unacademy में टीचर कैसे बने,कितनी सेलरी मिलती है how to join unacademy as a teacher

ऑनलाइन इन्टरनेट के इस दौर मे शिक्षा के क्षेत्र मे भी काफी बदलाव आये है खासकर 2020 के lock down के बाद, lock down लगने के बाद सभी काम धंधे और स्कूल कॉलेज बंद हो चुके थे जिस कारण सबसे बड़ी समस्या लोगों को बच्चों के भविष्य को लेकर थी लेकिन ऑनलाइन इन्टरनेट ने बच्चों के भविष्य को खराब होने से बचाया है जब पूरे देश मे lock down था तब सभी स्कूल ने ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से बच्चों को पढाया इसके साथ साथ कई ऑनलाइन Education platform इसमें योगदान रहा इनमे से एक पॉपुलर education platform है जहाँ से लाखो बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की ओर exam को पास किया। तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको अनअकैडमी के बारे मे सभी जानकारी बताने वाले हैं तो जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े। 

unacademy me teacher kaise bane

Unacademy क्या है। 

Unacademy भारत की एक online education platform हैं। जिसके द्वारा आप किसी भी एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हो और एक उचे पद की नौकरी पा सकते है। अनअकैडमी भारत में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला एक बहुत बड़ा Online Learning प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से छात्र घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अगर आपको किसी एक विषय में अच्छा नॉलेज है तो आप अनअकैडमी में शिक्षक के रूप में भी पढ़ा सकते हैं । अनअकैडमी में Free और Paid दोनों प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं ।

अनअकैडमी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी करवाती हैं जैसे कैट, जेईई, एनईईटी, क्लैट, यूपीएससी सीएसई/आईएएस, आईबीपीएस/एसबीआई, आरआरबी आदि।अनअकैडमी पर आप दो तरीके से जुड़ सकते है यदि आप एक Educator है और इस प्लेटफार्म पर Online पढ़ाना चाहते है तो Unacademy Educator App का इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप एक Student है और इस प्लेटफार्म पर कोई Courses लेकर Online पढ़ना चाहते है तो Unacademy learning app का इस्तेमाल कर सकते है। Unacademy App की मदद से आप घर बैठे लाइव क्लासेस, टेस्ट सीरीज, डाउट सॉल्विंग सेशन, बैच कोर्स और 100 से ज्यादा विषयों में शामिल हो सकते हैं। आप अनअकैडमी पर दो तरह से जुड़ सकते है। अगर आप एक छात्र है तो Online Course लेकर पढ़ सकते है। और यदि आप एक अनुभवी शिक्षक है तो एक Educator बनकर छात्रों को Online Education दे सकते है।

Unacademy की शुरुआत केसे हुई

साल 2010 की जब गौरव मुंजाल ने एक Youtube Channel बनाया था जिसमें वह निरंतर रूप से Education से Related विडियो बनाकर डाला करते थे. जब वे YouTube Channel में विडियो डालते थे तो उनका कोई मकसद नही था कि वह इसे इतनी बड़ी कंपनी बनायेंगे। धीरे – धीरे वो विडियो डालते गए और कुछ ही महीनों में देश भर के बहुत सारे उनके साथ जुड़ते गए। 2015 में उनके दो दोस्तों रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने उनके साथ अनअकैडमी को ज्वाइन किया और तीनों ने मिलकर इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दिया । तब से लेकर अनअकैडमी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। ऑनलाइन Education को भारत में सफल बनाने में अनअकैडमी का बहुत बड़ा हाथ है।

कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से  अभी तक 10 हजार से अधिक शिक्षकों और 13 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ शानदार विकास हासिल किया है। अनअकैडमी के सह-संस्थापक और CTO हेमेश सिंह ने गर्व से ट्विटर पर पोस्ट किया है कि अनअकैडमी ने 750,000 सक्रिय भुगतान वाले ग्राहकों को पार कर लिया है और वर्तमान में इसके सक्रिय ग्राहकों ने 28 अप्रैल, 2022 तक 800K को पार कर लिया है जिसे गौरव मुंजाल द्वारा फिर से ट्विटर पर साझा किया गया था।

unacademy founder image pic roman saini , gaurav munjal , hemesh singh , sumit jain

Unacademy के मुख्य सर्विस और प्रोडक्ट

अनअकैडमी के मुख्य प्रोडक्ट learner App ,Educator App ,parent app है जहाँ आपको अलग अलग सर्विस मिलेगी। अनअकैडमी भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों से लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाएं प्रदान करता है जिनमे Structured Syllabus,Daily Live Classes,Doubt-clearing sessions,Tests and Practice Opportunities .

unacademy में टीचर कैसे बने

unacademy me teacher बनने के लिए आप सबसे पहले Google Play Store से Unacademy Educator App को डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद आप इसमें अपनी Basic Details भरकर Sign Up कर लीजिये और इस प्रकार से आपका Profile As A Teacher Enroll करने के लिए तैयार हो जाएगा। अब आप अपना Profile Picture Set कर सकते हैं और Description में अपने पढ़ाने के अनुभव को डाल सकते हैं।

इसके बाद आप किस प्रकार से पढ़ाते हैं इसका तीन मिनट का डेमो विडियो अपलोड करना होता है इसके बाद अनअकैडमी आपकी Profile और Video को अच्छे से चेक करता है और सब कुछ सही होने पर आपको अनअकैडमी में Teacher के लिए Approve कर देता है अगर आपको एक बार Approval नही मिलता है तो आप दूसरी बार भी Apply कर सकते हैं। तो इस प्रकार से आप Unacademy Educator App में अपना कोर्स बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

unacademy teacher की सेलरी कितनी होती हैं

यदि आप एक शिक्षक के रूप में पढ़ाना चाहते है तो अनएकेडमी प्लेटफार्म बेस्ट है क्योकि यदि आप अच्छा Content Provide करते है तो अनएकेडमी आपको खुद Promote करता है। यदि आप ज्यादा फेमस हो जाते है तो Paid Course चला कर Earning कर सकते है। अनएकेडमी पर Educator बनने के लिए सबसे पहले Unacademy Educator App को ज्वाइन करना होगा, इसके लिए अपना Details के अपने Course का एक Demo Video अपलोड करना होगा। उसके बाद कुछ दिनों में अनअकैडमी Team आपके Video quality को चेक करने के बाद Approval मिल जायेगा।

अनअकैडमी आपको Views के हिसाब से पैसे देता है, मतलब आप अनअकैडमी में Educator बनने के बाद जो भी विडियो डालते हैं उसमें जितने View आते हैं उसके अनुसार ही धनराशी Unacademy Educator को देता है। अगर आपका पढ़ाने का तरीका बेहतर है और आपके द्वारा Provide कराये जाने वाले Content में दम है तो अनअकैडमी आपको Promote करती है और जब आप फेमस हो जाते हैं तो आप अनअकैडमी में Paid Course चलाकर भी पैसे कमा सकते हैं। अनएकेडमी आपको अलग-अलग Milestone देता है जैसे 1000 View, 2500 View, 5000 View इस तरह से अलग-अलग व्यू के हिसाब से कुछ धनराशि देता है।

Unacademy App की मुख्य विशेताएँ

  • अनअकादमी पर Live Classes, Mock Test, Quizzes और Unlimited Course उपलब्ध है। जिसके द्वारा आप घर बैठे Competetive Exam की तैयारी कर सकते है।
  • आपको यहाँ Planner मिलता है जिसकी मदद से अपनी छुटी हुई क्लास और आने वाली क्लास को देख सकते है।
  • यह एप्प 12 भाषाओँ को Support करता है।
  • Online Class के दौरान अपने Doubts को Live chat के माध्यम से Clear कर सकते है।
  • अपने Doubts को Clear करने के लिए अपने प्रश्न का Photo या ScreenShot लेकर upload कर सकते है।
  • Groups Member के साथ साप्ताहिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इसके अलावा Group में अपने किसी फ्रेंड्स को Invite कर सकते है।
  • Weekly Mock Test और Quizzes के द्वारा एग्जाम तैयारी की जाँच कर सकते है।
  • Live Classes के दौरान शिक्षक से बात करके अपने सवालो का जवाब पूछ सकते है।
  • आपको Live Classes के Lectures Notes मिलते है जिन्हें आप Download कर सकते है
  • अगर आपकी कोई क्लास छुट जाती है तो Recoded Video को देख सकते है।

Unacademy Educator App को डाउनलोड कैसे करें?

आपको जानकारी दें कि अनअकैडमी पर पढ़ने के लिए आपको Unacademy Educator App को डाउनलोड करना होगा।

देखा जाए तो अनअकैडमी के दो एप्लीकेशन है और उन्हें दो एप्लीकेशन में काफी लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि टीचिंग के लिए कौन से ऐप को डाउनलोड करें। अनअकैडमी के एप्लीकेशंस इस प्रकार है पहले Unacademy Learning App और दूसरा Unacademy Educator App और आपको अनअकैडमी एजुकेटर ऐप को डाउनलोड करना होगा।

पहले ऐप है अनअकैडमी लर्निंग एप जिन पर बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं ऑनलाइन कोर्स की मदद से साथियों की परीक्षा के भी तैयारी करवाई जाती है।
वही बात की जाए अनअकैडमी एजुकेटर ऐप की तो वह उनके लिए है जो अनअकैडमी में पढ़ना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आपको भी पढ़ना है तो आप अनअकैडमी एजुकेटर ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। इस ऐप को डाउनलोड करना काफी आसान है। आप आसानी से इसे प्ले स्टोर में जाकर सर्च करके अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। तकरीबन 5 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप का उपयोग करके पैसे कमा रहे हैं।

Unacademy में teacher बनने के लिए Selection Process

जब आप अपना अनअकैडमी पर अकाउंट बना लेते हैं। तो उसका यह मतलब नहीं कि आप उसमें पढ़ना चालू कर सकते हैं। आपको बता दें कि अनअकैडमी में as a टीचर बनने के लिए आपको एक सिलेक्शन प्रोसेस को पूरा करना होता है। 

Demo video

सबसे पहले आपको अपनी किसी भी पसंदीदा सब्जेक्ट के ऊपर 3 मिनट की एक डेमो क्लास वीडियो फॉर्म में अपलोड करनी होती है। वीडियो अपलोड करने के बाद अनअकैडमी वाले उसमें यह देखते हैं कि आप कैसा पढ़ाते हैं और आपके पढ़ने का तरीका कैसा है क्या आपके द्वारा पढ़ाए गए चीज बच्चों को समझ आएगी या नहीं। इसलिए आप कोशिश करें कि आप सरल और आसान भाषा में ही पढ़ाए। क्योंकि अनअकैडमी आपकी वीडियो को काफी अच्छे से रिव्यू करती है।

आपके द्वारा की गई अपलोडेड वीडियो में आप यह ध्यान रखें कि वह किसी भी तरह से कॉपीराइट नहीं होनी चाहिए। आपको अपना ओरिजिनल नॉलेज और कंटेंट उसे वीडियो में डालना है। ताकि वह वीडियो एकदम आपकी ओरिजिनल लगें।

नोटिफिकेशन by Unacademy 

वीडियो अपलोड करने के बाद 4 से 5 दिन का समय लगता है। उसके बाद ही अनअकैडमी वाले आपको आपके ईमेल के द्वारा नोटिफिकेशन भेजते हैं कि आप अनअकैडमी में पढ़ने के लिए सिलेक्ट हुए हैं या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर अनअकैडमी द्वारा आपकी एजुकेटर बनने की request अप्रूव हो जाती है। तो आप अनअकैडमी में पढ़ने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं वहीं अगर आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है तो आप दोबारा से 14 बार और अप्लाई भी कर सकते हैं।

KYC verification 

आपका सिलेक्शन होने के बाद आपको अपना KYC वेरीफिकेशन भी करवाना होता है। जिसमें आपको अपनी एक मिनट की इंट्रोडक्शन वीडियो बनानी होती है। इंट्रोडक्शन वीडियो के साथ-साथ आपको किसी एक सब्जेक्ट के ऊपर कम से कम पांच वीडियो बनानी होती है। इन वीडियो को अनअकैडमी द्वारा चेक किया जाता है कि आप उन lessons को कैसे समझ रहे हैं। उसके बाद आपके लाइसेंस या तो वेरीफाई होते हैं या फिर रिजेक्ट किए जाते हैं 

अगर आपके lesson वेरीफाई हो जाते हैं तो उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलता है। जिसमें आपसे द्वारा पूछे गए सारी डिटेल्स आपको fill करनी होती है। फॉर्म को fill करने के बाद अगर आपका फॉर्म सेलेक्ट हो जाता है। तो फिर आप अनअकैडमी में as a एजुकेटर पढ़ा सकते हैं और इस तरह से आपका unacademy में एजुकेटर के लिए सिलेक्शन प्रोसेस खत्म होता है। 

Unacademy में एजुकेटर बनकर पैसे कैसे कमाए 

जब आप अनअकैडमी में एजुकेटर बन जाते हैं तो आपको और भी कई तरीके मिलते हैं जिसकी माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं आज हम उन्हें कुछ माध्यम के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। 

Youtube से पैसे कमाए 

आपको बता दे कि जब आप अनअकैडमी पर एजुकेटर के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं। तो उसके बाद आप यूट्यूब पर Unacademy के youtube चैनल पर पढ़ाई से रिलेटेड वीडियो अपलोड कर सकते हैं। जब आपके वीडियो पर अच्छी खासी व्यूज और आपका वॉच टाइम ऑर कंप्लीट हो जाता है। तो आपके वीडियो पर जितने व्यूज आते हैं आपको इतने पैसे मिलते हैं मिलते हैं। तो यह एक बहुत जाना माना और अच्छा तरीका है पैसे कमाने का।

Unacademy में Plus Educator बनकर पैसे कमाए  

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप जब अनअकैडमी में एजुकेटर बन जाते हैं। तो आपको कम से कम 10 लाइव क्लासेस लेनी होती है। और इन live क्लासेस करने पर आपको हर महीने पैसे दिए जाते हैं। कम से कम आपको ₹10000 इन 10 live क्लासेस की मिलती है।

अगर आप अपने लगन और मेहनत से बच्चों को अच्छा पढ़ाते रहे और बच्चों की तरफ से आपको काफी पसंद भी किया जा रहा हो। तो आप फिर अनअकैडमी पर प्लस एजुकेटर बन जाते हैं। प्लस एजुकेटर बनते ही आपकी सैलरी में काफी सुविधा मिलने लग जाती हैं। साथ ही आपकी सैलरी एक सरकारी टीचर से भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

Unacademy पर कोर्स बनाकर पैसे कमाए   

आप अनअकैडमी पर कोर्स बनाकर भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। उसके लिए आपको केवल अनअकैडमी के लिए कोई अच्छा सा कोर्स बनाना होगा। और उसे उसमें डालना होगा और जैसे-जैसे आपकी कोर्स बिक जाते हैं। तो आपको उसके लिए कुछ कमीशन दिए जाते हैं, उन कमीशन की कीमत 10% से लेकर 20% तक की होती है।

निष्कर्ष (final words)

दोस्तो अनअकैडमी एक बेस्ट ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है जहाँ से कोई भी ऑनलाइन कोर्स कर सकता है। बहुत सारे लोग होते है जो किसी कारण वश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है या कुछ लोग हो सकते है जो कुछ सीखना चाहते हो ,अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करना चाहते हो तो उन लोगो के लिए ऑनलाइन स्टडी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। तो अगर आप भी उन लोगो में से हो जो ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हो या ऑनलाइन टीचिंग करना चाहते हो तो आप unacademy के साथ जुड़ सकते हो और अपने करियर को आगे बड़ा सकते हो।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना unacademy kya hai ,unacademy teacher ki salary kitni hoti hai,unacademy me teacher kaise bane तो अगर आपको यह आर्टिकल इन्फोर्मटिव लगा तो अपने सुझाव और प्रतिकिर्या को कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

अनअकैडमी क्या है?

Unacademy भारत की एक online education platform हैं। जिसके द्वारा आप किसी भी एग्जाम की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हो और एक उचे पद की नौकरी पा सकते है और अगर आप पढ़े लिखे हो तो आप ऑनलाइन टीचिंग भी कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।

अनएकेडमी की फीस कितनी है?

unacademy पर फीस आपके कोर्स के अनुसार होती है आप जिस प्रकार का कोर्स करोगे उस प्रकार फीस भी होती है आप unacademy की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो। अनअकैडमी वेबसाइट को विजिट करें – unacademy

Unacademy के बारे में क्या अनोखा है?

Unacademy कई प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी करवाती हैं जैसे कैट, जेईई, एनईईटी, क्लैट, यूपीएससी सीएसई/आईएएस, आईबीपीएस/एसबीआई, आरआरबी अदि।

Unacademy app क्या है ?

unacademy भारत में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला एक बहुत बड़ा Online Learning प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से छात्र घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अगर आपको किसी एक विषय में अच्छा नॉलेज है तो आप अनअकैडमी में शिक्षक के रूप में भी पढ़ा सकते हैं । Unacademy में Free और Paid दोनों प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं ।

1 thought on “unacademy में टीचर कैसे बने,कितनी सेलरी मिलती है how to join unacademy as a teacher”

  1. भारत देश में अधिकतर बच्चों ने अपनी पढ़ाई को बिल्कुल भी खराब नहीं होने दिया क्योंकि उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की है,
    https://Kalkaro.Com/Unacademy-Me-Teacher-Kaise-Bane/

Leave a Comment