दोस्तों आपको भी किसी ने कभी ना कभी नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए जरूर कहा होगा और आपको ये भी कहा होगा की आप नेटवर्क मार्केटिंग से लाखो ,करोडो रूपए कमा सकते हो ,आपको बहुत सारे सपने दिखाए होंगे की नेटवर्क मार्केटिंग से आप ये कर सकते हो वो कर सकते हो अदि …….तो आखिर क्या है ये network marketing kya hai ? क्या सच में नेटवर्क से कम समय में आमिर बन सकते ? इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले है नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी ,तो जानने के लिए आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।
network marketing (मल्टी लेवल मार्केटिंग) क्या है
नेटवर्क मार्केटिंग एक बिज़नेस और मार्केटिंग करने का एक तरीका है दोस्तों जैसे की इसके नाम से पता चलता है net (जाल ) + work (कार्य ) ,नेटवर्क का मतलब होता है एक – दूसरे से जुड़ना ,जब बहुत सारे element एक -दूसरे से जुड़ जाते हैं तब एक नेटवर्क बनता है। नेटवर्क मार्केटिंग में लोग एक दूसरे को जोड़ कर एक नेटवर्क बनाते जिसमे वह किसी कंपनी और ब्रांड्स के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं। सरल शब्दो में कहें तो network marketing – एक वयक्ति से दूसरे वयक्ति को जोड़कर (person to person) मार्कटिंग करना नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता है। network marketing को मल्टी लेवल मार्केटिंग(MLM),और direct selling marketing भी कहा जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है तो हम आपको बता दें कि नेटवर्क मार्केटिंग डायरेक्ट सेलिंग करने का बिजनेस मॉडल है इसमें कंपनी जो भी प्रोडक्ट बनाती है वह सीधे अपने कस्टमर तक पहुंचाती है इस प्रकार के बिजनेस मॉडल में कंपनी अपने प्रोडक्ट को घर ऑनलाइन या कहीं पर भी सीधे ग्राहकों को अपने उत्पाद और सेवाएं बेचने का काम करती है | इसमें डिस्ट्रीब्यूटर आखरी कस्टमर को अपने प्रोडक्ट sell करता है | जिससे उसे कंपनी के द्वारा निश्चित राशि इनकम के तौर पर प्राप्त होती है।
इस प्रक्रिया में जो डायरेक्ट विक्रेता होते हैं वह अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने सेल्स टीम में दूसरे लोगों को नियुक्त करते हैं नेटवर्क मार्केटिंग को मल्टी लेवल मार्केटिंग जिसे शॉर्ट फॉर्म में (MLM) भी कहा जाता है।
network marketing का उदाहरण –
नेटवर्क मार्केटिंग/मल्टी लेवल मार्केटिंग को एक example के द्वारा समझने की कोशिस करते हैं –
जब हम market से कोई सामान खरीदते है वो सामान कुछ भी हो सकता है जैसे साबुन ,तेल ,कपडे आदि तो अगर हमें वह सामान अच्छा लगता है पसंद आता है तो हम उस सामान के बारे में अपने दोस्तों और आस -पास के लोगो में बताते हैं की वह product अच्छा ,उसकी quality अच्छी है उसमे ये feature हैं की आप ये ही product खरीद लो ,तो हम लोगो को recommended करते हैं वहाँ पर उस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का तो फायदा हो जाता है उसके प्रोडक्ट की sell बढ़ जाती है लेकिन हमें क्या मिलता है कुछ नही……
लेकिन दोस्तों network marketing में अगर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को sell करवाते हो या प्रमोशन करवाते हो तो इसके लिए आपको कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है और अगर आप लोगों को आपने नेटवर्क में जोड़ते हो तो उनसे भी आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। आप अपना जितना बड़ा नेटवर्क बनाओगे या जितने ज़्यदा लोगो को जोड़ोगे आपको उतनी ज़्यदा income होगी। network marketing में लेवल सिस्टम होता है मतलब अगर आप अच्छा काम करते हो तो आपको प्रमोशन दिया जाता है वो लेवल में होता है जैसे लेवल 1 ,2 ,3 अदि।
नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब होता है नेटवर्क का विस्तार करना इसमें व्यक्ति अपने नीचे कई लोगों को जोड़ता है जिससे उसका नेटवर्क बड़ा होता है और जितना बड़ा उसका नेटवर्क होगा उतना अधिक की कंपनी के प्रोडक्ट वह sell करके अधिक income Earn कर पाएगा। नेटवर्क मार्केटिंग के अंतर्गत काम करने वाले लोगों का Fixed Income नहीं होता है बल्कि जो प्रोडक्ट या सर्विस सेल करते हैं उनके बदले कंपनी उन्हें कमीशन देती है | इसमें कमीशन की राशि कितनी होगी या उस व्यक्ति के पोजीशन या कंपनी के कमिशन स्लैब पर निर्भर करता है।
Types Of Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग तीन प्रकार की होती है-
- सिंगल-टियर network marketing – इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग में उत्पादक और सेवाओं को भेजने के लिए आप कंपनी से सीधे जोड़ सकते हैं इसमें किसी अन्य वितरित की जरूरत नहीं पड़ती है
- टू-टियर- टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग में भर्ती करने वाले करने वाले लोग सम्मिलित होते हैं |
- मल्टी-टियर- मल्टी-टियर में दो या दो से अधिक टियर शामिल होते हैं तभी जाकर इस प्रकार के नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस संचालित हो पाते हैं |
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे :–
अभी तक हमने आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताया की network marketing क्या होती है ,उम्मीद है आपको यहां तक सब कुछ समझ आ गया होगा। अब हम आपको network marketing के फायदों और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग के फायदों और नुकसान को जानकर आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहिए या नहीं ,क्या नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए सही है या नहीं ।
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नुकसान
आपके जब भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुना होगा तो आपको इसके फायदे भी बताये गए होंगे तो चलिए जानते नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे –
1. व्यक्तित्व विकास (personalty development)
Network marketing में आपको रोजाना नए लोगों से मिलना होता है उनसे बात करना होता है उनको कंपनी के product के बारे में अच्छे से बताना होता है product की marketing करनी होती है। इससे आपका कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट होता है आपको लोगो से कैसे बात करना है ,लोगो के साथ कैसे उठना ,बैठना है सब कुछ सीख जाते हो ,नेटवर्क मार्केटिंग में आपको ट्रेनिंग दी जाती है की आपको कैसे लोगो को impress करना है कैसे नए लोगो से बातचीत करनी है यह सब कुछ network marketing में सिखाया जाता है इससे आपका पर्सनल्टी डेवलपमेंट होता है।
2. समय की कोई पाबन्दी नहीं ( No limit of time )
Network marketing को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हो ,अगर आप कोई नौकरी या बिज़नेस करते हो और छोड़ना नहीं चाहते हो तो साथ में कोई side business करना चाहते हो तो network marketing आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम भी कर सकते हो अगर आप दिन में 2-3 घंटे भी network marking में काम करते हो तो भी आप नेटवर्क मार्केटिंग से काफी अच्छी side income बना सकते हो।
3. ज्यादा योग्यता की आवश्यकता नहीं ( skills not required )
network marketing में आपको ज़्यदा qualification की जरूरत नहीं होती है नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ आपका communication skills ,talent और hard work ही काम आता है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेसफुल बनाता है। बहुत से लोग है जो ज़्यदा पढ़े लिखे नहीं है फिर भी नेटवर्क मार्केटिंग से आज लाखों रुपए कमा रहे हैं।
4. कम लागत (less investment)
network marketing जॉइन करने के लिए आपको बहुत कम या कोई भी starting investment करने की जरूरत नहीं होती है बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है जहाँ आप फ्री में join कर सकते हो ,बस आपको product को खरीदने के लिए शुरुआत में थोड़ी इन्वेस्टमेंट करनी होतीं है।
5. किसी स्टोर और दुकान की जरूरत नहीं (space not required )
नेटवर्क मार्केटिंग के लिए आपको कोई दुकान और ऑफिस खोलने की जरूरत नहीं होती है कंपनी के खुद स्टोर होते हैं जहाँ से आपको बस प्रोडक्ट खरीदना है और लोगो में promotion करना होता है।
6. passive income (नियमित कमाई )
पैसिव इनकम से मतलब होता है, अगर आप काम करो या ना भी करो आपको income आती रहे passive income कहते हैं जबकि जॉब हमें काम करने के पेंसे मिलते हैं। लेकिन network marketing में अगर आप अपना एक बड़ा नेटवर्क बना देते ,ज़्यदा से ज़्यदा लोगो को अपने साथ जोड़ देते हो तो आपको एक passive income हमेशा आती रहेगी। बस आपको शुरुआत में hard work करना होता है अपना नेटवर्क बड़ा बनाने के लिए ,उसके बाद आपको ज़्यदा work करने की जरुरत नहीं होती है।
network marketing करने के नुकसान :-
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे तो लोग बहुत गिना लेते हैं लेकिन आज हम आपको इसके नुकसान भी बताने वाले है –
1. महंगा सामान (product more expensive) :-
अक्सर network marketing कंपनियां के जो सामान होते हैं वो थोड़ा से महंगे भी हो सकते हैं क्यूंकि जो कम्पनी होती है उसे सारे लोगो को कमीशन और अपना प्रॉफिट भी निकलना होता है इसलिए प्रोडक्ट की कॉस्ट थोड़ा बढ़ जाती है।
2. फ्रॉड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी :-
कुछ कम्पनी होती है जो लोगो साथ धोका धड़ी भी करती है अपना प्रोडक्ट sell करवा कर कर end time पर धोका देकर निकल जाती है। कई ऐसी कम्पनी भी होती है जो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर लोगो से पैसे लेती है और फ्रॉड करके भाग जाती है। तो ऐसी कंपनियों से सावधान रहे।
3. लोगो से बातचीत करना (interaction of people) :-
network marketing में सबसे बड़ी दिक्क्त ये होती है की नए लोगों के साथ बातचीत करना और उन्हें अपने नेटवर्क में जोड़ना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए आपकी communication skills काफी अच्छी होनी चाहिए तभी आप लोगो को अच्छे से interact कर सकते हो और अपने नेटवर्क में जोड़ सकते हो। यहाँ पर आपको लोगो को जोड़ना बहुत बड़ा टास्क होता है।
4. नेगिटिव लोग :-
नेटवर्क मार्केटिंग में नकारात्मकता भी एक बड़ी समस्या होती है बहुत सारे लोगो की thinking negative होती है उनकी वजह से दूसरे लोगो पर भी इसका असर पड़ता है। network marketing में सभी लोगो को मिलजुल कर team work करना होता है ये अगर कुछ सदस्य नेगेटिव रहते हैं तो वो आगे बड़ नहीं पाते हैं। कुछ लोग आपको टीम में ऐसे भी मिलेंगे जो की जल्दी छोड़ देते है इसका असर दूसरे टीम के लोगो पर भी पड़ता है।
network marketing कैसे शुरू करें :-
- नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना जरूरी है आपको उस कंपनी के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए
- जैसे कंपनी के history क्या है ,कम्पनी का founder कौन है।
- कंपनी कितने सालों से नेटवर्क मार्केटिंग के field में काम कर रही है।
- कंपनी का हेड क्वार्टर कहाँ है अगर possible हो तो आप direct company के headquarter जाकर company के बारे में सारी information ले या company की official website पर जाकर भी पता कर सकते हैं।
- कंपनी का प्रोडक्ट क्वालिटी कैसी है ,क्या आप उस प्रोडक्ट को लोगों को बेच सकते हो या नहीं ,क्या कोई उस company के प्रोडक्ट खरीदते हैं या नहीं ,company का status क्या है क्या कंपनी future में growth करेगी या नहीं ,आपको सब कुछ पता होना चाहिए तभी आपको कोई नेटवर्क marketing company को join करना चाहिए।
- कंपनी का चुनाव करने के बाद आपको कंपनी को ज्वाइन करना है ध्यान रहे कि इसके लिए आपसे कोई भी फीस ना लिया जाए अगर कोई कंपनी आपसे जॉइनिंग के लिए चार्ज लेती है तो ऐसे कंपनी में ज्वाइन ना करें ज्वाइन करने से पहले कंपनी की प्रोफाइल जरूर check कर ले। जहाँ आपसे नेटवर्क मार्केटिंग company join करने के लिए charge लिया जाता वहाँ हो सकता है की बाद में आपके साथ कोई fraud किया जाय।
- नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करने के बाद आपको उसकी प्रोडक्ट का लोगों में प्रचार प्रसार करना है लोगो को company के बारे में और प्रोडक्ट में बारे बताना है और साथ में network को join करने के लिए प्रोत्साहित करना है जितने लोग आपके द्वारा network में जुड़िंगे उतना आपकी इनकम increase होगी।
भारत की नंबर वन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी टॉप 10
- RCM
- Amway
- Herballife
- Vestige
- Tupperware
- Oriflame
- Forever living
- avon
- 4life
- Infinitus
टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इन निम्नलिखित प्रकार की है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे क्रमानुसार संक्षिप्त में देंगे आइए जानते हैं –
1. मोदीकेयर Modicare – मोदी केयर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया में एक उभरता हुआ मार्केटिंग कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1996 में सुशील मोदी के द्वारा किया गया था। समीर मोदी नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में एक जाने-माने बिजनेसमैन के रूप में स्थापित हैं इसके अलावा उन्होंने 24SEVEN रिटेल स्टोर चेन और कलरबार कॉस्मेटिक्स कंपनी की भी स्थापना की है।
इनके द्वारा स्थापित मोदी केयर प्रोडक्ट में आप तो अधिकतम 20% का कमीशन कमा सकते हैं कंपनी के द्वारा एफएमसीजी संबंधित सभी प्रकार के प्रोडक्ट बनाए गए हैं। जो हम सभी लोग अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं। कंपनी का मूल मंत्र लोगों और उनके उपभोक्ताओं के जीवन को जोड़ना, और उन्हें आगे बढ़ाना”। कंपनी का बिजनेस मॉडल बिल्कुल chain system के माध्यम से संचालित होता है और यहां पर कंपनी अपने प्रोडक्ट को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है।
हालांकि कंपनी के द्वारा कई प्रकार के ऐसे प्रोडक्ट बनाए गए हैं जिन्हें वैश्विक स्तर पर बेचने की तैयारी कंपनी कर रही है ताकि कंपनी का विस्तार दूसरे देशों में भी किया जा सके। इसलिए हमने इस कंपनी को टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी सूची में सम्मिलित किया है।
2. Amway – एमवे कंपनी का आप लोगों ने नाम जरूर सुना होगा जो नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में एक जानी मानी वैश्विक स्तर की कंपनी मानी जाती है इस कंपनी की स्थापना 1959 में Jay Van Andel “जे वान एंडल” और Richard DeVos “रिचर्ड डेवोस” द्वारा स्थापित किया गया था। कंपनी एक अमेरिकन ब्रांड है। इस कंपनी के मुख्य शाखा भारत में गुड़गांव में स्थापित है। कंपनी का बिजनेस मॉडल MLM सिस्टम पर आधारित है।
कंपनी के द्वारा स्वस्थ और ब्यूटी केयर और एफएमसीजी संबंधित प्रोडक्ट बनाए जाते हैं | भारत में कंपनी के 140 से अधिक वेयर हाउस हैं जहां से प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूट भारत के कई शहरों में किया जाता है। कंपनी के द्वारा जो भी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं उनकी गुणवत्ता वैश्विक स्तर पर काफी उच्च होती है | कंपनी का कुल राजस्व 8.5 बिलियन (वैश्विक, FY2020) है। इसलिए इस कंपनी को हमने Top ten Network marketing company List 2023 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।
3. Herbalife – हर्बल लाइफ एक स्वास्थ्य संबंधित उत्पाद बनाने वाली मशहूर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी के द्वारा विशेष तौर पर हेल्थ संबंधित प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है जिसका वितरण दुनिया के कई देशों में होता है। 1980 में कंपनी की स्थापना मार्क आर ह्यूजेस द्वारा किया गया है। भारत में इस कंपनी का प्रवेश 1980 समय कालखंड में हुआ था कंपनी के द्वारा प्रोटीन बार, चाय, विटामिन, स्पोर्ट्स हाइड्रेशन, ऊर्जा संबंधित प्रोडक्ट बनाए जाते हैं कंपनी के सूची में 100+ वित्त पोषण संबंधित उत्पाद सम्मिलित किया गया है। कंपनी का बिजनेस मॉडल नेटवर्क मार्केटिंग है | कंपनी के बिजनेस का विस्तार 94 देशों में है इंडिया में कंपनी गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए कई प्रकार की परियोजनाओं पर भी काम करती है।
4. Vestige – वेस्टिज नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में एक जानी-मानी स्थापित MLM Company है। कंपनी की स्थापना 2004 में की गई थी तब से लेकर अब तक कंपनी के बिजनेस में अच्छी खासी Grow देखी जा रही है कंपनी का बिजनेस मॉडल नेटवर्क मार्केटिंग है। व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधित प्रोडक्ट बनाती है जिसकी क्वालिटी वैश्विक स्तर की होती है। कंपनी का हेड क्वार्टर दिल्ली में है और सबसे अहम बात है कि इस कंपनी के द्वारा दांत संबंधित उच्च स्तर के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जो इस कंपनी का बेस्ट प्रोडक्ट है और उसकी बिक्री भी ज्यादा है | महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक और ब्यूटी संबंधित प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं जो उनके त्वचा और बालों के लिए स्वस्थ वर्धक होते हैं।
Vestige एक डायरेक्ट सेलिंग और मार्केटिंग कंपनी है, जो आज IDSA (Indian Direct selling association) का एक associate सदस्य भी है। देश में सफल होने के बाद कंपनी पड़ोसी देशों जैसे – सऊदी अरब, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड Saudi Arabia, Sri Lanka, Bangladesh, Malaysia and Thailand में अपने कारोबार का बढ़ा रही है। वेस्टीज के पोर्टफोलियो में आज 200 से भी अधिक उत्पाद मौजूद हैं, स्वास्थ्य सेवा और दैनिक जीवन से जुड़े उत्पादों को बहुत ही अच्छे दरों के साथ बाजार में पेश किया जाता है। कंपनी के पास उत्कृष्ट खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है जैसे बिस्कुट, नाश्ते में खाये जाने वाले अनाज और हेल्थ ड्रिंक्स भी उपलब्ध हैं।
5. RCM (Right concept Marketing) – आरसीएम जिस का पूरा नाम Right concept Marketing है नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में आरसीएम में जिस प्रकार का विकास किया है शायद ही किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने किया होगा। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर जो भी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के साथ जोड़ते हैं उनको कंपनी अच्छा खासा बोनस और कमीशन देती है यही वजह है कि कई लोग इस कंपनी से जुड़कर आज के तारीख में करोड़पति बन चुके हैं। कंपनी की स्थापना 2001 में तिलोक चंद छाबड़ा के माध्यम से हुआ था आज की तारीख में कंपनी के साथ 10 मिलियन से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर जुड़े हैं।
इस कंपनी का हेड क्वार्टर भीलवाड़ा राजस्थान में है। कंपनी के द्वारा एफएमसीजी के अलावा कई दूसरे पर्सनल केयर हर्बल प्रोडक्ट मेडिसिन ऑटोमोबाइल कपड़े इत्यादि प्रोडक्ट जाते हैं और उनकी क्वालिटी काफी उच्च स्तर की होती है। आसान भाषा में अगर हम आपको समझा है तो कंपनी के द्वारा 300 से लेकर 400 तक की बिक्री की जाती है | आरसीएम बिजनेस का सालाना टर्नओवर 60 हजार करोड रुपए है। कंपनी के ओनर का कहना है कि आने वाले दिनों में आरसीएम दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी बनेगी।
6. Oriflame – ओरिफ्लेम मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है या कंपनी मूल रूप से स्वीडन कंपनी है जिसका बिजनेस नेटवर्क दुनिया के कई देशों में संचालित है | भारत में इस कंपनी का बिजनेस स्टेट तक विस्तारित है और उसकी हिस्सेदारी भी अच्छी खासी है। स्थापना 1967 में दो भाइयों जोनास एएफ जोचनिक और रॉबर्ट एएफ जोचनिक के माध्यम से किया गया है इसका ऐड क्वार्टर भारत के मुंबई में कंपनी प्रमुख तौर पर महिलाओं से संबंधित ब्यूटी केयर प्रोडक्ट बनाती है जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है आप कंपनी के साथ जुड़ कर भी काम कर सकते हैं और चाहे तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं | कंपनी का मुख्य फोकस मेकअप, खुशबू, मॉइस्चराइजर, प्रोटेक्टिंग बाम आदि को बेचने रहता है क्योंकि इन प्रोडक्ट डिमांड मार्केट में सबसे अधिक होती है | कंपनी के द्वारा 100 अधिक प्रोडक्ट पूरी दुनिया में बेचे जाते हैं।
7. Forever living – Forever Living विदेशी आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए MLM मार्केट टेक्निक का इस्तेमाल करती है | इस कंपनी रेक्स मॉघन” ने वर्ष 1978 में की थी। जो मौजूदा समय में कंपनी के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी का हेड क्वार्टर यूएस में है जबकि भारत में इस कंपनी का डिविजनल हैडक्वाटर्स मुंबई में है इसके अलावा कई शहरों में इस कंपनी के ऑफिस संचालित किए जाते हैं कंपनी के द्वारा आज के तारीख में 150 से अधिक प्रोडक्ट बनाए जाते हैं कंपनी विशेष तौर पर एलोवेरा प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है क्योंकि इनके प्रोडक्ट जड़ी बूटी और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं जो त्वचा और स्किन के लिए लाभदायक होते हैं कंपनी के पहचान आज के तारीख में वैश्विक स्तर पर बिजनेस करने वाली एक मल्टी billion-dollar कंपनी के रूप में स्थापित है इस कंपनी के माध्यम से विशेष तौर पर नेचुरल वैलनेस और ब्यूटी से जुड़े हुए उत्पाद बनाए जाते हैं।
8. avon – avon टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की सूची में इसका नाम शामिल किया गया है | avon विशेष तौर पर ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है | Avon अमेरिका आधारित एक मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिस का हेड क्वार्टर New York में स्थित है | इसकी स्थापना 1886 में “David H. McConnell” द्वारा की गई थी,
इस कंपनी को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी माना जाता है | कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए डेटा के मुताबिक सालाना टर्नओवर 9 बिलीयन डॉलर इसी से आपको मालूम चल सकेगा कि कंपनी के बिजनेस का विस्तार दुनिया के कितने देशों में है और कंपनी के प्रोडक्ट कितनी अधिक संख्या में लोगों के द्वारा खरीदे जाते हैं | कंपनी का हेड क्वार्टर भारत में कहां है उसकी बात करें तो हेड क्वार्टर गुडगांव हरियाणा में है | कंपनी के माध्यम से 3 कैटेगरी के प्रोडक्ट अधिक संख्या में बनाए जाते हैं जैसे Beauty, Home, Fashion फैशन। भारत में सभी के category के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं | कंपनी कुल मिलाकर 200 से अधिक प्रोडक्ट बनाती है | कंपनी के बिजनेस का प्रमुख फोकस महिलाओं से संबंधित प्रोडक्ट पर ज्यादा रहता है क्योंकि महिलाएं इस कंपनी के कॉस्मेटिक और ब्यूटी संबंधित प्रोडक्ट अधिक संख्या में खरीदते हैं |
9. 4life network marketing – 4life भी एक बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो यूनाइटेड स्टेट के द्वारा संचालित होती है इस कंपनी के द्वारा health व personal देखभाल वाले products बनाए जाते हैं इसके अलावा जिनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है वह इस कंपनी के supplement इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके शरीर के वजन को कम करती है |
कंपनी के प्रोडक्ट के माध्यम से आप Earning ज्यादा कर सकते हैं क्योंकि इसके डिस्ट्रीब्यूटर products को low wholesale price में लेकर high reatil price में sell करते हैं, जिससे डिस्ट्रीब्यूटर को 33% का मुनाफा होता है | कंपनी के नियम के मुताबिक जिस भी प्रोडक्ट का से ज्यादा होगा ऐसे में कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर को extra bonus देती है और साथ में आप leader के लिए qualify होते हैं तो rapid reward मिलता है, जो platinum, diamond rank के आधार पर लीडर को अच्छा बोनस देती है |
10. Infinitus network marketing – Infinitus China की कंपनी हैं और इसकी शुरुआत 1952 में की गई थी कंपनी के द्वारा Health Food ‘Skin Care Personal Care Home Care Health Care से जुड़े हुए प्रोडक्ट बनाती है जो काफी उच्च क्वालिटी के होते हैं | कंपनी अपने दुनिया का विस्तार दुनिया के कई देशों में कर रही है |
नेटवर्क मार्केटिंग फ्यूचर इन इंडिया :-
दोनों बात करें नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर की तो पिछले कुछ सालों में नेटवर्क मार्केटिंग में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री लगभग दोगुना बढ़ गयी थी 2011 के मुकाबले ,2015 और 2016 के बाद काफी तेजी से इसमें ग्रोथ देखने को मिली ,वर्ष 2015 से 2016 के दौरान, बिक्री की मात्रा ने वैश्विक स्तर पर $ 183 बिलियन का रिकॉर्ड प्राप्त किया। नेटवर्क मार्केटिंग के business में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने लगे। दुनिया भर के लगभग 80 प्रतिशत देशों ने नेटवर्क मार्केटिंग के business में शामिल होना शुरू कर दिया।उपरोक्त रिकॉर्ड के साथ, यह अनुमान है कि भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का कारोबार यह 2021 के अंत तक लगभग 159.3 बिलियन और 2025 तक INR 645 बिलियन तक पहुंच जाएगा तो दोस्तों आसानी से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का विकास बहुत आशाजनक है।
नेटवर्क मार्केटिंग फ्यूचर इन इंडिया जबरदस्त रहने वाला है आने वाले सालो में यह तेजी से ग्रोथ करना वाला है।
क्या नेटवर्क मार्केटिंग करना सही है या नहीं, नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए :-
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो या कोई जॉब करते हो ,पढ़ाई और जॉब के साथ साथ कोई पार्ट टाइम वर्क करना चाहते हो तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग जरूर ट्राई करें लेकिन सिर्फ पार्ट टाइम के लिए फुल टाइम के लिए तभी करें जब आपको लगे की जब आप नेटवर्क मार्केटिंग से काफी अच्छा पेंसे बनाने लग गए हैं या आपको काफी experience हो चूका है।
दोस्तों ये थी हमारी पोस्ट नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी ,उम्मीद है आपको सब कुछ आसानी से समझ आ गया होगा अभी भी आपका अगर कोई सवाल है नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड तो आप comment box में जरूर type करे हम आपकी सवालो के जबाब देने की जरुर कोशिस करिंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में अंतर –
नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा दोस्तों आज के समय में आपने डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी जरूर सुना होगा क्योंकि आज का जो समय है वह डिजिटल मार्केटिंग का है तो चलिए समझते हैं नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में क्या फर्क है
नेटवर्क मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग दोनों में काफी ज्यादा डिफरेंस है बात करें अगर डिजिटल मार्केटिंग के तो डिजिटल मार्केटिंग में ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से मार्केटिंग की जाती है या हम कह सकते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से मार्केटिंग जो की जाती है उसे डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं जैसे कि मोबाइल फोन टेलीविजन आदि। मोबाइल फोन पर उपलब्ध सोशल मीडिया एप्स वेबसाइट पर जो विज्ञापन दिखाया जाता है वही डिजिटल मार्केटिंग होती है।
वहीं अगर बात करें नेटवर्क मार्केटिंग की तो नेटवर्क मार्केटिंग में एक दूसरे लोगों को जोड़कर एक नेटवर्क बनाया जाता है उस के माध्यम से बिजनेस प्रोडक्ट सर्विस का प्रमोशन किया जाता है या कह सकते हैं कि मार्केटिंग की जाती है। आज के समय में डिजिटल माध्यम से भी नेटवर्क मार्केटिंग की जाती है इसमें सोशल मीडिया का यूज करके लोगों को जोड़ा जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड ज्यादातर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब (FAQ)
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें?
दोस्तों आपको साइड इनकम,पार्ट टाइम इनकम के लिए नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए ,नेटवर्क मार्केटिंग में आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलता है इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों नहीं करना चाहिए?
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग की एक सच्चाई ये भी है की यहाँ 90 से 95 % लोग फ़ैल हो जाते है उसके कई कारण हो सकते है जैसे स्किल डेवेलप न कर पाना ,पैसे की कमी अदि कुछ भी हो सकती है इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करना चाहिए।
नेटवर्क मार्केटिंग में क्या क्या करना पड़ता है?
नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट या खरीदना ,बिकवाना पड़ता है और लोगो को अपनी टीम में जोड़ना पड़ता है अपना एक नेटवर्क बनाना पड़ता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में टीम कैसे बनाएं?
टीम बनाना आसान काम है आपको लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताना होगा और कंपनी के प्रोडक्ट और उसके फायदों के बारे में बताना होगा। लोगो को मोटीवेट करना है मोटिवेट करने के लिए आपके पास अच्छे एक्साम्प्ल होने चाहिए ताकि लोग यकीन कर सके।
लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल क्यों होते हैं?
सबसे बड़ा कारण है धैर्य न रखना ,लोग आज कोई काम शुरू करते है तो उनको लगता है की कल ही हमे इसके परिणाम मिल जयिंगे जबकि हर चीज में टाइम लगता है और जहाँ पैसे कमाने की बात होती वहां तो काफी समय देना पड़ता है।
यह भी पढ़ें –
- Digital marketing क्या होती है कैसे digital marketing करे जानिए –
- internet से पेंसे कमाना है बहुत आसान ,internet से online पेंसे कैसे कमाये जानिए –
- अब घर बैठे पेंसे कमाए ,work from home business ideas in hindi जानिए –
- Chain system and Network Marketing क्या है जानिए Chain Marketing or Network Marketing me antar
- Inbound मार्केटिंग और outbound मार्केटिंग को समझिये
- शेयर मार्किट में ट्रेडिंग क्या होती है और ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाते है ?
- facebook से affiliate marketing कैसे करें
- शेयर मार्किट में डिविडेंड क्या होता है डिविडेंड पॉलिसी क्या है जानिए
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”