आज की इस पोस्ट में हम आपको स्पा सेंटर या मसाज पार्लर क्या होता हैं ,spa और मसाज पार्लर में क्या अंतर होता है। बाॅडी मसाज का कितना पैसा लगता हैं , भारत में स्पा के नियम और कानून क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । आप सभी ने कभी ना कभी स्पा सेंटर या मसाज पार्लर का नाम जरूर सूना होगा । बहुत लोग ऐसे हैं जिन्होंने स्पा या मसाज पार्लर का नाम सूना हूआ होता हैं लेकिन उन्हें स्पा या मसाज पार्लर क्या हैं यह पता नहीं होता। या फिर आपके अपने शहर में spa और बॉडी मसाज सेण्टर जरूर देखे होंगे लेकिन कभी इनके अंदर नहीं गए होंगे। इसलिए हम आपको इस पोस्ट में स्पा और बॉडी मसाज सेंटर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं । स्पा या मसाज करना हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है । अगर आप किसी तनाव में हैं या आपके शरीर में दर्द हैं या आपको स्किन से रिलेटेड कोई समस्या है तो आपको स्पा और बॉडी मसाज सेंटर जरूर करना चाहिए । इससे आपको बहुत लाभ मिल सकता हैं ।
स्पा सेंटर में क्या होता है/मसाज पार्लर में क्या क्या होता है।
दोस्तों इंडिया में अक्सर लोग स्पा और मसाज पार्लर दोनों को एक ही समझते है लेकिन इसे नहीं है spa और मसाज पार्लर में अंतर होता है। spa में बॉडी को clean और सुन्दर बनाने के लिए ट्रीटमेंट किया जाता है स्पा में बॉडी स्किन से रेलटेड उपचार किया जाते है जबकि मसाज पार्लर में बॉडी के मसल और बॉडी को रिलैक्स करवाया जाता है ताकि शरीर में खून का संचरण अच्छे से हो सके। बॉडी मसाज में आपके बॉडी pain और स्ट्रेस को कम करने की कोशिश की जाती है।
इंडिया में स्पा में स्किन ट्रीटमेंट और बाॅडी मसाज किया जाता हैं । बाॅडी मसाज करने से रक्त संचार सुधार जाता हैं । स्पा करने के बाद शरीर में लचीलापन आता है । स्पा सेंटर एक ऐसी जगह होती है जिधर लोगों को बाॅडी मसाज , बाॅडी ट्रीटमेंट , फेशियल जैसी सुविधाएं दी जाती है । कुछ लोग सोचते है की spa में गलत तरीके के बॉडी मसाज की जाती है। आज कल कुछ स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर कुछ गलत तरीके के धंधे भी किये जाते है लेकिन हर जगह ऐसा नहीं होता है। गलत तरीके वाला कल्चर विदेशो में आपको देखने को मिलेगा लेकिन इंडिया में यह लीगल नहीं है। आज बहुत लोग स्पा का लाभ ले रहे हैं लोग भागदौड की जिंदगी से थोड़ा आराम मिलने के लिए शरीर को थोड़ा आराम देने के लिए बाॅडी स्पा करते हैं । अब हम आपको बाॅडी मसाज का कितना पैसा लगता हैं , भारत में स्पा के नियम और कानून क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।
स्पा और मसाज थेरेपी के बीच क्या-क्या अंतर होते हैं?
बहुत से लोगों को स्पा और मसाज एक ही जैसे लगते हैं। लेकिन आपको बता दे कि इन दोनों के बीच काफी सारे अंतर हैं। और आज हम उन्हें अंतर के बारे में जानेंगे।
काम के हिसाब से – सबसे बड़ा फर्क काम के हिसाब से ही है स्पा और बॉडी मसाज में। एक स्पा के अंदर काफी सारे काम किए जाते हैं जैसे मालिश करना, फेशियल, शरीर का उपचार और हेयर ट्रीटमेंट भी दिए जाते हैं। वही बात की जाए बॉडी मसाज की तो उसमें केवल बॉडी पर मसाज ही दी जाती है।
स्पा और बॉडी मसाज के अंदर का माहौल – दूसरा अंतर एक माहौल का भी होता है। एक स्पा मसाज थेरेपी में किसी भी स्पा को काफी आरामदायक, आनंददायक और सुखदायक बनाने के लिए बना है। जैसे कि वह अपने रूम में हल्की रोशनी, एक सूथिंग गाना और आरामदायक बैठने की जगह बनाते हैं। जहां पर एक शांत और अच्छा माहौल हो। कहीं बात की जाए बॉडी मसाज की तो वहां केवल शरीर को प्रेशर से रगड़ना का काम होता है इसलिए वहां एक चिकित्सा सेटिंग कर जाता है। माहौल वहां पर भी शांत और आरामदायक ही होता है। लेकिन जितना अच्छा माहौल एक स्पा का होता है उतना अच्छा बॉडी मसाज के रूम का नहीं होता है।
सेवा देने का समय – आपको बता दे की एक स्पा देने में काफी समय लगता है मालिश के मुकाबले। किसी भी एक बड़ा स्पा में कम से कम 1 से 3 घंटे तक लग जाते हैं। वहीं बॉडी मसाज में केवल 1 घंटे या उससे भी कम समय में हो जाता है। स्पा देने में इसलिए ज्यादा समय लगता है क्योंकि उसमें और भी कहीं तरह आए की सेवाएं दी जाती हैं। वही मालिश में केवल पूरी तरह से muscles पर पूरा ध्यान दिया जाता है।
कीमत का अंतर – देखा जाए तो एक स्पा लेने में ज्यादा पैसे लग जाते हैं वही उसकी मुकाबला मालिश में काफी कम पैसे लगते हैं। इसका एक कारण यह है कि एक स्पा में काफी और भी चीज शामिल होती हैं जो की स्पा लेने के दौरान दी जाती है। वही बात की जाए बॉडी मसाज की तो उसमें केवल अच्छे से पूरे शरीर पर मालिश की जाती है। और उनका पूरा ध्यान केवल मांसपेशियों पर ही होता है। इसलिए उसके अनुसार कीमत भी काफी कम होती है।
दोनों के सर्टिफिकेट में है काफी अंतर – काफी देश ऐसे हैं जहां पर बॉडी मसाज बालों को लाइसेंस लेने या फिर सर्टिफाइड होने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा होने से यह पता लगता है कि वह कोचिंग कर चुके हैं। उनके पास अच्छी खासी नॉलेज है जिसकी मदद से वह एक सुरक्षित और अच्छे ढंग से मालिश करके लोगों की परेशानियों को हल करेंगे। वही बात की जाए स्पा की तो उसमें काम करने वाले लोगों को किसी भी तरीके का लाइसेंस प्रमाण पत्र या फिर सर्टिफिकेट होने की जरूरत नहीं पड़ती है। वह अपना काम बिना किसी लाइसेंस के आसानी से कर सकते हैं।
बाॅडी मसाज करने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?
बहुत लोग बाॅडी मसाज करना चाहते हैं लेकिन उनको बाॅडी मसाज करने के लिए कितने पैसे लगते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं होती । बाॅडी मसाज के पैसे अलग अलग स्पा सेंटर में अलग अलग ले सकते हैं । बॉडी मसाज और स्पा सेंटर में एक हजार से दो हजार तक या चार हजार से पाच हजार तक प्रति घंटे का चार्ज ले सकते हैं । मिनिमम बाॅडी मसाज करने के लिए 1000/hours चार्ज होता है।
भारत में स्पा के नियम और कानून
भारत में स्पा के नियम और कानून हैं । दिल्ली और इंडिया के कई जगहों पर spa और मसाज पार्लर के नाम से गलत धंधे चल रहे है कई जगह लोग पकडे गए इसलिए इन अपराधिक घटनाओ को रोकने के लिए महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल की रिपोर्ट की समिक्षा कर उसपर कार्यवाही करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक टास्क फोर्स का गठन भी किया गया था। दिल्ली सरकार ने स्पा और मसाज सेंटर के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की और स्पा और मसाज सेंटर में क्राॅस जेंडर मसाज पर रोक लगा दी । दिल्ली सरकार ने मसाज और स्पा सेंटर के मालिकों विधायक देते हुए कहा हैं की अगर उन्होंने गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया तो आप पर सक्त कार्यवाही की जाएगी । इसके साथ भारी जूर्माने के साथ आप के मसाज सेंटर को भी सील किया जा सकता है ।
दिल्ली सरकार ने जारी की हुई मसाज और स्पा सेंटर की गाइडलाइन्स –
- स्पा और मसाज सेंटर के परिसर के अंदर यौन गतिविधियां प्रतिबंधित होगी ।
- पुरुषों की मालिश सिर्फ पुरुष और महिलाओं की मालिश सिर्फ महिलाएं करेंगी ।
- पुरुष और महिलाओं के लिए सेंटर में अलग अलग एंट्री गेट होंगे ।
- सेंटर में सेल्फ क्लोजिंग दरवाजों की व्यवस्था होनी चाहिए ।
- सेंटर में आने वाले सभी ग्राहकों को आईडी कार्ड दिखाना जरूरी होगा ।
- वर्किंग हावर्स के दौरान मसाज और स्पा सेंटर के दरवाजे खुले रखने होंगे ।
- ग्राहकों के फोन नंबर सहित सारी डिटेल रजिस्टर में दर्ज करना होगा ।
- हर कमरों में अच्छी लाइट होनी चाहिए ।
- सेंटर सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक ही खोले जा सकते हैं ।
- सेंटर में काम करने वालों के पास फिजियोथेरेपी , एक्यूप्रेशर या ऑक्यूप्रेशर थेरेपी में डिग्री , डिप्लोमा होना चाहिए ।
- सेंटर में हाउसकिपिंग स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों का विवरण एक रजिस्टर में रखना होगा ।
- सेंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए ।
स्पा मसाज के क्या-क्या फायदे होते हैं
अब हम बताएंगे आपको की एक स्पा या फिर मसाज से शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैं। तो चलिए जानते हैं-
- स्पा मसाज का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वह शरीर का तनाव यानी परेशानी कम करके मन को काफी रिलेक्स करता है।
- स्पा मसाज करने से व्यक्ति का ब्लड सरकुलेशन भी ठीक रहती है। अच्छे से प्रेशर डालकर मसाज करने से पूरे शरीर का खून संचार काफी तेजी से चलने लगता है और यह शरीर को भी आराम पहुंचता है।
- जितने भी शरीर में टॉक्सिंस होते हैं उसको भी बाहर निकलने में स्पा मसाज काफी मदद करता है।
- यदि किसी व्यक्ति को शरीर के किसी हिस्से में दर्द होता है। तो उससे भी यह स्पा मसाज आराम दिलाने में मदद करता है।
- जैसे ही इंसान का मन रिलैक्स होगा और शरीर से तनाव जाएगा तो फिर वह काफी अच्छी नींद भी लेगा। तो स्पा मसाज से इंसान को गहरी नींद में भी काफी मदद मिलती है।
मसाज पार्लर में मसाज कराते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
हम आपको कुछ उन बातों के बारे में बताएंगे जो कि आपको किसी भी मसाज पार्लर में मसाज करवाने से पहले ध्यान रखनी है। तो चलिए जानते हैं वह बातें।
आपको अपने कपड़ों का ध्यान रखना होगा – आप जब भी किसी मसाज पार्लर जाए और वहां मसाज करवाए। तो उससे पहले हमेशा अपने कपड़ों का ध्यान रखें। हमेशा कोशिश करें कि ऐसे कपड़े बिल्कुल ना पहने जिनमें दाग लगने का डर हो। क्योंकि जब भी आपके शरीर का मसाज होता है उसके बाद आपके शरीर से काफी तेल आता है। इसलिए हमेशा डार्क रंग के कपड़े ही पहन कर आए। देखा जाए तो मसाज के समय आपको डिस्पोजेबल पैंटी और भी तरह के कपड़े दे दिए जाते हैं। लेकिन अगर आप उन कपड़ों में कंफर्टेबल ना हो और अपने ही अंडरगारमेंट्स में मसाज करवाना चाहते हो। तो उसके लिए हमेशा थोड़ा सा ढीला कपड़ा ही पहने।
हमेशा आपको अपने अंडर गारमेंट्स का ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि जब भी आप मसाज करवाते हैं। शायद उसके बाद अगर आप ज्यादा टाइट अंडरगारमेंट्स पहनते हैं। तो आपको तकलीफ हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी लोगों का शरीर मसाज करवाने के बाद थोड़ा स्वेल हो जाता है और लाल पड़ जाता है। क्योंकि मसाज के दौरान शरीर पर काफी प्रेशर दिया जाता है। इसलिए हमेशा आपको यह ध्यान रखना है की मसाज से पहले आप कुछ टाइट कपड़े ना पहने।
मसाज करवाने से पहले कभी भी खाना ना खाएं – यह बहुत ध्यान देने वाली बात है लेकिन ज्यादातर लोग कैसे कही नजर अंदाज कर देते हैं। जैसा कि आप लोगों को पता है की मसाज करने वक्त पूरे शरीर पर प्रेशर दिया जाता है और अगर आपने मसाज से पहले खाना खाया हो तो इस वजह से आपके शरीर से गैस भी निकाल सकती है। या फिर आपको इनडाइजेशन भी हो सकती है। साथ ही कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि ज्यादा प्रेशर वाली मसाज करवाने से आपको उल्टी भी आ सकती है। इसलिए हमेशा ध्यान दें की मसाज करवाने से दो ढाई घंटे पहले से ही कुछ भी भारी खाना ना खाएं। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है की मसाज से पहले आप ज्यादा पानी भी ना पिए। वैसे तो मसाज के काफी सारे फायदे हैं। लेकिन अगर आप पेट को खाली रखेंगे तो वह आपके लिए ही अच्छा होगा।
हमेशा मसाज करवाने से पहले नहा कर जाए – देखा जाए तो लोग हमेशा स्पाई या फिर मसाज करने के बाद ही नहाते हैं। लेकिन आपको बता दे कि आपको पहले नहा लेना चाहिए। अगर आपके पास ज्यादा समय ना हो और आप ना नहा पाए। तो आप ऐसे में खुद को wipes की मदद से भी साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से यह होगा कि आपके शरीर के पसीने और गंदगी के कारण तेल से होने वाले मसाज का असर कम नहीं होगा। और ऐसा होने से आपका स्पॉट ट्रीटमेंट और बॉडी मसाज भी अच्छे से हो जाएगा। पहले नहाने के साथ-साथ आप यह भी कर सकते हैं कि आप जब मसाज ले ले तो उसके तुरंत बाद ना नहाए। और शरीर में लगे हुए तेल को अच्छे से एब्जॉर्ब होने दें।
आपको किस तरह की मसाज चाहिए यह पहले ही डिसाइड कर ले – कोई भी इंसान बॉडी मसाज या स्पा अपने शरीर के किसी समस्या को ठीक करने के लिए ही लेता है। ऐसे में आप अगर कोई भी मसाज ले लेते हैं बिना जाने तो उससे आपकी परेशानी ठीक नहीं हो सकती है। लेकिन अगर आप गलत मसाज ले लेते हैं तो उसे आपकी जो परेशानी है वह और भी बढ़ सकती है। यदि आप लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस तरह की मसाज ली जाए। तो आप अपने स्पा वालों से ही बात कर सकते हैं। उनसे आप पूछ सकते हैं कि किस तरह का तेल इस्तेमाल किया जाए, किस तरीके का प्रेशर आपके शरीर पर डाला जाए, आपके शरीर को किस तरह से रखा जाए। जिससे आपको आराम मिले और यह जानकर आप फिर अपने लिए डिसाइड कर सकते हैं कि आपको किस तरह का मसाज करवाना है।
ध्यान रहे कि हमेशा आप अपना स्पा या फिर बॉडी मसाज किसी एक्सपर्ट से ही कराए जिसके पास लाइसेंस मौजूद हो। इसलिए हमेशा किसी अच्छी स्पा वाले से ही अपना स्पा करवाना चाहिए।
मसाज करने से पहले अपनी एलर्जी के बारे में बता दें – हमेशा लोग यह गलती करते हैं कि वह अपनी किसी भी परेशानी या फिर एलर्जी के बारे में मसाज करने वाले को नहीं बताते हैं। बहुत सारे लोगों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। और अगर उन पर कोई हार्ड लोशन या फिर कोई बॉडी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। तो उनसे उन्हें काफी दिक्कत भी हो जाती है। काफी लोगों को तो कई तरह के तेल से स्क्रीन पर रैशेज भी हो जाते हैं। और ऐसे में अगर आप अपने किसी भी थैरेपिस्ट को अपने एलर्जी के बारे में नहीं बताएंगे। तो आपकी दिक्कत काफी बढ़ जाएगी और स्क्रीन में जलन भी होने लगेगी। कई बार तो सूजन भी बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रहे कि अपने एलर्जी के बारे में जरूर बताएं।
इस पोस्ट में हमने आपको स्पा सेंटर या मसाज पार्लर क्या होता हैं , बाॅडी मसाज का कितना पैसा लगता हैं , भारत में स्पा के नियम और कानून क्या हैं इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !
रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े –
- जैस्मिन वालिया का हार्दिक पांड्या से रिलेशन, जैस्मिन वालिया बम डिग्गी डिग्गी गर्ल
- मोदी सरकार दे रही है 1 लाख रूपए इनाम जितने का मौका जानिए कैसे ? National Space Day Quiz
- रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की सभी बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी
- उत्तराखंड के टॉप 25 यूटूबर इन्फ्लुएंसर पहाड़ी vlogger from uttarakahnd
- एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
I will do the information you wrote. I hope I will succeed.