instagram marketing क्या है और कैसे करें जानिए

दोस्तों इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आपको 1 बिलियन से भी ज्यादा मंथली ऐक्टिव users मिल जाते है इसलिए आज के समय मे इंस्टाग्राम ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग का एक बेस्ट platform भी बन चुका है जहां लाखो बिजनेसमेन Instagram marketing की मदद से अच्छा रेवेन्यु कमा रहे है। तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो Instagram marketing के बारे मे और अपने बिज़नेस को Instagram पर promote करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे की Instagram marketing kya hai ,और कैसे यह आपके business के लिए फायदेमंद हो सकता, सभी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलेगी तो दोस्तों जानने के लिये आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े ।

Instagram marketing kya hai

इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है(Instagram marketing kya hai) |

Instagram marketing in hindi .

दोस्तो Instagram marketing social media marketing का एक प्रकार है जिसमें Instagram के माध्यम से ब्रांड्स और बिजनेस का प्रचार-प्रसार किया जाता है मतलब promote किया जाता है। Instagram marketing ब्रांड्स और बिजनेस को लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है ,brands awareness को बढ़ाता है और सेल्स रेवन्यू को बढ़ाता है। इंस्टाग्राम मार्केटिंग मतलब इंस्टाग्राम के माद्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग करना ,इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब ये कुछ टॉप सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ आजकल लोग सबसे जयदा टाइम बिताते है इसलिए आज के समय में मार्केटर के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करना बेहतर है ऑफलाइन मार्केटिंग से।

आपके बिजनेस के लिए क्यों जरूरी है Instagram marketing .

इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन मिलियन ऐक्टिव यूजर रहते है और लगभग दिन में 1 घंटे हर user Instagram पर बिताता है । Instagram पर आपको बड़े बड़े celebrities से लेकर छोटी बड़ी कंपनी और ब्रांड के Instagram पेज मिल जायेंगे जहां लाखो लोग इनको follow भी करते है और इनके बारे मे update भी रहते है। बहुत सारे लोग Instagram के माध्यम से ही नए ब्रांड और कंपनी के बारे मे जानते है और उनके प्रॉडक्ट और सर्विस के बारे मे जागरूक होते हैं। Instagram का अपना काफी बड़ा मार्केट बन गया जहां काफी सारे लोग ऑनलाइन डायरेक्ट कंपनी और ब्रांड से शौपिंग भी करते हैं।

दोस्तो Instagram पर आपको हर प्रकार की ऑडियंस मिल जाती है इसलिए किसी भी बिजनेस के लिए Instagram marketing फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

इंस्टाग्राम के बारे में कुछ फैक्ट आपको जरूर जानना चाहिए ताकि आप इंस्टाग्राम मार्केटिंग की इम्पोटेन्स को समझ सको, की क्यों जरुरी है इंस्टाग्राम मार्केटिंग 

  • महीने के 1 बिलियन से भी ज्य्दा एक्टिव यूजर इंस्टाग्राम पर हैं जहाँ हर दिन 500 मिलियन स्टोरीज पब्लिस होती है
  • इंस्टाग्राम दूसरा सबसे जयदा यूज़ किया जाने वाला सोशल मीडिया चैनल है फेसबुक के बाद।
  • इंस्टाग्राम पर 90 प्रतिशत यूजर 35 से कम की उम्र के हैं।
  • इंस्टाग्राम पर आपको फोटो और वीडियो के फोम में कंटेंट मिलता है।
  • 90% इंस्टाग्राम यूजर किसी एक बिज़नेस को जरूर फॉलो करते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर एक एक्टिव यूजर हफ्ते में 7 घंटे इंस्टाग्राम पर कंटेंट को ब्राउज करने ,दोस्तों के साथ और ब्रांड्स के साथ बिताता है।
  • हर महीने 130 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर शॉपिंग कंटेंट के साथ जुड़ते है।

Instagram marketing स्ट्रैटिजी, कैसे करें इंस्टाग्राम मार्केटिंग।

दोस्तो किसी भी business ग्रो करवाने के लिए Instagram पर काफी potential है इसलिए कैसे आप भी Instagram marketing कर सकते हो आगे हम आपको बताने वाले,कुछ स्टेप है जिनको आपको फॉलो करना होगा।

1. अपने उद्देश्य सुनिश्चित करें

दोस्तो किसी भी चीज़ को करने के लिए सबसे पहले एक goals बनाना पड़ता है तभी हम step by step आगे बढ़ पाते है जैसे आपका उद्देश्य हो सकता है ब्राड awareness करना, एक community बनाना, सेल्स को बढ़ाना या इच्छुक ग्राहकों तक पहुंचना Instagram marketing के माध्यम से,यह आपको डिसाइड करना है। आपके बिजनेस को जो भी जरूरत है उसके हिसाब से आप अपना उद्देश्य बना सकते हो, ज्यादातर लोग नये ग्राहक जोड़ने और ब्रांड awareness पर फोकस करते हैं।

2. अपने टार्गेट ऑडियंस को देखे

आपके बिजनेस के लिए कौन से लोग सही है, उन लोगों को आपको ढूंढना है मतलब किन किन लोगो तक आप अपनी प्रोडक्ट और सर्विस को पहुंचना चाहते हैं। आपको जानना है की लोगो के इंटरेस्ट क्या है ,ऐज ,लोकेशन ,इनकम और और उनकी समस्या क्या है इन सभी बातो को ध्यान में रखकर आप ऑडियंस चुन सकते हो।

आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड hastag को चेक कर सकते हो ,देखे कौन से लोग hastag का उपयोग कर रहे हैं उनकी प्रोफाइल चेक करें। इससे आपको आईडिया मिलेगा की एक्चुअली लोग क्या चाहते हैं।

3. अपने कॉम्पिटिटर को देखे

दोस्तों हर जगह कोई न कोई कॉम्पिटिटर जरूर रहता है जिसको जानना जरुरी होता है तभी हमारा प्लान कामयाब होता है।  आपको इंस्टाग्राम पर अपने कॉम्पिटिटर को देखना है की वह कौन है ,किस प्रकार का कंटेंट वह बना रहा है ,कितनी उसकी ऑडिएंस है ,क्या hastag वह यूज़ कर रहा है ,क्या कैप्शन वह यूज़ कर रहा हाउ ,क्या सर्विस और प्रोडक्ट वह ऑफर कर रहा है अदि। जब आप अपने कॉम्पिटिटर को जान लेते हो तब आपको उससे एक कदम आगे अपने को रखना होगा।

4. अपना बिज़नेस इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये

इंस्टाग्राम पर आपको दो प्रकार के अकाउंट की सुविधा मिलती है परसनल अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट। आपको अपना बिज़नेस अकाउंट क्रिएट करना होगा क्योंकि बिज़नेस अकाउंट में आपको काफी फायदे मिलते है जैसे आप अपनी परफॉरमेंस ट्रैक कर सकते हो ,अपने फॉलोवर के बारे में ज्य्दा जानकारी जान सकते हो।

अपना बिज़नेस अकाउंट बनाते समय आपको आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड एक अच्छा बायो बनाये ,प्रोफाइल पिक्चर ,अपने सभी लिंक्स ,केटेगरी ,कांटेक्ट इन्फोर्मशन अदि जरूर जोड़े।आपका यूजर नेम ऐसा होना चाइये जिसे लोग आसानी से सर्च कर सके ,तभी लोग आपको फॉलो कर सकते हैं। अपनी प्रोफाइल अच्छे से सेटअप करें सही सेटिंग सही से करें।

5. अपने कंटेंट को डिज़ाइन करें

दोस्तों हर प्लेटफार्म पर कंटेंट इज किंग होता है तो इंस्टाग्राम पर आपको कंटेंट वीडियो और फोटो के रूप में मिलता है  आपको डिसाइडेड करना है की आपको अपना कंटेंट किस टाइप में बनाना है। आप अपने बिज़नेस के अकॉर्डिंग यह सुनश्चित करें।

अपने कंटेंट को अच्छा से अच्छा बनाने की कोशिस करें ताकि लोगो को पसंद भी आये। कंटेंट कंसिस्टेंसी को बनाये रखें तभी आप अपने फॉलोवर को बड़ा पाओगे।

6. फॉलोवर को बढ़ाये

जब आप अपने अकाउंट पर पोस्ट डालना शुरू कर दोगे तब धीरे -धीरे लोग आपसे जुड़ना शुरू हो जयिंगे। आपको भी अपने रिलेटेड बिज़नेस अकाउंट को फॉलो करना चाहिए। आपको अपनी कम्युनिटी को बनाना है लोगो के कमेंट का जबाब दे,लाइक करें।

7. अपने बिज़नेस का इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करें

जब आपके इंस्टाग्राम पर काफी फोल्लोविंग हो जाएगी तब आप उनको अपने कस्टमर में बदल सकते हो। अपने कंटेंट बेस आपके साथ आपकी टार्गेटेड ऑडियंस होगी ,शुरू में आप नयी डील्स ,ऑफर ,डिस्काउंट को शेयर करे। अपने प्रोडक्ट और सर्विस के फायदे लोगो को समझाए। अपना एक वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर बनाये जहाँ से लोग आपके प्रोडक्ट और सर्विस को खरीद सके।

इंस्टाग्राम marketing कैसे शुरू करें –

दोस्तों इंस्स्ग्राम पर मार्कटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनांना होगा। इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।

इसके बाद अपना इंस्टाग्राम पर एक पर्सनल अकाउंट ओपन करे इसके लिए आपको एक जीमेल id और मोबाइल नो की जरुरत पड़ेगी। अपना इंस्टाग्राम पर पर्सनल अकाउंट बनाने के बाद उसको बिज़नेस अकाउंट में स्विच करें। इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर आपको सबसे नीचे switch to professional account का यह ऑप्शन मिल जायेगा। बिज़नेस अकाउंट बनने के बाद अब आप इंस्टाग्राम मार्केटिंग कर सकते हो ,अब आप इंस्टाग्राम पर ads (विज्ञापन ) चला सकते हो और अपने प्रोडक्ट और सर्विस को इंस्टाग्राम के माद्यम से बेच सकते हो और इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हो।

दोस्तों इस प्रकार आप इंस्टाग्राम के माद्यम से अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है। तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपने सवाल और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

रिलेटेड पोस्ट ,यह भी जरूर पढ़े –

3 thoughts on “instagram marketing क्या है और कैसे करें जानिए”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

Leave a Comment