हिंदी में ब्लॉग्गिंग सीखने के लिए बेस्ट youtube चैनल 2024 (टॉप 10)

दोस्तो अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हो और ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हो तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं इंडिया के सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल जहां से आप ब्लॉगिंग, SEO और affiliate मार्केटिंग सीख सकते फ्री में, (YouTube Channel to Learn Blogging in Hindi).तो दोस्तों जानने के लिये इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े इसमें आर्टिकल में आपको कुछ नए यूट्यूब चैनल जो ब्लॉगिंग सिखाते है उनके बारे मे पता चलेगा।

Best YouTube Channel to Learn Blogging in Hindi

दोस्तो ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है ब्लॉगिंग आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से कर सकते हो भारत मे अभी ब्लॉगिंग का दौर शुरू ही हो रहा है येसे में अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आप अपना यह शौक ब्लॉगिंग करके पूरा कर सकते हो और साथ में अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो। तो अगर आप अपना एक ब्लॉग बनाने की सोच रहे हो तो जरूर अपना ब्लॉग बनाए और ब्लोगिंग से पैसे कमाये तो चलिए जानते है यूट्यूब पर कौन से चैनल से आप ब्लॉगिंग सीख सकते हो।

Best youtube Channel to Learn blogging in Hindi

दोस्तो जिन यूट्यूब के बारे मे हम आपको बताने वाले है वहाँ से आप ब्लोगिंग के साथ साथ SEO(search engine optimization),digital marketing, यूट्यूब और affiliate marketing भी सीख सकते हो क्योंकि ये सभी टॉपिक एक दूसरे से रिलेटेड है । दोस्तो इन सभी चैनल पर आपको beginner level से लेकर advance लेवल तक का ब्लॉगिंग रिलेटेड क्वालिटी content मिल जायेगा। तो दोस्तों इन यूट्यूब चैनल को जरूर विजिट करें।

1. Learn and earn with pavan agrawal

दोस्तो इंडिया की टॉप हिन्दी ब्लॉग में आने वाली वेबसाइट deepawali.co.in के founder Mr pavan agrawal का यह यूट्यूब चैनल है। इस चैनल पर वह लोगो को ब्लॉगिंग के बारे मे बताते है और सीखते भी है । पवन अग्रवाल पहले इंडिया की टॉप IT कंपनी TCS में काम कर चुके हैं TCS में जॉब करने के साथ-साथ उन्होंने ब्लॉगिंग भी शुरू की थी। TCS में कुछ सालो तक जॉब करने के बाद उन्होंने जॉब छोड़कर अब full time ब्लॉगिंग और यूट्यूब कर रहे है।

इनके चैनल पर आपको ब्लॉगिंग के बारे लगभग सभी चीजे सीखने को मिलेगी जैसे इनके द्वारा बनाये गए फ्री ब्लॉगिंग कोर्स ,केस स्टडी और साथ में काफी motivation भी मिलेगा क्योंकि वह इस चैनल पर लोगों के ब्लॉग रिव्यु भी करते है और अपनी earning भी शेयर करते है। तो दोस्तों अगर आप नए हो आपको कुछ नॉलेज नहीं है ब्लॉगिंग के बारे मे तो learn  and earn with pavan agrawal चैनल को जरूर विजिट करें।

2. MR VYAS

दोस्तो bloggingos.com,suprecampas.com,mrviyasidea.com  के founder Mr kirtish vyas है जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और कनाडा में एक आईटी कंपनी में जॉब करते है वे जॉब के साथ-साथ  ब्लोगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग भी करते हैं। इन्होने अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत 2016 में थी। इनके यूट्यूब चैनल का नाम है Mr vyas है जहां वे  लोगों को ब्लॉगिंग, SEO,सोशल मीडिया मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग सिखाते हैं। इनकी हर एक वीडियो से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि ये प्रैक्टिकल नॉलेज से साथ अपनी वीडियो बनाते है। इनका समझाने का तरीका भी काफी अच्छा है।

3. Techno vedant

दोस्तो techno vedant यूट्यूब चैनल पर आपको ब्लॉगिंग beginner लेवल से लेकर advance लेवल तक कि वीडियो मिल जाएगी इनका समझाने का तरीका काफी अच्छा और काफी friendly है। blog website चाहे ब्लॉगर हो या WordPress को लेकर किसी भी समस्या का हल आपको techno vedant यूट्यूब चैनल पर मिल जायेगा। यह यूट्यूब चैनल नये ब्लॉगर के लिए सबसे बेस्ट यूट्यूब चैनल है। techno vedant यूट्यूब चैनल पर आपको इंटरनेट से जुडी अन्य जानकारी भी मिल जायेगी।

4.technical ripon या ब्लॉगिंग mafiya

दोस्तो यह दोनों यूट्यूब चैनल के ओनर Mr ripon shahaji है इनको ब्लॉगिंग का काफी ज्यादा experience है। 200 प्लस ब्लॉग वेबसाइट को यह ओन करते है। technical ripon और blogging mafiya दोनों अलग-अलग यूट्यूब चैनल है इन  दोनों चैनल पर आपको ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग,डिजिटल मार्केटिंग और SEO से रिलेटेड क्वालिटी कंटेंट मिल जायेगा।

5. web beast

web beast यूट्यूब चैनल के owner Mr आकाश है इन्होने btech की पढ़ाई कर रखी है। लाखो की जॉब छोड़कर अभी वे फुल टाइम ब्लॉगिंग ,डिजिटल मार्केटिंग और यूट्यूब करते है। web beast चैनल पर आपको ब्लॉगिंग, seo, एडसेंस,एफिलिएट मार्केटिंग ,ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये और डिजिटल मार्केटिंग का काफी सारा वीडियो कंटेंट मिल जायेगा।

6. Hindi me jankari

दोस्तो इंडिया के टॉप ब्लॉग hindime.net के founder Mr chandan prasad sahoo है जिनके यूट्यूब चैनल का नाम hindi me jankari है । इनको ब्लॉगिंग का काफी ज्यादा experience है इनके यूट्यूब चैनल हिंदी में जानकारी पर आपको ऑनलाइन मेक मनी ,ब्लॉगिंग ,seo ,डिजिटल मार्केटिंग और कंप्यूटर की बेहतर जानकारी मिल जाएगी।

7. Satish k videos

दोस्तो shatish k video यूट्यूब चैनल, techyuki.in और shatishkhuswaha.com के founder Mr satish khuswaha है  जो कि एक फुल टाइम  ब्लॉगर और यूट्यूब है, इन्होने computer science से engineering की पढ़ाई की है। जब वे कॉलेज कर रहे थे तभी से वह ब्लॉगिंग कर रहे हैं उसके बाद उन्होंने कई यूट्यूब चैनल पर काम किया उनमे से सबसे successfull यूट्यूब चैनल उनका satish k videos रहा जिस पर वह ब्लॉगिंग, affiliate marketing,मनी मैकिंग आईडिया,लाइफ इम्प्रूवमेंट और इंटरव्यूज करते है। इनके चैनल से आपको काफी कुछ ब्लॉगिंग के बारे मे सीखने को मिलेगा और motivation भी मिलेगा।

8. BM Tech tips

इस चैनल के owner Mr bharat makwana है। इस चैनल पर ब्लॉगिंग,वर्डप्रेस, SEO, वेब डिजाइनिंग, होस्टिंग मैनेजमेंट,गूगल एडसेंस और इंटरनेट से जुडी अन्य जानकरी मिल जाएगी। यह एक टेक यूट्यूब चैनल है लेकिन यह ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी नॉलेज शेयर करते हैं।

9.blogging QnA

दोस्तों blogging QnA चैनल के ओनर है Mr mangesh bhardwaj है और इनकी वेबसाइट bloggingqna.com है इनके यूट्यूब चैनल पर आपको ब्लॉगिंग ,seo ,एडसेंस ,एफिलिएट मार्केटिंग और मेक मनी ऑनलाइन रिलेटेड कंटेंट मिल जायेगा। ये 2016 से ब्लॉगिंग कर रहे हैं और लोगो को भी सीखा रहे हैं।

10. Amit mishra (tryootech)

दोस्तों अमित मिश्रा tryootech.com के फाउंडर है यह एक प्रोफेशनल ब्लॉगर,यूटूबर ,डिजिटल मार्केटर और पब्लिक स्पीकर है इनके यूट्यूब चैनल पर आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड काफी अच्छी जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको टॉप 10 best youtube channel to learn ब्लॉगिंग,जहाँ से आप फ्री में ब्लॉगिंग सीख सकते है इन सभी चैनल से आपको ब्लॉगिंग की A to Z जानकारी हिंदी भाषा में मिल जाएगी।  दोस्तों अगर आप इन सभी यूट्यूब चैनल को फॉलो करोगे तो आपको किसी प्रकार का ब्लॉगिंग कोर्स खरीदने की जरुरत जरुरत नहीं पड़ेगी सभी प्रकार  की जानकारी आपको यूट्यूब पर फ्री में मिल जायेगी।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया टॉप 10 बेस्ट यूट्यूब चैनल जहाँ से आप ब्लॉगिंग सीख सकते हो। इस टॉप 10 लिस्ट में अगर कोई ऐसा ब्लॉगर है जिसे आप जानते हो और इस लिस्ट में नहीं है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अपने सुझाव कमेंट में जरूर लिखे।

इस आर्टिकल से रिलेटेड लेख यह भी पढ़े –

ब्लॉग पोस्ट के न्यू ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ ढूंढे जानिए बेस्ट तरीके 

Leave a Comment