंगे , अगर आप एक गाना शूट करना चाहते हो तो आपको बैकग्राउंड डांसर और models एक्टर की भी जरूरत होगी।
post production
दोस्तों एक वीडियो को शूट करने के लिए 3 phase होते हैं प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन , पोस्ट प्रोडक्शन प्री प्रोडक्शन में आपको वीडियो प्लानिंग वीडियो स्क्रिप्ट आदि करना होता है प्रोडक्शन में आपको वीडियो शूट करना होता है और पोस्ट प्रोडक्शन मैं आपको वीडियो एडिटिंग आदि करना होता है। तो दोस्तों आप बात करते हैं पोस्ट production की इसमें आपको प्रोफेशनली वीडियो एडिटर और वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। तभी आपका एक अच्छा क्वालिटी का वीडियो बन सकता है।
वीडियो प्रोडक्शन कॉस्ट आपके वीडियो की टॉपिक पर निर्भर करता है। छोटी वीडियो आपकी कम बजट में शूट हो जाती है वंही बड़ी बड़ी फिल्मे मूवी शूट करने में लाखो करोडो रूपए लगते है।
वीडियो में subtitle कैसे लगाये जानिए
यह भी पढ़े –
- जैस्मिन वालिया का हार्दिक पांड्या से रिलेशन, जैस्मिन वालिया बम डिग्गी डिग्गी गर्ल
- मोदी सरकार दे रही है 1 लाख रूपए इनाम जितने का मौका जानिए कैसे ? National Space Day Quiz
- रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की सभी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी
- उत्तराखंड के टॉप 25 यूटूबर इन्फ्लुएंसर पहाड़ी vlogger from uttarakahnd
- एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin
- Hamster kombat क्या है और हम्सटर कॉम्बैट फ्रॉड है या रियल
- लिमिटेड और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में क्या अंतर है
- यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) क्या है और UTI का कार्य क्या है
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”