गाड़ी का इंजन कैसे बनता है जानिए पूरी प्रोसेस

दोस्तों हर किसी ऑटोमोबाइल व्हीकल में engine का उपयोग किया जाता है चाहे बाइक हो कार और ट्रक हो या बस या कोई एरोप्लेन उसमें भी इंजन का उपयोग किया जाता है engine से ही व्हीकल को पावर मिलती है और विकल एक जगह से दूसरी जगह मूवमेंट कर पाता है तो कभी आपके दिमाग में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इंजन कैसे बनता है ,उसका वर्किंग कैसे कैसे होता है यहां तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन engine कैसे बनता है यह कम ही लोग जानते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि इंजन कैसे बनता है तो अगर आप भी जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े?

इंजन कैसे बनता है जानिए पूरी प्रकिर्या

दोस्तों एक संपूर्ण engine को तैयार करने के लिए हमें जरूरत होती है इंजन ब्लॉक इंजन हेड और उसके असेंबली पार्ट्स के तो सबसे पहले इंजन हेड और ब्लॉक की कास्टिंग की जाती है। कास्टिंग एक process होती है जिसमें लोहे या अन्य किसी मैट्रियल को पिघलाकर उसे सांचे में रखकर एक डिजाइन के अनुसार उसे तैयार किया जाता है इसे कास्टिंग कहा जाता है । कास्टिंग में केवल एक ढांचा तैयार किया जाता है ऐसे रॉ मेटेरियल भी कहते है।

इंजन कास्टिंग प्रोसेस
इमेज सोर्स -google.com

अब दोस्तों कास्टिंग तैयार होने के बाद इंजन हेड और ब्लॉक को engine मशीनिंग के लिए भेजा जाता है मशीनिंग शॉप में इसको मशीनिंग किया जाता है यहां इस पर milling, ड्रिलिंग,टैपिंग आदि ऑपरेशन किए जाते हैं।

मशीनिंग में हेड और ब्लॉक की सबसे पहले rough milling और फिनिश मिलिंग की जाती है milling करने के बाद इसके जरूरी हॉल में ड्रिलिंग की जाती है और ड्रिलिंग करने के बाद इसके हॉल में टाइपिंग की जाती है । इसके बाद engine के ब्लॉक में सिलेंडर बोर को तैयार किया जाता है ।engine machining एक पूरी प्रोसेस होती है जिसमें स्टेप बाय स्टेप सभी ऑपरेशन किए जाते हैं।

इंजन मशीनिंग
image source : google

इंजन मशीनिंग पूरी होने के बादengine हेड और ब्लॉक को असेंबली भेजा जाता है। असेंबली में engine में अलग parts और नट बोल्ट को जोड़ा जाता है।

इंजन असेंबली में सबसे पहले engine में crankshaft cylinder बोर में पिस्टन डाले जाते हैं उसके बाद इनकी असेंबली की जाती है। engine असेंबली में इंजन के सभी जरूरी छोटे से बड़े parts जोड़े जाते हैं इसके बाद engine को टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है टेस्टिंग में engine की टेस्टिंग की जाती है और उसके बाद इंजन को लाइन पर भेजा जाता है।

गाड़ी का इंजन कैसे बनता है जानिए पूरी प्रोसेस
image source :google

engine टेस्टिंग से पास होने के बाद इंजन गाड़ी में लगाने के लिए तैयार हो जाता है इसके बाद engine को चेचिस असेंबली में भेजा जाता है जहां गाड़ी में इसे फिट किया जाता है और उसके बाद गाड़ी पास होने के बाद मार्केट में बेची जाती है।

दोस्तों आर्टिकल के माध्यम से engine कैसे बनता है यह समझाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आर्टिकल में आप उस चीज को नहीं समझ सकते हो यदि आप किसी कंपनी में जाओगे वहां आप देखकर समझ जाओगे कि कैसे कैसे पूरा engine बनता है तो अगर आपके आसपास कोई ऑटोमोबाइल कंपनी है तो जरूर एक बार उस कंपनी के अंदर विजिट करें आप आसानी से समझ जाएंगे की इंजन कैसे कैसे बनता है? इस आर्टिकल में हमने मोटा माटी आपको उसे समझाने की कोशिश किया है।

इंजन और ऑटोमोबाइल से रिलेटेड अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हम आपके सवालों के जवाब जरूर आपको देने की कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरूर इन्फ्रोमैटिवे लगा होगा है अपने कमेंट और सुझाव नीचे दिए गए comment box में जरूर लिखे।

यह भी जरूर पढ़े – ऑटोमोबाइल थ्योरी इन हिंदी ,जानिए ऑटोमोबाइल की बेसिक नॉलेज

इलेक्ट्रिक स्कूटर vs पेट्रोल स्कूटर जानिए कौन सा ख़रीदे

Leave a Comment