science subject लेने से क्या-क्या बन सकते हैं,साइंस लेने पर फ्यूचर में क्या क्या स्कोप हो सकते हैं जानिए– दसवीं कक्षा पास करने के बाद सबसे पहले यही सवाल उठता है कि 11वीं और 12वीं में किस स्ट्रीम का चुनाव किया जाए? क्योंकि अगर आप एक अच्छे स्ट्रीम का चुनाव नहीं करते है, तो आप आगे जाकर पछताएंगे और इससे आपका फ्यूचर खतरे में पड़ सकता है। अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट है जिन्होंने अपने लिए स्ट्रीम का चुनाव कर लिया है कि मुझे साइंस स्ट्रीम से अपने ग्यारहवीं, बारहवीं की तैयारी करनी है, तो आपको ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर साइंस सब्जेक्ट लेने से क्या क्या बन सकते है?
आप घबराइए नहीं क्योंकि हमारा आज का आर्टिकल ही science subject लेने से क्या-क्या बन सकते हैं? इसके बारे में है साथ ही इसमें हम आपको बताएंगे साइंस स्ट्रीम क्या है, 10th के बाद साइंस में करियर, साइंस में कौन कौन सी जॉब होती है और साइंस सब्जेक्ट लेने के फायदे तो चलिए आर्टिकल की शुरुवात ये जानने से करते है कि साइंस स्ट्रीम क्या है?
साइंस स्ट्रीम क्या है – what is science stream in hindi
साइंस स्ट्रीम में आपको 5 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं लेकिन किसी स्कूल में 6 सब्जेक्ट भी हो सकते हैं और जो एक्स्ट्रा सब्जेक्ट होता है उसे ही हम एडीशनल सब्जेक्ट कहते है। एडीशनल सब्जेक्ट का फायदा यह होता है कि मान लीजिए आप किसी सब्जेक्ट में फेल हो गए लेकिन आप एडीशनल सब्जेक्ट में पास है तो सभी सब्जेक्ट में पास हो जाओगे क्योंकि 5 सब्जेक्ट में से 4 सब्जेक्ट मेन सब्जेक्ट होते हैं। जो
ऑप्शनल सब्जेक्ट को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि कुछ स्कूल में दो से तीन एक्स्ट्रा सब्जेक्ट होते हैं जैसे कि अगर आप साइंस सब्जेक्ट लेते हो तो उसके साथ आपको इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, म्यूजिक, डांस, योगा या फिर कोई लैंग्वेज इस तरह से आपके पास उस सब्जेक्ट का ग्रुप रहेगा और आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार एक सब्जेक्ट चुनना होता है। मान लीजिए अगर आपको कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो आपने कंप्यूटर साइंस लिया, इकोनॉमिक्स में इंटरेस्ट है पढ़ना अच्छा लगता है और आपके स्कूल में इकोनॉमिक्स का ऑप्शन है तो आप वो ले सकते हो।
अगर आपको कोई लैंग्वेज सीखनी है जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू तो आप वो ले सकते हैं। कहने का मतलब है आपको अपना सब्जेक्ट लेना होता है और यह जो सब्जेक्ट होते है वह आपके स्कूल और बोर्ड के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि सभी ऑप्शनल सब्जेक्ट अवेलेबल नहीं होते हैं। अगर आपके स्कूल में 2 सब्जेक्ट हो ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में तो उसमें से आपको एक लेना होगा। हो सकता है 4 सब्जेक्ट हो तो एक चुनना होगा और हो सकता है एक ही ऑप्शनल सब्जेक्ट हो और आपके स्कूल में सभी बच्चे वही सब्जेक्ट लेते हैं। यह पूरी तरह से स्कूल पर डिपेंड करता है।
12th के बाद साइंस में करियर ऑप्शन , साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं।
अक्सर बहुत सारे स्टूडेंट के दिमाग में यही होता है कि अगर मैं 11th और 12th साइंस सब्जेक्ट से करता हूं तो या तो मैं इंजीनियर बनूंगा या तो डॉक्टर बनूंगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आइए आपको बताते है साइंस सब्लेक्ट लेने आप क्या क्या बन सकते है – साइंस सब्जेक्ट लेने से आप डॉक्टर या इंजिनियर तो बनेंगे ही इसके अलावा ब्रॉडकास्टर, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, इंजीनियर,कंप्यूटर विशेषज्ञ, साइंटिस्ट, फार्मासिस्ट, पायलट, सरकारी कर्मचारी इसके अलावा एमबीए करने के बाद CEO, IPS आदि बन सकते है। इसके अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन है आइए जानते हैं 12th के बाद साइंस में करियर ऑप्शन कौन-कौन से हैं।
जैसा कि आप जानते हैं साइंस सब्जेक्ट में दो भाग हैं पहला है PCM और PCB अगर आपने PCM यानी कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स का चुनाव किया है, तो आपके लिए सबसे पहले इंजीनियरिंग फील्ड में करियर का ऑप्शन आता है या तो आप आईटीआई (ITI) भी कर सकते हैं जो इंजीनियरिंग फील्ड का सबसे छोटा कोर्स होता है जिसकी ड्यूरेशन काफी छोटा है और इसकी फीस भी काफी कम होती है। इस कोर्स को बहुत जल्दी करके आप एक ठीक-ठाक जॉब पा सकते हैं, 10 से 15000 हजार महीने वाली जॉब पा सकते हैं।
इंजीनियरिंग फील्ड में जो दूसरा छोटा कोर्स होता है वह आता है पॉलिटेक्निक यह कोर्स 3 साल का होता है अगर आप बारहवीं के बाद इसको करते हैं तो 3 साल का पॉलिटेक्निक कोर्स करके अपने इंजीनियरिंग फील्ड में जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं और वहां से ठीक-ठाक जॉब करके 15 से 20 हजार महीने की स्टार्टिंग में कमा सकते हैं।
अब इंजीनियरिंग फील्ड में सबसे बड़े कोर्स वह है बीटेक (B.tech) कोर्स इंजीनियरिंग फील्ड में अगर आप सीनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको इंजीनियरिंग फील्ड में बीटेक करना चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद कई लोगों की सैलरी 50 से 70 हजार होती है, तो कई लोगों की लाखो में होती है। 11th साइंस सब्जेक्ट वाले जो PCM सब्जेक्ट के साथ पढ़ते हैं वह हमेशा यही फोकस करते हैं कि वे इंजीनियरिंग फील्ड में एंट्री ले।
अब हम दूसरे सब्जेक्ट की बात करते हैं अगर आप साइंस सब्जेक्ट में PCB करते हैं, तो आप में से बहुत सारे स्टूडेंट नीट (NEET) का एग्जाम देकर डॉक्टर की पढ़ाई करते हैं। इसके अलावा आप मेडिकल फील्ड के कुछ छोटे कोर्स भी कर सकते हैं जैसे बी फार्मा, डी फार्मा इसके अलावा भी बहुत सारे कोर्स होते हैं जो कम ड्यूरेशन के होते हैं, कम फीस में हो जाते हैं। आइए अब जानते है science subject लेने से क्या-क्या बन सकते हैं।
आइए अब जानते है साइंस सब्जेक्ट जॉब लिस्ट के बारे में..
साइंस सब्जेक्ट जॉब लिस्ट: इसमें हम कुछ ऐसे जॉब लिस्ट के बारे में जानने जिसमे डॉक्टर या इंजिनियर के अलावा कौन सी जॉब कर सकते है क्योंकि कई बार सवाल उठता है अगर हमने 11th में साइंस सब्जेक्ट का चुनाव किया है लेकिन हमें डॉक्टर या इंजीनियरिंग फील्ड में नहीं जाना है, तो हमें तो हमारे लिए करियर ऑप्शन क्या है?
अगर आप आईआईटी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई नहीं करना चाहते हैं अगर आप नीट, डी फार्मा, बी फार्मा नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे पहला विकल्प आता है वो नीचे लिस्ट में दिया गया है –
- बीसीए कोर्स (BCA course)
- होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
- बैंकिंग (banking)
- गवर्नमेंट एग्जाम (government exam)
12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प
आप किसी में भी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से उस फील्ड को चुनकर उसमें सफलता पा सकते हैं। आगे हम आपको बताने वाले हैं अगर आप साइंस लेते है तो आपके पास कौन-कौन से करियर ऑप्शन है –
साइंस के बाद टॉप हाई सैलरी कोर्सेज | साइंस के बाद इंजीनियरिंग कोर्स |
MBBS (डॉक्टर की सबसे टॉप डिग्री) BTech/BE (इंजीनियरिंग) BSc Information Technology (आईटी सेक्टर ) Bachelor of Dental Surgery (BDS) BSc Computer Science (आईटी सेक्टर) Bachelor of Pharmacy (मेडिकल) BHMS, BAMS, Naturopathy Courses BSc in Nursing (मेडिकल रिलेटेड कोर्स) BSc in Biotechnology/Food Technology/Biochemistry Bachelor of Architecture Commercial Pilot Training Bachelor of Computer Applications (BCA) BSc Physics, BSc Chemistry, BSc Biology Paramedical Courses BJMC, Bachelor of Mass Media BA LLB BSc Statistics/BSc Math Bachelor of Hotel Management | केमिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एयरोस्पेस इंजीनियरिंग औद्योगिक इंजीनियरिंग न्यूक्लिअर इंजीनियरिंग बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग पेट्रोलियम इंजीनियरिंग मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग मरीन इंजीनियरिंग |
निष्कर्ष (conclusion):
हमने आज science subject लेने से क्या-क्या बन सकते हैं बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने 12th के बाद साइंस में करियर, साइंस सब्जेक्ट जॉब लिस्ट इस तरह के सभी टॉपिक को समझने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है science subject के करियर ऑप्शन के बारे में सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो हम कमेंट में पूंछ सकते है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद!
FAQs. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
साइंस सब्जेक्ट में बायोलॉजी से क्या क्या बन सकते है?
बायोलॉजी से डॉक्टर, साइंटिस्ट, दंत चिकित्सक, नर्स, ऑर्थोडोन्टिस्ट, फार्मासिस्ट आदि बन सकते है।
10th के बाद साइंस लेने के क्या फायदे है?
साइंस के फायदे – साइंस सब्जेक्ट लेने से रोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा, उत्सुकता बनी रहेगी, आप इससे बोर नहीं होंगे और साइंस सब्जेक्ट में दूसरे सब्जेक्ट के मुकाबले करियर ऑप्शन भी ज्यादा होते है।
साइंस लेने से कौन कौन सी नौकरी मिलती है?
साइंस लेने से मैनेजर, लॉयर, डिजाइनर, आर्किटेक्ट्स, टीचर, AIS, IPS बन सकते है।साइंस लेने से मैनेजर, लॉयर, डिजाइनर, आर्किटेक्ट्स, टीचर, AIS, IPS बन सकते है।
साइंस में क्या क्या आता है?
साइंस में दो ग्रुप आते हैं पहला मैथ्स ग्रुप जिसे पीसीएम(PCM) कहते हैं और दूसरा बायो ग्रुप जिसे पीसीबी (PCB) कहते हैं। PCM में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स होता है और PCB में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल है।
साइंस के स्टूडेंट 12th के बाद क्या करे?
साइंस के स्टूडेंट 12th के बाद पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, NEET, डी फार्मा, बी फार्मा, नर्स, आईटीआई, बी टेक आदि कर अच्छा करियर बना सकते है।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है AI और ML में अंतर जानिए
- प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र, स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टॉप 10
- कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे -यहाँ से करे कॉपी पेस्ट
- iPhone और Android के बीच का अंतर
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”