भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी कोन सी है जानिए by revenue

आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है। जिसका यह मतलब साफ बनता है कि हमारे देश ने हर फील्ड में कुछ न कुछ खास किया है। भारत को आज विश्व में काफी जरूरी देश के रूप में माना जाता है। विश्व में कई देश हमारे देश के साथ आयात निर्यात करते है। इसी कारण से आज देश की अर्थ व्यवस्था काफी ग्रो कर रही हैं। किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ा करने में बिजनेस हाउस का काफी बड़ा महत्व होता है। इसी कारण से आज आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके देश के top 10 बड़ी कंपनी कौन सी है। अगर आप नौकरीपेशा वाले लोग है तो आपको इन भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए और इन कंपनियों में भी जॉब के लिए प्रयास कर सकते हैं। तो अगर आप भी जानना चाहते है कि india की top 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन कौन सी है? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है- biggest Top 10 indian कंपनी

भारत की सबसे बड़ी टॉप 10 कंपनियों की यह लिस्ट हमने सबसे अधिक revenue और प्रॉफिट कमाई के अनुसार बनायी है मतलब जो कमाए और बिज़नेस के मामले में सबसे आगे है। तो चलिए जानते है।

1. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड ( Reliance Industries Ltd.)

CompanyReliance Industries Ltd.
HeadquartersMumbai, Maharashtra, India
FounderDhirubhai Ambani
ChairmanMukesh Ambani
Annual revenue6,59,205 crore
Years1973
Products and ServicesPetroleum, Natural gas, Petrochemicals,Textiles,Retail, Telecommunications, Media, Television, Entertainment, Music, Banking, Software

Reliance industries lTd. की शुरुवात साल 1973 में हुई थी। इस कंपनी की शुरुवात देश के सबसे बड़े industrialist धीरूभाई अंबानी जी के द्वारा की गई थी। आज इस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी जी है। आज रिलायंस कंपनी देश में ऊर्जा, कपड़ा, नेचुरल रिसोर्स, पेट्रो केमिकल और टेलीकम्युनिकेशंस के अंदर बिजनेस करती है। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के टोटल मार्केट कैप की बात करे तो वो $247.26 बिलियन है।

भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी कोन सी है जानिए by revenue
Jio Platforms LimitedLYF
Reliance RetailReliance Eros Productions LLP
Reliance Life ScienceReliance Industrial Infrastructure Limited
Reliance LogisticsReliance Jio Infocomm Limited
Reliance Clinical Research Services (RCRS)Relicord
Reliance SolarNetwork 18

Global 500 companies की लिस्ट में Reliance industries lTd. 96 position पर मौजूद है। इंडियन के टोटल रेवेन्यू का 5 प्रतिशत हिस्सा reliance industries के customs और excise duty से ही आता है। प्राइवेट सेक्टर की बात करे तो यह सबसे अधिक इनकम टैक्स pay करने वाली कम्पनी है।

2. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी का नाम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है। TCS कंपनी इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर काम करती है। TCS का हेडक्वार्टर मुंबई में मौजूद है। वही देश में TCS के 46 से अधिक कार्य स्थल है। इन 46 कार्य स्थल देश भर में 378,500 कर्मचारी काम करते है। वही global 500 company के रैंकिंग में यह 322 पायदान पर आती है। TCS के टोटल मार्केट कैप की बात करे तो यह $174.41बिलियन है।

भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी कोन सी है जानिए by revenue

TCS की शुरुवात की बात करे यह 1968 में हुई थी। इस TCS की शुरुवात Tata group के एक कंपनी के रूप में हुई थी। यह आज दुनिया की सबसे बड़ी आईटी आउटसोर्स की सर्विस प्रदान करने वाले कंपनी में से एक है।

Established in1968
HeadquarterMumbai
OwnerTATA Group
CEORajesh Gopinath
Parent CompanyTATA Group
ProductIT Company
Official Websitetcs.com

3. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

CompanyHDFC Bank
CategoryBanking and Financial Services
Established in1994
CEOC.M. Vasudev
MDAditya Puri
Market Cap$104.66 B
Official Websitehttps://www.hdfcbank.com/

HDFC Bank आज देश की सबसे बड़े private bank में से एक है। HDFC Bank के साथ साथ लोगों को Financial Services भी प्रदान करती है। HDFC की स्थापना 1994 में हुई थी। HDFC Bank के अंदर 1,16,971 कर्मचारी काम करते है। इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करे तो यह $104.66 B है।

Forbes magazine के अनुसार HDFC की रैंकिंग 220 है। HDFC के हेडक्वार्टर की बात करे तो वो मुंबई में मौजूद है। वही HDFC Bank के CEO C.M. Vasudev है। वही HDFC Bank के MD की बात करे तो वो Aditya Puri है। HDFC Bank के अंदर सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब और टाइम्स बैंक का विलय रिजर्व बैंक के स्वीकृति के बाद हुआ है। HDFC bank के देश भर में 3000 से भी अधिक ब्रांच है। वही एटीएम की संख्या की बात करे तो वो 11,000 + से है।

4. इंफोसिस (Infosys)

CompanyInfosys
CategoryIT
Established in1981
Market cap$87.69 B
HeadquarterBangalore
Category Ranking02
Official Websitehttps://www.infosys.com/

Infosys आज देश की चौथी बड़ी कम्पनी है। Infosys एक Business Consulting और Information Technology कंपनी है। इस कंपनी को साल 1981 में शुरू किया गया था। Infosys आज देश के सबसे बड़े IT Company में से एक है। दुनिया में Infosys के 85 Sales and Marketing office और 114 Development Center है। Infosys के टोटल मार्केट कैप की बात करे तो वो $87.69 B है।

बिजनेस एरिया की बात करे तो Infosys consulting, technology, outsourcing and next-generation digital services प्रदान करते है। Infosys की बात करे तो इसकी शुरुआत पुणे से हुई थी। जिसके बाद से साल 1983 में कंपनी ने अपना ऑफिस Bangalore में relocate कर लिया।

5. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

ICICI Bank देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है। ICICI Bank के फुल नाम की बात करे तो यह इंड्रस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है। ICICI Bank का Headquarter मुंबई में मौजूद है। सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनो को मिला दे तो यह देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। आज भारत में ICICI Bank के 2800 से अधिक ब्रांच मौजूद है। वही ICICI Bank के Total market cap की बात करे तो यह $69.98 B है।

ICICI की शुरुवात साल 1955 में हुई थी। वही बैंक की बात करे तो यह 1994 में शुरू हुई थी। ICICI Bank Saving Accounts, Women”s Accounts, Senior Citizen Account, Current Accounts, Credit Cards, Home Loan, Personal Loan, Car Loan, Gold Loan, Fixed Deposit, Recurring Deposit, iWish Flexible RD, Life Insurance और General Insurance की सुविधा अपने ग्राहक को देता है। ICICI Bank धीरे धीरे अपने बैंक के ब्रांच को इंटरनेशनल तौर पर भी शुरू करने का प्रयास कर रहा है।

भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी कोन सी है जानिए by revenue
CompanyICICI Bank
CategoryBanking and Financial Services
Established in1994
Branches2800+
Market cap$69.98 B
ServicesSaving Accounts, Women Accounts, Senior Citizen Account, Current Accounts, Credit Cards, Home Loan, Personal Loan, Car Loan, Gold Loan, Fixed Deposit, Recurring Deposit, iWish FlexibleRD, Life Insurance और General Insurance
Official Websitehttps://www.icicibank.com/

6. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever limited)

Hindustan Unilever limited की स्थापना साल 1933 में हुई थी। Hindustan Unilever Ltd. का headquarter mumbai में मौजूद है। यह Hindustan Unilever Ltd. अपनी सेवा Foods, Beverages, water purifier तथा Personal Care जैसे चीजों में करती है। Hindustan Unilever limited के पास 35 से अधिक ब्रांड है जैसे Pepsodent, POND’S, Rexona, Sunsilk, TRESemme, Vaseline, Women’s Horlicks, Wheel, Aviance, International Breeze, BRU, Citra, CLEAR, Closeup, Domex, Glow & Lovely, LAKME, Pears, Pure It, Rin, Surf Excel है। इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करे तो $67.92 B का है।

CompanyHindustan Unilever limited
Established in1933
CategoryLifestyle Products
ServicesFoods, Beverages, water purifier तथा Personal Care
HeadquartersMumbai
Official Websitehttps://www.hul.co.in/
Number of Brands35+

7. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

SBI आज देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यह बैंक बैंकिंग सेक्टर का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा खुद से कवर करता है। SBI अपनी सेवा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस के अंदर प्रदान करते है। आज के समय में SBI 36 से अधिक देशों में अपनी सेवा प्रदान करते है। विश्व भर में SBI के 14000 हजार से अधिक ब्रांच मौजूद है। SBI के मार्केट कैप की बात करे तो यह $60.52 B का है।

SBI Bank की शुरुवात साल 1806 में calcutta में हुई थी। SBI अपनी सेवा Personal Internet Banking, Corporate Internet Banking, Merchant Acquiring Business – POS,Online Tax / Payment / Receipt / Challan printing से लेकर बिजनेस कैटेगरी में अपनी सेवा प्रदान करते है।

CompanyState Bank of India
CategoryBanking and Financial Services
ServicesPersonal Internet Banking, Corporate Internet Banking, Merchant Acquiring Business
Established in1806
HeadquartersMumbai, Maharashtra
Branches14000+
Official Websitehttps://www.onlinesbi.sbi/

8. कोटक महिन्द्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank)

Kotak की शुरुवात पहले Kotak Finance के रूप में साल 1985 में हुई थी। Kotak को Uday Kotak ने शुरू किया था। Uday Kotak ने Kotak की शुरुवात Kotak Mahindra Finance के रूप में की थी। साल 2003 में Kotak ने बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करके kotak mahindra bank की शुरवात की। सर्विसेज एरिया की बात करे तो Kotak Mahindra Bank अपनी सेवा personal account, current account से लेकर subsidiaries कंपनी के साथ मिलकर personal finance, investment banking, life insurance, and wealth management के फील्ड में भी अपनी सेवा प्रदान करता है।

आज kotak Mahindra Bank देश के सबसे बड़े बैंक में से एक है। आज Kotak Mahindra Bank के Total market cap की बात करे तो वो 356,849.67 करोड़ का है।

CompanyKotak Mahindra Bank
CategoryBanking and Financial Services
Established in1985
Established as a Bank2003
Servicespersonal account, current account, personal finance, investment banking, life insurance, and wealth management
Market Cap356,849.67 करोड़
Official Websitehttps://www.kotak.com/

9. बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finance)

CompanyBajaj Finance
CategoryFinancial services
Established in1987
ServicesConsumer Finance, SME Finance
Market Cap4,27,814.84 करोड़
Subsidiary Company ofBajaj Finserv
Official Websitehttps://www.bajajfinserv.in/

Bajaj Finance आज भी फाइनेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। Bajaj Finance के मार्केट कैप की बात करे तो वो 4,27,814.84 करोड़ है। यह Bajaj Finance Bajaj Finserv की एक subsidiary Company है। Bajaj Finance के portfolio की बात करे तो वो retail, SMEs and commercial customers को अपनी सेवा प्रदान करते है। Consumer Finance के रूप में Bajaj Finance आपको Durable Finance, Lifestyle Finance, Digital Product Finance, EMI Card, 2 & 3 Wheeler Finance, Personal Loan, Loan against FD, Extended warranty, Gold Loan, Home Loan, Retail EMI, Retailer Finance, E-commerce, Co-branded Credit Card और Co-branded Wallet की सेवा प्रदान करते है।

Bajaj Finance न केवल Consumer Finance बल्कि SME Finance के कैटेगरी में भी अपनी सेवा प्रदान कर सकते है। SME Finance के रूप में Home Loan, Loan against Property, Gold Loan, Lease rental discounting, Business Loan, Loan Against Shares, Professional Loan, Working Capital Loans, Developer Finance और Used Car Finance की सेवा प्रदान करते है।

10. इंडियन ऑयल ( Indian Oil)

CompanyIndian Oil
CategoryEnergy: gas and oil
ServicesLPG, natural gas, petrochemicals, petroleum
Established in1959
OwnerIndian Government
Market cap328,589.27 करोड़
HeadquarterNew Delhi
Official Websitehttps://iocl.com/

Indian oil भारत सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाने वाला gas and oil energy कंपनी है। इसका headquarter New Delhi में मौजूद है। इंडियन ऑयल की स्थापना की बात करे तो उसकी शुरुवात 30 जून 1959 को हुआ था। वर्तमान समय में Indian oil के chairman Shrikant madhav vaidh है। इंडियन ऑयल की कंपनी की बात करे तो यह फॉर्च्यून ग्लोबल 500कंपनी की रैंकिंग में 151 पायदान पर है। इंडियन ऑयल के मार्केट कैप की बात करे तो वो 328,589.27 करोड़ की है।

निष्कर्ष (conclusion) :-

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको India की top 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन कौन सी है ? के बारे में बताया है। हमने न केवल top 10 company के नाम के बारे में चर्चा की है। बल्कि कंपनी किस सेक्टर में अपनी सेवा देती है। इन सब विषय पर भी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और जानकारी से परिपूर्ण लगा होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ में शेयर कर सकते है।

अगर आपके मन में India के Top 10 company से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

F.A.Q. (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब) :-

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

आज के भारत में सबसे बड़ी कंपनी reliance industries Ltd. की है। आज reliance industries lTd के प्रति वर्ष रेवेन्यू की बात करे तो 6,59,205 करोड़ का है। Reliance insurance ltd. के अंदर 40 से भी अधिक कंपनी मौजूद है।

भारत की सबसे बड़ी बैंक कंपनी कौन सी है?

आज हमारे देश मे सबसे बड़ी बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी HDFC Bank है। HDFC Bank के मार्केट कैप की बात करे तो $104.66 बिलियन का है।

भारत के तीन सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप कौन से है?

आज के भारत में तीन सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप Reliance Group, Adani Group और TATA Group है। Reliance Group के अंदर 100 से भी अधिक कंपनी मौजूद है। वही adani group की बात करे तो उसमे 7 बड़ी कंपनी है। अंत में Tata group की बात करे तो उसमे 30 से भी अधिक बड़ी कंपनी मौजूद है। सबसे vast portfolio की बात करे तो Reliance और Tata Group लगभग सेक्टर में मौजूद है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :-

Leave a Comment