आज हमारे देश में लगभग हर तरह के इंडस्ट्री में काफी काम हो रहा है। ग्रोथ हो रही है तो कही पर चीजों का निर्माण हो रहा है तो कही पर चीजों की खरीदारी हो रही है। जब कोई एक चीज किसी एक मैन्युफैक्चरर के पास बनती है तो वो किसी salesman के पास भी जाती है। इसी बीच के सफर को पूरा करने के लिए ट्रक या टेंपो की जरूरत होती है। इस कमी को पूरा करने के लिए ही ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर देश में कोई भी एक इंडस्ट्री चल रही है तो उनके ही समान को लोडिंग और अनलोडिंग कराने के लिए ट्रांसपोर्ट की जरूरत होती है। अगर आप भी आज इस समय देश में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ट्रांसपोर्ट का business plan कैसे शुरू करे?, ट्रांसपोर्ट का business शुरू करने की लागत, ट्रांसपोर्ट का business करके आप कितनी कमाई कर सकते है? आपको इन सब विषय पर जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।
Truck transport business plan in hindi
पिछले कुछ वर्ष में देश में जो ग्रोथ देखने को मिला है उसमे खासकर हमारे देश के हाईवे का सबसे बड़ा रोल है। इन्ही हाईवे के देश के अंदर समान के ट्रांसपोर्ट का खर्च और समय में काफी कमी आई है। इसी समान को एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रांसपोर्ट करने का काम ही ट्रांसपोर्ट बिजनेस का है। चाहे फिर वो केवल देश के अंदर समान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना हो या फ़िर नेपाल, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देश में। इन सब जगह पर भी आप इस बिजनेस के तहत कमाई कर सकते है। आप अगर आज के भारत में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू करना चाहतें है तो आपके लिए आज का आर्टिकल काफी लाभकारी साबित हो सकता है। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।
ट्रांसपोर्ट का बिजनेस क्या होता है?
अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जानना चाहिए कि वो बिजनेस क्या है? अगर आप लोगो को लगता है कि ट्रांसपोर्ट बिजनेस का मतलब केवल ट्रक के द्वारा होने वाले बिजनेस से है तो आप पूरी तरह से गलत है। ट्रांसपोर्ट का बिजनेस वो सभी बिजनेस का समूह है जिसमे रोड के द्वारा किसी भी समान या व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाया जाता है। जिसके बदले में आपको पैसे भी प्राप्त होते है। ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में आपका ट्रक ट्रांसपोर्ट, बस ट्रांसपोर्ट, टैक्सी सर्विस, ट्रैन ट्रांसपोर्ट और फ्लाइट अदि शामिल है। ये सभी साधन ट्रांसपोरशन सिस्टम के मुख्य पिलर है इनके बिना ट्रांसपोर्ट सिस्टम अधूरा होता है।
ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में मुख्यतय सामान और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित पहुंचना होता है। बिना ट्रांसपोर्ट सिस्टम के आज के समय में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हर दिन लाखो ट्रक, बस, ट्रैन और हवाई जहाज इस सिस्टम में कार्यरत होते है। इस बिजनेस की मांग शायद ही आने वाले भविष्य में कभी खत्म होगी। देश जितना अधिक डेवलप करेगा उतना ही लोग ट्रैवल करेंगे या आपके वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो इस बिजनेस की मांग समय के साथ बढ़ती भी जा सकती है।
- 5 लाख रूपए में शुरू होने वाले यूनिक बिजनेस आईडिया- top 10 बिज़नेस आईडिया
- इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले, कार चार्जिंग स्टेशन बिजनेस,
- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं 1 लाख रुपये महीना 2024- बेस्ट 15 बिज़नेस idea
खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस कैसे खोले ?
आप अगर खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस खोलना क्या चाहतें तो आपको सबसे पहले अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी का नाम रखना होगा। जिसके बाद आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने के लिए GST Number,शॉप एक्ट लाइसेंस, business का pan card प्राप्त करना होगा। अगर आप जानना चाहते है कि आपको आपके बिजनेस को रजिस्टर करना है तो आपको कितने पैसे लगेंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपको 10 हजार रुपए चुकाने होंगे।
जब आप अपने कंपनी को रजिस्टर कर लेते है तो आपको समान या किसी व्यक्ति को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए वाहन की जरूरत होगी। अगर आप नया नया कोई ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको कम से कम 3 वाहन लेने की होंगे। जब आप अपने transport के बिजनेस के लिए वाहन ले लेते है तो उसके बाद आपको ड्राइवर की भी जरूरत होगी। आपको अच्छे और अनुभवी ड्राइवर रखने चाहिए जो आपके बिजनेस को अपना समझकर काम कर सके।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए पंजीकरण कैसे करे?
आप अगर आज के भारत में ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरू करने का सोच रहे है तो आपको काफी सारा पेपर वर्क पहले ही कर लेना चाहिए। उसके बाद ही आपको आगे बढ़ना चाहिए। आपको अपने बिजनेस को कानूनी रूप से सेफ रखने की कोशिश करनी चाहिए। आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। आपको न केवल बिजनेस का रजिस्ट्रेशन नम्बर लेना होता है उसके साथ साथ आपको शॉप एक्ट, लाइसेंस, उद्योग आधार, तथा जी.एस.टी नंबर भी लेना होता है। हम आपको यही सुझाव देंगे कि जब तक आपके पास बिजनेस का रजिस्ट्रेशन नम्बर नही है आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के बारे में अधिक प्रयंत्न नही करना चाहिए।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस शुरु करने की लागत
आप अगर ट्रांसपोर्ट बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको ढेर सारे पैसे की भी जरूरत होगी। अगर आपके पास पैसे की कमी है लेकिन आप transport का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप सरकार के द्वारा बैंक में प्रदान किए जाने वाले बिजनेस लोन का फायदा प्राप्त कर सकते है। शर्त बस यह है कि आपको अपने बिजनस को शुरू करने के लिए जितना पैसा चाहिए उसका 80 प्रतिशत पैसा ही लोन के रूप में आपको प्राप्त हो पाएगा। बाकि का 20 प्रतिशत पैसा आपको खुद से ही निवेश करना होगा। साथ ही में सरकार द्वारा यह भी कंडीशन रखी गई है कि अगर आप ट्रांसपोर्ट का बिजनेस लोन के द्वारा शुरू कर सकते है तो ऐसी स्थिति में आप 10 वाहन का ही ट्रांसपोर्ट बिजनेस खोल सकते है।एक बार अगर आप अपना पूरा लोन अमाउंट pay कर देते है तो उसके बाद आप चाहे जितनी मर्जी वाहन को खरीद सकते है और अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस को और बड़ा बना सकते है।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस खोलने के क्या लाभ है?
आप आज के भारत में अगर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू करते है तो आपके लिए कमाई के कई सारे जरिए है। आज आप काफी सारे डिजिटल प्लेटफार्म या ऐप का प्रयोग करके भी अपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बड़ा बना सकते है।
- मान लीजिए आपके पास taxi है तो आप उसे ola, uber जैसे cab service के साथ जोड़ कर मुनाफा प्राप्त कर सकते है। साथ में आप उसे किसी टूर और ट्रैवल की कम्पनी के साथ भी लिंक कर सकते है। आप चाहे तो आप किसी cab services से जुड़े हुए whatsapp group में ज्वाइन करके भी काम प्राप्त कर सकते है।
- इसी तरह आपके पास अगर ट्रक है तो आप आप सोशल मीडिया और अपने मार्केट में से काम उठा सकते है।
- वही आज कल तो काफी सारी ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप खुद को रजिस्टर करके कस्टमर भी प्राप्त कर सकते है।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने के लिए क्या करें?
अगर आपने ट्रांसपोर्ट बिजनेस की शुरुवात की है और अब आप उसे बढ़ा करना चाहते है तो आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप उन बातो का ध्यान नही रखते है तो आपके लिए कंपनी चलाना काफी कठिन हो सकता है।
- आपको अपने बिजनेस के पहले को भी कस्टमर मिले। आपको उन्हे अच्छी सर्विस देना का प्रयास करना है। अगर आपको किसी चीज को एक तय समय में कही दूसरी जगह पर पहुंचना है तो ऐसी स्थिति में आपको समय से पहले समान को पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। उन्ही अच्छी सर्विस देने के कारण ही वो कस्टमर आपके परमानेंट कस्टमर बन सकते है।
- वही अगर आप ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कर रहे है तो आपको अच्छे से अच्छा ड्राइवर ढूंढना चाहिए। जब तक आपके पास कोई अच्छा ड्राइवर न हो आपको अधिक बड़ा ऑर्डर लेना नही चाहिए। आपको ऐसे ड्राइवर ढूंढना चाहिए जिन्हे शराब पीने की लत न हो।
- वही आपको अपने वाहन के सर्विसिंग का भी ध्यान रखना होगा। अगर आप ऐसा करते है तो ही आप अपने वाहन को लंबे समय तक चला पाएंगे।
अगर आप ऊपर बताए गए बिंदुओं का ध्यान रखते है तो आपके लिए ट्रांसपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने काफी आसान हो जाता है।
ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने से कमाई
आप अगर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू करते है और आप जानना चाहते है कि आप इससे कितनी कमाई कमाई कर सकते है? तो उसके लिए आपको कई चीजों पर निर्भर होना होगा।
- आपके पास अगर कस्टमर है तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। ट्रांसपोर्ट बिजनेस में कस्टमर को प्राप्त करने में काफी लंबा समय लग सकता है। इसी कारण से आपके पास कितने कस्टमर है इस पर काफी कुछ निर्भर करता है।
- दूसरी चीज आती है वाहन की संख्या, अगर आपके पास काफी कस्टमर है लेकिन आपके पास वाहन नहीं है तो आपको नई वाहन को लेना होगा। जब तक आप नए वाहन को नई लेंगे आप अपने कस्टमर के समान को समय पर डिलीवर ही नही कर पायेंगे।
अगर आपकी यह दोनो चीज पूरी तरह से ठीक चल रही है तो आप उसके बाद आसानी से प्रति महीने 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास वाहन लोन पर है तो आपको मुनाफा केवल 1 से 1.5 लाख रुपए का होगा।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस आइडियाज
आप अगर आज के भारत में ट्रांसपोर्ट बिजनेस खोलने के आइडिया के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए।
Car Rental business
आपके पास अगर car है तो आप उससे rental services पर लगाकर कमाई कर सकते है। आप उसे किसी टूर न ट्रैवल वाले व्यक्ति को दे सकते है। वही अगर आपके पास कोई लग्जरी कार है तो आप उसे भी रेंटल सर्विस पर लगाकर कमाई कर सकते है।
Mobile App Car Service
आज के समय यह सबसे अधिक किया जाने वाले ट्रांसपोर्ट बिजनेस बन गया है। आज के समय में ola, uber जैसे ऐप का इस्तेमाल काफी अधिक बढ़ गया है।
आज आप अगर अपने कुछ गाड़ी को खरीदकर ola, uber में अटैच कर देते है तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। आप इस बिजनेस से रोजाना 2000 से 3000 की कमाई तो आसानी से कर सकते है।
Packers and Movers
आज के समय में लोगो का कोई ठिकाना नहीं है। जिसके कारण वो आज इस राज्य में तो कल उस राज्य में दिखाई देते है। ऐसी स्थिति में Packers and Movers की मांग काफी अधिक बढ़ गई है।
आप चाहे तो आप भी अपना Packers and Movers का बिजनेस शुरू कर सकते है। आपको इस तरह के पैकर्स और मूवर्स के बिजनस को शुरू करने से 3 से 4 वाहन, कुछ हेल्पर की जररूत होती है।
Luxury Bus Rental Service
आप चाहे तो आप bus rental services का भी बिजनेस कर सकते है। काफी बार लोगो के पास ट्रेन की टिकट या फ्लाइट से जाने का पैसा नही होता है तो ऐसी स्थिति मे luxury bus ही उनके काम आती है।
आप चाहे तो आप Luxury Bus को खरीद कर Rental Service को शुरू कर सकते है। आप चाहे तो आप रेंट की जगह खुद उन बस पर ड्राइवर को रखकर उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच में चला पैसा कमा सकते है।
आप एक रूट से आसानी से सभी खर्च को हटाकर 50 से 60 हजार रुपए की कमाई कर सकते है।
Auto Rental Service
अगर आप चाहे तो आप auto rental service का बिज़नस भी खोल सकते है। आप एक साथ 5 से 6 ऑटो को खरीद कर। लोगो को ऑटो को प्रति दिन रेंट के रूप में लोगो को चलाने के लिए दे सकते है। इस तरह से आप एक ऑटो से रोजाना 700 से 800 रुपए की कमाई कर सकते है।
Logistics Company
आप अगर खुद की Logistics Company खोलते है तो आज देश में इस बिजनेस का काफी मांग है। आप इस Logistics Company को खोलकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष (conclusion) :-
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ट्रांसपोर्ट का business plan कैसे शुरू करे?, ट्रांसपोर्ट का business शुरू करने की लागत, ट्रांसपोर्ट का business करके आप कितनी कमाई कर सकते है? इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में ट्रांसपोर्ट बिजनेस से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।
F.A.Q. (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)
भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी कौन सी है?
Siddhi Vinayak Logistics Ltd (SVLL) है भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी है इंडिया लगभग हर शहर में आपको इनकी ब्रांच मिल जाएगी।
क्या ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को रजिस्टर करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जमा करना आवश्यक है?
जी नही, आपको ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को रजिस्टर करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जमा करने की कोई जररूत नही है। आप इसमें केवल बिजनेस को रजिस्टर कर रहे है।
ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सबसे पहले क्या करना चाहिए?
आपको अगर ट्रांसपोर्ट सिस्टम में कोई भी काम करना है तो उससे पहले आपको एक वैध लाइसेंस की जरूरत होती है।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
- सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम
रेफेरेंस
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”