youtube channel to learn stock market in hindi (टॉप 15)

दोस्तो इन्टरनेट के इस दौर मे कोई भी जानकारी आसानी से इन्टरनेट पर मिल जाती है इन्टरनेट की वजह से आज हम हर चीज़ को आसानी से इन्टरनेट पर आर्टिकल पढकर और वीडियो देखकर सीख सकते है। तो दोस्तों आज के समय में भारत में लोग फाइनेंस के मामले में काफी जागरूक हो रहे है ,पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करना चाहिए ,शेयर मार्केट ,स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाये,म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता,रिच कैसे बने अदि टॉपिक के बारे में लोग जानना चाहते,स्पेशली स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट ,दोनों एक ही टॉपिक है लेकिन कुछ शेयर मार्केट कहते तो कुछ लोग स्टॉक मार्केट आपको इनमे कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है।

दोस्तों भारत में 2021 तक सिर्फ 3-4 % लोग ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते जबकि अमेरिका में 55 % लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है। इंडिया में यह आंकड़ा काफी कम है अन्य विकसित देशो से इसका कारण यह है लोगो में स्टॉक मार्केट के बारे में नॉलेज की कमी ,लेकिन इंडिया में आने वाले कुछ सालो में यह आंकड़ा काफी बढ़ने वाला ,क्योकि अब इंटरनेट की वजह से लोग जागरूक हो रहे है और कई कंपनी भी आ चुकी है जो की घर बैठे ऑनलाइन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट  करने की सुविधा दे रही है।

best youtube channel to learn stock market in india in hindi

दोस्तों स्टॉक मार्केट एक काफी बड़ा टॉपिक है जिसको समझना इतना आसान नहीं होता है लेकिन आज के समय में इंडिया के लोग स्टॉक मार्केट के बारे में जानना चाहते है स्टॉक मार्केट को सीखना चाहते हैं तो दोस्तों इसलिए हमने आपके लिए इंडिया के टॉप बेस्ट यूट्यूब चैनल की लिस्ट तैयार की है जहाँ से आप स्टॉक मार्केट,इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस के बारे में A to Z नॉलेज ले सकते हो तो दोस्तों अगर आप भी सीखना चाहते हो स्टॉक मार्केट और फाइनेंस के बारे में तो इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा जरूर पढ़े।

Best youtube channel to learn stock market in india in hindi

दोस्तों जिन यूट्यूब चैनल के बारे हम आपको बताने वाले है उनको हमने काफी रिसर्च करके सेलेक्ट किया है जहाँ आपको स्टॉक मार्केट से रिलेटेड क्वालिटी कंटेंट मिलता है तो दोस्तों चलिए जानते हैं।

1. FinnovationZ

दोस्तो यह एक हिन्दी यूट्यूब चैनल है जहाँ आप स्टॉक मार्केट beginner लेवल से advanced लेवल तक सीख सकते हो। इस यूट्यूब चैनल पर आपको मनी इन्वेस्टिंग, स्टॉक्स मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड,केस स्टडीज,ट्रेडिंग और book summaries जैसे अन्य टॉपिक पर कंटेंट मिल जायेगा।

इनका वीडियो content आपको animation, graphical image video और white board video के फोम में मिल जाएगा इनकी मदद से आप स्टॉक मार्केट को आसानी से सीख सकते हो। तो दोस्तों अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे मे कुछ भी पता नहीं है तो आप इनके यूट्यूब चैनल पर जरूर visit करें।

2. Pranjal kamra

दोस्तो इस यूट्यूब चैनल पर आपको इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग,स्टॉक मार्केट, फाइनेंस,करियर टिप्स,म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में , आमिर कैसे बने,बुक्स के बारे,केस स्टडीज ,इन्शुरन्स प्लानिंग  जेसे टॉपिक पर वीडियो मिल जायेगी । इनकी वेबसाइट भी है finology.in यहाँ भी आपको स्टॉक मार्केट और finances से रिलेटेड टॉपिक मिल जायेंगे। इनकी videos काफी अच्छी और informative होती है इसलिए उन्होंने कई courses भी बनाये है। स्टॉक मार्केट को समझने के लिए यह यूट्यूब चैनल भी बेस्ट है एक इनके चैनल पर भी जरूर विजिट करें।

3. Elearn Markets

दोस्तो यह यूट्यूब चैनल ऑनलाइन फाइनेंसियल मार्केट ट्रेनिंग से रिलेटेड है जहाँ आपको स्टॉक मार्केट ,टेक्निकल एनालिसिस ,फंडामेंटल ,इन्वेस्टिंग अदि टॉपिक पर सम्पूर्ण जानकारी फ्री में मिल जायेगी। इनके चैनल पर  आपको कई फ्री कोर्स भी मिल जयिंगे जहाँ से आप अपने नॉलेज बड़ा सकते हो ,कई एक्सपर्ट के साथ इनके वेबिनार मिल जायिंगे तो दोस्तों इस यूट्यूब चैनल से आपको स्टॉक मार्केट बारीकी से समझने का मौका मिलेगा। इनके चैनल पर भी जरूर विजिट करें।

दोस्तों इनका अपना एक मोबाइल ऐप्प भी है जिसका नाम है stockedge जो सबसे ज्य्दा डाउनलोड किया जाने वाला है इंडिया का तो आप इनके ऐप्प को भी जरूर यूज़ करें।

4. सुनील मिगलानी (sunil miglani)

दोस्तों सुनील मिगलानी स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट है  यूट्यूब चैनल पर आपको बेसिक स्टॉक मार्केट ,QnA वीडियो अदि वीडियो आपको मिल जाएगी। इनके एक्सप्रीएन्स से आपको काफी कुछ स्टॉक मार्किट के बारे में सिखने को मिलेगा तो दोस्तों इनके चैनल को भी जरूर विजिट करें।

5. नितिन भाटिया (nitin bhatiya)

नितिन भाटिया ब्लॉगर और यूटूबर दोनों है इनका ब्लॉग nitinbhatiya.com है। इनके चैनल पर आपको स्टॉक मार्केट ,ट्रेडिंग ,इन्वेस्टिंग ,पर्सनल फाइनेंस और रियल स्टेट के बारे में काफी वीडियो मिल जायेगी। इनकी वीडियो में आपको काफी स्पष्ट तरीके से स्टॉक मार्केट सीखने को मिलेगा। एक नए बन्दे के लिए जिसे कुछ नॉलेज न हो स्टॉक मार्किट का वह इनकी वीडियो से आसानी से स्टॉक मार्केट को समझ सकता है।

6. मार्केटगुरुकुल (market gurukul)

दोस्तों इस यूट्यूब चैनल पर आपको हिंदी इंगलिश दोनों लैंग्वेज में स्टॉक मार्केट से रिलेटेड वीडियो मिल जाएगी। इस चैनल के ओनर Mr edward है इस चैनल पर आपको इंडियन स्टॉक मार्केट ,मनी मैनेजमेंट ,ट्रेडिंग जैसे टॉपिक पर कई वीडियो मिल जायेगी। इस चैनल पर आपको biginners लेवल से एडवांस लेवल तक की वीडियो मिल जाएगी जहाँ से आप आसानी से स्टॉक मार्केट को समझ सकते हो।

7. asset yogi

इस यूट्यूब चैनल पर आपको काफी कुछ स्टॉक मार्केट के बारे में सीखने को मिलेगा इनका एक्सप्लेन करना का तरीका काफी अच्छा है आपको सभी चीजे आसानी से समझ में आने वाली है। इनके चैनल पर आपको स्टॉक मार्केट,मनी इन्वेस्टिंग ,बिज़नेस ,रियल स्टेट ,पैसे कमाना  अदि से जैसे टॉपिक पर आपको फुल एक्सप्लेन वीडियो मिल जायेगी।

8. Trading chanakiya

स्टॉक मार्केट से रिलेटेड काफी सारी वीडियो आपको इस चैनल पर मिल जायेगी। अगर आप नये तो आपके लिए यह चैनल स्टॉक मार्केट सीखने के लिए बस्ट हो सकता है। क्वालिटी कंटेंट आपको इस चैनल पर मिल जायेगा। तो दोस्तों इस चैनल को भी जरूर विजिट करें।

9. Groww

दोस्तों groww ऐप्प के बारे में आपके जरूर सुना होगा। इनका यूट्यूब पर भी अपना चैनल है। इस चैनल पर आपको स्टॉक मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड के बारे काफी वीडियो मिल जायेगी।

10.Yandnya Investment Academy

दोस्तों इस चैनल पर आपको इन्वेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट के बारे में वीडियो मिल जायेगी। इनकी वीडियो काफी अच्छी रहती है इनकी वीडियो देखकर कोई भी आसानी से स्टॉक और इन्वेस्टमेंट के बारे में सीख सकता है। इनके चैनल पर हिंदी इंगिलश दोनों भाषा में आपको वीडियो मिल जायेगी।

11. market maestroo

दोस्तों इस यूट्यूब चैनल के ओनर Mr ankit है इस चैनल पर आपको म्यूच्यूअल फण्ड ,टैक्स ,बैंकिंग ,स्टॉक मार्केट अदि टॉपिक पर वीडियो मिल जायेगी। ये लोगो फाइनेंस से रिलेटेड जानकारी लोगो के साथ शेयर करते है और लोगो को जागरूक करते हैं।

12. B wealthy

दोस्तों इस चैनल के ओवर है मिस स्वाति इस चैनल पर आपको स्टॉक मार्केट ,इन्वेस्टमेंट ,सेविंग ,म्यूच्यूअल फण्ड ,टैक्स ,इन्सुरेंस अदि टॉपिक पर वीडियो मिल जायेगी। इस चैनल से भी आपको काफी ज्ञान फाइनेंस से रिलेटेड मिल जायेगा।

13.Labour law advisor

दोस्तों इस चैनल पर आपको स्टॉक मार्केट ,फाइनेंस ,बिज़नेस ,करियर जैसे टॉपिक पर वीडियो मिल जायेगी। इस चैनल को रिषभ और मनदीप चलाते हैं। यहाँ आपको करियर और फाइनेंस से रिलेटेड काफी नॉलेज मिलेगी।

14. fund guruji

दोस्तों इस चैनल पर आपको इन्शुरन्स , आईपीओ ,म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक मार्किट के बारे वीडियो मिल जायेगी। ये अलग -अलग प्लेटफौर्म का रिव्यु भी करते हैं। लाइफ और फाइनेंस से रिलेटेड काफी वीडियो आपको इनके चैनल पर मिल जायेगी।

15.Siddharth Bhanushali

इस चैनल पर भी आपको स्टॉक मार्केट के बारे में काफी जबरदस्त ज्ञान मिल जायेगा। इनको इन्वेस्टिंग और स्टॉक मार्केट के बारे में काफी नॉलेज है। तो दोस्तों आप भी इनके चैनल को जरूर चेक आउट करें।

निष्कर्ष –

दोस्तों इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस से रिलेटेड जानकारी सभी को होना चाहिए क्योंकि पैसा तो हर कोई कमा रहा है लेकिन उसको इन्वेस्ट कहाँ करना है और पैसा कैसे बचाना है इसके बारे में लोगो को ज़्यदा ज्ञान नहीं हैं। लोगो को स्टॉक मार्केट के बारे में भी जानना जरुरी है और थोड़ा बहुत पैसा जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए। दोस्तों स्टॉक मार्केट एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे पहले सीखना समझना पड़ता है तो इसलिए जाओ और सीखो ,यूट्यूब पर काफी ज्ञानी लोग है जो आपको सबकुछ सिखाने को तैयार है और सीखना आपको,आप जितना सीखते हो उतना आपको लाइफ में कंही ना कंही जरूर काम आता है।

दोस्तों ऊपर हमने जितने भी चैनल के बारे में आपको बताये आप उनसे स्टॉक मार्केट ,इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस के बारे में A to Z नॉलेज ले सकते हो ,ओर भी काफी सारे यूट्यूब चैनल है जिनके बारे में हम आगे रिसर्च करके आपको बताइंगे। अगर आप किसी चैनल को जानते हो जो हमारी इस लिस्ट में नहीं है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम जरूर ऐड करिंगे।

सम्बंधित लेख इनको भी जरूर पढ़ें –

4 thoughts on “youtube channel to learn stock market in hindi (टॉप 15)”

Leave a Comment