लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है best course for girls

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है? अगर कोई लड़की कोई कोर्स करके जॉब या बिज़नेस करना चाहती है। तो उसके लिए कौन सा कोर्स अच्छा रहेगा या कौन सा कोर्स उसे करना चाहिए या फिर अगर अपने अभी 12th पास किया है तो वे कौन कौन से कोर्स ही जो लड़कियों के लिए बेस्ट है। तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े।

दोस्तों जब हमारे सामने बात करियर की आती है तो उससे पहले हमें अपना कोर्स सेलेक्ट करना होता है इसके बाद ही हम अपना एक सुनहेरा भविष्य की उम्मीद कर सकते है करियर की शुरुआत करने के लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि हमारे लिए कौन सा कोर्स ज़रूरी है। लड़का हो या लड़की दोनों के लिए ही कोर्स चुनना एक अहम मुद्दा होता है और कई बार कोर्स का गलत चुनाव करने से आपके करियर की शुरुआत ही नहीं हो पाती है तो ऐसा नहीं हो इसके लिए आज हम आपको बताने वाले है लड़कियों के लिए कौन- सा कोर्स अच्छा होता है।

लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है

दोस्तों यह तो हम जानते है कि आजकल कोई ऐसा छेत्र नहीं जिसमे लड़कियों ने अपनी पहचान न बनाई हो बल्कि आज की लड़कियां किसी भी छेत्र में लड़को से कम नहीं है लड़कियों में हुनर की कमी नहीं होती बस उनको एक सही प्लेटफार्म चाहिए होता है। आज के समय में लोगो की सोच बदल रही है जहाँ पहले ज़माने में लड़कियों को नौकरी नहीं करने दिया जाता था वंही आज के समय में लड़कियों जॉब करके अपने पेरो पर खड़ी हो रही आत्मनिर्भर बन रही है और ऐसा होना भी चाहिए आखिर कब तक पुरष ही नौकरी करता रहेगा।

लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कर्रिएर ऑप्शन या कोर्स

दोस्तों आज के समय में करियर के लिए बेस्ट कोर्स सेलेक्ट करना काफी मुशिकिल सा टास्क है या कह सकते हैं की आसान भी है क्यूंकि काफी सारे कोर्स उपलब्ध है लेकिन करें कोन सा कोर्स जिससे करने के बाद जॉब मिल सके है। आज भी काफी सारे स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल फील्ड में जाने की सोच रहे है उनके लिए यह जानना जरुरी है की 70 से 80 परसेंट इंजीनियर बेरोजगार है और 2 लाख से ज़्यदा मेडिकल फील्ड वाले डॉक्टर ऐसे है जिनके पास कोई जॉब नहीं है इसलिए आज के समय में नए कोर्स जहाँ रोजगार के अवसर है उन पर फोकस करना जरुरी है। तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको ऐसे कोर्स के बारे में बातयिंगे जिनमे आपको फ्यूचर में जॉब मिल सके और जो गर्ल्स लड़कियों के लिए बेस्ट हो तो चलिए जानते है –

1. Bachelor of Fashion Technology (BFT)-

हमारे भारत देश में फैशन कभी कम नहीं होता है ऐसे में अगर लड़कियां BFT कोर्स करती है Fashion Industry लड़कियों और महिलाओ के लिए एक अच्छा कोर्स है अगर आप भी फैशन इंडस्ट्री में रूचि रखती है तो आपके लिए यह एक बेहतर कोर्स हो सकता है और आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। लड़कियों के लिए यह कोर्स सबसे अच्छा रहता है यह कोर्स करके के बाद आप अपना बिज़नेस जैसे आपकी शॉप ,कपड़ो की दुकान या अन्य कई सारे बिज़नेस कर सकते हो।

1. Bachelor of Fashion Technology (BFT)-

BFT के लिए योग्यता –

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं पास होना ज़रूरी है तभी आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते है यह एक डिग्री कोर्स है जो कि 4 वर्ष का होता है जोकि आप दिल्ली के NIFT कॉलेज से भी कर सकते है और यदि आपके आस पास ऐसे स्थान है तो आप वहां से भी कर सकते हैं। आज कल लगभग हर शहर में आपको यह कोर्स करने के लिए काफी सारे institute और कॉलेज मिल जयिंगे।

2. Bachelor of Mass Communication Course-

दोस्तों लड़कियों के कोर्स में एक अच्छा कोर्स Mass Communication भी है अगर आप पत्रकारिता या Journalism बनना चाहती है तो इसके लिए आप 12वीं के बाद Mass Communication का कोर्स कर सकते है यह कोर्स आपको आसानी से किसी भी विश्वविद्यालय में मिल जायेगा लड़कियां इस कोर्स को काफ़ी पसंद करती है। mass communication में कर्रिएर ऑप्शन भी आपको काफी सारे मिल जयिंगे और साथ में आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी हो जाएगी। यह कोर्स करके आप किसी भी मीडिया कंपनी में जॉब कर सकते हो।

mass communication के लिए योग्यता –

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं पास होना ज़रूरी है आप चाहे तो इस कोर्स में ग्रेजुएशन कर सकते है और यदि आप चाहे तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए पहले आपको Mass Communication में ग्रेजुएशन पास करना ज़रूरी है उसी के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है।

3. B. SC Nursing –

दोस्तों कोई भी कोर्स हो आपको कोर्स को चुनने से पहले आपको अपना इंटरेस्ट देखना जरूरी है आप जिस विषय में अपनी रुचि रखते हैं उसी तरह के कोर्स चुने, देखा देखी बिल्कुल ना करें, दोस्तों अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि रखते है और चिकित्सा के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन MBBS की फीस या किसी अन्य कारणों से आप MBBS नहीं कर पा रहे हैं तो आप एक नर्स के रूप में अपने करियर की शुरुवात कर सकते है। यह कोर्स आपको किसी भी institute से कर सकते हो इस कोर्स में आपको थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों चीजों का ज्ञान दिया जाता है और आपकी किसी बड़े सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रेनिंग भी दी जाती है। यह कोर्स करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल या क्लिनिक में जॉब कर सकते हो या अपना मेडिकल स्टोर भी खोले सकते हो।

लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है best course for girls

रेलवे में लड़कियों के लिए कोन सी जॉब होती है जानिए

B .sc नर्सिंग के लिए योग्यता –

B. SC नर्सिंग कोर्स आप 12वीं के बाद कर सकते है लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपने 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयो से पास होना ज़रूरी है और यह एक डिग्री कोर्स है जोकि 4 सालो का होता है।

4. Home Science Diploma/Degree Course-

दोस्तों जैसा मैंने आपको पहले भी बताया कोई भी कोर्स का चुनाव करने के लिए पहले आपको अपना इंटरेस्ट देखना जरूरी है अगर आप home science के छेत्र में रूचि रखते है तो आप होम साइंस में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते है यह भी महिलाओ के लिए एक अच्छा कोर्स माना जाता है!

होम साइंस के लिए योग्यता –

दोस्तों आप चाहे डिप्लोमा कोर्स करे या फिर डिग्री आपको इसके लिए 12वीं तो पास करना ज़रूरी है बस इसमें फर्क इतना होता है डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष का होता है जबकि डिग्री कोर्स की अवधि अधिक होती है। ज़्यदातर डिप्लोमा कोर्स 4 साल के ही होते हैं।

5. B. ED Course –

दोस्तों लड़कियों को बचपन से ही पढ़ाई लिखाई का शोक होता है अगर हम बचपन में किसी लड़की से मालूम करे की उससे बड़े होके क्या बनना है तो वह सबसे पहले टीचर ही बताती है और बहुत से लड़कियों का बचपन से ही सपना होता है और दोस्तों भारत देश में टीचर की नौकरी एक अच्छी नौकरी समझा जाता है। तो अगर आपको एक आरामदायक जॉब चाहिए तो आप b .ed कर सकते हैं। b .ed करने के बाद आप आसानी से किसी भी प्राइवेट और सरकारी स्कूल में जॉब पा सकते हो या फिर अपना कोचिंग सेंटर या टूशन सेंटर शुरू कर सकते हो।

B .ed के लिए योग्यता –

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ साथ B. ED course करना भी ज़रूरी होता है। अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है तो आप B.ed न करके D.Ed या फिर D.EL. ED करके भी आवेदन कर सकते है।

6. होटल मैनेजमेंट (HM) –

दोस्तों आज के समय में होटल मैनेजमेंट भी लड़कियों के लिए एक बेस्ट कोर्स हो सकता है इस कोर्स करने के बाद आप होटल इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हो ,होटल मैनेजमेंट में भी गर्ल्स के लिए कई पोस्ट होती है और आज के टाइम में काफी सारी लड़कियां यह कोर्स करके जॉब भी कर रही है। यह कोर्स सर्टिफिकेट 1 या 2 साल का होता है वंही अगर आप डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करते हो तो या 3 से 4 साल का होता है। यह कोर्स करने के बाद आप विदेशो में भी जॉब कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है best course for girls

होटल मैनेजमेंट के लिए योगिता – HM करने के लिए दोस्तों आपको 10th या 12 पास होना जरुरी है इसके बाद आप या कोर्स किसी भी सरकारी और प्राइवेट institute से कर सकते हो।

7. B.sc /B. Com/B.A –

दोस्तों B.SC, B.com या B.A इन कोर्स के बारे में तो आपने ज़रूर सुना होगा,यह ऐसे कोर्स होते है जिनको शायद सबसे ज़्यादा किया जाता है यह लड़कियों, महिलाओ के लिए एक अच्छा कोर्स माना जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियो के लिए आवेदन कर सकते है जैसे – आप UPSC या फिर SSC जैसे सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है। या फिर आप B.sc, B.COm, B.A करने के बाद आप अगर टीचर बनने की सोच रही है तो आप B.ED / D.ED / D.EL.ED कोर्स करके और इससे सम्बन्धित TET Exam पास करके सरकारी या प्राइवेट टीचर ban सकती है। इन सभी कोर्स करने के बाद आपके पास काफी सारे जॉब के ऑप्शन होते हैं।

इन कोर्स के लिए योग्यता –

यह कोर्स करने लिए आपको 12वीं पास होना ज़रूरी होता है उसी के बाद आप इन कोर्स को कर सकते है B.sc करने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में फिस्किक्स, केमिस्ट्री और Math या बायोलॉजी होना आवश्यक है। यह तीनो ही डिग्री कोर्स है।

8. B.BA Course –

दोस्तों आप 12वीं के बाद BBA – Bachelor of Business Administration कोर्स भी कर सकते है अगर आप बिज़नेस में रूचि रखती है तो यह कोर्स आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा इस कोर्स को करने से आपको business knowledge दी जाती है और आप इसके बाद M.BA कर सकते है।

B.BA Course के लिए योग्यता –

इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं पास होना ज़रूरी है और इस कोर्स को करने के लिए आपकी 12वीं में कोई भी स्ट्रीम हो फर्क नहीं पड़ता आप इस कोर्स में admissions ले सकते है इस कोर्स में 6 सेमिस्टर होता है और यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जोकि 3 साल का होता है।

9. Beautician Course-

जेसे हम जानते है आज कल makeup की इतनी डिमांड आ रही है और makeup अपने आप में एक अच्छा खासा मुकाम है जो कि हर ल़डकियों का शौक भी होता है और ज्यादातर सभी इसको करना भी जानती है और पसंद भी करती है आप अपना खुद का एक पार्लर खोल सकते हैं जिस भी एरिया में रहते हैं वहीं ये एक अच्छी-खासी पोस्ट दिला सकता है अगर कोई mekup में इंट्रेस्ट रखता है तो उसके लिए हम कुछ कोर्स बताएंगे जो कि आप कहीं से भी आसानी से कर सकते हैं. और करने के बाद अपना एक खुद का business भी कर सकते हैं या जॉब में इंट्रेस्ट हो तो आप easily कहीं भी जॉब के लिए apply कर सकते हैं दोस्तों beautician के कुछ courses होते हैं जेसे कि Skin anatomy.. Skin care,Hair stylist,Hair care ,Basic makeup ,Advance mekup…

ये कोर्स आप आसानी से. किसी पार्लर या कुछ स्थानो पर couching सेंटर भी होते हैं वहां से आप कर सकते हैं और कभी कभी हमारी सरकार ऐसे कोर्स फ्री में प्रोवाइड कराती है आप वहा से भी कर सकते हैं…

10. कंप्यूटर कोर्स –

कंप्यूटर कोर्स भी लड़कियों के लिए एक आसान और बेस्ट कोर्स होता है यह कोर्स लड़कियों की पहली पसंद रहती है। अगर दोस्तों आप यह कोर्स करके कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी स्किल जैसे कोडिंग ,वेब डेवेलोपमेंट अदि सीख जाते हो तो आप अच्छी जॉब पा सकते हो ,इस फील्ड में सेलरी पैकेज भी अच्छा खासा दिया जाता है। बस आपको नॉलेज होनी चाहिए।

लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है best course for girls

कंप्यूटर कोर्स करने के लिए qualification –

इस कोर्स में भी आप सर्टिफिकेट ,डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हो ,जिसमे 1 साल से 4 साल तक का समय होता है। यह कोर्स करने के बाद आप किसी आईटी कंपनी में जॉब कर सकते हो या कोई ऑनलाइन वर्क भी घर बैठे कर सकते हो।

11. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स –

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में सबसे अच्छा बिकल्प हो सकता है। यह कोर्स 6 महीने से 2 साल तक का हो सकता है इसमें आप सोशल मीडिया मार्केटिंग ,कंटेंट क्रिएशन ,डिजिटल advertisement etc के बारे सीखते हो। यह कोर्स करने के बाद आप किसी it कंपनी में या किसी डिजिटल एजेंसी में जॉब पा सकते हो या खुद का ऑनलाइन घर बैठे वर्क भी स्टार्ट कर सके हो।

12. GNM (General Nursing and Midwifery)

दोस्तों अगर आप nursing में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आप एक बहुत अच्छा कोर्स जेसे कि GNM course कर सकते हैं आप ये कोर्स कहीं से भी आसानी से कर सकते हैं और पहले सिर्फ science स्टूडेंट्स ही इस कोर्स को कर पाते थे पर आज कोई भी स्टूडेंट्स इस कोर्स को कर सकता है आपने intermediate में 50%marks से पास होने वाले सभी छात्रः इस कोर्स को कर सकते हैं GNM course एक अच्छा course है GNM एक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी कोर्स है जो 3 वर्ष की अवधि में कराया जाता है और 3 वर्ष की अवधि के भीतर आपको नर्सिंग की फिल्ड में एक बेहतर ज्ञान देता है।

3 वर्ष की अवधि का GNM course पूरा होने के बाद आपको 6 महीने की internship भी करनी होती है internship में आपको किसी हॉस्पिटल में जाकर 6 महीने अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है ऐसा करने के बाद आपको nursing से रिलेटेड एक अच्छा ज्ञान मिल जाता है जिसके बाद आप कहीं भी एक अच्छी-खासी पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं जेसे किसी hospital etc में जिसके लिए आपको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी अगर कोई लड़की इस कोर्स में इंट्रेस्ट रखती है तो वो आवश्य करे…!!

अन्य कोर्स जो लड़कियां चुन सकती है –

  • Diploma in Financial Accounting
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Supply Chain Management
  • Diploma in Business Management
  • Diploma in Human Resource Management
  • Diploma in Insurance Management
  • Diploma in Banking and Finance
  • Diploma in Financial Planning
  • Diploma in Accounting and Auditing
  • Diploma in Import and Export Management
  • Diploma in Foreign Trade
  • Diploma in Taxation
  • Diploma in Entrepreneurship and Small Business Management
  • Diploma in Business Administration
  • Diploma in International Business Operations
  • Diploma in Sales and Marketing
  • Diploma in Retail Management
  • Diploma in Tourism Management
  • Diploma in Financial Services
  • Diploma in Stock and Commodity Trading

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब कौन सी है

दोस्तों अब हम कुछ जॉब के बारे मे और बात करेगे जेसे कि कुछ ल़डकिया बैंक में जॉब करना पसंद करती हैं या चाहती है के वहां उन्हें एक अच्छी पोस्ट मिल जाए तो उसके लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12th किया हो अपने चाहे वो साइंस साइड से हो या कॉमर्स से या आर्ट साइड से आप ये आसानी से कर सकते है बैंक में गवर्नमेंट पोस्ट पाने के लिए आपको एक exam clear करना होता है जिससे आप बैंक मे As a PO, और clerk की पोस्ट मिल सकती है और अगर आप का काम धीरे-धीरे अच्छा होता रहता है तो दोस्तों आप मैनेजर की पोस्ट पर भी वर्क कर सकते हैं बैंक में लेकिन मेरे दोस्त इसके लिए आप थोडी मेहनत की जरूरत होती है जेसे कि आप आप सभी जानते हैं हर गवर्नमेंट पोस्ट पाने के लिए एक ना एक exam तो clear करना ही होता है।

इसी तरह बैंक में एक अच्छी पोस्ट या मैनेजर बनने के लिए भी एक exam clear करना होता हैं इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से graduation complete करना होता है और फिर जेसे ही आप graduation complete कर लेते हैं तो आपको IBPS exam clear करना होता है जिसके बाद आपको किसी भी बैंक में PO, SO या क्लर्क की पोस्ट मिल जाती है वेसे तो सभी बैंक मे अच्छी-खासी सैलरी दी जाती है। आप किसी भी बैंक में ये कोर्स करने के बाद job के लिए apply कर सकते हैं आपको easily job मिल जाएगी।

दोस्त जब आप अपना graduation कर रहे हों तब आप एक प्रैक्टिस के लिए कोई भी कोर्स graduation के लिए कर सकते हैं जेसे Tally, triple C, या बहुत से कोर्स कराए जाते हैं जो आपकी बैंक में हेल्प कर सकते हैं ये सभी courses आपको एरिया में कहीं भी एक इंस्टीट्यूट होता है वहाँ से आप आसानी से कर सकते हैं दोस्तों ये कोर्स करना ज़रूरी नहीं होता लेकिन आप एक अच्छी प्रैक्टिस के लिए ये कोर्स कर सकते हैं इससे ये आपके लिए helpful रहेगा लेकिन बैंक मे ये courses necessary नहीं होते जेसे कि मैंने बताया आप अपनी प्रैक्टिस के लिए ये courses कर सकते हैं अगर आपके पास time हो तो…हाँ इससे आपको जॉब के लिए apply करते time आपको benefits होगा.. 💫 और अच्छा पोस्ट पर काम कर सकेंगे आज कल बहुत सारे ऑफर आते रहते हैं. यहां तक कि आप अपने 12th k बाद भी एक अच्छी जॉब के लिए apply कर सकते हैं आप teaching लाइन में interested है तो BSc के बाद MSC (master degree) करें MSC या master degree करने के बाद आप किसी भी college में या government college में भी पढ़ा सकते हैं।

B.Ed कोर्स करने के बाद लड़कियां किन फील्ड में अपना भविष्य बना सकती है?

जिन भी लड़कियों ने B.ed की पढ़ाई की है वो सभी लड़कियां एजूकेशनल फील्ड में अपना भविष्य बना सकती है। अगर वो चाहे तो सरकारी स्कूल के टीचर बनने के लिए परीक्षा को पास करके सरकारी स्कूल की टीचर भी बन सकती है और अगर आप एक अच्छे एजुकेटेड बैकग्राउंड से है तो आप प्राइवेट स्कूल में भी अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है।

लड़कियों को बीबीए कोर्स क्यों करना चाहिए?

अगर आप एक लड़की है लेकिन आप अपना भविष्य अपना बिजनेस खोलकर करना चाहती है तो आप बीबीए कोर्स करने का सोच सकती है। अगर आप बीबीए के बाद एमबीए का भी कोर्स कर लेते है तो यह आपके भविष्य को सिक्योर बनाने के लिए काफी अहम माना जा सकता है।

हेल्थ के फील्ड में महिला अपना भविष्य बनाने के लिए कौन सा कोर्स कर सकती है?

अगर आप एक लड़की है और आप डॉक्टर बनना चाहती है तो आप एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त कर सकती है। आपको एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहले 12वी कक्षा पास करना होगा और फिर उसके बाद आपको NEET की परीक्षा पास करना होगा। अगर आप NEET की परीक्षा पास कर लेते है तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करके जनरल फिजिशियन बन सकते है लेकिन अगर आप डॉक्टर किसी एक स्पेसिफिक फील्ड में बनना है तो उसके लिए आपको मास्टर्स का कोर्स करना होता है जिसके लिए आपको NEET – PG का एग्जाम क्लियर करना होता है। इस तरह से आप अगर एक लड़की है तो आप डॉक्टर बन सकती है।

वहीं अगर आप हेल्थ फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है लेकिन आपको एमबीबीएस नही करना है तो उसके लिए भी आपके पास काफी सारे विकल्प है। आप चाहे तो आप नर्स बन सकती है, आप एक फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर बन सकती है, आप एक लैब टेक्नीशियन बन सकती है, आप एक रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन बन सकती है, आप चाहे तो आप ब्लड बैंक में काम कर सकती है।

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा फील्ड कौन सा है?

अगर आप एक लड़की है और आप अपने लिए सबसे अच्छे कोर्स करने के लिए ढूंढ रही है तो सबसे पहले आपको अपने आप से यह सवाल पूछना होगा कि आपको किस तरह के काम करने में अच्छा लगता है या किस तरह के काम करने के ढंग को सीखने के लिए आप उत्सुक है। अगर आप ऐसे अपने इंटरेस्ट के बारे में जान पाने में सक्षम है तो आप जान सकती है कि आपके लिए कौन सा कोर्स सबसे बेहतर साबित हो सकता है।

वही अगर आप बड़े शहरों की लड़की को देखे तो आज के समय में वो लड़कियों लड़को के साथ हर फील्ड में काम करते हुए दिखाई देती है। वही अगर आप एक छोटे कस्बे की लड़की है तो वो अक्सर या तो काम ही नहीं करती है या फिर करती भी है तो मुख्य तौर पर शिक्षा के फील्ड में करती है क्योंकि गांव, कस्बे में रहने वाले समाज का मानना यह है कि लड़कियों के लिए सबसे अच्छा काम टीचर बनना ही है लेकिन ऐसा 100 प्रतिशत सच नही है। जब तक आपका पूरा मन टीचर के तौर पर पढ़ाने में नही लगेगा आपके लिए अपने भविष्य में सफर हो पाना काफी कठिन नजर आ सकता है।

होम साइंस के फील्ड में लड़कियां किस तरह का भविष्य बना सकती है?

आज के समय में काफी कम लड़कियां ही होम साइंस से जुड़े फील्ड में अपना भविष्य बनाने के बारे में नही सोचती है। अक्सर महिलाओं को लगता है कि आपको होम साइंस के फील्ड में खाना ही बनाना होता है लेकिन यह 100 प्रतिशत सच नही है। चीफ़ होम साइंस की फील्ड का एक छोटा सा हिस्सा है आप चाहे तो आप इस फील्ड में पढ़ाई करके डायटिशियन बन सकती है। आप चाहे तो आप आर्ट्स एंड क्राफ्ट से जुड़े कार्य कर सकती है।

कैसे करें एक सही करियर का चुनाव –

दोस्तों आज के समय में काफी सारे कोर्स,डिप्लोमा ,डिग्री के ऑप्शन उपलब्ध है जिसकी वजह से युवाओ में कन्फूजन भी ज़्यदा हो जाता है। समझ में नहीं आता है की कौन सा कोर्स में फ्यूचर बन सकता है। तो इसी confusion को हम आपकी दूर करने वाले है –

अपना लाइफ का पर्पस को जाने –

दोस्तों कोई भी करियर ऑप्शन चुनने से पहले अपने लाइफ का पर्पस क्या है आपको जानना जरुरी है आप ज़िंदगी में क्या करना चाहते हो ,क्या आप बनाना चाहते हो , अगर आपका लाइफ का पर्पस ,आपका मकसद क्लियर है तो आप आसानी से करियर ऑप्शंन चुन सकते हो। आप जो भी बनना चाहते हो सबसे पहले ये क्लियर करें। जैसे की अगर आप एक डॉक्टर बनाना चाहते हो तो आप मेडिकल से रिलेटेड कोर्स चुन सकते हो। आर्मी में जाना चाहते हो तो आप बिना किसी कोर्स के 12th के बाद आर्मी को ज्वाइन कर सकते हो आप एक्स्ट्रा कोर्स करके टाइम ख़राब ना करें।

फ्यूचर को एनालायसिस करें –

फ्यूचर को सोचकर ही सही करियर ऑप्शन चुने , देखे क्या फ्यूचर में उस फील्ड में कोई ग्रोथ है या नहीं। जैसे 10- 15 साल पहले इंजीनियरिंग एक अच्छा करियर ऑप्शन मना जाता था उस समय सभी लोग इंजीनियरिंग करने लग गए वंही आज के समय में इंजीनियरिंग सबसे बेकार करियर ऑप्शन हो चूका है लाखो लोग इंजीनियर की डिग्री लेकर घर पर बैठे है उनके पास कोई जॉब नहीं है। आपको देखना होगा किस फील्ड में डिमांड और पैसा है। end of end जॉब करने या बिज़नेस करने का सभी उदेश्य पैसा कमाना होता है तो आपको यह भी देखना जरुरी है की कहाँ आपको अच्छा पैसा मिल सकता है।

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ कुछ सबसे अच्छे कोर्स जो की लड़कियों के लिए बेस्ट होते हैं शेयर किये तो दोस्तों आपको इन सभी कोर्स में कौन सा कोर्स सबसे अच्छा लगा जिसे आप करना चाहते हो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढ़े-

1 thought on “लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स अच्छा होता है best course for girls”

Leave a Comment