फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है|Google alarm kaise lagate hain

दोस्तों एक समय था जब अलार्म लगाने के लिए घड़ियाँ होती थी उस पर हम अलार्म का time set कर देते थे और वह ठीक उसी time पर बजकर हमें alert कर देता था लेकिन समय बदला और समय के साथ -साथ technology भी आज के समय हर किसी के पास मोबाइल smart phone उपलब्ध हैं जिनमे clock alarm,calendar सब कुछ होता है बस हमें अलग -अलग time के अलार्म सेट करना है आपका फ़ोन आपको उसी time बजकर alert कर देगा। अब बात आती है की mobile mein alarm kaise lagate hain ,दोस्तों बहुत से लोगो को जो ज़्यदा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं पता नहीं होता होता है की alarm kaise lagate hain तो इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ की मोबाइल में अलार्म कैसे लगाते हैं step by step में आपको बताऊंगा की अलार्म कैसे लगाते हैं जानने के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पड़े –

alarm kaise lagate hain ,mobile में अलार्म कैसे लगाते हैं।

दोस्तों मोबाइल में alarm लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में clock या alarm के ऑप्शन पर click करना है

Mobile mein alarm kaise lagate hain

फिर आपके सामने कुछ option मिलिंगे जिनमे alarm , clock ,stopwatch ,timer जैसे option होंगे तो आपको alarm के option पर click करना है,अब आपको नया alarm set करना है तो ऊपर plus के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Mobile mein alarm kaise lagate hain

अब आप यहाँ से अपना alarm set कर सकते हो यहाँ पर आपको scroll up or scroll down या type करके time select करना है और save के option पर click करना है अब आपके mobile mein अलार्म लग जायेगा।

फ़ोन में Alarm कैसे लगाते है|Google alarm kaise lagate hain

अब अगर आपको अपने alarm के लिए अपने पसंद की ringtone choose करनी है तो नीचे more के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने मनपसंद रिंगटोन को select करना है।

Mobile mein alarm kaise lagate hain

दोस्तों ये थी पूरी प्रकिर्या अपने मोबाइल फ़ोन में alarm सेट करने की ,अगर आपको अभी भी कोई problem आरी है अलार्म सेट करने में तो आप comment box में जरूर टाइप करे ,यह जो प्रकिर्या मेने इस आर्टिकल में बताई है वह मेने अपने फ़ोन जो की realme company का है हो सकता है आपके पास किसी और brand or company का mobile phone हो तो उसमे यह प्रकिया थोड़ी change हो सकती है उसमे alarm लगाने की setting थोड़ी बहुत change हो सकती है लेकिन इस आर्टिकल से आपको थोड़ा बहुत idea मिल जायेगा और आप आसानी से अपने फ़ोन में अलार्म लगा सकते हो।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment