electric scooter vs petrol scooter जानिये कोन सा खरीदें

भारत एक विकासशील देश हैं जहां हर रोज नया कुछ ना कुछ होता रहता है और इस विकास में हमारे वाहनों का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में जहां हम प्रतिदिन विकास की तरफ आगे बढ़ रहे हैं वही दूसरी ओर हमारे ईंधन ऊर्जा की खपत भी तेज हो रही है। लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसा नही लगता है कि इसका दाम कभी भी कम होने वाला है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बड़े – बड़े कंपनियां अपनी electric scooter/ Car को बाजार में उतार रही है जो कि ना ही प्रदूषण करती है और ना ही पेट्रोल का खपत करती है electric वाहन विद्युत मोटर ऊर्जा के सहारे चलता है, इसी के वजह से बाजार में electric वाहन की मांग काफी बढ़ रही है। ऐसे में क्या हमे भी electric scooters की और देखना चाहिए या नहीं आइए आगे जानते हैं।

electric scooter vs petrol scooter in hindi

अगर आप एक नया स्कूटी खरीदने की सोच रहे हो तो इस समय में आपको कौन सी स्कूटर खरीदना चाहिए पेट्रोल या इलेक्ट्रिकल इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है जो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Electric scooter vs Petrol scooter in hindi

दोस्तों सबसे पहले बात करते है दोनों स्कूटर के प्राइज की तो इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर दोनों की कीमत काफी अलग -अलग हैं। इलैक्ट्रिक स्कूटर में एक अच्छे स्कूटर यानी ola S1 और ather usox की बात करे तो इसमें ola S1 की कीमत 99999 है और ather की कीमत 132000 है। वही पेट्रोल स्कूटर में भी काफी अच्छे कीमत देखी गई हैं, लेकिन पेट्रोल स्कूटर काफी प्रदूषण करती है वही इलैक्ट्रिक वाली इको – फ्रेंडली की राह पर चलती है। कुछ बेहतरीन रेटिंग वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनिया अपने स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग करते हैं जो इसे और महंगा बना देता है| भारत सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक क्रांति लाने की कोशिश कर रही है इलेक्ट्रिक स्कूटरों का कीमत भारतीय बाज़ार में अभी पेट्रोल स्कूटरों से अधिक है। लेकिन आने वाले समय में पेट्रोल स्कूटर का दाम इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम होगा।

ऑटो विशेषज्ञ पेशवरों की नवीनतम रिपोर्ट की बात करें तो इसके अनुसार 2020 की तुलना मे 2021 में अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए हैं। Hero electric scooter, Bajaj electric scooter, ola electric scooter और Ather electric scooter भी अब Pop – up कर रहे है OLA s1 की कीमत दिल्ली में 86,009 घटकर हो गई है, यह पेट्रोल – ईंधन वाले टीवीएस एनटॉर्क से तुलनात्मक रुप से 11,000 हजार अधिक हैं, लगभग 59,152 – 94,049 लगभग यह इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं। OLA s1,Ather usox, TVs Jupiter और Activa 6g के प्रदर्शन के समय प्राप्त किया गया समय 10degree sec मिला है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत स्मूथ हैं और अच्छी गति से चलते हैं इसी तरह Activa और jupiter दोनों OLA और Ather का एक बेहतरीन दावेदार हैं यहां कोई बीमा शुल्क शामिल नही की जाती है जबकि पेट्रोल स्कूटर में कोई अतिरिक्त लागत नहीं है।

Technology Electric scooter vs Petrol scooter

Electric scooter इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन का उपयोग करता है, वही पेट्रोल वाली पेट्रोल इंजन का उपयोग में लेती है। electric scooter में आपको कई प्रकार के अनेक फिचर्स देखने को मिल जाते है जो कि पेट्रोल वाले मे उपलब्ध नही हैं, जिसमें OLA s1 में Reverse mode, Hill mode, speakers और कई प्रकार के फीचर्स आते हैं। ज्यादा फीचर्स होने से आपको भी इस्तेमाल करने में काफी आसानी होगी जो की खरीदार को खुश रखेगा। petrol scooter अभी भी इस प्रकार के फीचर उपलब्ध नहीं करा रही है। एक नुकसान यह भी है की ज्यादा फीचर्स होने के वजह से electric scooter petrol scooter से महंगी हो जाती है। नीचे आपको कुछ फीचर्स लिस्ट दिए गए हैं

OLA S1 , Ather 450x ,Activa 6G, TVs – Keyless ignition,  Ota updates , Combined tracking system, USB charging, mobile charging port ,Mobile tracking ,Follow me Home ,Silent start ,Dual sterring lock, reverse mode Lamps theft & tow alert , Analouge instrument cluster ,Speaker, multiple digital Inter faces अदि फीचर आजकल ज़्यदातर स्कूटी में आते हैं।

Recharging या Refulling

इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहे कितनी भी किफायती हो लेकिन पेट्रोल स्कूटर की जगह कभी नहीं ले सकती है, इसमें कोई शक नहीं है की पेट्रोल स्कूटर ने सबके जीवन को आसान बना दिया है। चाहे पेट्रोल कितनी भी महंगी क्यों ना हो लोग पेट्रोल डलाते ही है इलेक्ट्रिक स्कूटर में recharging की दिक्कत आती है तो ग्राहक को अपने समय पर सुविधा नहीं दे पाती है। आवासीय परिसर में एक charging स्टेशन स्थापित होने से व्यक्ति अधिक चुनौतीपूर्ण दिखाई देते है हालांकि ऐसे नए तरीके है जहां ब्रांड डिलिवरी प्रक्रिया के एक भाग के रूप में चार्जिंग यूनिट को स्थापित कर रही है। एक बार जब आप इस यूनिट को अपने आवास या ऑफिस पर स्थापित करवा लेते हो तब यह आपके लिए उपयोग करना काफी आसान हो जाता है।

 Electric scooter recharging problem

मान लेते हैं की आप एक electric scooter ले आते हैं और आप apartment में रहते हैं और आपकी scooter नीचे parking में खड़ी है, अब आपको उसे कही ले जानें से पहले उसे आकर पहले चार्ज करना पड़ेगा। दूसरा स्थिति आप अपनी electric scooter को कही बाहर ले जाते है और अचानक आपका battery backup down होने लगता हैं, और आपका battery backup समाप्त हो जाता हैं तो आपके पास केवल एक ही उपाय बचाता है जो की अपनी scooter को धक्का मार कर घर लाना लेकिन petrol scooter ऐसी स्थिति नहीं आती हैं।

Electric scooter vs Petrol scooter ईंधन की लागत

Electric scooter की बात करें तो इसमें ना के बराबर ईंधन लागत लगती वही petrol scooter में आपको एक अच्छा ईंधन लागत देना होगा ज्यादा बचत के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे किफायती और अच्छा हैं। ऐसे सीमित स्टेशन है जहां आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज कर सकता है, जैसा कि पहले कहा गया है, आकलन के लिए निश्चित स्टेशन उपलब्ध है। हालांकि, सेल्फ चार्जिंग सेटअप सभी के लिए सुविधाजनक हो जाता है| वही पेट्रोल स्कूटर में आपके वाहन के मुताबिक आपको गैस स्टेशन पर ईंधन रिफिल करवाना होगा की औसतन 50-60 km की रेंज 1 लीटर पर देता हैं ( यहां छोटी श्रेणी के गाड़ियों को रखा जाता हैं) 

Electric scooter vs Petrol scooter सुविधा 

Petrol scooter की तुलना मे electric scooter काफी आसान और सुविधा- जनक हैं। अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं, तो आपको पता होगा की पेट्रोल स्कूटर में क्या – क्या दिक्कत आती है – जैसे की कभी कभी इंजन में गड़बड़ी, गैस स्टेशन पर पेट्रोल की महंगाई जैसी समस्याएं आती है वही इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसी समस्या नहीं आती है, एक बार जब आप अपनी गाड़ी को फुल चार्ज करके निकलते हैं तो निर्धारित रेंज तक जाती है हालांकि electric scooter में भी दिक्कतें देखी गई है जैसे की दो आदमी के साथ गति का कम हो जाना, अचानक बैटरी समाप्त हो जाना, इसके बैटरी को बदलते समय ज्यादा पैसा का खर्चा, धूप में खड़ा ना करना जैसे बहुत प्रकार की समस्याएं आती हैं। अभी भी बहुत स्थानों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए चार्जिंग प्वाइंट नही हैं वही दूसरी और आपको पेट्रोल स्कूटर में कुछ – कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप मिल जायेंगे हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाना बहुत कम खर्चा की बात है जब आप एक बार मोटा पैसा इन्वेस्ट करते हैं, वही पेट्रोल स्कूटर में भी आपको ईंधन के लिए servicing के लिए मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है।

Electric scooter vs Petrol scooter in hindi कौन सा ले? 

अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं या आपको 15 -30 किलो मीटर रोज का आना जाना होता है तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा इन्वेस्ट साबित होगा। इलेक्ट्रिकल स्कूटर की ऑपरेटिंग कॉस्ट पेट्रोल से काफी कम होता है जैसे 1 लीटर पेट्रोल में आप 30 से 40 किलो मीटर की दुरी तय कर सकते हो जो आपको 90 से 10 रूपए में पड़ेगा वंही अगर आप इलेक्ट्रिकल स्कूटर को 30 से 40 किलो मीटर चलाते हो तो वह 10 से 20 की बिजली की खपत करेगा यह कॉस्ट डिपेंड करती है की आपके शहर में बिजली यूनिट का क्या रेट है। इलेक्ट्रिकल स्कूटर में आपको पैसे की बचत है पेट्रोल के मुकाबले।

वही दूसरी और अगर आपको पावर और पिकअप चाहिए या आपको लम्बी दुरी पर जाना होता है तो आप पेट्रोल स्कूटर की तरफ देख सकते है। इलेक्ट्रिकल स्कूटर में अभी electric scooter की चार्जिंग प्वाइंट कई जगह पर उपस्थित/ स्थापित नहीं है जिससे की आपको परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है, electric scooter में आपको काफी अच्छे – अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं| हमारी राय है की आप अभी electric scooter की तरफ तभी आप अपना पैर बढ़ाए जब आपको उससे कम दूरी तय करनी है नही तो आप पेट्रोल स्कूटर की तरफ देख सकते हैं, ये आपके लिए बेहतरीन होगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर के बीच अंतर

Driving Range

बहुत लोगों को यह नहीं पता कि अगर आप स्कूटी लेने जा रहे हो तो उसके लिए आपको अपने ड्राइविंग रेंज के बारे में पता होना जरूरी है। जैसे कि अगर आप रोजाना 70 से 80 किलोमीटर से ज्यादा ट्रैवल करते हैं या ड्राइविंग करते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी से ज्यादा सही पेट्रोल स्कूटर होती है। वहीं अगर आपकी ड्राइविंग range 30 से 50 किलोमीटर तक की दूरी की ही हो तो आपके लिए सबसे ज्यादा सही इलेक्ट्रिक स्कूटर ही होगा। इसलिए आप अपने ड्राइविंग रेंज के हिसाब से ही अपने लिए स्कूटर का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Charging Facility

दूसरी चीज जो आपको ध्यान देनी है वह है चार्जिंग फैसिलिटी की। जैसे की अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि आपके आस पास चार्जिंग फैसिलिटी होनी चाहिए। वहीं अगर आपके पास पेट्रोल स्कूटर है तो उसके लिए आस पास कोई पेट्रोल पंप होना चाहिए।

तो अगर आपके पास दोनों में से कोई एक ऑप्शन हो तो उसी के हिसाब से आप अपने लिए स्कूटर चुने। जैसे कि अगर आपके आसपास कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए चार्जिंग स्टेशन नहीं हो तो फिर आप पेट्रोल स्कूटर ही चुने। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए रोजाना 4 से 5 घंटे का समय लगता है। 

आस -पास का पर्यावरण / मौसम

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयरन की बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है ताकि वह हाई रेंज दे सके। तो अगर आप कोई ऐसे शहर में रहते हैं जहां बहुत ज्यादा ठंड या फिर गरम हो जाता हो तो आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑप्शन ठीक नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जहां ज्यादा गर्मी होगी वहां आपकी बैटरी गर्म होकर फूल कर फट भी सकती है। या फिर आपकी स्कूटर में आज भी लग सकती है। तो आपको अपने एरिया के मौसम के हिसाब से भी स्कूटर को चुनना चाहिए। 

एक जरूरी बात जिस पर आपको ध्यान देना होगा की कभी कभार किसी जरूरी काम के चक्कर में दो पहिया गाड़ी पर तीन सवारी को भी बिठाना पड़ जाता है। पर अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा तो आप ऐसा काम नहीं कर सकते हैं। क्योंकि जैसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दो सवारी से ज्यादा कोई बैठ गया। तो उसे स्कूटर की रेंज काफी कम हो जाती है और ज्यादा वजन के वजह से स्कूटर रुक भी सकती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे 

अब आपको हम इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं तो कृपया उसे ध्यान से पढ़ें।

  • पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाना थोड़ा आसान होता है।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से पॉल्यूशन भी कम होता है।
  • मार्केट में जैसे ही कोई चीज नहीं आती है वह लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करती है। तो देखा जाए तो इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ी अपनी तरफ लोगों को काफी खींच रही है।
  • बात की जाए इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्मूदनेस की तो एक अच्छे एक्सीलरेशन के साथ काफी तेज और स्मूथ होते हैं।
  • बिजली से चलने के कारण ऐसे स्कूटर में रनिंग की कास्ट काफी कम पड़ती है।
  • देखा जाए तो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट तकरीबन 50 पैसे प्रति किलोमीटर ही पड़ती है।
  • पेट्रोल स्कूटर के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी ज्यादा टॉर्क होता है जिससे वह काफी अच्छे से चलती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे जानने के बाद अब बारी आती है उसके नुकसान जानने की। तो चलिए जानते हैं क्या-क्या है इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान।

  • देखा गया है कि पेट्रोल स्कूटर काफी समय तक चलती है वही बात की जाए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो उसकी बैटरी लाइफ ज्यादा से ज्यादा 4 साल तक की ही होती है।
  • बात की जाए कीमत की तो इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे होते हैं पेट्रोल स्कूटर से।
  • अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर के किसी भी पार्ट में कोई दिक्कत आती है। तो आप आसानी से उसे आस पास की दुकानों में ठीक नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक लोकल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के पार्ट्स अवेलेबल नहीं हुए हैं।
  • आप इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा लंबी यात्रा नहीं कर सकते हैं।
  • जैसा कि आपको पता है इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की या चार्जिंग पॉइंट की जरूरत पड़ती है। तो आपको बता दें कि अभी भी चार्जिंग स्टेशन और चार्जिंग पॉइंट की काफी कमी है।

पेट्रोल स्कूटर के फायदे 

इलैक्ट्रिक स्कूटर के फायदे और नुकसान के बाद अब बारी आती है पेट्रोल स्कूटर के फायदे जानने की।

  • बात की जाए प्राइस की तो पेट्रोल स्कूटर काफी सस्ते होते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले।
  • अगर आपके पेट्रोल स्कूटर के पार्ट्स कभी खराब होते है तो आप आसानी से उसके पार्ट्स अपने लोकल मार्केट में ढूंढ सकते हैं। 
  • अगर आपका स्कूटर भी खराब हो जाए तो आप उसे आसानी से हर जगह ठीक कर सकते हैं क्योंकि आपको हर जगह मैकेनिक अवेलेबल ही मिलेगा।
  • पेट्रोल स्कूटर की मदद से आप काफी लंबी दूरी तय कर सकते हैं।

पेट्रोल स्कूटर के नुकसान 

अब जानते है पेट्रोल स्कूटर के नुकसान के बारे में। 

  • जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रदूषण काम होता है वहीं पेट्रोल स्कूटर से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है।
  • वही देखा जाए रनिंग कॉस्ट की तो पेट्रोल स्कूटर की रनिंग कॉस्ट काफी ज्यादा है।
  • पेट्रोल स्कूटर की रनिंग कॉस्ट तकरीबन 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर होती है। जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी ज्यादा है।

electric scooter vs petrol scooter कौन सा स्कूटर चुनें? 

पूरे आर्टिकल में हमने आपको पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों की खासियत, फायदे और नुकसान यह सब बताया है। अब आपकी बारी आती है कि आप कौन सा स्कूटर चुन सकते हैं। स्कूटर चुनने के लिए केवल आपको देखना है कि आप कितनी दूरी तक के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप केवल कम दूरी की ही यात्रा रोजाना करते हैं तो उसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहेगा वहीं अगर आप रोज 70 से 80 किलोमीटर से ज्यादा ड्राइविंग करते हैं तो उसके लिए पेट्रोल स्कूटर ठीक है। साथ ही आपको यह ध्यान देना है कि आपके घर के आस-पास इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने का पॉइंट या स्टेशन होना चाहिए।

अगर आपको एक अच्छी रेंज की स्कूटर चाहिए तो आप पेट्रोल स्कूटर ही चुने। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 से 120 किलोमीटर की रेंज देने का दवा तो करती है लेकिन उतना रेंज देने में असफल रहती है। वहीं देखा जाए पेट्रोल स्कूटर तो वह आपका लंबा समय तक साथ देती है वही काफी भरोसेमंद भी होती है। जहां बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर आपका साथ छोड़ सकती है वहीं पेट्रोल स्कूटर आपका साथ वहां नहीं छोड़ेगी। पेट्रोल स्कूटर में आपको केवल आसपास पेट्रोल पंप होने की आवश्यकता है।  

दोनों ही स्कूटर अपनी-अपनी जगह सही है आपको केवल अपने काम के हिसाब से और जरूरत के हिसाब से स्कूटर चुनना चाहिए।

निष्कर्ष (final words)

दोस्तों अभी इलेक्ट्रिकल व्हीकल इंडस्ट्री अपने शुरूआती दौर में इसलिए अभी इन इलेक्ट्रिकल स्कूटर में कई प्रकार की समस्या भी आ सकती है जिनको कम्पनियां सॉल्व भी कर रही है और आने वाला समय इलेक्ट्रिकल व्हीकल का है तो हमें भी इलेक्ट्रिकल के साथ जाना चाहिए।

कौन सा बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर या पेट्रोल स्कूटर है?

परफॉरमेंस की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत अधिक टॉर्क होता है जो परफॉरमेंस को और बढ़ाता है। ऐसा नहीं है कि पेट्रोल स्कूटर धीमे होते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में तुरंत ज्यादा पिकउप होता है। वंही ऑपरेटिंग कॉस्ट की बात करें तो पेट्रोल काफी मंहगा होने के कारण इसमें ज़्यदा लागत लगती है वंही इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी कम लागत आती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ कितनी है?

इलेक्ट्रिक स्कूटर टिकाऊ हो सकते हैं, लेकिन अधिकांश ई-स्कूटर की उम्र अभी भी कम है। आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की गुणवत्ता और आपके उपयोग के आधार पर, इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम तीन साल से पांच साल या उससे अधिक समय तक चल सकता है। उसके बाद आपको बैटरी चेंज करने की जरुरत पढ़ सकती है।

क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर सुरक्षित हैं?

इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ मामलो में असुरक्षित हो सकते है जैसे अभी तक कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी बलास्ट और गर्म होने का अदि इशू आया है। अभी शुरुआत में कुछ कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में समस्या देखने को मिल रही है।

क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर बारिश में सुरक्षित हैं?

इस मामले में अलग अलग कंपनियों के अपने अलग अलग दावे हैं बारिश में चलाने में इलेक्ट्रिक स्कूटर से खतरा हो सकता है सबसे बड़ी दिक्कत सॉर्ट सर्किट की होती है।

क्या आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है?

हाँ बिलकुल जरुरत है लाइसेन्स सभी के लिए अनिवार्य है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पर्दूषण सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन पर कुछ छूट हो सकती है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment