अगर आप एक लड़की हो और आर्मी में जाना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम आपको आर्मी में लडकियों का मेडिकल कैसे होता हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं जैसे की दोस्तों आर्मी में भर्ती होने के लिए बहोत चरणों से गुजरना पडता हैं । उसमें ही एक चरण हैं मेडिकल । इसमें उम्मीद्वारों की शारीरिक जांच की जाती हैं और मेडिकल फिटनेस टेस्ट ली जाती हैं । महिला उम्मीदवारों का मेडिकल भी पुरुष उम्मीदवारों के जैसा ही होता हैं लेकिन महिला उम्मीदवारों के मेडिकल चेकअप में कुछ नियम होते हैं और कुछ अलग चेकअप भी होते हैं । इसके बारे में ही हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले हैं । आर्मी में लड़कियों का मेडिकल कैसे होता हैं इसकी पुरी जानकारी जानने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।
सेना(army) में लड़कियों का मेडिकल कैसे होता हैं ?
आर्मी में लड़कियों का मेडिकल पुरूषों की तरह ही होता हैं लेकिन इसमें कुछ अलग तरह के चेकअप भी होते हैं और अलग नियम भी होते हैं जिसमे प्रेग्नेंसी टेस्ट ,ब्रेस्ट टेस्ट ,योनि टेस्ट और अन्य शारीरिक टेस्ट शामिल है जिनके बारे में हम आपको आगे इस पोस्ट के जरिये डिटेल्स में बताने वाले है और लास्ट में यह भी जनिंगे की आखिर ये सभी टेस्ट कौन करता है महिला या पुरुष मेडिकल अधिकारी तो चलिए जानते है –
1. प्रेगनेंसी टेस्ट
आर्मी में लड़कियों के मेडिकल टेस्ट में सबसे पहले महिला प्रेगनेंट हैं की नहीं यह चेक किया जाता है । इसमें महिला का अल्ट्रासाउंड किया जाता हैं और युरीन टेस्ट की जाती हैं। इसके बाद मेडिकल ऑफिसर के द्वारा परिक्षण किया जाता है की महिला प्रेगनेंट हैं की नहीं। अगर कोई महिला प्रेगनेंट हो तो उसे बाहर निकाला जाता हैं । क्योंकी दोस्तों आपको पता ही है आर्मी की ट्रेनिंग काफी कठीन होती हैं और ट्रेनिंग और पोस्टिंग के दौरान अगर कोई लड़की प्रेग्नेंट है तो इसमें मां और बच्चे के जान को खतरा हो सकता हैं। प्रेग्नेंसी टेस्ट में जो महिला प्रेगनेंट नहीं पाई जाती उन्हें अगले टेस्ट के लिए भेजा जाता हैं ।
2. ब्रेस्ट चेकिंग
दोस्तों प्रेग्नेंसी टेस्ट के बाद महिला की ब्रेस्ट चेकिंग की जाती हैं । इसमें महिला के ब्रेस्ट में कोई गांठ तो नहीं है,या ब्रेस्ट में किसी प्रकार का दर्द ,सूजन और ब्रेस्ट कैंसर हैं क्या यह चेक किया जाता हैं । क्योंकी अगर ब्रेस्ट में कोई समस्या होती है तो महिला को ट्रेनिंग में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं । इसके अलावा दोस्तों आर्मी मेडिकल टेस्ट में महिला की ब्रेस्ट साइज भी बहोत matter करता हैं । अगर महिला की ब्रेस्ट साइज ओसत से ज्यादा , ज़्यदा बड़े हो तो इस टेस्ट में फ़ैल कर दिया जाता है क्यूंकि माना जाता है जिस महिला के ब्रेस्ट साइज ज़्यदा बड़े हो उसे दौड़ने और शारीरक एक्टिविटी जैसे कार्य ठीक से करने में समस्या आ सकती हैं । इसलिए आर्मी मेडिकल में महिला की ब्रेस्ट साइज भी चेक की जाती हैं ।
3. पाइल्स (बवासीर) चेकअप
ब्रेस्ट चेकिंग के बाद महिला का पुरुषों की तरह ही पाइल्स चेकअप किया जाता हैं । इस चेकअप में महिला निर्वस्त्र होकर झुकने के लिए और खांसने के लिए कहा जाता हैं जिससे बवासीर का चेकउप किया जाता है ।इस टेस्ट को इसलिए किया जाता है क्यूंकि दोस्तों आर्मी में सोना, उठना , नहाना, खाना , पिना सभी काम सही समय पर ही किए जाते हैं । अगर किसी महिला को पाइल्स हैं तो उसे यह सभी काम समय पर करने में मुश्किल हो सकती हैं । इस वजह से आर्मी मेडिकल में महिला का पाइल्स चेकअप किया जाता हैं ।
4. लड़कियों का आर्मी में अन्य जरुरी मेडिकल टेस्ट
प्रेग्नेंसी टेस्ट , ब्रेस्ट चेकिंग , पाइल्स चेकअप के अलावा महिलाओं की और भी टेस्ट की जाती हैं । अन्य टेस्ट में आपके हाथ पैर और घुटने चेक किए जाते हैं घुटने चेक करते समय यह सुनिश्चित किया जाता है की आपके घुटने एक दुसरे से टकराते हैं की नहीं क्योंकी अगर किसी के घुटने एक दुसरे से टकराते हैं तो भागने में समस्या आ सकती है । आपके हाथ सीधे होने चाहिए हाथ में किसी प्रकार का facture नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा महिलाओं के शरीर पर कोई दाग , टैटू या जलने का निशान हैं क्या यह भी देखा जाता हैं आपके शरीर पर किसी भी प्रकार का चोट का निशान या टेटू नहीं होना चाहिए । इसके बाद महिलाओं की ऑंखे भी चेक की जाती हैं । इसमें आइ ब्लाइंडनेस , रैटिना टेस्ट भी की जाती हैं । महिलाओं का डेंटल चेकअप भी किया जाता हैं दांत टेड़े मेढे नहीं होने चाहिए किसी प्रकार की दांतो में बीमारी नहीं होनी चाहिए । सब कुछ सही होने पर ही महिला को आर्मी में भर्ती होने के लिए भेजा जाता हैं ।
आर्मी में लड़कियों के मेडिकल के नियम –
- आर्मी में भर्ती होने के लिए महिला भर्ती या मेडिकल जांच के समय गर्भवती नहीं होनी चाहिए । महिला गर्भवती हैं की नहीं इसकी जानकारी खुद उस महिला को देनी होती हैं और अल्ट्रासॉउन्ड टेस्ट भी करवाया जाता है।
- आर्मी में महिलाओं की सामान्य जांच पुरूषों की तरह ही होती हैं लेकिन महिलाओं की जांच महिला कर्मचारी की उपस्थिति में की जाती हैं ।
- महिला की प्रसूति और प्राइवेट अंगों की जांच महिला विशेषज्ञ ऑफिसर के द्वारा ही की जाती हैं ।
- हर महिला का अल्ट्रासाउंड किया जाता है । इसमें पेट और गर्भ की जांच की जाती हैं ।
- महिला का योनि चेकउप भी किया जाता है किसी योनि में प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
पुरुष अफसर द्वारा किया जाता था महिला का शारीरिक टेस्ट –
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होंगी की इंडिया में सन 2011 से पहले महिला का आर्मी मेडिकल टेस्ट पुरुष मेडिकल ऑफिसर द्वारा ही किया जाता था लेकिन पंजाब की एक लड़की सूर्या मुगधिल का जब 2004 में आर्मी मेडिकल टेस्ट पुरुष ऑफिसर द्वारा किया जा रहा था उन्होंने महिला मेडिकल ऑफिसर की डिमांड की तो उन्हें मना कर दिया गया ,इसके बाद उन्होंने इस मामले को देश के सामने रखा और सुप्रीम कोर्ट में केश कर दिया इसके 6 साल बाद 2011 में इस कानून में बदलाव किये गया। अब आर्मी में महिला का मेडिकल टेस्ट एक महिला मेडिकल अफसर द्वारा ही किया जाता है।
इन्हे भी जरूर पढ़े :- लड़कियों को आर्मी में जाने के लिए क्या क्या करना चाहिए। कैसे तैयारी करनी चाहिए
लड़कियों के लिए आर्मी में फिजिकल फिटनेस टेस्ट कैसे होता है?
अगर आप लोगों को भी इंडियन आर्मी में भर्ती होना है। तो आपसे कुछ फिजिकल टेस्ट करवाए जाते हैं। इन टेस्ट में आपके पास होना भी जरूरी होता है तो चलिए जानते हैं क्या है वह टेस्ट जिन्हें आर्मी में ज्वाइन होने के लिए करवाना होता है।
दौड़ – 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। लाॅंग जंप – 9 फीट की होनी चाहिए। पुल अप्स – आपको फिजिकल टेस्ट में अगर पास होना है। तो उसके लिए आपको पहले से ही दौड़ने की, लॉन्ग जंप और पुल अप्स की प्रैक्टिस करनी चालू करनी होगी। ताकि आप अच्छे से यह फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर पाए।
आर्मी में ज्वाइन होने के लिए लड़कियों की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और age – अगर आप लोगों को इंडियन आर्मी में अप्लाई करना है। तो आपको बता दे कि आपके लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालीफिकेशन दसवीं पास होनी चाहिए।आप अपनी दसवीं में कम से कम 45% से पास होने चाहिए। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि यदि आप भी इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं। तो आपकी उम्र कम से कम 17 साल 6 महीने होनी चाहिए। वही आपकी मैक्सिमम एज 21 साल तक चल सकती है। कुछ महिलाओं को 30 साल तक की भी छूट दी जाती है जो महिला अगर विधवा हो या फिर तलाकशुदा हो तो। साथिया छूट उन महिलाओं को भी दी जाती है जिनकी कोई औलाद नहीं होती। उम्मीदवार जो भी इंडियन आर्मी में अप्लाई कर रहे हैं उनकी हाइट कब से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। यदि आपकी हाइट इतनी है तो आप आसानी से इंडियन आर्मी में अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीय सेना मे कैसे जा सकते हैं?
काफी सारे ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिनको आर्मी में नौकरी करने का सपना होता है। आर्मी में ज्वाइन करना कोई सरल बात नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि केवल 100 पदों के लिए लाखों से भी ज्यादा आवेदन आते हैं। अभी कुछ दिन पहले पुलिस कांस्टेबल के लिए एक भर्ती निकली थी जिसमें 6500 पदों के लिए लाखों से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था। तो दोस्तों इसमें कॉम्पिटिशन काफी ज़्यदा है या फिर कहे की आज कल सरकारी नौकरी में हर जगह ही काफी जयदा कॉम्पिटिशन है।
कैसे हो सकती है लड़कियां आर्मी में ज्वाइन?
पहले के समय में लड़कियों को आर्मी में ज्वाइन नहीं किया जाता था लेकिन अब यह संभव है यदि आप एक लड़की है और आपको भी इंडियन आर्मी जॉइन करनी है तो आपको बता दे कि आपको अपनी दसवीं या फिर 12वीं या फिर ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी। कुछ भर्ती दसवीं करने के बाद भी इंडियन आर्मी में निकलती है। दसवीं क्वालीफाई करने के बाद जो पद महिला को मिलती है वह इंडियन आर्मी में सैन्य पुलिस और यदि कोई 12वीं और ग्रेजुएशन पूरा कर लेता है तो वह फिर आर्मी में आसानी से ज्वाइन कर सकता है। आपकी 12वीं में क्या स्ट्रीम है यह कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है। आपने चाहे साइंस ली हो, कॉमर्स ली हो या आर्ट आप किसी भी स्ट्रीम से अपनी 12वीं और ग्रेजुएशन को पूरा करके आसानी से इंडियन आर्मी में भर्ती हो सकते हैं।
यह भी पढ़े :- आर्मी का एग्जाम कैसा होता है आर्मी का पेपर कितने नंबर का होता है – army रिटेन टेस्ट डिटेल्स।
इंडियन आर्मी में फीमेल की भर्ती और अंदर एंट्री के लिए स्कीम
बात की जाए सन् 1992 की तो उससे पहले केवल आदमियों को ही भारतीय सेवा में नौकरी दी जाती थी। लेकिन 1992 के बाद से भारतीय सेवा में महिलाओं को भी नौकरी करने का मौका दिया गया। उस समय से अभी तक महिला आसानी से सेना को ज्वाइन कर सकती है।12वीं के बाद लड़कियां कैसे इंडियन आर्मी ज्वाइन करें?अगर आप लोग भी एक लड़कियां महिला हो और आपको भी अपनी 12वीं के बाद इंडियन आर्मी जॉइन करनी है। तो आपको जानकारी आप MNS से भी इंडिया आर्मी को ज्वाइन कर सकते हो। इसका पूरा नाम मिलिट्री नर्सिंग सर्विस होता है।
इसमें भी जाने के लिए कुछ रूल्स और रेगुलेशन होते हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
- सबसे पहले ही जरूरी बात की एक महिला और लड़की को अनमैरिड यानी अविवाहित होना जरूरी है।
- उम्मीदवार को कम से कम 12वीं कक्षा को पास करना होगा।नर्सिंग सर्विस के लिए उम्मीदवार को 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा इंग्लिश सब्जेक्ट से पास होना जरूरी है।
- बात की जाए मार्क्स की तो हर सब्जेक्ट में काम से कम 50% मार्क्स लाना जरूरी है। महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
- जो भी उम्मीदवार नॉर्थ ईस्ट रीजन से आता है उसकी हाइट कम से कम 148 सेंटीमीटर होनी जरूरी है।
आपको बता दे कि इसमें सिलेक्शन के लिए एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है। जिसको आपके पास करना होता है। इस टेस्ट में जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, और साइंस के 50 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। यानी कि इसमें कुल 150 अंकों का पेपर होता है। जिसको सॉल्व करने के लिए आपको केवल 90 मिनट का समय दिया जाता है। जब उम्मीदवार इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं। तो उसके बाद उन्हें मेडिकल और उनके इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया जाता है। यह सब हो जाने के बाद एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है।
F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)-
क्या 12वीं के बाद लड़कियां आर्मी ज्वाइन कर सकती हैं?
जी हां, लड़कियां अगर 12वीं के बाद ही आर्मी ज्वाइन करना चाहे तो कर सकती है। MNS यानी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस। लड़कियों को पहले नर्सिंग कोर्स करना होगा उसके बाद ही आप आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी में लड़की को ज्वाइन करना कब से शुरू किया है?
सन् 1992 के बाद से ही महिलाओं को भी इंडियन आर्मी में भर्ती होने का मौका दिया जा रहा है। नहीं तो सन् 1992 से पहले केवल पुरुषों को ही यह मौका मिलता था।
लड़कियों की मिनिमम हाइट इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने की कितनी होनी चाहिए?
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन आर्मी में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की हाइट तकरीबन 152 सेंटीमीटर होना जरूरी है।
निष्कर्ष (Final words)-
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको आर्मी में लडकियों का मेडिकल कैसे होता हैं इसके बारे में जानकारी दी। उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट informative लगी होगी, अगर आप एक लड़की होकर आर्मी में जाना चाहते हो तो इससे बड़ी और गर्व की बात आपके के लिए, आपके माता पिता और हमारे देश के लिए क्या हो सकती है। हमारा सेलूट है उन सभी लड़कियों का जो आर्मी में ज्वाइन होकर देश की सेवा करना चाहती है।
अपने सुझाव और सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –
- भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है पैसे के साथ पूरा आराम best easy job in india
- आर्मी में लड़कियों का मेडिकल कैसे होता है girl medical test in indian army
- बैंक की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई या कोर्स करना चाहिए ?
- ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री इन हिंदी- beauty parlour course कैसे करें जानिए
- आर्मी का एग्जाम कैसा होता है आर्मी का पेपर कितने नंबर का होता है – army रिटेन टेस्ट डिटेल्स।
ज़्यदा अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखे –
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”