दोस्तों आज के समय में अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस अप्रूव करने के लिए सबमिट करते हो तो सबसे ज्यादा आपको low value content error शो करता है। तो अगर आपको भी low value content error अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट में देखने को मिल रहा है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप low value content को फिक्स कर सकते हो और अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से अप्रूव करा सकते हो, जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
गूगल एडसेंस में low value content error को कैसे फिक्स करें –
दोस्तों आज के समय में यूट्यूब और ब्लॉगिंग दिन-प्रतिदिन काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। आज के समय में हर दिन नए-नए यूटूबर और ब्लॉगर आ रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत में बेरोजगारी काफी ज्यादा हद तक है जिस कारण लोग और काफी सारे युवा ऑनलाइन अपना बिजनेस करने की सोच रहे हैं या कहे की बिजनेस करने की कोशिश कर रहे हैं। जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बाद आती है तो उसमें ब्लॉगिंग, यूट्यूब और affiliate मार्केटिंग ये 3 तरीके सबसे पहले आते हैं।
ज़्यदातर लोग ब्लॉग्गिंग से ही शुरुआत करते है
जो भी लोग ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं वह लोग ब्लॉगिंग और यूट्यूब को एक बार जरूर कोशिश करते हैं। बात करें दोस्तों में ब्लॉगिंग की तो ब्लॉगिंग सीखना आज के टाइम में काफी आसान हो चुका है एक टाइम था जब लोग ब्लॉगिंग के बारे में कुछ नहीं जानते थे आज के समय में यूट्यूब पर एक से एक यूटूबर है जो आपको ब्लॉगिंग सिखा देते हैं और आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हो।
दोस्तों यूट्यूब का इतना क्रेज होने के बाद भी ज्यादातर युवा, स्टूडेंट जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं वह लोग ब्लॉगिंग को ही पहले करते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग में आपको किसी प्रकार की वीडियोस और आवाज की ज़रूरत नहीं होती है। ब्लॉगिंग में आपको सिर्फ अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पोस्ट करने होते हैं और उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर लोग विजिट करते हैं तो उसके बाद आप उसे ऐडसेंस से अप्रूव करा कर ऐड लगा कर पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।
लेकिन दोस्तों आज के समय में ब्लॉगिंग करना इतना आसान भी नहीं रहा है क्योंकि ब्लॉगिंग में आज के समय में काफी ज्यादा कॉन्पिटिशन हो चुका है । आज के समय में जो लोग ब्लॉगिंग करने की सोचते हैं उनमें से 100 में से 10 लोग ही ब्लॉगिंग में सफल हो पाते हैं इसके पीछे सबसे बड़ा रीजन यह है कि लोगों को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता है।
आज के समय में ब्लॉग तो हर कोई अपना स्टार्ट कर देता है लेकिन गूगल ऐडसेंस अप्रूव कराना एक बहुत बड़ा टास्क होता है। गूगल ऐडसेंस ही ब्लॉग से पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा बेहतर तरीका माना जाता है इसलिए ज्यादा लोग गूगल ऐडसेंस के पीछे ही भागते हैं।
AdSense Low value content error क्यों आता है?
Adsense low value content error के आने का बहुत सारा कारण हो सकता है लेकिन इसका एक बड़ा कारण भी है। वह कारण है कंटेंट पब्लिश करना जिन पर लोगों का ध्यान नहीं जा रहा है। जैसा कि आप लोगों को पता है कि गूगल एक ऐसा search engine है जिस पर लोग केवल अपने सवाल पूछने के लिए आते हैं लोगों के सवाल हर तरीके के होते हैं जैसे इंजीनियर कैसे बने?, भारत की आबादी कितनी है?, पैसा कैसे कमाए?, किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट कैसे करें?
आप लोगों द्वारा जो भी सवाल गूगल पर किए जाते हैं। आपको बता दें की उसके जवाब जो आपको देखने को मिलते है। वह ब्लॉगर्स द्वारा ही अपडेट किया जाता है। सभी ब्लॉगर्स सवाल के हिसाब से उस पर जानकारी जमा कर के एक वेबसाइट बनाते हैं। और इस वेबसाइट पर लोगों के जवाब देते हैं। लोग अपने किए गए सवाल के जवाब के लिए इन वेबसाइट पर आ कर इन्हें पढ़ते हैं। आपको बता दें कि अगर कोई वेबसाइट जिस पर पोस्ट अकाउंट काफी कम है, साथ ही वर्ड काउंट भी कम है और डिजाइन भी उसका ज्यादा अच्छा नहीं है। तब भी गूगल ऐडसेंस उसको अप्रूवल दे देता है। अगर वह वेबसाइट लोगों के सवालों का सही जवाब दे रही होगी तो।
यदि आप एक ब्लॉगर है और अपने अपने वेबसाइट पर काफी सारे पोस्ट लिखे हैं। और आपका वर्ड काउंट भी काफी सही है साथ ही डिजाइन भी अच्छा है पर आपने जो भी जवाब लोगों को दिए हैं। वह सही नहीं है या लोगों को इस जवाब से सेटिस्फेक्शन नहीं मिलता है। तो यह Low value content के अंदर माना जाता है। एक कारण यह भी हो सकता है आपके को वैल्यू कंटेंट आने का। यदि आप एक अच्छी वेबसाइट भी बना लेते हैं लेकिन आपके जवाबों से लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है। तो फिर आपकी वेबसाइट का कोई काम नहीं है। आपको लोगों के हिसाब से अपने वेबसाइट पर टॉपिक पर लिखना होगा। जिस पर लोग ज्यादा सवाल पूछते हैं।
Useful Content ही लिखे
आपको बता दें कि आपको कंटेंट हमेशा इस टॉपिक पर लिखना चाहिए जिस पर लोग ज्यादा जवाब ढूंढ रहे हो। आपको अपनी वेबसाइट पर category वह चुनना चाहिए जिस पर लिखना आपको पसंद हो। और अपने वेबसाइट पर ब्लॉक उस पर लिखना चाहिए जिस पर लोग ज्यादा जवाब या उसे पढ़ना चाहते हो। हमेशा किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले की keyword को रिसर्च करें। हमेशा यह जरूर देखें कि लोग उस टॉपिक को कितना ढूंढ रहे हैं। यदि आपको ज्यादा लोगों द्वारा सर्च करने वाले कीवर्ड मिले तभी आप उस पर पोस्ट लिखें। जिनका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो उस कीवर्ड के ऊपर आप अपना ब्लॉग लिखे।
Topic को पूरा explain करके लिखे
आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिख रहे हो ध्यान रहे कभी भी उसे अधूरा ना छोड़े। जितने भी शब्द आपको उस टॉपिक को समझने में लग रहे हो। उतने शब्द की आप पोस्ट जरूर लिखें। मान लीजिए अगर आपकी पोस्ट 2000 शब्द से ही पूरी हो तो आप 2000 शब्द की ही पोस्ट लिखें। किसी भी पोस्ट को लिखने से पहले उसका वर्ड काउंट न चुने कि आपको केवल हजार प्लस शब्द की ही पोस्ट लिखनी है। किसी भी पोस्ट के वर्ड काउंट को चुना जरूरी नहीं है। केवल आप अपने पोस्ट द्वारा यूजर्स के जवाब को अच्छे ढंग से समझाने की कोशिश करें। चाहे वह छोटे में समझाएं या फिर ज्यादा शब्द लिखकर समझाए।
Content users के लिए लिखे ना की search इंजन के लिए
जब भी आप अपने पोस्ट में किसी कीवर्ड के ऊपर आर्टिकल लिख रहे हो। तो हमेशा ध्यान दें कि आप उस से रिलेटेड सभी जानकारी को कवर करने की कोशिश करें। केवल कीवर्ड से जुड़े जवाब देने से वह पोस्ट useful नहीं होगा। जितना ज्यादा आप कंटेंट यूजर्स के लिए लिखेंगे उतना ही अच्छा आपका ब्लॉक होगा। और जितना अच्छा आपका ब्लॉक होगा उतना लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे। और ऐसे करने से गूगल भी आपके ब्लॉक को रैंक करेगा।केवल आप keyword को ही सेट करते हैं तो कुछ टाइम के लिए तो आपकी पोस्ट रैंक हो जाएगी। पर ज्यादा जानकारी न मिलने के कारण धीरे-धीरे लोग काम रखेंगे और फिर आपकी गूगल रैंक भी नीचे गिरती जायेगी। इसलिए ध्यान रहे की कंटेंट हमेशा यूजर्स के लिए लिखा ना कि सर्च इंजन के लिए।
Professional डिज़ाइन का उपयोग अपने वेबसाइट पर करें
यदि कोई यूजर किसी एप्लीकेशन रिव्यू करने के समय आपकी वेबसाइट को ओपन करता है। तो वह वेबसाइट काफी प्रोफेशनल लगने लगती है। कोई भी यूजर जब वेबसाइट पर visit करता है। तो सबसे पहले उसकी नजर वेबसाइट के डिजाइन पर ही जाती है। तो अगर आपका डिजाइन प्रोफेशनली ही नहीं होगा तो बाकी चीज कोई काम की नहीं।
ज़्यादा images या videos add ना करे अपने आर्टिकल में
कोशिश करें कि अपने आर्टिकल में ज्यादा इमेज या फिर वीडियो ना डालें। जितने इमेज या वीडियो की जरूरत हो केवल उतना ही अपने ब्लॉग में रखें। देखा जाए तो इमेज और वीडियो कंटेंट किसी भी आर्टिकल को काफी अट्रैक्टिव बनाती है। और उसे गूगल पर रैंक करने में मदद करती है। पर अगर बात की जाए यूजर्स की तो उन्हें पोस्ट में ज्यादा टेक्स्ट पढ़ना ही पसंद आता है। ताकि लोगों को फोटोस और वीडियो से ज्यादा टेक्स्ट मिले इसलिए आप जहां जरूरत हो वहां ही यह मीडिया का इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा इन चीजों का use करने से आपके कंटेंट की क्वालिटी काफी खराब हो सकती है।
Site का structure सिंपल और effective होना चाहिए
आप जितना ज्यादा अपने साइड का स्ट्रक्चर सिंपल रखते हैं उतना ही यूजर्स को आसानी होती है। आपकी वेबसाइट पर जाकर कंटेंट पढ़ने में। मान लीजिए कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है और उसे नेविगेट ही नहीं कर पता है। तो आपके अच्छे कंटेंट लिखने का भी कोई फायदा नहीं है। क्योंकि यदि यूजर आपके होम पेज पर ही नहीं पहुंच पाएगा तो आपकी हर चीज को सही रखने से कोई फायदा नहीं। एक आसान तरीका यही है कि आप अपने होम पेज से किसी भी पोस्ट पर पहुंचने के लिए केवल दो क्लिक ही रखें। ताकि यूजर्स आसानी से आपके आर्टिकल्स तक पहुंच सके। जैसे मान लीजिए पहले आप कैटिगरीज का बटन रखेंगे फिर बाद में पोस्ट पर या फिर पहले सर्च बार और दूसरा पोस्ट पर।
यह कुछ कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से आपके वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस द्वारा low content value error आ रहा हो। तो इन सभी को ठीक करने की कोशिश करें।
how to fix low value content adsense in hindi
लो वैल्यू कंटेंट को कैसे सॉल्व करना है इससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर लो वैल्यू कंटेंट आपको क्यों आ रहा है और क्या होता है लो वैल्यू कंटेंट? अगर आप लो वैल्यू कंटेंट को फिक्स कर देते हो तो आपकी वेबसाइट ब्लॉग आसानी से अप्प्रूव हो जायेगा।
आइए जानें कि AdSense लो वैल्यू कंटेंट क्यों आती है और AdSense लो वैल्यू कंटेंट लिए सही समाधान क्या है।
आपके ब्लॉग पर कॉपीराइटेड आर्टिकल होना।
दोस्तों अगर आप भी किसी अन्य वेबसाइट से कॉपी करके अपने आर्टिकल को थोड़ा बहुत मॉडिफाई करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हो तो आपको लो वैल्यू कंटेंट एरर आ सकता है। किसी अन्य वेबसाइट से आर्टिकल को कॉपी करके उसको थोड़ा बहुत मॉडिफाई करके या फिर गूगल ट्रांसलेट की मदद से किसी अन्य भाषा से किसी अन्य भाषा में आर्टिकल को ट्रांसलेट करके पोस्ट करने से भी लो वैल्यू कंटेंट गूगल ऐडसेंस अकाउंट में आ सकता है।
अगर आप भी ऐसा कुछ कर रहे हो तो आप अभी इसको बंद कर दें आप अपने आप से आर्टिकल को लिखे अपने शब्दों में आर्टिकल को लिखने की कोशिश करें। आप अन्य वेबसाइट से कुछ आइडियाज और कुछ हेडिंग ले सकते हैं लेकिन आप अपनी भाषा में लिखने की कोशिश करें और आर्टिकल में कुछ नया जोड़ने की कोशिश करें आर्टिकल को यूनिक बनाएं।
छोटे आर्टिकल लिखना (short article)
दूसरा सबसे बड़ा कारण है यह है कि आपके ब्लॉग वेबसाइट पर छोटे आर्टिकल जो कि हजार वर्ड से कम के हैं इस कारण भी आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट में लो वैल्यू कंटेंट का एरर आ सकता है। अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई आर्टिकल लिख रहे हैं तो आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें उसके बाद उस आर्टिकल को एक लंबा और इनफॉर्मैटिक बनाने की कोशिश करें उसमें लगभग उस टॉपिक से रिलेटेड सभी क्वेरी और सभी इंफॉर्मेशन जोड़ने की कोशिश करें ताकि आपका आर्टिकल यूनिक और इन्फ्रोमैटिवे बने।
आपके blog पर सभी महत्वपूर्ण पेज होने चाहिए
दोस्तों अगर आपके ब्लॉग पर प्राइवेसी पालिसी ,अबाउट्स, कॉन्टैक्टर्स, डिस्क्लेमर और DMCA पेज होना जरुरी है। अगर नहीं है तो आप सबसे पहले अपने ब्लॉग वेबसाइट के सभी पेज को क्रिएट करें। इन सभी पेज पर आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड सभी ओरिजिनल इंफॉर्मेशन दें आप कहीं से कॉपी पेस्ट करके इन पेज को ना बनाएं आप अपने तरीके से इन सभी पेज को क्रिएट करें।
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में समेट करके मॉनिटर करें।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देते हैं लेकिन आपके जो ब्लॉग पोस्ट होते हैं वह गूगल सर्च कंसोल द्वारा क्रॉल नहीं होता है जिस कारण आपके वेबसाइट पर कोई भी विजिटर नहीं आता है मतलब आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं हो पाती है इस कारण भी आपको गूगल adsense लो वैल्यू कंटेंट एरर दे सकता है।
इसके लिए आप अपने सभी आर्टिकल को मैन्युअली सर्च कंसोल में सबमिट करें और इंडेक्स होने का इंतजार करें उसके बाद दुबारा adsense के लिए भेजे।
यदि आप यह सब तरीका अपना कर भी low वैल्यू कंटेंट एरर को ठीक नहीं कर पाते हैं। तो आपको नीचे दिए हुए तरीकों का इस्तेमाल करना होगा और इसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस द्वारा अप्रूवल मिल जाएगा।
तो अपने लो वैल्यू कंटेंट एरर को ठीक करने के लिए नीचे दिए गए अन्य तरीकों को ध्यान से देखें।
Write Unique Article
आखरी और जरूरी बात आपको यह ध्यान रखनी है कि जब आप की वेबसाइट बिल्कुल नई हो गई है। तो आपको कोशिश करनी है कि आप अपने आर्टिकल्स को काफी यूनिक तरीके से पब्लिश करें। इसका मतलब यह है कि आप अपने आर्टिकल में यूनीक कंटेंट ही रखें। अपने कंटेंट को यूनिक रखने के लिए सबसे पहले आपके कीबोर्ड के ऊपर रिसर्च करनी होगी। और देखना होगा कि कौन से टॉपिक गूगल पर लोगों द्वारा ज्यादा सर्च किया जा रहा है। और उसके उत्तर गूगल पर ब्लॉग्स द्वारा कम डाले जा रहे हैं। ऐसे कंटेंट को अपने वेबसाइट पर जरूर डालें।
ऐसे ही टॉपिक पर अच्छे से लिखकर अपने वेबसाइट पर डालें। और कम से कम 20 से 30 यूनिक आर्टिकल आपको लिखकर अपनी वेबसाइट पर डालनी है। उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के लिए दोबारा अप्लाई करना होगा।
यदि आप इन सभी तरीकों को अच्छे से फॉलो करते हैं। तो आपको दोबारा गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल जरूर मिल जाएगा।
हमारा अनुभव
- दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पर भी हमें शुरुआत में गूगल adsense से अप्रूव करवाते समय काफी टाइम लो वैल्यू कंटेंट का एरर हमें मिला लेकिन दोस्तों हमने उसके बाद काफी चीजों को इंप्रूव करके दोबारा से गूगल adsense के लिए भेजा तो हमें आसानी से adsense अप्रूव मिल गया था। हमने अपने ब्लॉग के लिए कुछ चीजों को इम्प्रूव किया जैसे –
- हमने सबसे पहले अपने ब्लॉग की सभी आर्टिकल को री राइट करके यूनिक बनाया और उन में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन को ऐड करने की कोशिश किया ताकि इससे हमारे आर्टिकल यूनिक और informative बने।
- हमने ज्यादातर ऐसे आर्टिकल ऐसे टॉपिक पर फोकस किया जो कि गूगल पर उपलब्ध नहीं हो जिसे फ्रेश आर्टिकल या फ्रेश कंटेंट भी कहते हैं। गूगल ज्यादातर फ्रेश कंटेंट को पहले रखता है। अगर आपके ब्लॉग पर फ्रेश आर्टिकल है तो आपका ब्लॉग डेफिनेटली आसानी से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल हो जाएगा। यहां पर फ्रेश आर्टिकल का मतलब होता है ऐसे आर्टिकल या टॉपिक जो पहले से गूगल पर नहीं हो आपको कुछ ऐसे टॉपिक ढूंढने होंगे जिन पर गूगल पर कांटेक्ट ना हो आपको उन पर कंटेंट लिखना होगा।
- आखिर बात जो हमने गूगल सर्च कंसोल में जाकर सभी ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स किया इसके बाद हमारे सभी पोस्ट गूगल में सर्च इंजन में इंडेक्ड हो गए थे और उसके बाद हमें आसानी से गूगल adsense का प्रूफ मिल गया था।
- आपकी सभी पोस्ट इंडेक्स होनी जरुरी है आप अपने सर्च कंसोल में जाकर चेक कर सकते हो कोई एरर आपके ब्लॉग पर नहीं आना चाहिए।
- कम से कम 50 से 60 आर्टिकल आपके ब्लॉग पर होने चाहिए वो भी यूनिक आर्टिकल ,यूनिक आर्टिकल क्या होते है जानिए।
निष्कर्ष –
दोस्तों अगर अपने काफी मेहनत कर लिया है और आपको adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो आप परेशान ना हो थोड़ी और मेहनत अपने आर्टिकल को सुधारने में करे उनको इन्फ्रोमैटिवे और यूनिक बनाये। आपको पक्का adsense का अप्रूवल मिल जायेगा। आप अपनी पूरी मेहनत से आर्टिकल को लिखे और ज़्यदा से ज़्यदा इंफॉर्मेटिव बनाने की कोशिस करें।
यह भी जरूर पढ़े – फ्यूचर ऑफ़ blogging ,क्या ब्लॉग्गिंग अब ख़तम होने वाली है जानिए
- एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin
- पवन अग्रवाल का फ्री blogging Course हिंदी में फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स
- low value content error adsense कैसे फिक्स करें जानिए
- ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
kuch article bhi dalkar dekhe . agra apka blog study se related hai to study se related kuch article blog post bhi dale
Bhai mera blog total mcq question and answer par hain or ye approve nhi hota bahut baar try kar liya har baar low value content errors ata hain.
नई ब्लॉग है तो कम से कम 1500 words तक तो होना ही चाहिए। अगर टॉपिक फ्रेश है मतलब जिसपर कोई कंटेंट है नहीं गूगल के पास तो वह कम से कम 1k वर्ड्स काउंट होना जरुरी है। अद्सेंसे अप्रूवल के लिए आप फोकस कंटेंट पर करो ना की आर्टिकल वर्ड्स काउंट पर। यूनिक कंटेंट लिखो
Blog kitane world ka hona chahiye
Apne bhaut acche se smjhaya hai. Apka article bhaut accha hai. Thanks itna sahi or simple article hmare sath share karne ke liye
thnaks dear for visiting our blog
बहुत ही अच्छा और यूजफुल जानकारी है । मैंने भी सेम प्रॉब्लम से परेशान हु और आपका आर्टिकल पढ़ने के बाद मुझे डिटेल आइडिया मिला । बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत ही अच्छा और यूजफुल जानकारी है । मैंने भी सेम प्रॉब्लम से परेशान हु और आपका आर्टिकल पढ़ने के बाद मुझे डिटेल आइडिया मिला । बहुत बहुत धन्यवाद