आज कल कार या टू व्हीलर लगभग हर किसी के घर में जरूर होती है। लाइफ इतनी सरल हो जाती है कार के साथ कि हर कोई अपनी फैमिली में कार रखना पसंद करता है। पहले के समय में जीवन जीने के रोटी ,कपडा और मकान की जरुरत होती थी लेकिन आज के समय में रोटी ,कपडा ,मकान के साथ मोबाइल फ़ोन और कार / टू व्हीलर भी जरुरी हो चूका है इसलिए दिन प्रतिदिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रो कर रही है।
जब कोई इंसान कार लेता है तो उसकी यह खुवाईस जरूर होती है की वह उस कार को लंबे टाइम तक अपने पास रख सके और हमेशा चमका कर रखे क्योंकि ज़्यदातर लोग काफी मेह्नत करके अपनी नयी कार खरीदते है इसलिए हर कोई जल्दी अपनी कार नहीं बदल सकते है। अपनी नयी गाड़ी को लम्बे समय तक चलाने और उसको हमेशा चमका कर नयी गाड़ी जैसे रखने के लिए उसकी समय -समय पर सर्विस और धुलाई करानी जरुरी होता है इसलिए लिए अगर आप अपना कोई प्रॉफिटेबल बिज़नेस करना चाहते हो तो कार वाश बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद बिज़नेस हो सकता है। तो अगर आप कार वाश बिज़नेस प्लान के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।
कार वाश बिज़नेस क्या होता है :-
आज के समय में हर कोई अपनी गाड़ियों (कार ,टू व्हीलर ,बाइक ,स्कूटी ,ट्रक ,बस अदि ) को चमकाने के लिए कार वाश सेंटर जाते है जहा उनकी गाड़ियों की अच्छे से सफाई की जाती है और धुलाई के साथ साथ सफाई, सुखाना, पोलिश करना, ये सभी काम कार वाश सेंटर किये जाते है यहाँ पर किसी भी प्रकार का रिपेयर काम का नहीं हो सकता लेकिन अगर कार वाश बिजनेसमैन के पास अच्छे और अनुभव वाले वर्कर है तो ये काम भी शुरू कर सकते है।
कार वाश बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे 90% तक का प्रॉफिट मार्जिन होता है मगर आपके पास कस्टमर होने चाहिए इसकी डिमांड को देखकर लगता है की आपके पास किसी भी प्रकार से कस्टमर की कमी नहीं होने वाली है आमतौर पर कार वाशिंग सेंटर किसी रिपेयर सेंटर या पेट्रोलपंप के पास होते है जहाँ गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। ये कोई आम बिज़नेस नहीं है ये एक प्रोफेशनल बिज़नेस है बड़े बड़े लोग इस बिज़नेस का हिस्सा बनते है उनकी गाड़ियों की धुलाई की जाती है इस बिज़नेस को आप बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है।
कार वाश बिज़नेस प्लान ,कैसे शुरू करें ,कितनी लागत और कमाई
कार वाशिंग बिज़नेस करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह की जरूरत होगी जहाँ वाहनों की आवाजाही हो जैसे मार्किट के बीच में ,सड़क के किनारे, किसी सर्विस सेंटर के पास या किसी पेट्रोल पंप के नजदीक। अगर आपके पास अपनी जमीन है तो आपका काफी खर्चा बच जायेगा और अगर आपके पास अपनी जमीन नहीं है तो आप किसी दुकान को किराये पर ले सकते हो या जमीन खरीद सकते हो यह सब आप पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो।
कार वाशिंग यानी कार धोने के लिए प्रोफेशनल मशीन की जरूरत होती है। बाजार में कई तरह की मशीनें आती हैं 12,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक इनकी कीमत है। अगर आप छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं तो कम कीमत पर मशीन खरीद सकते हैं बाद में जब आपका बिजनेस चल पड़े तो बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 14,000 रुपये की मशीन की खरीद लीजिए इसमें आपको 2 हार्स पॉवर वाली मशीन मिल जाए जो कि बेहतर काम करेगी इस 14,000 रुपये में आपको पाइप और नोजल सब मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा जो करीब 9,000-10,000 रुपये तक मिल जाएगा। वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन लेंगे तो सब मिलाकर करीब 1700 रुपये तक का आ जाएगा। एक बात का ध्यान रहे कि आपको अपना बिजनेस ऐसी जगह जमाना होगा, जो भीड़-भाड़ वाला न हो। वरना कारें आपके आउटलेट के बाहर खड़ी होंगी, जिससे दिक्कत हो सकती है। वहीं किसी मैकेनिक की शॉप के साथ उसे आधा किराया देकर भी अपना वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इससे पैसे भी बचेंगे और आप यह भी देख पाएंगे कि उस इलाके में कैसा रिस्पांस है।
कार वाश के बिज़नेस में कार को वाश सफाई, पोलिश करने के लिए या अन्य कामो में जो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-
- Green Apple Form
- Foxi Clean
- Ravish Clean
- Tyre Tonics
- Glass Gloss
- Engine Degreaser
कार वाश बिज़नेस में आपको जिन मशीनों की जररूत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है:-
- Air Compressor
- Foam Jet Cylinder
- High Pressure Cleaner
- Vacuum Cleaner
अपने कार वॉश बिज़नेस का एक अच्छा सा नाम रखना
जो दिखता है वहीं बिकता है ये तो आपने सुना ही होगा। लेकिन आपको बता दें कि जितना अच्छा और attractive आपके शॉप का नाम होगा उतना ही लोग आएंगे। किसी भी दुकान चाहे वह गाड़ियाँ धोने की हो या कोई और सबका एक अच्छा सा नाम होना जरूरी है। इससे आपके बिज़नेस को एक पहचान मिलती है।
नाम ऐसा रखें जो लोगों को पसंद आए और कस्टमर्स आसानी से आपके दुकान तक पहुंच सके। तो अगर आप एक अपना एक कार वाश की दुकान खोलने की सोच रहें हैं तो उसका एक अच्छा सा नाम सोच कर रख ले।
कोशिश करें कि अपने शॉप का नाम कोई बढ़िया सा नाम रखें जो कि कार या धोने से रिलेटेड हो। ताकि लोगों को नाम पसंद भी आए और आसानी से आपके नाम की मदद से आपके पास पहुंच सके। तो ध्यान रहें की आपकी सबसे पहली प्रायोरिटी अपनी दुकान का एक अच्छा सा नाम सोचना होनी चाहिए।
कार वॉश सेंटर खोलने के लिए कुछ जरूरी परमिट और लाईसेंस
आपको यह तो पता होगा कि कोई भी नया बिज़नेस ओपन करने से पहले उसके कुछ आवश्यक परमिट और लाइसेंस लेना काफी जरूरी होता है। अपना बिजनेस शुरू करने से पहले आपको परमिट या लाइसेंस की जरूरत होगी। आपके जानकारी से लिए बता दें कि आप किस शहर या area में रहते हैं इसके अनुसार परमिट अलग-अलग होंगी।
पानी का रिसोर्स और मैनपावर
कार वॉश का बिजनेस यानी की पानी का ही काम। इस बिज़नेस में पानी और मैनपावर यानी काम करने वाले लोगों बहुत अहम भूमि निभाते हैं।आपको पानी का रिसोर्स किसी बोरवेल कनेक्शन लेने से मिल जायेगा। इसलिए आपको बोरवेल कनेक्शन का इंतजाम करना पड़ सकता है।
दूसरा आप टैंकर का भी पानी मांगा सकते हैं लेकिन आपको टैंकर का पानी काफी महंगा पड़ेगा। देखा जाए तो एक कार को वॉश करने के लिए लगभग 30-35 लीटर पानी लग जाता है। तो इस हिसाब से अगर आपने एक दिन में 12 कारें वॉश की तो आपको एक दिन में लगभग 420 लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी।
अब अगर बात की जाए मैनपावर की तो आपके कार wash बिजनेस में कम से कम 2 से 3 लोगों की जरूरत पड़ेगी। आप अपने हिसाब अपने workers को सैलरी दें सकते हैं।
जैसा कि आपको पता है कि कार वॉश बिजनेस एक ऐसा काम में जिसमें आपको लोगों को सर्विस provide करनी होती है। तो इसलिए हमेशा ध्यान रहें कि आप अपने customer को अच्छा और क्वॉलिटी वाली सर्विस दें। जिससे की आपके कस्टमर को आपके यहां से वॉश करा कर satisfy महसूस हो। और अगर आप अच्छी सर्विस देंगे तो आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और साथ ही लोग अपने आप से ही आपके पास अपनी कार वॉश कराने पहुंचेंगे। कार वॉश के लिए कस्टमर से पैसे चार्ज आप अपना प्रॉफिट और अपना खर्चा देखते हुए तय कर सकते हैं। और साथ ही अपने लोकल मार्केट में जा कर प्राइस के बारे में पता कर सकते हैं। और फिर उसी हिसाब से एक अच्छा पैसा या प्राइस आप तय कर सकते हैं।
कार वाश बिज़नेस को शुरू करने में आपको कितनी लागत लग सकती है :-
कार धोने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको निवेश के तौर पर अपनी जगह के बारे में सोचना है जहाँ आप काम शुरू करने वाले है यदि आपके पास नहीं है तो आप किराय पर ले सकते है उसके बाद कुछ अन्य खर्चे है। शॉप सेटअप करने के लिए 2 लाख का का खर्चा हो सकता है। मशीनों और धुलाई का सामान खरीदना पड़ता है। स्टाफ का और अन्य खर्चे शामिल करे तो 3 लाख तक का सकता है। अगर आप जहाँ बिज़नेस शरू कर रहे है वह आपको ज़मीन खरीदनी पड़ जाय जो आपको ये फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए 15 Lakh से भी ज्यादा का निवेश करना पड़ सकता है या ज़मीन खुद की है तो आप यह बिज़नेस 5 से 10 लाख में भी शुरू कर सकते हो। वंही अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप मात्र 20 हजार रूपए में शुरू कर सकते इसके लिए केवल आपको एक हाई प्रेशर मशीन खरीदनी होगी जिससे आप वाशिंग कर सको।
बिजनेस की मार्केटिंग
किसी भी बिजनेस को शुरुआत में आगे बढ़ाने के लिए उसकी मार्केटिंग करनी ही पड़ती है। आप अपने काम या बिज़नेस की मार्केटिंग करने के लिए हर तरीके का इस्तेमाल करें। जैसे सोशल मीडिया, विज्ञापन, पैम्फलेट, फ़्लायर्स, पोस्टर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपकी कार धोने वाली दुकान के बाहर एक अच्छा सा डिस्प्ले जिसमें साफ साफ सारी इनफॉर्मेशन कलर में होना चाहिए। ध्यान रहें कि आपका बोर्ड ऐसा होना चाहिए जिससे लोग इसे दूर से ही तुरंत नोटिस कर सकें। दूसरी चीज आप यह कर सकते हैं कि अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए अच्छा खासा डिस्काउंट या कूपन दें। इससे आपके ग्राहक काफी खुश होते हैं।
अब बात कि जाए आपकी दुकान या सर्विस के मार्केटिंग की तो उसको आप सोशल मीडिया की मदद से भी कर सकते हैं। दूसरा आप अपना एक वेबसाइट बनाए बिजनेस से रिलेटेड ताकि लोग आपको ऑनलाइन तरीके से ऑर्डर दे सके। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर भी आप अपने बिज़नेस को रजिस्टर कर सकते हैं।
कार वाशिंग बिज़नेस में कितनी कमाई हो सकती है :-
कार वॉशिंग का चार्ज हर शहर में अलग-अलग होता है। आम तौर पर छोटे शहरों में 150 -450 रुपये तक लगते हैं। वहीं बड़े शहरों में इसकी कीमत 250 रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं बड़ी कारों जैसे स्विफ्ट डिजायर, हुंडई वर्ना जैसी कारों के 350 और एसयूवी के 450 रुपये तक चार्ज लिए जाते हैं। यदि आपको दिन में 7-8 कारें मिल जाएं और औसतन 250 रु प्रति कार कमाई हो तो रोजाना 2000 रु तक की कमाई संभव है। साथ में आपको बाइकें भी मिल सकती हैं जिनका चार्ज 50 रूपए से 200 रूपए तक हो सकता है। ओवर आल देखा जाय तो आप महीने 40-50 हजार रु की कमाई आराम से कर सकते हो।
निष्कर्ष (final words) :-
दोस्तों दिन प्रतिदिन गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही जिससे नए नए बिज़नेस के अवसर भी खुल रहे है उन्ही में से सबसे प्रॉफिटेबल बिज़नेस कार वाशिंग का है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है। अगर आप थोड़ी बहुत इन्वेस्ट कर सकते हो तो इस बिज़नेस को जरूर try करे इसके साथ साथ आप व्हीकल रिपेयरिंग का कार्य भी कर सकते हो ,अगर आपके पास ज़्यदा पैसा नहीं है इन्वेस्ट करने के लिए तो आप सिर्फ टू व्हीलर वाशिंग शॉप से ही शुरू कर सकते हो जिसमे आपको बाइक ,स्कूटर की धुलाई करनी होगी है इस को शुरू करने के लिए आपको ज़्यदा पैसो की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इस लेख से रिलेटेड अन्य लेख इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस प्लान जानिए लागत ,कमाई ?
- ऑनलाइन बिज़नेस क्या है और कैसे शुरू करें जानिए
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
- सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”