Upstox आज के समय में Playstore पर सबसे जाना माना App है। इस App के आज के समय में लगभग 30 लाख से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इससे आप हिसाब लगा ही सकते है कि यह कितना Popular App में से एक है।अपस्टॉक्स की बात करे तो यह ऐप मुख्य तौर पर एक ट्रेडिंग ऐप है। अगर आप भी इस बात को लेकर उत्सुक है कि आप अपस्टॉक्स से किस प्रकार से पैसे कमा सकते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे upstox से पैसे कैसे कमाए ,अपस्टॉक्स refer and earn से पैसे कैसे कमाए।
Upstox क्या है? – What is Upstox in hindi?
अपस्टॉक्स एक इंडियन फाइनेंशियल ऐप है जो आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट से जुड़ी हुई जानकारी, शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने की आजादी, म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए प्लेटफॉर्म और साथ ही साथ एसआईपी जैसी सुविधा एक ही जगह पर मुहैया कराता हैं। इसी मल्टी फंक्शनल होने की वजह से अपस्टॉक्स आज इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फाइनेंशियल ऐप है।
अपस्टॉक्स की शुरुवात वर्ष 2006 में की गई थी। जिससे वर्ष 2015 में जाकर अपनी अपनी सबसे बड़ी फंडिंग प्राप्त हुई थी जिसके बाद ही अपस्टॉक्स लोगो के बीच में अपनी पहचान बनाने में सक्षम हो पाया। अपस्टॉक्स के हेडक्वार्टर की बात करे तो वो महाराष्ट्र में मौजूद है। अगर आपको अब मालूम हो चुका है कि अपस्टॉक्स क्या है, उस ऐप की शुरुवात कैसे हुई थीं। तो अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताने का प्रयास करेंगे कि आप अपस्टॉक्स के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते हैं।
Upstox कैसे काम करता है?
जैसा कि आप लोगों को यह तो पता चल गया होगा कि upstox ऐप एक ट्रेडिंग ऐप है। जहां पर आपके द्वारा पैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं। अब आपको हम बताएंगे कि इस ऐप पर काम कैसे होता है। तो सबसे पहले आपको upstox पर अपना अकाउंट बनाना होता है। जिसमें आप या तो ट्रेडिंग या म्यूचुअल फंड जैसे अकाउंट बनाते हैं।
आपके द्वारा इन्वेस्ट किया पैसों को आप म्युचुअल फंड, गोल्ड या फिर शेयर मार्केट में लगा सकते हैं। जैसे अगर आपको अपने पैसे शेयर मार्केट में लगाते हैं। तो आपको कुछ रुपए वहां पर जमा करके रखने होंगे और उसे ऐसे ही छोड़ देना होगा। जब शेयर मार्केट में काफी तेजी आएगी तो आपके पैसे उसी हिसाब से बढ़ते रहेंगे। वहीं अगर शेयर मार्केट के दामों में गिरावट आएगी तो आपके पैसे भी कम होने लगते हैं।
जैसे मान लीजिए अगर आपने ₹500 शेयर मार्केट में लगाए हैं। और शेयर मार्केट में तेजी आई है तो आपको (500 +) रुपए हो जाएंगे। वहीं अगर मार्केट नीचे गिरा होगा तो फिर आपके (500–) रुपया हो जाएंगे।
Upstox में Demat & Trading Account कैसे ओपन करे
आपको बता दें कि यदि आपको upstox app में अपना अकाउंट बनाना है। तो वह एक काफी आसान काम है। आपको उपस्टॉक्स में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाना आज हम बताएंगे। उपस्टॉक्स में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी और बेसिक डॉक्यूमेंट होने चाहिए। क्योंकि उन डॉक्यूमेंट के बिना आप उपस्टॉक्स ऐप में अपना अकाउंट ओपन नहीं कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप स्टॉक में अकाउंट बनाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
डिमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, PAN card)
- एक एड्रेस प्रूफ (latest electricity bill, voter card) इन दोनों में से आप कोई एक चीज भी दिखा सकते हैं।
- आपको एक बैंक प्रूफ दिखाना होगा। जिसमें 6 month बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, कैंसिल चेक इनमें से कोई एक भी दे सकते हैं।
- आपके पास एक इनकम प्रूफ भी होना चाहिए। जिसमें आप फार्म 16 या सैलरी स्लिप दोनों में से कोई एक दिखा सकते हैं।
- आपको एक सिग्नेचर जो की स्कैन होनी चाहिए वह भी चाहिए।
- ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स कि आपके पास स्कैन कॉपी बनी होनी चाहिए। ताकि जब आप डीमैट अकाउंट को ओपन करें। उस समय यह सभी चीज अच्छे से अपलोड कर दें। ध्यान रहे कि आप वही डॉक्यूमेंट जमा करें जिसमें IFSC Code और MICR Code एकदम क्लियर हो।
Upstox में Account कैसे बनाये?
- यदि आपके पास सारे डॉक्यूमेंट्स मौजूद है तो आप upstox ऐप पर अपना फ्री डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। साथ ही upstox से पैसे कमाने का भी काम शुरू कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे आप उपस्टॉक्स में अपना अकाउंट बनाएंगे।
- Free demat account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में उपस्टॉक्स की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट को आप गूगल पर सर्च करके ढूंढ सकते हैं।
- यदि आपके फोन में उपस्टॉक्स का ऐप हो तो आप वहां पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं। फिर आपको वेबसाइट को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आप जब लिंक द्वारा ऐप को ओपन करते हैं तो उसमें आपको एक ऑप्शन देखने को मिलता है स्टार्ट इन्वेस्टिंग। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप स्टार्ट इन्वेस्टिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल कर सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको वेरीफाई करवाना है।
- अपने फोन में ओटीपी वेरीफाई करने के बाद। अब आपको अपने पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ पेंटर करने का ऑप्शन दिखेगा। यहां पर आप अपने सारे डिटेल्स को सही से भर के नीचे दिए गए नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ और वहां पर आपको अपनी सारी जानकारी जो कि अकाउंट से जुड़ी होगी वह ठीक तरीके से भरनी है।
- अब आपको trading preference और account type select करने को कहा जाएगा। आप ट्रेडिंग के लिए अपना अकाउंट बना रहे हैं तो आपको लेवरेज प्लान ऑप्शन में बेसिक सिलेक्ट करके। फिर नीचे दिए गए नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी बैंक डिटेल्स इंटर करनी है। साथ ही आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। ध्यान रहे की बैंक डिटेल डालने के बाद आपको अपनी सिग्नेचर अपलोड करनी है। और अगर आप अपना ट्रेड कमोडिटी के लिए कर रहे हो। तो आपको इनकम डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा।
- अब आपको अपने एड्रेस के सभी डिटेल्स को भरना होगा। और साथ ही में अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा। ध्यान रहे आधार कार्ड के फ्रंट और बैक दोनों साइड के अलग-अलग स्कैन किए हुए कॉफी को भी आप अपलोड करें।
- अब बारी आती है अपने पैन कार्ड और अपने एक फोटो अपलोड करने की।
- जब आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को सही तरीके से अपलोड करके सबमिट करते हैं। तो उसके बाद आपको E-Sign With Aadhaar Card OTP और I Will Courier The Form के दो ऑप्शंस दिखाई देते हैं।
- इन ऑप्शंस पर क्लिक करने से पहले आपको यह ध्यान देना है कि आपका डीमेट अकाउंट जिस भी आधार कार्ड से ओपन कर रहे हो। उसका फोन नंबर लिंक है या नहीं। यदि फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक ना हो तो आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहीं अगर आधार कार्ड लिंक है तो फिर पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यदि आप अपने पहले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है। जैसे fill करने के बाद आपका डिमैट अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है।
Upstox से Paise kaise kamaye बेस्ट तरीके
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि आप अपस्टॉक्स से किस किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं तो आपको आर्टिकल के इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए।
1. Upstox Trading के जरिए पैसे कमाए
अगर आपको शेयर मार्केट और कंपनी के शेयर से जुड़ी अच्छी खासी जानकारी है तो ट्रेडिंग करके भी अपस्टॉक्स के माध्यम से दिन में पैसा कमा सकते है। आप Upstox पर intraDay trading करके भी पैसा कमा सकते है। Upstox के माध्यम से आप केवल intraday ट्रेडिंग ही नही बल्कि शेयर बाजार में अपने पैसे profitable stocks में इन्वेस्ट कर सकते है। साथ ही साथ आप कम रिस्क के लिए म्यूचुअल फंड और एसआईपी में भी इन्वेस्ट करके अच्छे खासे रिटर्न्स प्राप्त कर सकते है और अपस्टॉक्स के द्वारा पैसे कमा सकते है।
2. Refer and Earn की मदद से
अगर आपको Stock market के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो भी आप Upstox के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। आप अपस्टॉक्स के ऐप के लिए refer and earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। आप अपने प्रोफाइल के द्वारा अपने कॉन्टैक्ट या अपने दोस्तो में रेफर लिंक को शेयर कर सकते है। जब आप अपने रेफर लिंक को शेयर करते है तो अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के द्वारा upstox पर रजिस्टर्ड यूजर बनता है तो आपको उस रजिस्टर्ड यूजर को अपस्टॉक्स पर लाने के लिए per user पर रिवार्ड दिया जाता है जिससे आप अपस्टॉक्स के माध्यम से ही पैसा कमाने में सक्षम हो जाते है। अभी कुछ दिन पहले तक अपस्टॉक्स पर रेफर एंड अर्न के कैंपेन द्वारा एक यूजर पर 500 रुपए प्राप्त हो रहे थे।
3. IPO में निवेश करके
उपस्टॉक्स से पैसे कमाने के एक तरीके में यह तरीका भी अच्छा है। जिसमें आपको IPO में इन्वेस्ट करना होगा। यहां आप अपने पैसे इन्वेस्ट करते हैं और आपको काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है।यदि आपको IPO में पैसे इन्वेस्ट करने हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना उपस्टॉक्स ऐप ओपन करना होगा। उसके बाद आपको नीचे एक इन्वेस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपके सामने IPO में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन भी दिखेगा।
इस वाले ऑप्शन में जा कर आप IPO में इन्वेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और जैसे ही आप अप्लाई करते हैं तो IPO का allotment हो जाता है। बाद में आपको इसके काफी अच्छे खासे पैसे भी मिलते हैं। तो यह काफी अच्छा और फायदेमंद तरीका हो सकता है।
4. Mutual Fund में निवेश करके
आपको बता दे कि आप उपस्टॉक्स ऐप में म्युचुअल फंड में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्युचुअल फंड भी एक स्टॉक की तरह ही है। लेकिन देखा जाए तो स्टॉप के मुकाबला म्युचुअल फंड में रिस्क थोड़ा काम होता है। रिस्क कम होने के कारण आपके लिए लिया एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है पैसे कमाने का। आपको upstocks पर काफी सारे ऐसे म्युचुअल फंड मिल जाएंगे। जिसके ऊपर ना के बराबर रिस्क हो ताकि आप आसानी से उन्हें इन्वेस्ट कर सके। और उसका अच्छा खासा रिटर्न भी कमा सके।
आपको उपस्टॉक्स में अच्छे कंपनी में अपने पैसे निवेश करने होते हैं और यह निवेश लंबे समय के लिए होगा। जिसमें आपको हर महीने कुछ फिक्स अमाउंट इन्वेस्ट करने होते हैं। और फिर फ्यूचर में आपको उसका काफी अच्छा खासा रिटर्न मिलता है। तो आपके लिए upstocks की मदद से पैसे कमाने में यह भी तरीका अच्छा हो सकता है।
5. Gold में निवेश करके पैसा कमाए
यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको एक परसेंट भी रिस्क नहीं लेना होगा। साथ ही आपको 100 परसेंट गारंटी के साथ इन्वेस्ट करने पर फायदा ही मिलेगा। क्योंकि यह stock मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए स्टॉक मार्केट में ups चल रहा हो या डाउन। उससे इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के पैसों की वैल्यू कभी काम नहीं होती। जैसा कि आपने देखा होगा कि गोल्ड एक ऐसी चीज है जिसका दाम हमेशा बढ़ता ही गया है कभी कम नहीं होता। इसलिए अगर आपको गोल्ड में इन्वेस्ट करना हो तो आप बिना किसी चिंता के इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको स्टॉक म्युचुअल फंड के बराबर ही रिटर्न भी मिलता है वह भी बिना किसी रिस्क के।
आपको उपस्टॉक्स ऐप में यदि gold में निवेश करना है। तो उसके लिए पूरे 24K जो की 99.9% शुद्ध होता है उस gold को खरीदना है। और थोड़े लंबे समय के लिए उसे होल्ड पर रख देना है। जैसे ही गोल्ड का दाम बढ़ेगा वैसे ही आपको उस गोल्ड को बेच देना है। और उससे आपको फायदा कमाना है। आपके लिए काफी फायदेमंद वाला ऑप्शन हो सकता है।
6. Affiliate Marketing के जरिए upstox से पैसे कमाये
आप Upstox app के लिए Affiliate marketing भी कर सकते है। अगर आप एक Affiliate marketing करते है तो अपस्टॉक्स आपको इस ऐप के प्रमोशन के लिए Affiliate link भी प्रदान करता है जिसके माध्यम से आपको हर एक अपस्टॉक्स के नए डाउनलोड पर आपको आपका कमीशन प्राप्त होता है। अगर आपके कॉन्टेक्ट काफी अच्छे है और आपको affiliate marketing की फील्ड में पहले से भी एक्सपीरियंस है तो आप इस तरीके से भी अपस्टॉक्स से खूब पैसा कमा सकते हैं।
Upstox के फायदे क्या क्या है? – What are the advantages of Upstox in hindi?
Upstox ऐप के ऐसे तो कई फायदे है लेकिन आर्टिकल के इस सेक्शन में हमने कुछ फायदे के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है।
- Upstocks के द्वारा आप Share market में मौजूद किसी भी शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है।
- इस अपस्टॉक्स ऐप के द्वारा आप Mutual funds में भी अपना पैसा घर बैठे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- अपस्टॉक्स में आप एसआईपी और Lumpsum के माध्यम से भी इन्वेस्ट कर सकते है।
- इस upstox ऐप में आप Intraday ट्रेडिंग करके भी अच्छा खासा पैसा एक दिन में बना सकते हैं।
- अपस्टॉक्स ऐप के माध्यम से आप Digital Gold में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- अपस्टॉक्स के द्वारा आप refer and earn program के द्वारा भी ढेरो पैसा कमा सकते हैं।
upstox से रिलेटेड अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
Upstox के मालिक कौन है?
रवि कुमार और रघु कुमार जी अपस्टॉक्स के मालिक है।
Upstox रेफर और कमाई कितनी होती है?
फ्रेंड्स पैसे कमाना कौन नही चाहता रेफर एंड अर्न कर कमाई करना चाहते है, तो अपस्टॉक्स की मदद से दोस्तों को रेफर करके या आमंत्रित करके ₹200 – ₹500 तक इससे कमाए जा सकते हैं।
अपस्टॉक में अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप इंटरेस्टेड है और अपस्टॉक के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए यूट्यूब पर बहुत सारे ट्यूटोरियल मौजूद है। जिसकी मदद से कुछ ही मिनिट में आप ac बना सकते है।
निष्कर्ष (conclusion)
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताने का प्रयास किया है कि आप Upstox से पैसे कैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ हमने आपको Upstox से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। वही अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़े –
- जैस्मिन वालिया का हार्दिक पांड्या से रिलेशन, जैस्मिन वालिया बम डिग्गी डिग्गी गर्ल
- मोदी सरकार दे रही है 1 लाख रूपए इनाम जितने का मौका जानिए कैसे ? National Space Day Quiz
- रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की सभी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी
- उत्तराखंड के टॉप 25 यूटूबर इन्फ्लुएंसर पहाड़ी vlogger from uttarakahnd
- एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”