ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जिनमे से यूट्यूब भी एक बेस्ट तरीका है। आज के समय में हर कोई चाहता है की वह कुछ ऑनलाइन पार्ट time और साइड इंकम करें लेकिन सभी लोग ऑनलाइन पैसे कमाने में सफल भी नहीं होते है बात करें यूट्यूब की तो काफी लोग अपना चैनल बना देते है लेकिन वह अपने यूट्यूब चैनल से पैसे नहीं कमा पाते है या उनका चैनल monetize नहीं हो पता है।
ज्यादातर लोगों को लगता है कि यूट्यूब से सिर्फ गूगल adsense की मदद से ही पैसे कमाये जा सकते हैं लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनके बारे मे हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है इस आर्टिकल में हम आपको 10 बेस्ट यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है तो दोस्तों जानने के लिये आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े कुछ ना कुछ आपको इस आर्टिकल से जरूर सीखने को मिलेगा।
यूट्यूब के बारे में संछिप्त विवरण
यूट्यूब को आज कल लगभग सभी लोग जानते है और इसका उपयोग भी करते है यह गूगल के बाद सबसे बड़ा दूसरा सर्च इंजन है और लोकप्रिय वेबसाइट है । यूट्यूब पर आपको फ्री में सभी प्रकार का वीडियो content मिलता और साथ में पैसे कमाने का अवसर भी मिलता इसीलिये यूट्यूब इतना पॉपुलर है। एक समय था जब टीवी पर आना, एक टीवी स्टार या फिल्म स्टार बनाना लोगों का सपना होता था और इसके लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ता था लेकिन आज के समय में एक यूटूबर भी किसी फिल्म स्टार से कम नहीं होता है आज अगर आपके पास टैलेंट है तो आप अपने टैलेंट को दुनिया को देखा सकते हो यूट्यूब की मदद से, इसीलिये हर कोई यूट्यूब को ट्राय जरूर करता है। यूट्यूब पर नाम ,फेम ,पैसा सब कुछ मिलता है।
तो दोस्तों अगर अपने अभी तक अपना यूट्यूब चैनल नहीं बनाया है या बनाने की सोच रहे तो दोस्तों इसमें आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं यूट्यूब से आप उतना पैसा कमा सकते हो जितना अपने आज तक सोचा भी नहीं होगा, आपकी पूरी लाइफ बदल सकती है एक यूट्यूब चैनल की मदद से, आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाने है इसकी टेंशन मत लो इसके तरीके हम आपको बताने वाले है। आप आज ही अपना एक यूट्यूब चैनल बनाओ और अगर पहले से ही बना रखा है तो अच्छी बात है तो आज से ही पैसे कमाना शुरू करो।
YouTube पर चैनल कैसे बनाए
अगर आपको भी यूट्यूब से पैसे कमाना है तो सबसे पहले आप अपना यूट्यूब चैनल बना लें। और फिर अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना वीडियो अपलोड करें। तो आइए आपको सबसे पहले बताते हैं आप अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ।
- उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में YouTube ऐप ओपन कर ना होगा। और फिर अपनी किसी भी Gmail आई डी जिससे आप चाहते हैं अपना चैनल बनाना। उस जीमेल से youtube पर अपना अकाउंट बना ले।
- फिर उसके बाद सबसे पहले और सबसे ऊपर आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जहां अब आपको yours channel का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- अब दुबारा आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहाँ अब आपको customize channel नाम का ऑप्शन दिखेगा। उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके youtube पर एक ऑप्शन दिखेगा जो की आपको यूट्यूब स्टूडियो में लेकर आएगा। जहां से आप अपने चैनल की प्रोफाइल या कवर फोटो सब को एडिट या चेंज कर सकते हैं। इसी ऑप्शन की मदद से आपको अपने चैनल का नाम भी रखना होगा।
- आप अपने मर्जी से चैनल का जो भी नाम रखना चाहते है उसे वहां लिखना होगा। और अपने चैनल के बारे में छोटा सा brief description बताना होगा।
- अब नीचे दिए गए create Channel वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रोसेस की मदद से आपका खुद का यूट्यूब चैनल ओपन हो जाएगा। फिर उसके बाद आपको यू ट्यूब के मोनेटाइजेशन criteria को पूरा करना होगा। और तभी आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं।
- आखिरी और महत्वपूर्ण बात अब आपको केवल यह ध्यान रखना है कि आप daily विडियोज अपलोड करें और उसको वायरल करने पर ध्यान दें।
13 बेस्ट यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं होता है कि आप बिना मेहनत के पैसे कमा सको, चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपको मेहनत तो करना ही पड़ता है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए भी आपको मेहनत के साथ थोड़ा स्मार्ट वर्क भी करना पड़ता है तरीके बहुत सारे है पैसे कमाने के लेकिन इसमें एक शर्त और condition है कि आपके पास ऑडियंस, होनी चाहिए मतलब लोग होने चाहिए आपके वीडियो पर views आने चाहिए चाहे वह 100 हो, हज़ार हो या लाखो लोग हो भले ही आपके कम subscribers हो इससे कोई फर्क़ नहीं पडता है। तो दोस्तों अगर आपकी वीडियो पर अच्छे-खासे views आते हैं तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो तो चलिए जानते है कोन-कोन से तरीके जिनकी मदद से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो।
1. गूगल एडसेंस से यूट्यूब पर पैसे कमाये
दोस्तो गूगल एडसेंस सबसे पहला ऑप्शन होता है हर किसी का यूट्यूब से पैसे कमाने का तो दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1 हज़ार subscribers और 4 हज़ार घंटों का watch time एक साल के अंदर पूरा कर लेते हो तो आप गूगल adsense के लिए अपने चैनल को apply कर सकते हो, गूगल एडसेंस apply करने के बाद गूगल एडसेंस टीम आपके यूट्यूब चैनल को verify करती है और आपको approval देती है।
गूगल एडसेंस approval मिलने के बाद गूगल एडसेंस द्वारा आपके चैनल पर लोगों जो भी विज्ञापन दिखाये जायेंगे उनके बदले गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है यह पैसा आपके views, Content और CPC के हिसाब से मिलता है। अगर आप गूगल एडसेंस की पॉलिसी को violate नहीं करते हो तो आपको आसानी से approval मिल जाएगा। अगर आपको adsense approval मिल जाता तो आप विज्ञापन से पैसे कमा सकते और साथ में जो हम अन्य तरीके बताने वाले है उनसे भी कमा सकते हो।
2. affiliate marketing से यूट्यूब पर पैसे कमाये
दोस्तो affiliate मार्केटिंग भी एक बेस्ट तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का तो दोस्तों अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है तो आप यूट्यूब की मदद से भी affiliate मार्केटिंग कर सकते हो इसके लिए आप प्रोडक्ट reviews करके affiliate marketing कर सकते हो । आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का ज़माना है हर कोई वयक्ति किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले उस प्रॉडक्ट के बारे मे इन्टरनेट पर जानकारी ढूंढता है ,प्रोडक्ट रिव्यू देखता है तो ऐसे मे आप भी अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट का यूट्यूब पर रिव्यू कर सकते हो और अपना affiliate link शेयर करके पैसे कमा सकते हो।
इसमें अगर आपका यूट्यूब चैनल पर अच्छे-खासे views आते हैं और आपके subscribers भी ठीक ठाक हो जाते है तब बहुत सारी कंपनियां आपको फ्री में आपके प्रोडक्ट का reviews करने का ऑफर देगी और साथ में पैसे भी देगी तब आप affiliate marketing के साथ-साथ sponsored ship से भी कमा सकते हो। यूट्यूब से affiliate marketing करने के लिए आपका यूट्यूब चैनल किसी niche base होना चाहिए और लोगों को आप पर भरोसा भी होना चाहिए तभी लोग आपके दिये गये affiliate लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे।
affiliate marketing with product reviews वाले यूट्यूब चैनल example- technical guru ji , tech burner और trakin tech ये सभी लोग अपने चैनल पर प्रोडक्ट का reviews करते है और affiliate marketing,Google adsense sponsoredship से पैसे कमाते हैं।
3. Sponsored ship or collaborate
sponsored ship मतलब होता जब आप किसी कंपनी को प्रमोट करते हो मतलब उसके बारे मे लोगों को बताते हो इसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है इसे sponsored ship कहते है। आपका यूट्यूब चैनल जिस भी niche से रिलेटेड हो या आपकी ऑडियंस का जिस चीज़ में भी इंटरेस्ट हो तो आप उससे संबंधित कंपनी के साथ collaboration कर सकते उसकी sponsored ship ले सकते हो, sponsored ship में भी आपको अच्छा खासा पैसा कंपनी pay करती है।
दोस्तो अगर आपका चैनल किसी एक niche को लेकर है तो आपको उस केटेगरी से रिलेटेड बहुत सारी sponsored ship offer करती है लेकिन आपको सिर्फ पैसा नहीं देखना है आपको अपनी ऑडियंस को ध्यान में रखकर ही किसी कंपनी को प्रमोट करना है । ऐसे ब्रांड और कंपनी को प्रमोट करें जिससे आपके ऑडियंस को भी कुछ फायदा हो।
4. अपना कोर्स और e-books बेचकर
दोस्तो आप अपना कोई कोर्स और ebook बना सकते हो और उसे यूट्यूब के माध्यम से बेच सकते हो, बहुत सारी चीजे है जो किताबों में नहीं है, स्कूल में नहीं पढ़ाई जाती है और लोग सीखना चाहते हैं और हर इंसान किसी ना किसी फील्ड में एक्सपर्ट जरूर होता है बहुत सारे youtuber है जो अपना कोर्स और ebooks बनाकर यूट्यूब पर बेचते हैं जेसे यूट्यूब कोर्स, यूट्यूब पर सफल कैसे बने, ब्लॉगिंग कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, affiliate marketing कोर्स आदि बहुत सारी चीजें हैं लोगों को सिखाने के लिए।
आपको देखना है कि आपकी जो ऑडियंस है वह क्यों आपके चैनल को देखती है जिसे कोई ब्लॉगिंग का चैनल तो वह ब्लॉगिंग सीखाता है तो वह ब्लॉगिंग का कोर्स बना सकता है क्योंकि उसकी जो ऑडियंस है वह ब्लॉगिंग सीखना चाहती है ऐसे ही और भी चीजे हो सकती है तो आप कोई कोर्स और ebook बनाकर भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो।
5. youtube shorts से पैसे कमा सकते हो
दोस्तो youtube shorts के बारे मे आपको पता ही होगा । शॉर्ट्स वीडियो के बढ़ते creze और डिमांड के बाद यूट्यूब ने 2021 में यूट्यूब शॉर्ट्स लॉन्च किया जिसे की tiktok पर शॉर्ट्स वीडियो और Instagram पर reels बना सकते है उसी प्रकार यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप 15 सेकंड से 60 सेकंड की वीडियो बना सकते है और सबसे बड़ी बात की यूट्यूब ने इसके लिए यूट्यूब शॉर्ट्स फंड announce किया है जिसमें जो शॉर्ट्स वीडियो creator है उनको पैसा दिया जाएगा यूट्यूब की तरफ से, चाहे आपका चैनल monetize हो या नहीं,
इसमें अभी तक यूट्यूब की कोई teams और condition नहीं रखी गई है यह आपके यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल की performance के आधार पर दिया जाता है यूट्यूब खुद सिलेक्ट करेगा कि किस चैनल को ये फंड दिया जायेगा। इसका कोई फिक्स amount नहीं रखा गया है यह 100 डॉलर से लेकर हजार डॉलर तक हो सकता है ।
दोस्तो अभी तक काफी सारे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो creator को यह फंड मिल चुका है । अगर आप शॉर्ट्स वीडियो पर भी थोड़ी बहुत मेहनत करते हो रोजाना 2 4 शॉर्ट्स वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालोगे तो आपको भी यह शॉर्ट्स फंड मिल सकता है और इसका काफी अच्छा रिजल्ट अपके चैनल को मिलेगा क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो को यूट्यूब काफी ज्यादा viral कर रहा है मतलब आपको शॉर्ट्स वीडियो से काफी अच्छे views और subscriber मिल सकते हैं।
6. यूट्यूब चैनल बेचकर
दोस्तो काफी सारे example है जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमाया है। अगर आपका चैनल किसी niche base है जिसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशनल रिलेटेड आदि तो आप भी अपने यूट्यूब चैनल को बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हो बहुत सारी कंपनी होती है जो यूट्यूब चैनल को खरीदकर उसपर अपना प्रमोशन करवाती है ।
7. सुपर चैट और स्टीकर से यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों यह सुपर चैट और सुपर स्टीकर का ऑप्शन यूट्यूब लाइव वीडियो स्टीमिंग पर मिलता है जहाँ आपके चाहने वाले लोग आपको सुपर चैट और स्टीकर भेजते है। इसमें सुपर चैट भेजने वाले का कमेंट हाईलाइट हो जाता है।
सुपर चैट पर 10 रूपए से लेकर हजारो रूपए तक सुपर चैट और स्टीकर होते है और काफी सारे लोग जो आपके फैन होते है वह आपको सुपर चैट और स्टीकर भेज सकते हैं। यहाँ से भी काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
8. यूट्यूब चैनल Paid membership
दोस्तों यूट्यूब पर चैनल ज्वाइन का ऑप्शन दिया जाता है इसे ही paid membership कहते है इसमें आपको ज्वाइन होने के लिए कुछ शुल्क देना होता है बहुत सारे गेमिंग और एजुकेशन रिलेटेड यूट्यूब चैनल paid membership के माद्यम से भी अच्छा पैसा कमाते हैं।
9. खुद का प्रोडक्ट बेचकर यूट्यूब से पैसे कमा कमाए
दोस्तों आप अपना खुद का कोई प्रोडक्ट भी यूट्यूब के माद्यम से बेच सकते हो। मेने कई example देखे है जो अपने प्रोडक्ट यूट्यूब के माद्यम से बेचते है। जैसे मेरा एक दोस्त है जिसका यूट्यूब पर हेल्थ से रिलेटेड चैनल है जिसमे वह कई प्रकार घरेलु दवाई के बारे में बताता है और खुद घर पर बनाकर भी लोगो को बेचता है। यूट्यूब से उसे बहुत सारे आर्डर आते है और वह अच्छा पैसा यूट्यूब से कमा रहा है। तो दोस्तों आप भी अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो यूट्यूब पर और अच्छी कमायी कर सकते हो।
10. चैनल प्रमोशन और कोलाब्रेसन
दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते है तो आप दूसरे चैनल के साथ वीडियो बना सकते है उनको प्रमोट करके उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो। इसमें भी आपको कई चैनल मिल जायेगे जो आपके साथ वीडियो बनाने के लिए आपको अच्छा पैसा भी दे सकते हो।
11. Refer करके यूट्यूब की मदद से पैसे कमाएं
आप लोगों ने रेफर से पैसे कमाने के बारे में पहले भी सुना होगा। सबसे ज्यादा किसी app को रेफर करने पर पैसे मिलते है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय मे ऐसी बहुत सारे apps हैं जो की प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और उन्हीं Apps को जब हम refer करते है तो उसके अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
जिन apps में आपको refer and earn करने का फीचर देखने को मिलता हो। आप अगर उन apps का review करके अपने youtube चैनल पर शेयर करते है तो आपको उसका अच्छा खासा पैसा मिल सकता है। वहीं अगर उन apps के बारे में अपनी यूट्यूब विडिओ द्वारा लोगों तक एप की जानकारी देते है। और साथ ही उस app को डाउनलोड करने का refer लिंक अपनी विडिओ के Description box में डालते है तो उससे भी कमा सकते है।
केवल आपके रेफर लिंक को बाकी यूजर द्वारा क्लिक होना चाहिए बिना उसके आपको पैसा कम मिलेगा। आप इन apps में हर refer होने पर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
12. YouTube इवेंट में जाकर पैसे कमाएँ
अगर आपका चैनल काफी अच्छी रिच पर पहुंच गया हो और आपके ढेर सारे सब्सक्राइबर हो गए हो। तो आपको लोग धीरे धीरे जानने लगेंगे और आप इसका फायदा उठा कर पैसा कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे हम अपनी रिच से पैसा कमा सकते हैं।
आपने पहले कई बार देखा होगा कि बहुत से बड़े बड़े यूट्यूबर कहीं न कहीं किसी ना किसी इवेंट में परफॉर्म करते हैं। या फिर कॉलेज, मॉल आदि में परफॉर्म करते हुए दिखाई दे जाते हैं। और इन्हीं इवेंट को अटेंड करने पर उनको काफी अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।
तो अगर आप भी एक पॉपुलर youtuber है और अगर आपको भी कहीं भी as a गेस्ट बनकर इवेंट में बुलाया जाता हैं तो आप हमेशा उस इवेंट को अटेंड जरूर करें। ऐसा करने से उस इवेंट को अटेंड करने के लिए आपको कुछ पैसा pay किया जाता हैं।
13. दूसरों के दुकान की प्रमोशन या प्रचार करके youtube से पैसा कमाए
दिन प दिन दुकानें बढ़ती जा रही है इस कारण कोई शॉप बहुत चलती है तो कोई बहुत कम। ऐसा में हर कोई चाहता है कि उसकी दुकान सबसे ज्यादा चले। और अपने sells बढ़ाने के लिए वह अपने दुकान की मार्केटिंग या प्रचार करता या करवाता है।
ऐसे में अगर आप एक youtuber है और आपके पास अच्छा खासा hub है सब्सक्राइबर का तो आप दुकानों की मदद से पैसा कमा सकते हैं। उसके लिए आपको केवल अपने आस पास के बड़े बड़े शोरूम, दुकानें के पास जा कर उसके owner को बताना होगा की आप एक youtuber है। और आप उसकी दुकान का प्रचार अपने चैनल पर कर सकते हैं।
ऐसा करने से उसकी दुकान की बिक्री भी काफी बढ़ेगी और आप प्रचार करने का अच्छा खासा चार्ज करके कमा भी सकते हैं।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?
आपको बता दें कि रियान काज नामक एक यूट्यूबर, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाता है । इस youtuber के यूट्यूब चैनल का नाम है रेयान वर्ल्ड। यह youtuber अपने चैनल पर अलग अलग टॉयज की अनबॉक्सिंग की विडियोज अपलोड करती है। 2021 के रिपोर्ट के अनुसार इस youtuber की यूट्यूब से साल भर की कमाई 29.5 मिलियन डॉलर थी।
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
यूट्यूब से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन जो तरीका सबसे ज्यादा लोग यूज़ करते हैं वहां है गूगल ऐडसेंस, गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए वो भी 365 दिनों के अंदर उसके बाद आपके चैनल पर वीडियो के स्टार्टिंग बीच और लास्ट में विज्ञापन दिखाए जाते हैं उसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं।
तो दोस्तों ये 10 तरीके थे जिनकी मदद से आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते हो।
यूट्यूब से संबधित ज़्यदातर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब (FAQ) :-
यूट्यूब में पैसे कब मिलते है? या यूट्यूब पैसे कब देता है ?
दोस्तों यूट्यूब से आपको पैसे तभी मिलते है जब आपका चैनल monitize हो जाता है तब आपके वीडियो जो विज्ञापन यूट्यूब दिखाता है उसके एडसेंस द्वारा आपको पैसे दिये जाते है और जब आपके एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पूरे हो जाते है तब एडसेंस यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है।
एक लाइक पर कितने पैसे मिलते है ?
दोस्तों वीडियो पर लाइक के यूट्यूब पर कोई पैसे नहीं मिलते है। यूट्यूब पर पैसे तभी मिलते है जब आपका चैनल monitize होता है और आपके वीडियो पर विज्ञापन चलते है।
यूट्यूब 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है ?
दोस्तों यूट्यूब पर कितने व्यूज पर कितने पैसे दिए जायिंगे इसका कोई फिक्स नियम नहीं है यूट्यूब पर कमाई निर्भर करती है CPC और RPM और अन्य कुछ फैक्टर पर ,अब अगर बात करे की 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलता है तो यह हो सकता है की 1 डॉलर या उससे अधिक भी मिल सकता है या कुछ नहीं मिल सकता है।
1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तों यूट्यूब पर सब्सक्राइबर के कोई पैसे नहीं मिलते है। हाँ अगर आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का वॉच टाइम पूरा हो जाता है उसके बाद आप यूट्यूब से कमाई कर सकते हो गूगल एडसेंस और अन्य तरीको से।
एक मिलियन लाइक पर कितना पैसा मिलता है?
दोस्तों लाइक और सब्सक्राइबर का यूट्यूब की कमाई से कोई हिसाब किताब नहीं होता है इसके कोई पैसे नहीं मिलते है।
वन मिलियन सब्सक्राइबर कितने होते हैं?
दोस्तों 1 मिलियन सब्सक्राइब मतलब होता है 10 लाख सब्सक्राइबर।
दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल इन्फोर्मटिव लगा होगा इस आर्टिकल में हमने सीखा यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीको के बारे और कुछ छोटे छोटे सवालो के जबाब तो दोस्तों अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
इस लेख से संबधित अन्य लेख इन्हे भी जरूर पढ़े।
यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाये ,जाने वीडियो पर व्यूज ना आने के कारण
- यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते है पूरी जानकारी
- यूट्यूब से कमाई कैसे होती है जानिए डिटेल्स में यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
- Youtube Short video viral कैसे करें 100% वायरल तरीका
- 100+ best comment for youtube वीडियो हिंदी इंग्लिश दोनों में जानिए
- my first vlog viral कैसे करे 2024, description,tag यहाँ से कॉपी करे
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
मेरे चैनल पर 1000 सब्सक्राइब हो जाए