दोस्तो अगर अपने भी अपना एक ब्लॉग बनाया है और आप blog categories or tag क्या होता, ब्लॉग में label क्या होता है और ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाते , जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल में हम आपको इन सब के बारे मे बताने वाले है तो जानने के लिये आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े, काफी कुछ आपको सीखने को मिलेगा।
ब्लॉग में केटेगरी ,टैग और लेबल क्या होता है।
दोस्तो ऑनलाइन इन्टरनेट ,सोशल ,यूट्यूब और ब्लॉगिंग आदि में आपको केटेगरी और टैग के ऑप्शन मिलता है तो हमे ये पता होना जरूरी है कि ये केटेगरी ,टैग और लेबल क्या होता है। दोस्तों ज़्यदातर ब्लॉगर अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत ब्लॉगर से ही करते है क्यूंकि ब्लोग्गर फ्री और काफी आसान है। तो जब आप ब्लॉगर पर कोई पोस्ट लिखते हो तो आपको tag ,केटेगरी अदि का ऑप्शन मिलता है। इसमें आपको क्या डालना चाहिए चलिए जानते हैं।
ब्लॉग में केटेगरी(category) क्या होती है।
दोस्तों केटेगरी का मतलब होता है ऐसा ग्रुप (कोई भी चीज़ हो सकती) जो एक दूसरे के समान हो मतलब एक दूसरे से रिलेटेड हो या एक दूसरे के जेसे हो तो उसे हम केटेगरी कहते है।
ऑनलाइन इन्टरनेट या ब्लॉगिंग में भी केटेगरी का मतलब यही होता है जिसे example के लिए – टेक्नोलॉजी एक केटेगरी है इसके अन्दर काफी सारी चीजें आ सकती है जो टेक्नोलॉजी से संबंधित हों जेसे मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी ,artifical इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी ये सब subcategory है मतलब पहले केटेगरी होती उसके बाद subcategory .केटेगरी किसी भी चीज की बनायीं जा सकती है जो एक दूसरे से मिलते जुलते हो।
क्यों बनाते है केटेगरी
दोस्तों केटेगरी इसलिए बनायीं जाती है ताकि यूजर आसानी से अपने इंटरेस्ट के अनुसार आर्टिकल पढ़ सकते ,केटेगरी कंटेट को ऑर्गनाइज़ करता है। जब आप अपने ब्लॉग पर केटेगरी बनाते हो तो जो पोस्ट एक niche से रिलेटेड होती है उनको आप एक केटेगरी के अंदर रखते हो मतलब टॉपिक के अनुसार अलग अलग केटेगरी बनाते हो।
ब्लॉग वेबसाइट में टैग(tags) क्या होता है
इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर tags का भी काफी उपयोग किया जाता है तो टैग का मतलब होता है किसी चीज़ से रिलेटेड या मिलता जुलता कह सकते है। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टैग का अलग अलग उपयोग किया जाता है ब्लॉग और यूट्यूब पर हम tags का उपयोग सर्च इंजन को समझाने के लिए करते है कि वह टॉपिक किस चीज़ के बारे मे है या किस चीज़ से रिलेटेड है। ब्लॉग और यूट्यूब पर हम tags पर कीवर्ड डालते है जो हमारे टॉपिक से संबंधित होते है यह एक seo(search engine optimization ) का पार्ट होता है।
ब्लॉगर में label क्या होता है
यह भी टैग और केटेगरी का ही part होता है। blogger पर केटेगरी को ही label कहते है ,ब्लॉगर पर लेबल को ही हम केटेगरी बनाते है। ब्लॉगर में लेवल का मतलब ही केटेगरी होता है लेवल add करके उसको आप नाम चेंज करके केटेगरी कर सकते हो।
ब्लॉग में केटेगरी कैसे बनाये
दोस्तों वर्डप्रेस पर आपको केटेगरी का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन ब्लॉगर पर आपको कैटेगरी का ऑप्शन नहीं मिलता है ब्लॉगर पर लेबल होता है जिसे हम केटेगरी बनाते है। तो दोस्तों अगर आपको ब्लॉगर पर केटेगरी बनाना नहीं आता है तो हम आपको बताते है की ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये। तो दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी ब्लॉग सभी पोस्ट पर लेबल डालना ,आप ब्लॉगर पर लेबल को ही केटेगरी मान कर चले अब आपको अपने होम पेज पर कैसे लगाना है चलिए जानते है –
step 1- इसके लिए आपको ब्लॉगर में आ जाना है और layout के ऑप्शन पर जाना है।
step 2- अब आपको add a gadget के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
step 3-अब आपको labels पर क्लिक करना है यहाँ से आप अपनी केटेगरी जोड़ सकते हो ,label की जगह आप category लिख सकते है नीचे कुछ सेटिंग दी होगी उसे अपने अनुसार कर सकते हो
step 4-लास्ट में सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब दोस्तों आपका ब्लॉगर पर केटेगरी सफलता पूर्वक बन जाएगी। दोस्तों उम्मीद है आपको सब समझ आया होगा अगर आपके कोई सवाल कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
ब्लॉग को हिंदी में क्या कहते है?
ब्लॉग को हिंदी में ब्लॉग की कहाँ जाता है इसका मतलब होता है online डायरी जिसपर आप आर्टिकल ;लिखकर लोगो के साथ नॉलेज शेयर करते हो।
ब्लॉगर का क्या काम है?
ब्लॉगर का मतलब होता है वहां व्यक्ति जो किसी ब्लॉग का मालिक हो और ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करता हो कंटेंट मतलब जैसे आर्टिकल हो सकता है, कविता हो सकती है, शायद शायरी हो सकती है या फिर कोई न्यूज़ आर्टिकल हो सकता है। किसी भी टॉपिक से रिलेटेड कोई भी इनफॉरमेशन ब्लॉग बनाकर शेयर कर सकता है।
ब्लॉग कैटेगरी क्या है?
ब्लॉग में केटेगरी एक समान रिलेटेड टॉपिक का समूह होता है। एक केटेगरी के अंदर उस कैटेगरी के टॉपिक से रिलेटेड जानकारी के ब्लॉग आर्टिकल होते हैं जिससे यूजर आसानी से अपने इंटरेस्ट के मुताबिक के केटेगरी को चुन करके ब्लॉग आर्टिकल पड़ सकता है।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े –
- एक वेबसाइट की स्पीड को कैसे बढ़ाये वर्डप्रेस के लिए बेस्ट free plugin
- पवन अग्रवाल का फ्री blogging Course हिंदी में फ्री ब्लॉग्गिंग कोर्स
- low value content error adsense कैसे फिक्स करें जानिए
- ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये-Free में Blog कैसे बनाये step by step
- Unique content kya hota hai | वेब साइट के लिए यूनिक कंटेंट कैसे बनाये
- future of hindi blogging क्या है -2024-25 में ब्लॉग्गिंग ख़तम
- Blogging के लिए best topic हिंदी में 2024 (60+ topic idea)
- Blog में category,tag क्या होता है ब्लॉगर में केटेगरी कैसे बनाये
- Blog post लिखने के लिए new topic कहाँ से ढूंढे- 15 बेस्ट तरीके
- ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं? |blogging tips 2024 हिंदी में
- वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के सबसे अच्छे तरीके क्या हैं
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
photo to video converter ho sakta hai
Sir main photo ko video me convert karta hoon to mere video ki category kiya hona chahiye
बहुत ही सटीक और उसेफुल जानकारी, मुझे अपने blog में लेबल सेट करने में इस पोस्ट से बहुत हेल्प मिला | थैंक यू सर