my first vlog viral kaise kare – दोस्तों जब से यूट्यूब पर सौरभ जोशी ब्लॉग फेमस हुआ है तब से सभी लोग अपना vlog youtube channel स्टार्ट कर रहे हैं और काफी सारे लोग सफल भी हो रहे हैं। इसलिए दोस्तों आजकल my first vlog से वीडियोस काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। आजकल काफी सारे लोग यूट्यूब से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तो दोस्तों अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हो या आप भी अपना एक vlog चैनल बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हो और आप भी जानना चाहते हो कि my first vlog viral kaise kare तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
my first vlog viral description में क्या लिखे –
डिस्क्रिप्शन को आपको same to same उनके जैसा रखना है जिनका already my first vlog वीडियो वायरल हुआ है। इसके लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डिस्क्रिप्शन कॉपी करके अपनी वीडियो में paste कर सकते हो। यहाँ क्लिक करें – my first vlog viral description यहाँ से कॉपी करे।
today my first vlog 2024,my first vlog viral,my first vlog in youtube,my first vlog video.vlog my first vlog viral kaise kare,my first vlogs,vlog my first vlog on youtube,first vlog first vlog viral kaise kare,my first vlog viral kaise kare 2024 ,my first vlog viral kaise karen,first vlog viral first vlog video,my first vlog viral,my first vlog video,my first vlog 2024,my first vlogs,today my first vlog,india my first vlog,my first vlog viral kese huaa,my first vlog meaning in hindi,my first vlog hindi
इस आर्टिकल में हमने आगे यह भी बताया है my first vlog ki स्क्रिप्ट कैसे लिखनी है या फिर my फर्स्ट vlog में आपको क्या क्या बोलना है।
यूट्यूब पर अपना पहला vlog वीडियो कैसे वायरल करे –
my first vlog viral करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब के एल्गोरिथ्म को समझना होगा और कुछ टेक्निक्स और टिप्स के साथ अपने वीडियो को अपलोड करना होगा यह सभी चीजें हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
यूट्यूब का एल्गोरिथ्म basically तीन concept पर काम करता है पहला है CTR दूसरा watch time और तीसरा video का SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन).
1 ) CTR – click thorught rate मतलब आपके वीडियो का thumbnail लोगों को देखने के बाद कितने लोग आपके वीडियो पर क्लिक करते हैं। जब आप अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते हो उसके बाद यूट्यूब आपकी वीडियो पर इम्प्रैशन भेजता है मतलब लोगो के सामने show करता है अगर लोगो के दिखने के बाद लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करते हैं तब यूट्यूब आपकी वीडियो को और ज़्यदा प्रमोट करता है मतलब लोगो को show करता है। my first vlog में भी जिन लोगो ने एक attractive थंबनेल का उपयोग किया है उनका my first vlog काफी तेजी से वायरल हुआ है।
2 ) watch time – अब आपकी वीडियो पर अगर किसी ने क्लिक किया है और उसने आपकी वीडियो कितनी देर तक देखा हैं। अगर क्लिक करने के बाद लोग आपकी वीडियो को पूरा देखते हैं तो यूट्यूब को सिग्नल मिलता है की आपकी वीडियो में दम है या इंटरस्टिंग है। अगर आप के वीडियो पर ctr or watch एल्गोरिथ्म के हिसाब से रहता है तो आगे वीडियो बिल्कुल वायरल होगी। जो भी वीडियो यूट्यूब पर my first vlog से वायरल हुई है उनमे ज़्यदातर लोगो का वीडियो शॉर्ट्स वीडियो था मतलब 1 मिंट से कम का वीडियो ,शॉर्ट्स वीडियो को लोग एक बार क्लिक करने के बाद पूरा देख ही लेते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने video थंबनेल को एक अच्छा अट्रैक्टिव बनाना होगा, ताकि जब भी यूट्यूब आपकी video को लोगों तक पहुंचाए लोग आपकी video पर क्लिक जरूर करें। दूसरा आपको आपने वीडियो का watch टाइम बढ़ाना होगा इसके लिए आपको अपनी वीडियो को अच्छा इंटरेस्टिंग, एंटरटेनिंग या informative बनाना होगा। अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो बोरिंग है तो आपने वीडियो की लेंथ को कम ही रखें। अगर आप की वीडियो इंटरेस्टिंग और इंफॉर्मेशन है तो आप अभी वीडियो कॉल long रख सकते हैं।
3 ) यूट्यूब वीडियो का SEO
इसके साथ-साथ दोस्तों आपको अपनी वीडियो के SEO पर भी काम करना होगा। SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सर्च इंजन के अकॉर्डिंग हमने कॉन्टेंट को बनाना ..
SEO में आपका वीडियो का टाइटल,tag,description और youtube channel की बेसिक सेटिंग आता है। my frist vlog video को viral करने के लिए आपको अपनी वीडियो का टाइटल और टैग एंड डिस्क्रिप्शन भी अच्छे से लिखना होगा । seo करने से यूट्यूब आपकी वीडियो को लोगो को दिखाता है जिससे आपकी वीडियो वायरल होती है। SEO करने से यूट्यूब को आपकी वीडियो के बारे में पता चलता है की आपकी वीडियो किस चीज से रिलेटेड है। आप अपनी वीडियो के टाइटल में my first vlog लिखे और साथ में #myfirstvlog भी डालें। यहाँ से भी आप कॉपी कर सकते है।
शॉर्ट्स वीडियो रखे
दोस्तों हमने जब इस टॉपिक पर my first vlog वायरल कैसे हो रहा है तो हमने ये भी नोटिस किया की जो लोग छोटी वीडियो बना रहे हैं मतलब एक मिनट या उससे कम की वीडियो उनकी वीडियो ज़्यदा वायरल हो रही है। आप भी अपनी पहली वीडियो को शार्ट रखे।
my first vlog में क्या बोले
अब यह सवालो काफी सरे लोगो का है आखिर my first व्लॉग में क्या टॉपिक रखे है या क्या बोले ,तो दोस्तों आप अपने फर्स्ट vlog आपको अपने बारे में बताना चाहिए जैसे आपका नाम आप क्या करते हो और क्यों यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हो। दोस्तों आपको लोगो को एक रियल वजह बतानी है की क्यों आप यूट्यूब पर आये हो ताकि लोग आपको सपोर्ट कर सके। आपको ये बताना है की लोग क्यों आपकी वीडियो देखे आपके पास अच्छा कंटेंट होना चाहिए। कुल मिलाजुलाकर आपको 1 मिनट के अंदर एक इंटरस्टिंग स्टोरी बनानी है। ऐसी कहानी बनानी है जिसे सुनने में इंटरस्टेड हो।
my first vlog script in hindi
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है आखिर अपने फर्स्ट व्लॉग में क्या बोले तो आप हमारी बनायीं इस माय फर्स्ट व्लॉग स्क्रिप्ट को बोल सकते है – सबसे पहले आप कुछ सस्पेंशन वीडियो क्लिप दिखाए जैसे कोई सुन्दर लोकेशन हो सकती है या कोई इमोशनल सीन उसके बाद आप फ्रंट कैमरे से अपना वीडियो शूट करें आप यह बोले – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका my first vlog वीडियो में,दोस्तों मेरा नाम है गोविन्द (आप अपना बोले ),में उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गांव से ब्लोंग करता हूँ में अभी स्कूल में पढाई करता हूँ और साथ में घर वालो के साथ खेती बड़ी का कार्य भी करता हूँ आप देख सकते हो मेरे पीछे यह है मेरा छोटा सा गांव और यह है हमारा घर ,मेरे इस चैनल पर आपको मेरे डेली लाइफ vlogs देखने को मिलेंगे आप आपका प्यार और सपोर्ट रहा तो में यूट्यूब से थोड़े बहुत पैसे कमाकर अपने घर वालो भी मदद कर सकता हूँ तो अगर आपको वीडियो अच्छी लगे तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे और वीडियो लिखे शेयर भी करें। में मिलूंगा आपको जल्दी ही अगली वीडियो में।
ध्यान रखे की अपने first vlog में स्टार्टिंग के 15 सेकेंड तक कुछ ऐसा सस्पेंस बनाना होगा की लोग आपकी पूरी वीडियो को देखे। सस्पेंश कुछ भी हो सकता है आप यूट्यूब पर जो already वायरल vlog है उनकी वीडियो को देखे , उन्होंने कैसे सस्पेंश बनाया है। ठीक उसी प्रकार आप भी बनाने की कोशिस करें।
अपने first vlog video की quality अच्छी रखे
दोस्तों आप अपनी वीडियो को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश करें ,अच्छी एडिटिंग करे ,बैकग्राउंड म्यूजिक डाले ,अच्छी लोकेशन रखे। भले ही आप my first व्लॉग की वीडियो को छोटी शॉर्ट्स में रखे लेकिन 1 मिंट की वीडियो को भी ज़्यदा से ज़्यदा इंटरस्टिंग बनाने की कोशिस करें।
my first vlog background music
my first vlog के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक जो आज कल सबसे ज़्यदा चल रहा है यहाँ से लिंक कॉपी करके आप डाउनलोड कर सकते हो और अपनी my first vlog में उपयोग कर सकते हो। इसके अलावा आप कोई बभी बैकग्राउंड म्यूजिक का उपयोग कर सकते हो इससे ज़्यदा फर्क नहीं पड़ता है ,फर्क आपके कंटेंट से ही पड़ता है। यूट्यूब से कोई भी वीडियो का सांग डाउनलोड कैसे करें जानिए
My first vlog 2024 tags
दोस्तों last मे tag मे भी आप my first vlog से रिलेटेड सारे tag डाले जैसे #myfirstvlog #my_first_vlog #my_first_vlog_on_youtube #myfirstvideo-on-youtube #my_first_video। my first vlog viral description and tags दोनों ही आपको ऊपर दिए गए लिंक पर मिल जाएंगे वहां से आप कॉपी करके अपने वीडियो में डालें।
यूट्यूब पर vlogging चैनल कैसे शुरू करें जानिए बेस्ट टिप्स
यूट्यूब हैंडल क्या है और जानिए कैसे आप अपने चैनल का youtube handle बना सकते हो
निष्कर्ष – दोस्तों यूट्यूब पर my first vlog वीडियो वायरल करना काफी आसान काम है बस आपको कुछ चीजों को समझना और observe करना होगा ,आपको देखना है आखिर वे लोग क्या कर रहे हैं जो उनकी वीडियो वायरल हो रही यही वही आप भी try करें आपकी भी वीडियो जरूर वायरल होगी है।
अगर आप ऊपर दिए गए सभी टिप्स को फॉलो करते हो तो 90 % चांसेस है की आपकी वीडियो वायरल हो ,दोस्तों इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके सवाल और सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढ़े –
- यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते है पूरी जानकारी
- यूट्यूब से कमाई कैसे होती है जानिए डिटेल्स में यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
- Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका
- 100+ best comment for youtube वीडियो हिंदी इंग्लिश दोनों में जानिए
- my first vlog viral कैसे करे 2024, description,tag यहाँ से कॉपी करे
- youtube handle क्या है और youtube handle कैसे बनाये full प्रोसेस
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
thanks dear priyansh singh , visit karte rahe
Mujhe aap ka post bhot accha lega mai aap ka bataya huaa Sara baat smjhe Chuka hu thanks
bhai ap dekho ki akhir kya kami hai apke content me , or usko shudhar karo tarika change karo content change karo . kuch na kuch result jarur milega dont worry mehnat karo bhai
MERA channel Anuj Yadav Vlogs Up 24
Hai ek bhi video Viral nai hua bhai
Kiya करूगा भाई aap log Mera channel ko Subscribe karo please 🙏 aab ek Hi Idiya hai muje marna padega ek Hi Sapna tha bobi tut gaya bhai 2se 4 channel banaye the magar ek bhi video Viral nai hui bhai yesa kui kiu ki ham garib hai is liye Sai bola okk kio bat nai ram ji
Mera vlog viral nahi hua haa please help kar do bhai
read and give me Backlink
thanks ,
Nice to know about blogging in detail🙏🙏
Dear. My first vlog vdo banane ka ek short scrept ko kyse or kis dhnacha se Lekhunga jo mera vdo viral hoga or me kafi comfortable se bol paun vdo me ?
aapka yeh post bahut hi vadia hai. main iss method ko apne channel prr implement jarror karunga
My First Vlog
ok dear good ,apne channel ka nam bhi mention करे
thank you very much god bless my video also go viral