दोस्तो मार्केटिंग में एक चीज़ काफी जरूरी होती है जिसे कहते हैं ब्रांड अवेरनेस (brand awareness ). तो क्या होता है brand awareness और क्यूँ जरूरी होता है किसी कंपनी, बिजनेस, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए । इस आर्टिकल में हम brand awareness के बारे मे जानने वाले, brand awareness से संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो जानने के लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें तो चलिए जानते है।
ब्रांड क्या होता है (Brand means) :-
Brand awareness के बारे मे जानने से पहले हमे यह जानना जरूरी है कि ब्रांड क्या होता है। तो दोस्तों ब्रांड एक मार्केटिंग concept है जो कंपनी और अपने कस्टमर के बीच अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेस का एक विस्वसनीय संबंध स्थापित करता है ब्रांड कहलाता है। सरल शब्दों मे कहे तो ब्रांड वो कंपनी होती है जिसे लोग उसके प्रोडक्ट और सर्विसेस के लिए जानते हो।
ब्रांड अपने कस्टमर को वैल्यू और क्वालिटी प्रदान करता है कस्टमर की जरूरतों को पूरा करता है इसलिए वह मार्केट में लोगो के बीच अपने competitor से अलग पहचान बनाता है। ब्रांड के उदाहरण – Apple,Nike ,Adidas, coka cola, BMW ,Mercedes etc.
एप्पल एक ब्रांड है जिसको दुनिया जानती है एप्पल के प्रोडक्ट अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट से अलग होता है इनमे कई खाश शुबियाँ होती है। इसलिए यह लोगों के लिए खास होते हैं। इसी प्रकार बीएमडब्ल्यू कार मर्सिडीज़ यह सभी ब्रांडेड कंपनियां है कंपनियों की कार काफी महंगी और यूनिक होती है क्योंकि यह सभी एक ब्रांड है।
ब्रांड अवेयरनेस क्या होता है (brand awareness in hindi ) :-
जेसा की अवेयरनेस शब्द का हिन्दी मे मतलब होता है जागरूकता, मतलब जागरूक करना । ब्रांड अवेयरनेस का मतलब लोगों को ब्रांड के बारे मे जागरूक करना, लोगों को ब्रांड के प्रोडक्ट और सर्विसेस के बारे मे बताना जिससे लोग उनके प्रोडक्ट और सर्विसेस का उपयोग कर सके और उनके ब्रांड का मार्केट में एक अलग नाम और पहचान बना सके। ब्रांड अवेयरनेस मार्केटिंग का सबसे मुख्य concept है या यूं कहें कि किसी भी बिजनेस और कंपनी के लिए ब्रांड अवेयरनेस मार्केटिंग का आधार बेस होता है ।
ब्रांड अवेयरनेस कैसे काम करता है :-
दोस्तो इसको एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।
एप्पल कंपनी को कोन नहीं जानता है इसके सारे प्रोडक्ट इसके ब्रांड इमेज के कारण पॉपुलर होते है बात करें एप्पल का प्रोडक्ट आईफोन के बारे मे तो, वैसे तो दोस्तों मोबाइल फोन के बाजार में बहुत सारी कंपनी मौजूद है जो काफी कम प्राइस में काफी अच्छे अच्छे फोन उपलब्ध करवाती है लेकिन दोस्तों एप्पल के आईफोन को मार्केट में नहीं पछाड़ पाती है क्यूंकि वो एक ब्रांड है उसने मार्केट में अपनी एक अलग ब्रांड इमेज बनाई है जिस कारण एप्पल के प्रोडक्ट इतने महंगे होने के बावजूद भी लोगों की पहली पसंद होती है।
ब्रांड अवेयरनेस के मुख्य तरीके कौन -कौन से है :-
डिजिटल मार्केटिंग :-
दोस्तो 2019 और 2020 में हुई एक सर्वे के अनुसार एक व्यक्ति एक दिन में अपने मोबाइल फोन में औसत 4 से 5 घंटे का समय बिताता है जिसमें औसत 145 मिनट (2 घंटे 15 मिनट) वह सोशल मीडिया का उपयोग करता है ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग ब्रांड अवेयरनेस के लिए एक बेस्ट तरीका है।
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग ब्रांड अवेयरनेस का सबसे अच्छा तरीका है डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया मार्केटिंग सबसे मुख्य तरीका है जिसमें आपका Facebook, facebook ads,Instagram, Google ads, blogging और YouTube आदि प्लेटफॉर्म आते है जहां आप अपने बिजनेस का आसानी से ब्रांड अवेयरनेस कर सकते हो।
प्रिंट मीडिया और टीवी विज्ञापन
दूसरा जो तरीका वो है प्रिंट मीडिया और टीवी विज्ञापन, प्रिंट मीडिया मे आपका न्यूज पेपर, पोस्टर और टेम्पलेट आदि आते है जिनमे आप विज्ञापन के माध्यम से ब्रांड अवेयरनेस कर सकते है इसी में आता है टीवी विज्ञापन जो एक ट्रडिशनल मार्केटिंग तरीका है यह भी ब्रांड अवेयरनेस का एक बेस्ट तरीका होता है।
किसी बिजनेस के लिए क्यूँ जरूरी है ब्रांड अवेयरनेस :-
दोस्तो हर किसी बिजनेस का मुख्य उद्देश्य एक ही होता वो है रेवन्यू बनाना और अपना प्रॉफिट कमाना, ब्रांड अवेयरनेस से भी हाई रेवन्यू जनरेट किया जा सकता है।
दोस्तो मार्केट में एक ही प्रोडक्ट कई सारी कम्पनियाँ बनाती है लेकिन कोई भी ग्राहक उसी प्रोडक्ट को खरीदता है जिसके बारे मे उसे जानकारी हो, जिस कंपनी पर उसे ट्रस्ट हो, जिसके प्रोडक्ट क्वालिटी अच्छी हो .ब्रांड अवेयरनेस यहाँ पर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह बिजनेस को अपने competitor से अलग करता है और एक ब्रांड इमेज क्रिएट करता है जिससे कंपनी की बिक्री बढ़ती है, ग्राहक का कंपनी के प्रति एक भरोसे मंद संबंध स्थापित होता है, लोगों के जरिए कंपनी का प्रचार प्रसार होता।
निष्कर्ष :-
ब्रांड अवेयरनेस मार्केटिंग का एक मुख्य भाग है इसके बिना हम अपने बिज़नेस को ग्रो नहीं कर सकते है यह ग्राहकों और ब्रांड के बीच की कड़ी होती है जो इनको आपस में जोड़ता है और कनेक्शन को बनाये रखता है।
दोस्तों इस आर्टिकल हमने जाना की ब्रांड अवेयरनेस क्या होती है क्यों किसी बिज़नेस के लिए ब्रांड अवेयरनेस जरुरी है किन -किन तरीके से हम ब्रांड अवेयरनेस कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा होगा अपने सुझाव और प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- Chain system and Network Marketing क्या है जानिए Chain Marketing or Network Marketing me antar
- Inbound मार्केटिंग और outbound मार्केटिंग को समझिये
- शेयर मार्किट में ट्रेडिंग क्या होती है और ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाते है ?
- facebook से affiliate marketing कैसे करें
- शेयर मार्किट में डिविडेंड क्या होता है डिविडेंड पॉलिसी क्या है जानिए
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”