जब हम किसी भी सर्च इंजन ( जैसे google ,bing ,yahoo ,youtube etc )पर कुछ भी सर्च करते है तो सर्च इंजन हमें कुछ top result first page पर show करता है और बाकि second ,third page….. पर show होते हैं mostly time हमारी जो quarry or सवाल होता है वो सर्च इंजन के first page पर ही मिल जाता है तो जो website search engine के टॉप page पर rank करती है वह search engine optimize होती है मतलब search engine के अनुसार व्यवस्थित होती है इसमें search engine के अपने बहुत सारे factor or algorithm होते हैं जिनसे वह अपने top result पर website को show करता है इस तकनीक को seo कहा जाता है आज इसी के बारे में हम इस आर्टिकल ने जानने वाले है की seo क्या है और seo कैसे करे ,seo का क्या मतलब है इसका क्या उपयोग है पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है तो जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से और पूरा जरूर पड़े।
SEO क्या है ,seo का क्या मतलब है
दोस्तो एक website or blog बनाने का मुख्य उदेश्य होता है लोगो तक information or service पहुंचना। website बनाने के बाद अलग जो काम होता है लोगो तक अपनी website or blog को पहुंचना या लोगो को अपने ब्लॉग और वेबसाइट लाना ,इसके लिए हम अपनी साइट का लिंक लोगो को शेयर कर सकते है या सर्च इंजन पर अपनी साइट को रैंक करा कर लोगो तो अपनी साइट पर ला सकते हैं। अब सर्च इंजन पर अपनी साइट को रैंक कैसे कराये ,यहाँ पर काम आता है SEO , SEO का full form Search Engine Optimization होता है ,seo तकनीक और विधि है वेबसाइट को search engine के top page पर rank करने की जिससे हमें organic traffic or customer मिले जिससे हमें business करने में आसानी हो।
SEO का उपयोग वेबपेज को सर्च इंजन के टॉप पेज पर रैंक कराने के लिए होता है।
किसी भी वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी है?
अगर आपने कोई वेबसाइट बनाई है तो आप चाहते होंगे कि उसे पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स आए और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी ब्लॉग्स को पढ़ें। वहीं अगर आपके वेबसाइट पर कोई आए ही ना तो आपका कुछ भी फायदा नहीं होगा वेबसाइट बनाने का। आपकी मेहनत और समय दोनों ही बर्बाद से होने लगेंगे। ऐसे में आपकी मदद SEO करता है। आपको बता दें कि SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से आपके वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पे रैंक कराया जाता है। जितने ज्यादा विजिटर्स आते है उतना ही ट्रैफिक बढ़ता है। और उसी को वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आना कहते हैं।
चलिए अब आपको आसान भाषा में समझते हैं। मान लीजिए अपने गूगल पर कुछ सर्च किया है और आपके सामने रिजल्ट का पहला पेज खुलता है। तो क्या आप रिजल्ट के दूसरे या तीसरी पेज तक भी जाते हैं। शायद जवाब है नहीं क्योंकि ज्यादातर लोग सर्च इंजन के रिजल्ट के पहले पेज के वेबसाइट को ही क्लिक करते हैं। दूसरे या तीसरे पेज पर तभी जाते हैं जब उन्हें कोई सेटिस्फाई answer नहीं मिलता है।
अगर आप ही गूगल के रिजल्ट के दूसरे या तीसरे पेज पर नहीं जाते हैं तो सोचिए विजिटर भी क्यों ही जाएंगे ऐसे में आपको अपने वेबसाइट को सर्च इंजन के पहले पेज पर लाना कितना जरूरी है वह तो आप समझ ही गए होंगे क्योंकि अगर आपका वेबसाइट फर्स्ट पेज पर रैंक नहीं करेगा तो विजिटर आपके ब्लॉक तक पहुंच ही नहीं पाएंगे और ना ही आपकी वेबसाइट पर किसी तरह की ट्रैफिक बढ़ेगी। ऐसे में SEO काफी ज्यादा मदद करता है वेबसाइट को फर्स्ट पेज पर रैंक करने में। अगर आप अपने वेबसाइट को अच्छी तरह से SEO करके गूगल पर डालते हैं तो आपकी वेबसाइट फर्स्ट पेज पर जरूर रैंक होती है। क्योंकि SEO आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक अधिक से अधिक लाने में मदद करता है।
SEO कैसे काम करता है –
हर सर्च इंजन के अलग अलग factor algorithm होते हैं जिसके अनुसार सर्च इंजन काम करता है और कुछ वेबसाइट को search engine के टॉप page पर rank कराता है। उनमे से कुछ algorithm or factor निम्नलिखित है –
SEO फैक्टर कौन -कौन से है –
KEYWORD रिसर्च –
दोस्तों search engine में हम जो भी search करने के लिए type करते हैं उसे keyword कहा जाता है। seo में कीवर्ड सबसे main part होता है keyword के बिना seo हो ही नहीं सकता है क्यूकी keyword से ही search engine को पता लगता है की आपकी वेबसाइट और आर्टिकल किस टॉपिक से related है तो सबसे पहले आपको keyword research करके अपनी वेबसाइट का main keyword और उससे related keyword find out करना है।
QYUALITY CONTENT –
अब दोस्तों आता है आपके website का content क्या -क्या topic और information आप अपनी वेबसाइट पर post कर रहे हो,content में आपका आता है Titles ,meta descriptions, ALT attributes, Heading tags, and URLs ये सभी चीजे आपके keyword से related होना चाहिए।
SSL CERTIFICATE –
SSl का full form होता है secure sockets layer,SSL used for वेब ब्राउज़र और सर्वर के लिए इंटरनेट पर भेजे गए डेटा के प्रमाणीकरण, एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन के लिए अनुमति देता है। SSl certificate में website HTTP से HTTPS में move हो जाती है जो की ज़्यदा secure मानी जाती है। HTTPS में S का मतलब secure होता है।
SEO कितने प्रकार का होता है –
दोस्तों SEO मुख्यतय सात प्रकार का होता है जो निम्नलिखित है –
- WHITE HAT SEO
- BLACK HAT SEO
- GRAY HAT SEO
- NAGETIVE SEO
- ON PAGE SEO
- OFF PAGE SEO
- TECHNICAL SEO
लेकिन दोस्तों ,मुख्तय हम तीन प्रकार seo,on page seo ,off page seo ,और technical seo का इस्तेमाल करते हैं अपनी website को search engine में rank कराने के लिए,तो चलिए जानते है।
ऑन पेज SEO क्या है –
On Page SEO ,On site SEO भी कहा जाता है। on Page SEO वेबसाइट के अंदर किया जाता है जिसमे वेबसाइट के home page or post को सर्च इंजन के अकॉर्डिंग ऑप्टिमाइज किया जाता है।ON PAGE SEO में मुख्तय निम्नलिखित part शामिल होता है।
ब्लॉग Post Title tag –
post और pages में title का होना जरुरी है seo के लिए ,title से ही search engine और users को आपके कंटेंट के बारे में पता चलता है title simple और attractive होना चाहिए,title में आपका main focus keyword भी शामिल होना चाहिए है। उदाहरण के लिए – माना हमारा keyword है “on page seo ” तो मेरा title कुछ इस प्रकार होना चाहिए “on page seo क्या है और on page seo कैसे करें ” इस title में मेरा main कीवर्ड भी शामिल हो रहा है।
ब्लॉग पोस्ट का URL –
अगर में on page seo के बारे में बता रहा हु तो अगर मेरा url कुछ इस प्रकार है gtechhindi.com /12346 ,तो यह seo के हिसाब से सही नहीं है। मेरा URL कुछ इस प्रकार होना चाहिए gtechhindi.com /on -page -seo -in-hindi .
अर्टिकल या पोस्ट की Heading –
आर्टिकल और पोस्ट में heading का बहुत बड़ा role होता है कोई भी book और newspaper हो heading or subheading जरूर उपलब्ध होती। उसी प्रकार वेबसाइट और ब्लॉग में heading or subheading होना जरुरी है ऐसे में website user friendly होती है or seo के लिए भी जरुरी होता है। आपको बता दें की हमेशा आपको अपने आर्टिकल के टाइटल को h1 में रखना होता है। वहीं उसके sub हेडिंग को आप h2 और H3 आदि में रख सकते हैं। इससे आपके कीवर्ड पर फोकस जाने में मदद मिलती है।
Alt tag for images –
अगर हम कोई image अपनी वेबसाइट पर add करते है तो उसका image tag /alt tag देना जरुरी है तभी search इंजन को इमेज के बारे पता चलता है की वह image किस topic से और किस चीज के बारे में है।
Meta description –
meta description website or post का short intro होता है जो seo के लिए जरुरी होता है।
ब्लॉग वेबसाइट की Site speed –
website की speed काफी matter करती है seo के मामले में ,आपके website की speed fast होनी चाहिए ताकि जब भी कोई user search engine के through आपके website आये तो यूजर को ज़्यदा समय ना लगे वेबसाइट load होने में ,अगर आपके website की speed slow है तब user आपके website को छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर चला जायेगा।
OFF पेज SEO क्या है ,OFF PAGE SEO IN HINDI –
off page SEO मतलब होता है अपनी वेबसाइट का promotion और website के domain authority को बढ़ाना ,off page seo में अन्य किसी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट का link जोड़ते हैं ,जिसे हम backlink भी कहते हैं off page SEO में मुख्यतः निम्न factor काम करते हैं-
ब्लॉग वेबसाइट के लिए Link building –
अलग अलग top वेबसाइट से quality backlink बनाना दोस्तों अगर हम अपनी वेबसाइट का top domain authority से backlink लेते हैं तो इससे हमारी website की authority भी increase होती है इससे आपकी website search engine में rank करती है।
Collaboration promotion –
social media और ads के माध्यम से अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करना जिससे आपके website का traffic increase हो brand promotion कहा जाता है।
टेक्निकल SEO क्या है ,Technical Seo in hindi –
Technical seo ,on page seo का ही part है जिसमे हम website को technically improve करते हैं search engine में rank करने के लिए technical seo जैसे website के pages ,post or article को search engine द्वारा आसानी से crawl or index किया जाय।Technical seo में निम्न मुख्य factor काम करते हैं
website crawlable for search engines –
दोस्तों search engine आपकी वेबसाइट को क्रॉल या स्पाइडर करने के लिए रोबोट का उपयोग करते हैं robots आपकी website पर link के माध्यम से आपकी website की content को find out करता है इसको आप control कर सकते हो की आपकी वेबसाइट से robot क्या क्या index or crawl कर सकता है ध्यान रखे की आपकी website की coding में कोई error or dead links नहीं होना चाहिए सभी link ,url आसानी से open होने चाहिए।
Robot.txt file and xml sitemap –
आप search engine robots को direction दे सकते हो robot.txt file और xml sitemap के माध्यम से।Meta robot tag – यदि आप किसी page को search engine robot द्वारा crawl तो कराना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से इसे search engine result से बाहर रखना चाहते हैं, तो आप उसे meta robot tag के माध्यम से control कर सकते हो।
SEO करने के क्या benefits है?
अब आपको हम SEO करने की काफी सारे फायदे बताने वाले हैं। तो नीचे दिए गए सारे पदों को ध्यान से पढ़ें इससे आपके लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सबसे बड़ा फायदा यही है कि SEO करके आपकी वेबसाइट सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक कराई जाती है। और इसी से आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक पड़ता है। और ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपकी ब्लॉक या वेबसाइट पर आते हैं। जैसे ही आप अपने वेबसाइट को एसडीओ करते हैं तो गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे कि आपकी वेबसाइट को अथॉरिटी भी मिलती है। और इन सब कारण से आपकी आर्टिकल को भी जल्दी रैंक करने में मदद मिलती है।
आप जितनी अच्छी तरीके से SEO करेंगे उतना ही ज्यादा ट्रस्ट आपकी वेबसाइट पर गूगल द्वारा दिखाया जाएगा। आपके द्वारा किया गया हर आर्टिकल पोस्ट होने के बाद उसे फर्स्ट पेज पर रैंक करने में मदद मिलेगी। तो आप कोशिश करें कि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉक का SEO अच्छे से करें। आपको बता दें कि जब आप SEO करते हैं अपनी वेबसाइट की तो आपका वेबसाइट काफी यूजर फ्रेंडली हो जाता है। इसका मतलब यह है कि आपका वेबसाइट को यूजर के लिए काफी अच्छा कंटेंट प्रोवाइड होता है। जिससे वह भी खुश और आपको ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलती है।
क्या SEO करना आसान है?
जी नहीं, SEO करना आसान नहीं है क्योंकि इसके गाइडलाइंस में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। इसलिए इसको जो भी अच्छी तरह से समझ पाए और इसमें काफी मेहनत करें। तभी वह आसानी से SEO कर सकता है। अगर आप लोगों को ब्लॉगिंग में ही अपना फ्यूचर बनाना हो या उसे पैसे कमाना हो तो SEO के बारे में अच्छे से जानना जरूरी है क्योंकि ऐसा करने से आपको काफी मदद मिलेगी अपने वेबसाइट या ब्लॉक हो गूगल की फर्स्ट पेज पर रैंक करने में का कोई रूल नहीं होता लेकिन यह कुछ गूगल ALGORITHMS पर डिपेंडेंट है जो कि समय-समय पर बदलती रहती है।
ध्यान रहे अगर आपसे कोई कहता है कि वह SEO का एक्सपर्ट है तो उसकी बात पर यकीन ना करें। क्योंकि अभी तक SEO का मास्टर कोई नहीं निकाला है। सभी को समय के साथ-साथ और एक्सपीरियंस के साथ ही SEO करना आता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि ऐसी गूगल गाइड लाइंस बदलते रहते हैं लेकिन इसके कुछ ऐसे फंडामेंटल्स हैं जो हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। केवल ब्लॉगर को खुद SEO के नए-नए तकनीक के बारे में जानकारी रखनी जरूरी। ऐसा करने से आपको ही आपके आर्टिकल को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करने में मदद मिलेगी।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की Seo kya hai in hindi, Seo kaise kare in hindi,types of seo in hindi और seo कैसे काम करता है। i hope की आपको सब कुछ समज आ गया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment बॉक्स में जरूर type करे।
यह भी पढ़े –
- ब्लॉग कैसे बनाये ,फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ,ब्लॉग से पेंसे कैसे कमाए जानिए –
- इंटरनेट से पेंसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके जानिए –
- ब्लॉग्गिंग का फ्यूचर क्या है जानिए –
- एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin
- पवन अग्रवाल का फ्री blogging Course हिंदी में फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स
- low value content error adsense कैसे फिक्स करें जानिए
- ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
youtube seo के बारे में जानना चाहते हो तो चेक आउट थिस आर्टिकल – youtube वीडियो को रैंक कैसे करें youtube seo tips