इस पोस्ट में हम आपको रेलवे में लड़कियां किन पोस्ट पर काम कर सकती हैं मतलब रेलवे में लड़कियों के लिए कौन सी जॉब होती है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । हमारे देश में ऐसे बहोत युवा छात्र हैं जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और सरकारी नौकरी करने के लिए railway यह एक बहोत ही अच्छा विकल्प माना जाता हैं । railway में नौकरी करने के लिए बहोत प्रकार के पोस्ट होते हैं जैसे की स्टेशन मास्टर , लोको पायलट , गुड गार्ड , टिकट कलेक्टर , रेल्वे क्लर्क, असिस्टंट लोको पायलट , इंडियन रेल्वे ट्रॅफिक सर्विस , सिग्नल इंजिनियर अदि । आप निर्धारित प्रक्रिया पुरी करने के बाद इन पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं ।
रेलवे में लड़कियों कैसे जॉब पा सकती है full process
लड़कियां अगर railway में नौकरी करना चाहती हैं तो वह ग्रुप ए , ग्रुप बी , ग्रुप सी और ग्रुप डी इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं । इन पदों पर नौकरी पाने के लिए सबसे पहले भर्ती की जो निर्धारित प्रक्रिया हैं उसे पूरा करना पड़ेगा । यह निर्धारित प्रक्रिया पुरी करने के बाद लड़कियां अपनी इच्छा के अनुसार कौनसे भी पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं ।
यहाँ नौकरी मिलने के बाद लड़कियों को रहने की व्यवस्था , आने जाने के लिए पास , रिटायरमेंट लाभ , 2 साल तक की मैटरनिटी लीव्ह जैसी कुछ सुविधाएं दी जाती हैं । सबसे पहले हम आपको रेल्वे में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं इसके बाद हम आपको railway में लड़कियां किन पोस्ट पर काम कर सकती हैं इसके बारे में जानकारी देंगे । इन सभी बातों की आपको पुरी जानकारी जानने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।
- 10th के बाद कौन कोर्स करें जॉब पाने के लिए जाइये
- रेलवे में जॉब पाने के लिए कौन सी पढाई करनी चाहिए जानिए
भारतीय रेलवे में कौन-कौन सी पोस्ट होती है और कितनी होती सेलरी
1. रेलवे स्टेशन मास्टर –
स्टेशन मास्टर यह एक बहोत ही अच्छी और सम्मानजनक पोस्ट होती हैं । स्टेशन पर ध्यान रखना और आने जाने वाली रेलगाड़ियों की निगरानी करना यह स्टेशन मास्टर का कार्य होता हैं । स्टेशन मास्टर को सैलरी भी सबसे अच्छी मिलती हैं । स्टेशन मास्टर को काम का बहोत ही तनाव होता हैं और इसी वजह से इनकी सैलरी भी बहोत अच्छी होती हैं ।
रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने और कितना मिलता है वेतन
स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहोत जरूरी हैं । यह पोस्ट ग्रुप सी के अंतर्गत आती हैं । इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 32 साल होना जरूरी हैं । अगर आपके पास यह सभी योग्यता हैं तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे मास्टर की शुरुआती सैलरी ₹35000 से होती है इसके बाद जैसे-जैसे उसको अनुभव होता है उसके हिसाब से वेतन में इंक्रीमेंट किया जाता है। यहां सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि रेलवे मास्टर कौन सी जगह, कौन से रेलवे स्टेशन पर कार्य करता है। इसके साथ अन्य कई सुविधा रेलवे मास्टर को दी जाती है।
2. रेल लोको पायलट की जॉब
लोको पायलट का मतलब होता है ट्रेन ड्राइवर । लोको पायलट का काम ट्रेन को चलाना होता हैं । लोको पायलट को भी अच्छी सैलरी मिलती हैं । अगर आप लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले असिस्टंट रेलवे पायलट बनना जरूरी हैं । जब आप असिस्टंट रेलवे पायलट इस पोस्ट पर अच्छा काम करते हैं तब आपका प्रोमोशन करके आपको लोको पायलट यह पोस्ट दी जाती हैं ।
रेल लोको पायलट कैसे बने और वेतन
लोको पायलट बनने के लिए आपका 10 वी पास होना जरूरी है और आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होना जरूरी हैं । इसके बाद आपका दो साल का आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स पूरा होना जरूरी हैं । अगर आपके पास यह सभी योग्यता हैं तो आप लोको पायलट इस पोस्ट के लिए आवेदन करके लोको पायलट बन सकते हैं ।
रेलवे में लोको पायलट को एक अच्छी खासी वेतन दिया जाता है जैसे कि हमने आपको बताया कि लोको पायलट बनने के लिए आपको पहले असिस्टेंट पायलट बनना होता है उसी के बाद आपको प्रमोट करके लोको पायलट बनाया जाता है तो बात करें असिस्टेंट लोगों पायलट की शुरुआती सैलरी ₹20000 से शुरू होती है उसके बाद जब आप लोको पायलट बन जाते हो तो आपकी सैलरी 30000 से ₹50000 के बीच में होती है यह आपके अनुभव पर निर्भर होती है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है उसे हिसाब से आपको सैलरी भी बढ़ाई जाती है।
3. railway टिकट कलेक्टर –
टिकट कलेक्टर का काम टिकट में यात्रा कर रहे हुए यात्रियों की टिकट चेक करना यह होता हैं । टिकट कलेक्टर को टीटी या टीटीई इन नामों से भी जाना जाता है । इन्हें भी अच्छी सैलरी मिलती हैं । अगर आप टिकट कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी हैं । टिकट कलेक्टर बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होना जरूरी हैं । अगर आपके पास यह योग्यता हैं तो आप railway टिकट कलेक्टर के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं । रेलवे में टिकट कलेक्टर को 30 से 45000 रुपए तक का वेतन दिया जाता है।
जानिए रेलवे में TT और पायलेट की सेलरी कितनी होती है
4. गुड गार्ड ((Good Guards)) की नौकरी –
railway गुड गार्ड मालगाडी़यों के लिए कार्य करते हैं । railway गुड गार्ड का कार्य पायलट को झंडी द्वारा संकेत देना और ट्रेन कौनसे समय पर कौनसे स्टेशन पर रूकी हुई हैं इसका डाटा तैयार करना यह होता हैं । गुड गार्ड को 8 घंटे काम करना पड़ता हैं और अगर इन्होंने 8 घंटे से ज्यादा काम किया तो उनको इस काम के अलग पैसे दिए जाते हैं ।
गुड़ गार्ड्स (Good Guards) कैसे बने और सैलरी
गुड गार्ड बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी हैं । गुड गार्ड बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होना जरूरी है । अगर आपमें यह योग्यता हैं तो आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं । रेलवे में गुड गार्ड्स की शुरुआती वेतन ₹29000 होता है उसके बाद उनके अनुभव और समय के साथ-साथ उनकी सैलरी बढ़ाई जाती है।
5. Commercial Cum Ticket Clerk –
Commercial Cum Ticket Clerk यह railway का बहोत ही महत्वपूर्ण पद होता हैं । इनका काम railway यात्रियों को टिकट देने में मदद करना यह होता हैं । यह एक बहोत ही अच्छी नौकरी मानी जाती हैं । इस पद को प्राप्त करना बहोत लोगों का सपना होता हैं । यह पद प्राप्त करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी हैं । इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होना जरूरी हैं । इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको CBT 1 , CBT 2 और Medical Exam से गुजरना पड़ता है । अगर आप सभी परिक्षाओं में पास हो जाते हैं तो आपका सिलेक्शन इस पद के लिए किया जाता हैं ।
6. रेल्वे क्लर्क –
railway क्लर्क का काम बहोत ही आसान होता हैं और इस पद को सैलरी भी बहोत अच्छी मिलती हैं । इसी वजह से बहोत लोग रेल्वे क्लर्क का पद पाना चाहते हैं । रेल्वे क्लर्क का काम ट्रेन के कोच की संख्या का डाटा तैयार करना , ट्रेन के स्थिती का डाटा रजिस्टर में डालना यह होता हैं । रेल्वे क्लर्क बनने के लिए आपकी 12 वीं पूरी होना और आपकी शारीरिक स्थिती फीट होना जरूरी हैं । इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होनी चाहिए । इस पद के लिए जब वैकैंसी निकलेगी तब आपको रेल्वे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इस पद को पाने के लिए आपको CBT 1 और CBT 2 क्लियर करना जरूरी होता हैं । इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया होती हैं । उसे भी आपको पूरा करना होता हैं । इसके बाद आपका इस पद के लिए सिलेक्शन किया जाता हैं ।
7. railway ट्रॅफिक असिस्टंट –
ट्रॅफिक असिस्टंट का काम भी बहोत अच्छा होता हैं । railway ट्रॅफिक असिस्टंट को जो काम स्टेशन मास्टर कहेगा वह करना होता हैं । यह ट्रेन के गति को नोट करने का भी कार्य करते हैं इसके अलावा यह सिग्नल को मैनेज करने का भी कार्य करते हैं । इनको सैलरी भी बहोत अच्छी मिलती है और दुसरे पदों की तरह अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं । इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपकी कम से कम आयु 18 साल और ज्यादा से ज्यादा आयु 33 साल होनी चाहिए । इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी हैं । जब इस पद के लिए वैकैंसी निकलेगी तब आपको रेल्वे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इसके बाद आपको CBT 1 , CBT 2 , Computer Aptitude Test , Document verification , Medical इन चरनों से गुजरना पड़ता हैं। इसके बाद आपका इस पद के लिए सिलेक्शन किया जाता हैं ।
रेलवे में लड़कियों के लिए जॉब पोस्ट
1. लोको पायलट –
railway में लोको पायलट का मतलब होता हैं ट्रेन ड्राइवर । लड़कियां रेलवेचलाने का काम भी कर सकती हैं । असिस्टंट लोको पायलट के लिए हमेशा भर्ती निकलती रहती हैं आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बाद ही आपको लोको पायलट की पोस्ट में प्रोमोट किया जाता है।
लोको पायलेट बनाने के लिए आपका 10th पास होना जरुरी है इसके साथ-साथ आपके पास किसी टेक्निकल फील्ड से आईटीआई या फिर डिप्लोमा होना भी जरुरी है और आपकी उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। लोको पायलेट को सेलरी भी अच्छी खासी मिलती है।
2. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) –
अगर लड़कियां रेलवे में काम करना चाहती हैं तो वह रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स इस पद पर काम कर सकती हैं । इस पद की 50% जगह महिलाओं के लिए आरक्षित रहती हैं । इस पद के लिए हर साल भर्ती निकलती रहती हैं । RPF रेलवे का पुलिस डिपार्टमेंट होता है इनका कार्य रेलवे स्टेशन और ट्रैन में शांति और सुरक्षा बनाय रखना होता है।
RPF में नौकरी पाने के लिए आपको 10th पास होना जरुरी है। आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। RPF में भी भर्ती होने के लिए आपको फिजिकल टेस्ट के साथ लिखित टेस्ट बह पास करना होता है जैसे की पुलिस की भर्ती में होता है।
3. रेलवे ग्रुप सी –
रेल्वे ग्रुप सी के पदों पर लड़कियां भी काम कर सकती हैं । इस पद पर काम करने के लिए आप 12 वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी हैं उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। इन पदों के लिए RRB द्वारा समय समय पर भर्तियां निकाली जाती है इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । रेलवे ग्रुप C में मुख्य तय जॉब कंप्यूटर सिस्टम से रिलेटेड वर्क होता है इसलिए भर्ती के दौरान कंप्यूटर , math , साइंस और जनरल नॉलेज से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं।
4. रेलवे ग्रुप डी –
रेल्वे ग्रुप डी के पद भी लडकीयों के लिए नौकरी करने के लिए अच्छे माने जाते हैं । इन पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं । इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको रेल्वे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
5. railway TT (टिकट कलेक्टर) –
रेलवे में टिकट कलेक्टर की पोस्ट पर भी लड़कियों की भर्ती की जाती है। अक्सर ज्यादा रेल में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग कोच निर्धारित किए जाते हैं। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे में महिला टिकट कलेक्टर की भर्ती की जाती है। TT का कार्य ट्रैन में यात्रा कर रहे यात्रियों की टिकट चेक करना होता है ताकि कोई भी बिना टिकट के यात्रा ना करे।
6. CommercialTicket Clerk –
इस पद पर जॉब पाने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है साथ ही आपके पास कंप्यूटर टाइपिंग के स्किल होना भी जरूरी है आपकी कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होना जरूरी हैं । इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको CBT 1 , CBT 2 और Medical Exam से गुजरना पड़ता है। इनका मुख्य कार्य यात्रियों को टिकट देना होता है।
इस पोस्ट में हमने आपको रेलवे में लड़कियां किन पोस्ट पर काम कर सकती हैं और रेल्वे में कौन कौनसी पोस्ट होती हैं इसके बारे में जानकारी दी । अगर आप रेलवे में जाना चाहते हो तो आप ऊपर बताये गए पोस्ट के लिए तैयारी कर सकते हो और साथ में आप रेलवे में वैकन्सी के बारे में भी रेलवे की ऑफिसियल – Indianrailways.Gov.In पर पता करते रहे जब भी कोई वैकन्सी आएगी तो आप उसके लिए आवेदन करें और अपनी जॉब को प्राप्त करें।
रेलवे एक बहुत अच्छा फेल्ड है जॉब करने के लिए ,भारत में इंडियन डिफेन्स के बाद दूसरे नम्बर पर रेलवे सिस्टम आता है जिसने सबसे जयदा जॉब दी है भारत के युवाओ को। तो दोस्तों हमारी यह पोस्ट अगर इन्फोर्मटिवे लगे तो शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद ! कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
- सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
ap group c or d ke liye try kar sakte ho , ya fir ap CRPF ke liye bhi try kar sakte
Sir Mera iti complete ho gya h aur typing bhi aata h mughe kis post ke liye taiyari karni chahiye please btaye sir
Sir mera graduation complete ho gya h sir railway mai job krna chahti hu
ITI trade se bhi bahut sari vacancy aati hai to tayari kare . ya railway se related koi course kar sakte ho addition knowledge ke liye .
Sir mujhe railway ki job karni hai or Mera iti complete ho gya hai but mere samjh me nhi a raha ab eske bad kya karu jo railway ki jab mil jaye
Thank you sir , jankari share karne ke liye
Mujhe Railway se job chahiye
Plz sir Help me
Mai avi+2 pass hai
soniya you can contact us by Gmail id – gtech.media.business@gmail.com. email us we will sure help you if possible .
I need your hlp..
Can you please contact Me.
sir me railway me naukuri karna chahti hu ,
sir railway me girls ke liye job ke bare me apke es post me kafi jankari di hai apka dhaniyawd , girls ke job ke bare me or bhi article likhe alag alag field se related . es article se mujhe kafi jankari mili
har kisi ko job chahiye ap abhi 17 sal ke ho apke pass koi qualification bhi nhi hogi kis base par apko job milegi ap abhi job se pehle padhai par dhiyan do padhee kro fir job aaram se mil jayegi , first learn then earn.
Mujhe job chaheya please
Yeh kaise melega mai 17 year ka hai
अच्छी जानकारी दी अपने
NYC informative post thankyou sir for sharing this information