आज कल टेलीग्राम और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Hamster kombat नाम का एक Cryptocurrency बिटकॉइन जैसे एक डिजिटल करेंसी में पैसे कमाने वाला गेम काफी तेजी से वायरल हो रहा है , Hamster kombat पर कुछ दिनों में लाखो यूजर हो चुके है यूट्यूब पर Hamster kombat के ऑफिसियल चैनल पर 32 मिलियन से जयदा सब्सक्राइबर हो चुके है तो आप ऐसी बात से अंदाजा लगा सकते हो की यह कितना पॉपुलर हो रहा है टेलीग्राम पर तो इसका ग्रुप फुल हो चूका है इनका ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल पर लिमिट से जयदा फोल्लोवेर हो चुके है।
तो दोस्तों Hamster kombat को कहाँ से और कैसे आपको डाउनलोड करना है, क्या है कोई फ्रॉड एप्प है या रियल कैसे इसको उपयोग करना है कैसे Hamster kombat से पैसे कमा सकते हो पूरी डिटेल में जानकारी आपको इस आर्टिकल में हम देने वाले है तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े –
Hamster kombat kya hai ?
हैम्स्टर कोम्बैट, एक नया टेलीग्राम-आधारित गेम, Hamster kombat क्रिप्टो और वेब3 की दुनिया में तूफ़ान बनकर छा रहा है। तेजी से पॉपुलर होने की वजह से यह गेम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है सबसे पहले यह ट्विटर यानि की X पर वायरल हुआ उसके बाद यह गेम टेलीग्राम पर भी वायरल हुआ।
अगर सरल भाषा में समझे की Hamster kombat क्या है तो हैम्स्टर कोम्बैट एक टेलीग्राम-आधारित क्लिकर गेम है, इसमें खिलाड़ी डिजिटल हैम्स्टर पर टैप करके डिजिटल कॉइन earn करता है , जिसे HMSTR कॉइन कहाँ जाता है। इन कॉइन को HMSTR टोकन में बदला जा सकता है, जिन्हें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर ट्रेड किया जा सकता है। यह गेम TON ब्लॉकचेन का उपयोग करता है, जो सुरक्षित लेनदेन के लिए जाना जाता है। इसको बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर इस गेम रेफर करके आप कॉइन कमा सकते हो।
Hamster kombat के लॉन्च के सिर्फ़ एक महीने के भीतर, हैम्स्टर कोम्बैट ने लाखों उपयोगकर्ता प्राप्त कर लिए और इसके YouTube चैनल पर 32 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए। यह आज तक का सबसे तेजी से ग्रो होने वाला यूट्यूब चैनल बन चूका है। इसके पॉपुलर होने की सबसे बड़ी वजह है इसको एक्सेस करने के लिए किसी प्रकार से डाउनलोड ऐप्प करने की जरूरत नहीं होती है टेलीग्राम की मदद से इसको एक्सेस किया जाता है।
Hamster kombat का वर्किंग मॉडल
- Hamster kombat यह टेलीग्राम आधारित डिजिटल क्रिप्टो ब्लॉक चैन से संबधित tap to earn टाइप का गेम है यहाँ पर यूजर डिजिटल हैम्स्टर पर टैप करके HMSTR कॉइन कमाते हैं।
- रिपोर्ट बताती है कि इस tap to earn गेम को एडुआर्ड गुरिनोविच ने बनाया है यह एक रूसी आईटी बिजनेसमैन है। यह car प्राइस और ब्लॉकचेन से संबधित प्रोजेक्ट के लिए जाने जाते हैं।
- यहाँ पर कमाए गए HMSTR कॉइन को आप HMSTR टोकन में बदल सकते हैं, जिन्हें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर ट्रेड किया जा सकता है।
Hamster kombat के अमेजिंग फीचर्स
- Hamster kombat काफी गजब के फीचर्स के साथ आता है इसमें क्रिप्टो कॉइन जैसे कॉइन मिलते है। इसके स्कोर को आप अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते हो इसी लिए यह क्रिप्टो कॉइन इतना पॉपुलर हो रहा है
- दूसरा कमाल का ऑप्शन इसमें मिलता है TON ब्लॉकचेन का इसमें आप Hamster kombat के अकाउंट को कनेक्ट करके आपके द्वारा कमाए गए कॉइन का सुरक्षित और कुशल लेनदेन कर सकते हो, इसकी वजह से लोगो का इस पर विश्वास बढ रहा है
- हैम्स्टर कॉम्बैट की प्रमुख विशेषताओं में इसको कस्टमाइज कर सकते हो, सोशल इंटीग्रेशन और ब्लॉकचेन NFT इंटीग्रेशन भी इसमें मिलता है।
- Hamster kombat में जो भी कॉइन आप earn करते है इनको HMSTR कॉइन कहते है इन कॉइन को आप HMSTR टोकन में बदल सकते हैं, जिन्हें क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज के माद्यम से ट्रेड किया जा सकता है।
- यूजर को ऍंगेज रखने के लिए एयर ड्रॉप फीचर की मदद से खिलाड़ियों को टोकन HMSTR दिए जाते हैं।
Hamster Kombat के फाउंडर कौन है किसने यह बनाया ?
Hamster kombat के पीछे कौन है यह किसने बनाया है इसकी जानकारी अभी तक किसी को भी पता नहीं है। लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट में पता चला है कि इसको रूस के एक आईडी बिजनेसमैन ने बनाया है। यह क्रिप्टो करेंसी और ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, Hamster Kombat इस डोमियन को ही रजिस्टर किया गया है। इसके तुरंत बाद ही इसका लांच किया गया था।
एडुआर्ड गुरिनोविच जो इसके फाउंडर बताये जा रहे है यह एक वेंचर इन्वेस्टर और बिज़नेस मेन है इनको 2019 में फोर्ब्स की “30 अंडर 30” सूची में शामिल किया गया था .उनकी कंपनी कारप्राइस, यूरोप के 100 सबसे चर्चित स्टार्टअप की सूची में से एक है। लेकिन 2017 में किन्ही कारण से इनको इन्ही की कंपनी कारप्राइस के सीईओ के पद से हटा दिया गया था इसके बाद एक इन्होने इस प्रोजेक्ट पर वर्क किया।
गुरिनोविच ने एक्सप्लोड की भी स्थापना की थीं यह भी एक ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी से रिलेटेड प्लेटफॉर्म है यहां पर खिलाड़ी को टूर्नामेंट खेल कर और आइटम बेचकर कर क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से पैसे कमा सकता था। 2018 में इन्होंने माय टाइम ब्लॉकचेन प्लेटफार्म लॉन्च किया यहां पर क्रिप्टोकरंसी से रिलेटेड काफी सारे फीचर्स इन्होंने बनाए थे।
hamster kombat fake or real
जिस हिसाब से इसके डेवलपर इसको चलाने वाली टीम के बारे में कोई भी इनफॉरमेशन ऑफीशियली नहीं दी गई है और अगर किसी को कोई समस्या होती है तो कोई भी कॉन्टैक्ट सपोर्ट इनके द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है। हालांकि उनके पास काफी बड़ा ऑडियंस बेस हो चुका है फिर भी हैमस्टर कॉम्बैट टीम की जानकारी किसी के पास नहीं है उस हिसाब से यह 80% स्कैम हो सकता है बाकी 20% चांसेस है कि यह कुछ थोड़ा बहुत फायदा पब्लिक का भी कर सकता है।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :
- बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नही ? क्या है सरकार के नियम जानिए
- nFT (Non Fungible Token) क्या है NFT से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता है -youtuber कितना पैसा कमाते हैं जानिए with proof
- upstox app क्या है upstox से पैसे कैसे कमाए महीने के 1 लाख
- Ludo King game से Paise पैसे कैसे कमाए ?
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”