सरकार दे रही है लाखो रूपए जीतने का सुनहरा मौका, बस देने हैं चुनिंदा सवालों के जवाब – My Government quiz

आज के समय हर किसी के पास काफी ज्ञान है मगर उन्हें अपने ज्ञान के प्रदर्शन का सही मौका नहीं मिल पाता है और अगर मौका मिलता भी है। तो उन्हें उस तरह का सम्मान या पुरस्कार नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम आपको भारत सरकार के एक ऐसे योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप गिने-चुने सवालों के जवाब देकर 1 हजार रूपए से लेकर लाखो रूपए तक कमा सकते हैं। तो आइए उस सुनहरे मौके के बारे में जानते हैं जिसमें आप करीब 2 मिनट का समय देकर लाखों तक जीत सकते हैं। 

My Government quiz क्या है।

हम आपको कोई फ्रॉड या फेक वेबसाइट के बारे में नहीं बताने वाले है यह वेबसाइट भारत सरकार की वेबसाइट है जहाँ पर सरकार द्वारा सरकारी योजनाओ और देश में चल रहे मुद्दों से सम्बंदित quiz डालती है जिसमे भारत सरकार का हर नागरिक हिस्सा ले सकता है। इन quiz में कुछ सवाल पूछे जाते है जो 5, 10 या इससे भी अधिक सवाल हो सकते है बस आपको पूछे गए सवालो के सही जबाब देने होते हैं और इसके बाद आपको प्राइस मिल सकता है।

online gov quiz

My Government quiz से कैसे जीत सकते हैं लाखो रूपए

हर महीने इस वेबसाइट पर सरकार द्वारा अलग-अलग quiz डाली जाती है यह quiz अलग-अलग टॉपिक पर होती है। सभी टॉपिक इंडिया और इंडियन गवर्नमेंट से रिलेटेड होते हैं। अब आपके यहां पर प्राइज जीतने के लिए quiz में पार्टिसिपेट करना होता है। हर quiz में 10 से 15 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको ऑनलाइन ही देना पड़ता है अब अगर आप पूछे गए सभी सवालों का सही जवाब देते हो और अगर आप जीत जाते हो तो आपको इसका प्राइस दिया जाता है। हर quiz में फर्स्ट सेकंड थर्ड नंबर पर आने वाले को अलग-अलग प्राइस सरकार द्वारा दिया जाता है।  

इसके अलावा किसी quiz में केवल सर्टिफिकेट दिया जाता है तो किसी क्विज में प्राइस के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाता है यह सर्टिफिकेट आपके जॉब में हेल्प कर सकता है।

“सरदार यूनिटी ट्रिनिटी क्विज” का प्राइज था 5 लाख रूपए

दोस्तों कुछ दिनों पहले भारत सरकार (Indian Government) द्वारा Sardar Unity Trinity Quiz आयोजित की गयी थी इसमें जितने वाले जो पहला पुरस्कार ₹ 5,00,000/- (पाँच लाख रुपये) नकद रखे गए थे। साथ ही इस क्विज में दूसरे नंबर पर आने वाले व्यक्ति को ₹ 3,00,000/ (तीन लाख रूपए) की नकद राशि से सम्मानित किया गया था। इस क्विज के तीसरे नंबर पर आने वाले व्यक्ति को पुरस्कार के तौर पर ₹ 2,00,000 (दो लाख रूपए) नकद दिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस क्विज के बाकि टॉप 100 लोगों को ₹ 2,000/- के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह quiz अब close हो चुकी है इसके विनर का स्क्रीन shot आप नीचे देख सकते हो। इसी प्रकार से आप भी प्राइस जीत सकते हो।

सरकार दे रही है लाखो रूपए जीतने का सुनहरा मौका, बस देने हैं चुनिंदा सवालों के जवाब - My Government quiz

My Government quiz में participate कैसे करें

  • My Government quiz में भाग लेने के लिए सबसे आपको My Government quiz की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है लेकिन पहले पूरा प्रोसेस जान ले लिंक क्लिक करें My Government quiz
  • इसके बाद आपके सामने My Government quiz की वेबसाइट खुल जाएगी , और आपके सामने कई quiz की दिखाई देगी जिनमे आप भाग ले सकते हो। लेकिन quiz में भाग लेने के लिए आपको पहले अकाउंट बनाना होगा।
  • अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी quiz पर Play के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमे आप भाग लेना चाहते हैं। या फिर साइड में आपको login का ऑप्शन मिल जायेगा। लेकिन quiz पर क्लिक करके अकाउंट बनाना आसान है।
सरकार दे रही है लाखो रूपए जीतने का सुनहरा मौका, बस देने हैं चुनिंदा सवालों के जवाब - My Government quiz
  • अब अपने quiz पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज में quiz के बारे में आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। टॉप में LOGIN TO PLAY QUIZ का ऑप्शन मिल जायेगा इसपर आपको क्लिक करना है।
सरकार दे रही है लाखो रूपए जीतने का सुनहरा मौका, बस देने हैं चुनिंदा सवालों के जवाब - My Government quiz
  • अब इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा अब यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा login with OTP पहला वाला ऑप्शन , बस इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद आपके नंबर पर एक otp कोड आएगा उसको आपको डालना है। इसके बाद आपका अकॉउंट बन जायेगा अब आप किसी भी quiz में भाग ले सकते है। जब आप कोई इनाम जीतिंगे आपके मोबाइल नंबर पर सरकार के द्वारा मैसेज आ जायेगा।
सरकार दे रही है लाखो रूपए जीतने का सुनहरा मौका, बस देने हैं चुनिंदा सवालों के जवाब - My Government quiz

किसी भी quiz लेने के लिए आपको play quiz के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको quiz से संबधित सभी जानकारी दी जाएगी जैसे की कितने सवाल है , कितना समय है और कितना प्राइस जीतने पर मिलेगा।

तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी अगर आपका की सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़ें:

Leave a Comment