20+ बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप रोड साइड भी शुरू कर सकते हो

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Roadside business ideas के बारे ,रोड साइड बिज़नेस मतलब ऐसे बिज़नेस जिन्हे आप किसी रोड के किनारे या साइड में शुरू कर सकते हो। तो अगर आप भी Roadside business ideas के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप के लिए है आज इस आर्टिकल में आपको कम बजट वाले कुछ रोड साइड बिजनेस आइडियाज के बारे में आपको बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं –

roadside business ideas in hindi

1. खाने पीने का ढाबा बिज़नेस

दोस्तों आजकल ढाबा को कौन नहीं जानता जगह जगह पर आजकल ढाबे देखने को मिलते हैं तो अगर आप भी खाने बनाने में माहिर है तो आप भी एक ढाबा खोल कर अच्छे खासे नए बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जो कि एक रोड साइड बिजनेस आइडिया ही है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आप खाने बनाने में माइंड नहीं है तो भी चलेगा आप किसी ऐसे खाना बनाने को रख सकते हैं जो बढ़िया खाना बना सकता हो।

खाने पिने का ढाबा अक्सर रोड साइड ही अच्छा चलता है क्योंकि रोड साइड कई लोग ढाबे पर आते जाते रहते हैं इसलिए किसी रोड के किनारे ढाबा खोलना एक मुनाफे का बिज़नेस होगा लेकिन दोस्तों रोड साइड ऐसी जगह पर होना चाहिए जहाँ लोग का आना जाना हो।

होटल बिज़नेस

2. किराना की दुकान

दोस्तों आजकल आपने किराने की दुकान देखी तो जरूर होगी यह रोड साइड पर ही होती है आजकल किराने की दुकान वाले भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं उसके पास हर जरूरत का सामान मिलता है। अगर आप भी एक रोड साइड बिजनेस ढूंढ रहे तो किराने की शॉप आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है। आप अपनी किराना शॉप पर सभी प्रकार की जरुरत का सामान रखे ,तो आपका किराना की दुकान भी अच्छा चलेगा। किराना शॉप पर आप खाने पीने और दैनिक उपयोग में होने वाली सभी चीजे मिल जाएगी।

परचून की दुकान बिज़नेस आईडिया

3. फूलों की सजावट की व्यवसाय

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं हमारा देश कई धर्म के लोग रहते हैं और सभी के संस्कार भी अलग-अलग होते हैं हर त्यौहार पर फूलों की जरूरत होती है और शादी समारोह में भी फूलों की कितनी ज्यादा जरूरत होती है यह तो आप जानते ही हैं अगर आप फूलों की सजावट का व्यवसाय करते हैं तो आपको आसानी से कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा यह रोड साइट पर होगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे और आपसे कांटेक्ट करेंगे और इस तरह पर एक अच्छी आमदनी कर पाएंगे।

20+ बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप रोड साइड भी शुरू कर सकते हो

4. रोड साइड कार धुलाई का बिज़नेस

दोस्तों अगर आप रोड साइड बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे तो आप कार धोने का व्यवसाय कर सकते हैं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कार धुलवाना चाहते है लेकिन उनके पास इतना टाइम नहीं होता कि वह अंदर मार्किट मे जाकर अपनी कार को धुलवाए ऐसे में अगर आप रोडसाइड अपनी कोई शॉप खोल लेते है जिसमे में आप कार धोने का व्यवसाय करते है तो आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं और यह रोड साइड बिजनेस भी काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया है।

20+ बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप रोड साइड भी शुरू कर सकते हो

5. टैक्सी ट्रैवल एजेंसी

दोस्तों घूमना किसको पसंद नहीं होता सभी को घूमने में काफी ज्यादा मजा आता है आप एक ट्रेवल एजेंसी खोलकर इसका फायदा उठा सकते हैं इसमें क्लाइंट के घूमने के मामले में आप उनकी help कर सकते हैं अगर आप यह अपनी एजेंसी रोड साइड पर खोलेंगे तो आपको ज्यादा प्रॉफिट होगा इसीलिए हमने इसको आपको एक रोडसाइड आईडिया भी बताया है।

6. एटीएम मशीन इंस्टॉलेशन

दोस्तों अगर आपके पास भी किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में या किसी रोड साइड पर खाली जगह है तो आप वहा ATM लगाकर पैसा कमा सकते है इस बिज़नेस में कंपनी सारा खर्च उठती है आपको बहुत ज़्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है। आप अगर चाहे तो एटीएम फ्रेंचाइजी मॉडल के साथ भी जोड़ कर आप अपना करके लाखों रुपए कमा सकते हैं यह एक रोड साइड बिजनेस ideas में से एक है।

7.पेट्रोल पंप बिज़नेस

दोस्तों पेट्रोल पंप को तो आप जानते ही होंगे यह भी एक रोड साइड बिजनेस में से एक है अगर आप कोई रोड साइड बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे है तो आप एक पेट्रोल पंप की शुरुआत कर सकते है। पेट्रोल पंप में आपको अच्छी खासी कमाई हो जाएगी यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे मुनाफा हमेशा ही होता है।

20+ बिज़नेस आईडिया जिन्हे आप रोड साइड भी शुरू कर सकते हो

8. फ़ूड प्लाजा / फ़ूड कार्नर-

दोस्तों आजकल बच्चे हो या बूढ़ा हर कोई फास्ट फूड का दीवाना है ऐसे में आप इस बात का फायदा उठा सकते हैं रोड साइड पर एक फूड कॉर्नर की शुरुआत कर सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं फूड कॉर्नर भी एक रोड साइड बिजनेस आइडिया है।

9. गोलगप्पे, पानी पुरी व्यापार

गोलगप्पे आजकल किस इंसान को पसंद नहीं है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो गोलगप्पे को पसंद नहीं करता हो, ऐसे में आप एक रोड साइड बिजनेस में गोलगप्पे को चुन सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और बहुत से लोग ऐसा करते भी है मार्केट वगैरह में अपनी एक छोटी सी रेडी लगाकर गोलगप्पे का व्यापार करते हैं और रोड साइड बिज़नेस कर रहे है।

10.चाय और कॉफी कैफे

चाय और कॉफी कैफे काफी लोग इसकी शुरुआत करते हैं लेकिन वह बहुत ज्यादा लंबे समय तक इसको चला नहीं पाते इसके कारण यह हो सकता है कि वह इसे रोड साइड पर नहीं लेते यानी कि वह किसी गली में इसको खोल लेते है अगर आप चाय और कॉफी कैफे की शुरुआत रोड साइड पर करेंगे तो आपके इस बिजनेस के बढ़ने के चांसेस काफी ज्यादा होते हैं।

11. ऑनलाइन शॉप यानि की जन सेवा केंद्र

जन सेवा केंद्र एक ऐसा केंद्र है जहां पर हर कोई व्यक्ति जाता है जन सेवा केंद्र हमारी काफी तरीकों से काम आता है। जन सेवा केंद्र की सहायता से हम अपने बैंक से आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकलवा सकते हैं। दोस्तों कई बार ऐसा होता है हमें पैसों की जरूरत होती है लेकिन उस दिन बैंक बंद हो या किसी कारण बैंक से पैसे नहीं निकाल सकते बैंकों में लंबी भीड़ भी होती है तो हम जन सेवा केंद्र की सहायता से आसानी से पैसे निकल सकते है और इसके अलवा भी जन सेवा केंद्र हमारे काफी काम आता है और यह एक रोड साइड बिज़नेस है।

11. व्हीकल रिपेयरिंग शॉप

व्हीकल मरम्मत भी एक काफी अच्छा रोड साइड बिजनेस में से एक है बहुत बार लोगों के वाहन रास्ते में ही खराब हो जाता है और उनको एक वाहन की मरम्मत करने वाला चाहिए होता है अगर आप यह बिजनेस शुरू करता है तो आपको काफी ज्यादा इसमें प्रॉफिट दिखने लगेगा और यह भी हमारा एक रोड साइड बिजनेस आईडियाज में से एक है।

बाइक रिपेयरिंग सेंटर कैसे खोले जानिए लागत ,कमाई और अन्य सभी जानकरी

12. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप-

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप भी एक अच्छा और काफी ज्यादा पॉपुलर होने वाला बिजनेस आइडिया है जोकि रोड साइड बिजनेस आइडिया ही है आजकल स्मार्टफोन तो हर किसी के पास ही होता है स्मार्ट फोन में अगर वो थोड़ा सा भी टूट जाए या गिर जाए तो एकदम से उसको रिपेयरिंग की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप ओपन कर लेते हैं तो आपको सिर्फ मोबाइल रिपेयरिंग सीख कर आप एक रोड साइड बिजनेस कर सकते हैं यदि आपको मोबाइल रिपेयरिंग नहीं आता है तो आप अपनी शॉप पर किसी ऐसे लड़के को नौकरी पर रख सकते है जिससे पहले से रिपेयरिंग की जानकारी हो और साथ में आप शॉप में मोबाइल बेच भी सकते हैं यानी कि आप न्यू मोबाइल अपनी शॉप पर बेच भी सकते हैं और साथ में मोबाइल की सभी एक्सेसेरिस भी बेच सकते है।

13. मेडिकल स्टोर

अगर आप बहुत टाइम से कोई रोडसाइड बिज़नेस आईडिया ढूंढ रहे हैं तो आप एक मेडिकल स्टोर की शुरुआत कर सकते है लेकिन मेडिकल स्टोर के लिए आपको स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा और फिर एक दुकान में दवाइयां भरकर और आपके पास उसके लिए थोड़ा बहुत बजट होना चाहिए जिसमें आप एक बार पैसे इन्वेस्ट करके लंबे समय तक मोटी कमाई कर सकते हैं।

14. लॉन्ड्री सर्विस

रोड साइड बिजनेस में एक लॉन्ड्री सर्विस भी आती है आप अपने आसपास के लोगों को लॉन्ड्री सर्विस देकर एक छोटा रोड साइड बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें आपको कपड़ो की धुलाई और कपडे प्रेस की सर्विस दे सकते हो।

15. जूस शॉप

दोस्तों आजकल हर कोई अपने स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगा है ऐसे में अगर आप एक रोड साइड बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं तो आप एक शॉप यानी कि एक जूस प्वाइंट की शुरुआत करके एक रोड साइड बिजनेस कर सकते हैं और यह आजकल काफी ज्यादा यह जाने वाले बिजनेस में से एक है।

16. फलो का बिज़नेस

फल खाने से अच्छी सेहत तो मिलती है अगर आप फलों का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको ही अच्छा खासा मुनाफा भी देता है क्योंकि आजकल सभी लोग अपनी सेहत के प्रति काफी ज्यादा ध्यान देने लगे हैं ऐसे में आप अपना थोड़ा सा बजट बनाकर फलों का बिजनेस कर सकते हैं।

आप अपने घर के आस-पास चौराहे के आसपास दुकान लगाकर फलों का बिजनेस कर सकते हैं यह भी एक रोड साइड बिजनेस है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और साथ ही कम बजट के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हो।

17. आइसक्रीम बिज़नेस

आजकल आइसक्रीम खाना सभी को पसंद होता है इसमें ज्यादातर बच्चों और युवा लोग गर्मियों के दिनों में आइसक्रीम की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसके लिए आइसक्रीम का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

इसके लिए आप एक दुकान ले सकते हैं और वहां पर आइसक्रीम बना कर बेच सकते हैं यदि आप आइसक्रीम बनाना नहीं जानते हैं तो आप आइसक्रीम खरीद उन्हें अपने दुकान के जरिए बेच सकते हैं सीजन के अकॉर्डिंग चलेगा यानि की यह गर्मियों के दिनों में काफी ज्यादा चलेगा सर्दियों के मौसम में इसकी डिमांड कम हो जाएगी लेकिन आप इससे एक सीजन में ही काफी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

18. गारमेंट शॉप

आज के समय में हर किसी को फैशन का थोड़ा बहुत sense आ ही गया है। ऐसे में वह लोग ज्यादा कपड़े खरीदने हैं पहले के समय के हिसाब से। क्योंकि फैशन में सबसे जरूरी होते हैं कपड़े। इसलिए अगर आप रोड साइड बिजनेस खोलने का सोच रहे हो। तो आप एक गारमेंट शॉप खोल सकते हैं। यह एक काफी फायदेमंद वाला बिजनेस होगा। क्योंकि रोड पर से गुजरने वाले को अगर कुछ भी खरीदने का मन होगा। 

तो आपकी दुकान में आकर शॉपिंग कर सकते हैं। वैसे तो आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन ऑर्डर से कपड़े मंगवाते हैं। लेकिन कपड़े की क्वालिटी अच्छी न होने के कारण वह गारमेंट शॉप ही ढूंढते हैं। रोड पर दुकान होने के कारण यह काफी चल सकती है क्योंकि ज्यादातर लोग बड़े और रोडसाइड मार्केट में जाकर ही कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। अगर आपको फैशन के बारे में थोड़ा भी पता है तो आप उसको एक दुकान खोलकर फायदा कमा सकते हैं। यह काफी फायदेमंद वाला बिजनेस बन सकता है पैसे कमाने के लिए।

19. लोकल प्रोडक्ट बिजनेस

लोकल प्रोडक्ट का बिजनेस आजकल सबसे ज्यादा लोगों द्वारा किया जा रहा है। क्योंकि ज्यादातर लोग अपने घर के आसपास के में रोड पर लोकल प्रोडक्ट की दुकान चाहते हैं ताकि उन्हें आसानी से सामान मिल पाए। तो ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस रोड साइड करना चाहते हैं तो वह आप लोकल प्रोडक्ट का बिजनेस कर सकते हैं। इस काम की अभी काफी अच्छी खासी डिमांड है। लोगों की जरूरत से जुड़े चीज जैसे खाने-पीने पहनने और भी तरीके के प्रोडक्ट अगर आप बेचते हैं तो आपको फायदा पहुंचा सकता है। कोशिश करें कि आप अपनी दुकान में यूनिक यूनिक चीजों को लाकर रखे। क्योंकि लोग ज्यादातर कुछ अलग खरीदना चाहते हैं। ऐसे कामों में कमाने की कोई सीमा नहीं होती। तो यह काफी फायदेमंद वाला बिजनेस आइडिया हो सकता है।

20. कोचिंग क्लासेज 

कोचिंग क्लासेस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिनकी डिमांड कभी भी खत्म नहीं होने वाली है। और अगर आप यह बिजनेस रोड साइड यानी की main रोड पर खोलें। तो आप काफी बेहतरीन कमा सकते हैं। क्योंकि अगर आप main रोड पर अपनी दुकान खोलते हैं। तो आपकी क्लासेस के बारे में ज्यादातर लोगों को पता चलेगा और यह एक तरह की मार्केटिंग भी हो सकती है। तो अगर आप अच्छे से बच्चों या बड़ों को पढ़ा सकते हैं तो आपके लिए यह कोचिंग क्लासेस का बिजनेस आइडिया काफी अच्छा हो सकता है। साथ ही ऐसी रोड पर कोचिंग क्लास खोलें जहां रोड काफी चौड़ी चौड़ी हो। ताकि स्टूडेंट के पेरेंट्स को बच्चों को वहां भेजने में डर ना लगे। और स्टूडेंट और टीचर को आने में भी काफी सुविधा मिल पाए। साथ ही उनकी गाड़ियों की पार्किंग का भी आपको ध्यान रखना होगा कि आपका कोचिंग क्लासेज के आसपास पार्किंग लोट होना चाहिए। या कोई ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर गाड़ी आसानी से लगा पाए।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको रोड साइड बिजनेस आइडियाज के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा, कुछ नए आईडिया आपको जरूर मिले होंगे अगर फिर भी आप इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन पूछना चाहते है तो पूछ सकते हैं। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment