Video me subtitle kaise lagaye hindi

किसी भी वीडियो में सबटाइटल्स कैसे लगाये ,अपने यूट्यूब वीडियो या किसी भी वीडियो में सबटाइटल्स कैसे जोड़े जानिये इस आर्टिकल में,How to add Hindi subtitles to a YouTube video,how to add hindi subtitles to a video,Video me subtitle kaise lagaye hindi.

How to add subtitles to a video in hindi

दोस्तो काफी सारी वीडियो में अक्सर अपने देखा होगा की जैसे-जैसे वीडियो में बोला जाता है वैसे ही वीडियो के नीचे से लिखा हुआ आता तो दोस्तों इसको वीडियो subtitles या कैप्शन कहते। आज कल यूट्यूब, Instagram,Facebook और शॉर्ट्स वीडियो में भी इसका उपयोग होने लग गया है क्योंकि इसके कई फायदे होते है तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हो कि किसी भी Video me subtitle kaise lagaye , क्या इसके फायदे होते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े आपको सभी जानकारी इसी आर्टिकल में मिलने वाली है।

यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल कैसे करें जानिए बेस्ट तरीके –

Video subtitle क्या होता है ।

दोस्तो किसी भी वीडियो पर वीडियो के साथ स्क्रीन पर उस वीडियो का अनुवाद on screen text के साथ चलता है उसे subtitles कहते है। जेसे अपने कुछ यूट्यूब वीडियो पर देखा होगा वीडियो के साथ नीचे उसका दूसरी भाषा मे अनुवाद होता रहता है जेसे अगर कोई वीडियो हिन्दी में है तो उसका इंग्लिश या अन्य भाषा में अनुवाद होता है या कोई इंग्लिश movie या वीडियो है तो उसका हिन्दी अनुवाद वीडियो के साथ नीचे साइड स्क्रीन पर चलता रहता है उसे सबटाइटल्स या कैप्शन कहते हैं।

वीडियो में subtitle कैसे लगाये।

दोस्तो किसी भी वीडियो में सबटाइटल्स जोडने के लिए आप ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट का यूज़ कर सकते हो या मैनुअल टाइप करके भी add कर सकते हो। मैनुअली टाइप करके आपको काफी ज़्यदा effort और मेहनत लग सकती है इसलिए आप ऑनलाइन टूल और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं वंही अगर आपको यूट्यूब वीडियो के लिए subtitle लगाना है तो यूट्यूब यह सुविधा आपको देता है।

यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल्स कैसे लगाये , Video me subtitle kaise lagaye hindi

दोस्तों यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल्स सबसे ज्यादा यूज़ होता है आपने कई Hollywood movie में भी देखा होगा जिसमें हिन्दी सबटाइटल्स स्क्रीन पर चलता रहता है तो दोस्तों उसी तरह आप भी अपनी यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल्स लगा सकते हो, यूट्यूब आपको ऑप्शन देता है सबटाइटल्स जोडने का, तो चलिए जानते है कैसे आप अपनी यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल्स जोड़ सकते हो।

दोस्तो यूट्यूब वीडियो में सबटाइटल्स लगाने के लिए आपको अपने ब्राउजर में desktop mode में यूट्यूब को open करना है अगर आपके पास लैपटॉप या पीसी है तो आप अपने लैपटॉप पीसी का ही उपयोग करे।

  • यूट्यूब open होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल में जाये (राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे उसके बाद your चैनल पर क्लिक करें )
  • इसके बाद manage वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपकी सभी उपलोडेड वीडियो आ जाएगी अब उस वीडियो पर जायें जिस पर आप subtitle जोड़ना चाहते हो।
  • अब उस वीडियो के डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें ,क्लिक करने के बाद आप वीडियो की सभी डिटेल्स को एडिट कर सकते हो। यही आपको लास्ट में subtitles का ऑप्शन मिलता जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों यहाँ पर आपको सबसे पहले भाषा को सेलेक्ट करना होगा जिसका आप subtitle जोड़ना चाहते हो इसके बाद यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन मिलते है पहला आप अपलोड फाइल का जिसमे आप subtitle को अपलोड कर सकते हो दूसरा auto sync जो की ऑटो ट्रांसलेट का होता है मतलब यूट्यूब आटोमेटिक आपकी वीडियो को उस भासा में अनुवाद कर देगा और तीसरा ऑप्शन type manually का जिसमे आप खुद टाइप करके लिख सकते हो इनमे से सबसे बेहतर बिकल्प आटोमेटिक वाला है।
  • यहाँ पर आप अपने हिसाब से अरेंजमेंट कर सकते हो तो दोस्तों  इस प्रकार आप अपनी यूट्यूब वीडियो में subtitle को जोड़ सकते हो। अब दोस्तों अगर आपको बिना यूट्यूब के किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए subtitle जोड़ना तो आपको कई ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट जाएगी जहाँ से आप अपनी किसी भी वीडियो में subtitle जोड़ सकते हो तो चलिए जानते है कुछ बेस्ट वेबसाइट और टूल्स –

ऑनलाइन वेबसाइट और टूल की मदद से अपनी वीडियो में subtitle जोड़े

दोस्तों काफी सारे ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट है जहाँ से आप अपनी वीडियो में subtitle जोड़ सकते है लेकिन दोस्तों अगर आप हिंदी subtitle अपनी वीडियो में जोड़ना चाहते हो तो केवल कुछ वेबसाइट और टूल्स में ही आपको हिंदी भाषा का ऑप्शन मिलता तो चलिए जानते है –

  1. VEED (veed.io) दोस्तों इस वेबसाइट पर आप दुनिया की अलग -अलग भाषाओ के साथ हिंदी भाषा का subtitle भी अपने वीडियो में जोड़ सकते हो। इसका इंटरफ़ेस काफी सिंपल है आपको इस वेबसाइट पर जाना है और अपनी वीडियो फाइल को अपलोड करना है। इसके बाद आटोमेटिक आपका subtitle जनरेट हो जायेगा।
  2. simonsays.ai – दोस्तों इस वेबसाइट की मदद से भी आप अपने वीडियो में किसी भी भाषा का subtitle add कर सकते हो। अन्य कुछ वेबसाइट और टूल्स –
  3. adobe टूल की मदद से भी आप subtitle बना सकते हो।
  4. VLC की मदद से भी आप वीडियो subtitle बना सकते हो।

वीडियो में सबटाइटल्स जोड़ने के क्या -क्या फायदे होते है।

दोस्तो वीडियो में सबटाइटल्स और कैप्शन जोड़ने के बहुत सारे फायदे होते हैं अगर आप एक वीडियो content creator हो तो आपको अपने वीडियो में सबटाइटल्स जरूर add करना चाहिए तो चलिए जानते है क्या-क्या फायदे हैं वीडियो में सबटाइटल्स add करने के, क्यों वीडियो में सबटाइटल्स लगाना चाहिए ।

  • वीडियो में सबटाइटल्स जोड़कर ज्यादा लोगों तक अपनी वीडियो  को पहुचा सकते हो जेसे अगर आपकी वीडियो हिन्दी भाषा मे बनी है तो आप वीडियो में इंग्लिश सबटाइटल्स जोड़कर अपनी वीडियो उन लोगों तक पहुंचा सकते हो जिन्हें हिन्दी भाषा समझ में नहीं आती है।
  • जो लोग सुन नहीं सकते हो या जिन्हें कम सुनाईं देता है उन लोगों के लिए वीडियो सबटाइटल्स काफी मददगार होता है क्योंकि वे लोग वीडियो सबटाइटल्स को पढ़कर वीडियो को समझ सकते हैं।
  • आपकी आवाज में कोई कमी हो मतलब आप सही से बोल नहीं पाते हो तो ऐसे में वीडियो देखने वाले लोगों को भी आप क्या बोल रहे हो समझने में दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको वीडियो सबटाइटल्स जोड़ना जरूरी होता है ताकि आप क्या बोल रहे वीडियो देखने वाले लोग समझ सके ।
  • अगर वीडियो में काफी शोर हो रहा हो, वीडियो बनाने वाला क्या बोल रहा है साफ साफ सुनाई ना दे रहा हो तो यहाँ पर भी वीडियो सबटाइटल्स की मदद से वीडियो देखने वाले लोग समझ सकते है कि वीडियो में क्या बोला जा रहा है।
  • अगर कोई व्यक्ति वीडियो को किसी ऐसी जगह से देख रहा है जहां काफी शोर हो रहा वह आपकी आवाज को सही से सुन नहीं पा रहा हो तो ऐसे में वह वीडियो सबटाइटल्स पढ़कर वीडियो को समझ सकता है।
  • कुछ लोगो का मानना है की वीडियो में सबटाइटल्स जोडने से वीडियो की रैंकिंग भी improve होतीं है मतलब वीडियो टॉप रैंक करती है।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फॉर्मटिव लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढे –

Leave a Comment