दोस्तों इस आर्टिकल में हम जनिंगे byjus app के बारे में byjus app क्या है ,byjus app को केसे use करते हैं, Byju’s App फीस कितनी देनी होती है। दोस्तों details में आपको byjus app के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है। तो चलिए दोस्तो आज का topic शुरु करते हैं…
byjus app क्या है (What is Byju’s App?)
दोस्तों Byju’s App एक ऑनलाइन learning platform हैं। मतलब byjus आपको ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा देता है। अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हो तो आप ऑनलाइन byjus app की मदद से अपनी पढ़ाई कर सकते हो ,BYJU’S aap पर आपको लगभग सभी प्रकार के ऑनलाइन कोर्स मिल जायिंगे और सभी प्रकार की एग्जाम के कोर्स भी आपको BYJU’S app पर मिल जयिंगे। BYJU’S app एशिया का नंबर 1 educational प्लेटफॉर्म है।
Byju’s App पर आप अपनी study को अच्छे से पढ़ सकते हो online ही study कर सकते हो और यहा पर सभी classes की क्लास दी जाती है मतलब सभी student को अच्छे से पढ़ाया जाता है चाहे वो किसी भी class के हो वो अपनी class का option select करके अच्छे से study कर सकते हैं। BYJU’S app पर 1st से लेकर 12th तक student को teach किया जाता है और इसी के साथ साथ आपको यहा कुछ completion exams की तैयारी भी करवाई जाती है जैसे IAS,CAT,JEE ,NEET एग्जाम etc.
BYJU’S app हिस्ट्री
दोस्तों BYJU’S की स्थापना वर्ष 2011 में BYJU’S रवींद्रन ने की थी। Byju Raveendran फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची (2020) के अनुसार 3.05 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वह भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं। BYJU’s The Learning App को 2015 में लॉन्च किया गया था अभी के समय में इसकी वैल्यूएशन लगभग 22 मिलियन डॉलर हो गयी है जो इंडिया के सबसे टॉप स्टार्टअप में गिना जाता है।
BYJU’s का मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों और उन लोगों के लिए भी जो IIT-JEE, NEET, CAT, GRE और GMAT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उनके लिए ऑनलाइन वीडियो लेक्चर के माध्यम से कोचिंग प्रदान करना है। आज के समय में BYJU’S के पूरी दुनिया में 15 मिलियन से जयदा स्टूडेंट है जिनमे 9 लाख से ज़्यदा paid सब्सक्राइबर है जो BYJU’S से फीस देकर अपनी पढ़ाई करते हैं।
Features of byju’s app
अब जानते है byju एप के फीचर के बारे में। नीचे हमने बायजू एप्प की कुछ विशेषताएं बताई है।
- सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण फीचर यही है कि बच्चे घर बैठे अच्छे और प्रोफेशनल टीचर्स से ज्ञान प्राप्त कर पाते हैं।
- बच्चों को शुरूआत में Free Demo Class की फैसिलिटी भी दी जाती है।
- Classes खत्म होने पर रोज़ाना स्टूडेंट्स को होमवर्क दिया जाता है।
- आपको ऑनलाइन क्लास भी दी जाती है और उस लाइव क्लास में स्टूडेंट्स अपने Doubts आसानी से Live Chat के द्वारा तुरंत पूछ सकता है और उसका जवाब भी पा सकते हैं।
- स्टूडेंट्स अपने फ्री टाइम के अनुसार क्लास की टाइमिंग चुन कर पढ़ सकते हैं।
- स्टूडेंट्स को हर month का रिपोर्ट कार्ड मिलता है। इससे उन्हें जानने में आसानी होती है कि उनका परफोर्मेंस कैसा चल रहा है।
- Byju में पहले की पढ़ाई वीडियो रिकॉर्ड करके मिलती है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने पुराने सब्जेक्ट्स को पढ़ सकते हैं।
- इस एप में आपको current affairs के रोजाना अपडेट्स देते रहते हैं।
- Byju एप में लर्निंग के साथ-साथ रिवीजन भी आसान हो जाता है।
- इस ऐप पर आपको पहले से ही रिवीजन पेपर देते हैं और साथ एग्जाम की तैयारी भी करवाते हैं।
Byju app के फायदे
Byju क्लासेस में स्टूडेंट को बिना कहीं गए हुए घर बैठे ही क्लासेस लेने का सुख मिलता है और इससे बच्चों के समय का भी काफी बचत होता है। इसमें छात्रों को हर महीने उनकी रिपोर्ट कार्ड दिखाई जाती है। जिसकी मदद से वह अपना प्रोग्रेस जान पाते हैं। बच्चों की चलती लाइव क्लासेस के टाइम भी उनका काफी क्विज दिए जाते हैं। जिससे बच्चों का माइंड काफी शार्प होता जाता है। स्टूडेंट्स को टॉपिक आसान भाषा में समझाने के लिए बीजू डिजिटल एनीमेशन वीडियो का प्रयोग करता है। इससे छात्रों को कुछ भी समझने में आसानी होती है।
BYJU’s Learning App में Register कैसे करें?
जब आप बायजू ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल दोनों कर लेते हैं। उसके बाद अब बारी आती है उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने की। नीचे हमने कुछ स्टेप्स बताए हैं जिसे आप ध्यान से पढ़ें ताकि आप आसानी से उसे ऐप में अपना रजिस्ट्रेशन कर पाए।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में बैजू अप को ऑन करना होगा।
- उसके बाद वह आपसे अपना लोकेशन allow करने के लिए रहेगा। जिसे आपको allow कर देना है।
- अब बारी आती है आपको अपने क्लास को चुनने की। तो आप जिस भी क्लास में हो उसी क्लास को सेलेक्ट करें।
- फिर अब अपना नाम नंबर मोबाइल ईमेल एड्रेस सिटी आदि को लिखकर एंटर करें। नीचे आपको रजिस्टर्ड का बटन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला है उसे पर आपको एक ओटीपी आएगा। अपने ओटीपी को इंटर करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करें।
- उसके बाद आपसे कुछ आसान सवाल पूछे जाएंगे जिसका आपको सही जवाब देना होगा।
- फाइनली आपका रजिस्ट्रेशन byju ऐप पर हो जाएगा।
जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते हैं अब आप फ्री लर्निंग वीडियो भी देख सकते हैं। शुरुआत में आपको फ्री डेमो क्लासेस भी दी जाती है। अगर आपको कोर्स अच्छा लगे तब आप पैड कोर्स लेकर byju एप के बाकी फीचर्स का भी लुप्त उठा सकते हैं।
Byju’s App को Use कैसे करें?
- आपका अकाउंट जब बायजू ऐप पर रजिस्टर्ड हो जाएगा फिर आपके सामने काफी सारे ऑप्शंस दिखाई देने लगेंगे। जैसे
- Learning Analysis
- Bookmarks
- Notification
- Parent Connect
- Quizzo
- Live Class
- Share The App
- Contact us
- Subscribe Now
- Learning Analysis
इस ऑप्शन पर जाकर आप अपनी लर्निंग पावर एनालिसिस देख सकते हैं।
- Bookmarks- आपके द्वारा किए गए बुकमार्क्स आप आसानी से इस सेक्शन में देख सकते हैं।
- Notification – बायजू ऐप द्वारा दिए गए सभी नोटिफिकेशन को आप इसी सेक्शन में देख सकते हैं।
- Parent Connect – बहुत माता-पीताओं को यह है टेंशन होती है कि हमारे बच्चे कैसा पढ़ रहे हैं। ऐसे में बायजू ऐप में एक ऐसा ऑप्शन रखा है जिसके द्वारा माता-पिता भी अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड देख सकते हैं। Parent connect एक ऐसा ऑप्शन है जिससे की आपके parent आपके Progressive Report देख सकते हैं। केवल इसके लिए आपके Parent के फ़ोन में एक ऐप को इनस्टॉल करने की जरूरत होती है।
- Quizzo – जैसा कि आप लोगों को पता है कि इस ऐप में लाइव क्लास के दौरान quiz दिए जाते हैं तो आपको इसी क्षेत्र में और भी कई सारे quiz खेलने को मिलते हैं आप अपने क्लास और सब्जेक्ट के अनुसार कोई सेलेक्ट करके उसे खेल सकते हैं। साथ साथ ही इस ऑप्शन पर आपको आपके बाकी पार्टिसिपेंट से भी quiz में मैच करवाते हैं। मैच के बाद आपको क्विज में सही-सही सवालों का जवाब देना होता है। आखरी में आपको बताया जाता है कि आपने कितने सवालों का सही जवाब और कितने सवालों का गलत जवाब दिया है।
- Live Class – जैसा कि आपको पता है की लाइफ क्लासेस की फैसिलिटी भी आपको बीजू’एस में मिलती है। लाइव क्लासेस से जुड़ी सभी जानकारी आपको इसी ऑप्शन में दिखाई देंगे। जैसे की कितनी लाइफ क्लासेस चल रही है और कितनी आगे चलने वाली है। ताकि उसे हिसाब से आप अपनी टाइम को मैनेज करके लाइफ क्लास ले सके।
- Share the App -इस शेयर वाले ऑप्शन पर जाकर आपको बायजू ऐप को अपने बाकी दोस्तों से शेयर करने का मौका मिलता है।
- Contact us – ऐप से रिलेटेड आपको किसी भी परेशानी होने पर byju’s से कांटेक्ट करने के लिए इसी ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको ईमेल आईडी फोन नंबर आदि सब मिल जाएंगे।
- Subscribe Now – Byju को आप सब्सक्राइब कर सकते हैं इस ऑप्शन पर जा कर।
Byju’s App फीस कितनी
दोस्तो आप Byju’s पर जो class चाहे वो ले सकते हैं BYJU’S app पर आपको फ्री और paid दोनों ऑप्शन मिल जाते है आप फ्री में भी कई कोर्स कर सकते और क्लास ले सकते हो ,और अगर आप paid में लेना छाते हो तो paid में भी ले सकते हो। BYJU’S पर Live classes से आप doubts clear कर सकते हों दोस्तो यहा आपको बहुत कम fee देनी होती है दोस्तो Byju’s के जो online classes fee होती है वो होती है just 2000 per month only… उसके बाद आप courses भी purchase कर सकते हैं… Byju’s Application से study करने पर आपको yearly subscription price भी दिया जाता है जो भी बहुत अच्छे होते हैं लगातार स्टडी और सभी classes को लेने से और courses etc purchase करने पर आपको yearly price दिए जाते हैं जैसे laptop, phone कुछ भी दिए जाता है subscription ज्यादा होने पर price मिलता है और उन सभी students को मिलता है जो Byju’s classes join करते हैं और daily class लेते हैं अच्छे से study करते हैं….
क्या Byju’s App मुफ्त है?
अच्छे और प्रोफेशनल टीचर से पढ़ने का मन तो सभी स्टूडेंट्स का करता है। लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिनके पास कम पैसे होने के कारण वह अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते। ऐसे में हम आपको अगर यह कहें कि बायजू ऐप में आप मुफ्त में भी कोर्स ले सकते हैं। जी हां, byju ऐप में आपको दो तरह के कोर्स मिलते हैं Free और Paid Free कोर्स। बस आपको कुछ terms और कंडीशन माननी पड़ती है फ्री byju एप को इस्तेमाल करने के लिए। अगर आप फ्री कोर्स लेते हैं तो उसमें आपको केवल रिकॉर्ड वीडियो ही मिलती है। और उन्हें रिकॉर्ड वीडियो की मदद से ही आप अपनी परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं।
वहीं अगर आप paid कोर्स लेते हैं तो आपको तरह-तरह की byju के फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे आपको लाइफ क्लासेस, डाउट क्लियर, मोडल पेपर, टेस्ट और लाइव चैट आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। तो अगर किसी छात्र के पास ज्यादा पैसे नहीं है तो वह मुफ्त में बीजू क्लासेस की मदद से उनके रिकॉर्ड वीडियो को देख सकता है। रिकॉर्ड वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले भी प्रोफेशनल टीचर्स होते हैं। जिनकी मदद से आप परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं।
तो दोस्तो ये था हमारा आज का आर्टिकल Byju’s App पर के Byju’s Application क्या है कैसे इस पर study करते हैं कितनी इसकी फीस होती है हमने उपर आपको बताया जो जो भी Byju’s App से जुड़ी हुई जानकारी details थी उम्मीद है कि आपको अच्छे से समझ आया होगा…. 😊😊
यह भी पढ़े –
- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीनलरिंग क्या है AI और ML में अंतर जानिए
- प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र, स्कूल छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
- भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टॉप 10
- कंपनी में रिजाइन लेटर कैसे लिखे -यहाँ से करे कॉपी पेस्ट
- iPhone और Android के बीच का अंतर
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
BYJUS ME REGISTRATION KA CHARGE NAHI BATAYA YADI COURSE PAID LETE HAI TO YEARLY (11th COMMERCE CLASS KA). YEARLY ALL FULL PAYMENT KYA HOGA. PLEASE HELP ME 9314551433 THANKING