आज के इस ग्लोबल दुनिया में युवाओं के अंदर बिजनेस करने जुनून देखा जा रहा है क्योंकि बिजनेस के माध्यम से आप अधिक पैसा कमा सकते हैं। हालांकि बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में काफी अच्छा खासा पैसा लगाना पड़ता है तभी जाकर आप मोटी कमाई कर पाएंगे। ऐसे में अगर आप भी कम पैसे में बिजनेस शुरू होने के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसकी शुरुआत आप केवल 2 लाख रूपए से कर सकते हैं | अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिए आइए जानते हैं-
2 लाख लाख रुपए में कौन सा बिजनेस शुरू करें(business ideas under 2 lakhs.)
2 लाख रूपए में आप कौन कौन कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो हम आपको उन सभी बिजनेस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जिसमें 2 लाख रूपए लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में
1. चाय पानी की दुकान (Tea stall business ideas under 2 lakhs)
चाय एक ऐसी चीज है जिसके डिमांड सभी घरों में है और साथ में कई लोग बाहर चाय दुकान में चाय पीने के लिए जाते हैं। अगर आप भी कम पैसे में अधिक मुनाफे वाले बिजनेस की तलाश में है जिसकी शुरुआत केवल 2 लाख रूपए से हो सकती है तो आप चाय का दुकान खोल सकते हैं। सबसे अहम बातें की चाय की दुकान को खोलना काफी सहज है इसे आप किसी भी गली मोहल्ले या अपने घर के माध्यम से भी शुरू कर सकते हैं। यदि आपके घर के स्थिति रोड के सामने हो तो , हालांकि अगर आप चाय की दुकान अधिक आवाजाही आने वाले रास्ते पर खोलते हैं तो आपको अधिक मुनाफा प्राप्त होगा। चाय दुकान के प्रॉफिट के बारे में बात करें तो आप इस बिजनेस से प्रत्येक दिन ₹1000 से लेकर ₹2000 तक कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप लोगों ने एमबीए चायवाला का नाम जरूर सुना होगा और जो आज के तारीख में चाय बेचकर करोड़ों रुपए कमा रहा है।
2. Grocery store business ideas सिर्फ 2 लाख रूपए में
किराना बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी शुरुआत आप केवल 2 लाख रूपए से कर सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बातें कि इस बिजनेस की डिमांड आज के समय मार्केट में सबसे अधिक है क्योंकि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिससे दैनिक दिनचर्या से संबंधित चीजों को लाने के लिए किराना स्टोर जाना पड़ता है। किराना स्टोर का बिजनेस एक एवरग्रीन बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस को आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं किंतु अगर आप इस बिजनेस को ऐसी जगह पर Open करते हैं। जहां पर लोगों का आना जाना अधिक है तो मुनाफा भी अधिक कमा पाएंगे। अगर हम किराना स्टोर से महीने में कमाई कितनी होगी उसके बारे में चर्चा करें तो आप इस बिजनेस के शुरुआत के दिनों में ₹25000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं और जैसे-जैसे आपके बिजनेस का आकार और उसका सेल बढ़ेगा आप इस बिजनेस से ₹100000 तक कमा सकते हैं।
3. टिफिन सर्विस का बिजनेस
टिफिन सर्विस का बिजनेस 12 महीना चलने वाले बिजनेस में से एक है यदि आप 2 लाख रूपए बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के माध्यम से मुनाफा अधिक कमाया जा सकता है क्योंकि भारत के कई ऐसे शहर हैं। जहां पर लोगों के पास खाना बनाने का समय नहीं है और ऐसे में उन्हें घर जैसे खाना खाने की आदत है। इसलिए लोग टिफिन सर्विस के माध्यम से लोगों को घर जैसे खाना बना कर देते हैं और बदले में उनसे मोटा पैसा लेते हैं हालांकि टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को दो या तीन लोगों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इस बिज़नेस में लोगों तक अपनी टिफिन सर्विस पहुंचाना पड़ता है। टिफिन सर्विस का बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको अपने बिजनेस की थोड़ी मार्केटिंग करनी होगी ताकि लोगों को मालूम चल सके क्या आप टिफिन सर्विस का बिजनेस कर रहे हैं इससे कस्टमर आपको मिलने में आसानी होगी। इसके अलावा बड़े-बड़े कंपनी में जाकर भी आप लोगों से टिफिन सर्विस बिजनेस के बारे में बातचीत कर सकते हैं अगर उनको टिफिन सर्विस की जरूरत पड़ेगी आपको टिफिन सर्विस का ऑर्डर दे देंगे।
मुनाफे की बात करें तो एक थाली खाने की कीमत टिफिन सर्विस के बिजनेस में ₹150 से लेकर ₹160 तक होती है लागत की बात करें तो इसमें आपको ₹90 तक लगाने पड़ेंगे इसलिए इस बिजनेस में मुनाफा तगड़ा कमाया जा सकता है।
4. स्टेशनरी शॉप का बिजनेस
स्टेशनरी Business With 2 Lakhs Investment के साथ शुरू कर सकते हैं स्टेशनरी शॉप का बिजनेस 365 दिन चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस उसे अगर आप मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप स्टेशनरी की दुकान कॉलेज कॉलेज और कोचिंग सेंटर के नजदीक हो ताकि आपके दुकान में अधिक संख्या में छात्र किताब कलम कॉफी संबंधित जितने भी एजुकेशन संबंधित प्रोडक्ट खरीदे इससे आप के मुनाफे में वृद्धि होगी। इस बिजनेस को ₹200000 से शुरू किया जा सकता है और मुनाफे की बात करें तो आप प्रत्येक दिन इस बिजनेस से ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं।
5. कार ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस
भारत में टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री तेजी के साथ बढ़ रही है ऐसे में कई लोगों को ड्राइविंग करना नहीं आता है इसके लिए उन्हें ड्राइविंग स्कूल में जाकर कार ड्राइविंग सीखनी पड़ती है इसलिए आप अगर कार चलाने में मास्टर है और आपके पास लाइसेंस है तो आप अपनी खुद की कार ड्राइविंग स्कूल खो सकते हैं इस बिजनेस की मांग भारत में काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में आपके पास 2 लाख रूपए हैं तो इसकी शुरुआत करना काफी आसान होगा हालांकि बिजनेस के बारे में थोड़ी सी आपको मार्केटिंग करनी होगी | ताकि लोगों को मालूम चल सके उनके आसपास कार ड्राइविंग स्कूल है | जिससे आपको अधिक संख्या में कस्टमर मिलेंगे जिन्हें कार सीखना है।
मुनाफे की बात करें तो आप यहां पर दो तरीके से मुनाफे कमा सकते हैं महीने के तौर पर आप अपने कस्टमर से कार ड्राइविंग की फीस लेंगे इसके अलावा कार ड्राइविंग कोर्स बना ले तो 1 या 2 महीने का होगा हालांकि इसमें आप फीस ज्यादा रखें क्योंकि आपको कस्टमर को 2 महीने के अंदर कार ड्राइविंग सिखाना होगा।
6. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस सिर्फ 2 लाख रूपए में
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस under 2 lakhs में शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मांग प्रत्येक घर में होती है। ऐसे में अगरबत्ती बनाने बिजनेस में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है अगरबत्ती एक ऐसा बिजनेस है जिसकी शुरुआत आप अपने घर में भी कर सकते हैं और आप चाहे तो इसमें अपने घर के लोगों को सम्मिलित कर कर बड़े पैमाने पर अगरबत्ती का प्रोडक्शन करेंगे और उसे लोकल मार्केट या बड़े-बड़े होलसेलर दुकानदारों को बेच सकते हैं जो अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं इसके अलावा आप अपनी खुद की एक होलसेल दुकान भी स्थापित कर सकते हैं जहां से आप अगरबत्ती बेचेंगे।
मुनाफा की बात करें तो इस बिजनेस से आप प्रत्येक दिन ₹1000 तक कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप 1 दिन में एक 100 किलो कच्चा अगरबत्ती का प्रदर्शन करते हैं तो उस पर आपको प्रत्येक किलो पर ₹10 का मुनाफा होगा |
7. पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस Under 2 lack
घरों में कीड़े मकोड़े के कारण कई प्रकार के महत्वपूर्ण चीजें हमारी खराब हो जाती हैं और साथ में घर का वातावरण भी दुर्गंध युक्त हो जाता है इसलिए कीड़े मकोड़ों को मारने के लिए लोग अपने घर में पेस्ट कंट्रोल करवाते हैं यही वजह है कि आप अगर 2 लाख रूपए में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो Pest control business शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इनके माध्यम से आप कस्टमर को उनके घर में जाकर पेस्ट कंट्रोल की सर्विस Provide करेंगे।
8. बेकरी शॉप 2 Lakh Me Business Idea
अगर कोई भी व्यक्ति इंटरनेट पर सर्च कर रहा है कि 200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप बेकरी शॉप खोल सकते हैं इस बिजनेस में आपको केवल ₹200000 लगाने हैं और मुनाफा अच्छा खासा आप यहां से कमा पाएंगे हालांकि बेकरी शॉप में आपको कुछ लोगों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उनके माध्यम से ही आप पावरोटी सैंडविच केक इत्यादि बनाएंगे और अगर आप कामगारों को रखना नहीं चाहते हैं तो आप होलसेल पावरोटी सैंडविच और केक बनाने वाली कंपनियों से माल खरीद कर बेच सकते हैं |
9. फ्रेंचाइजी स्टोर का बिजनेस
आपके पास 2 लाख रूपए हैं तो आप फ्रेंचाइजी स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आप लोगों को मालूम होगा कि आज दुनिया के जितने भी कंपनियां हैं अपने बिजनेस को विस्तारित करने के लिए लोगों को फ्रेंचाइजी का ऑफर देती हैं हालांकि कुछ कंपनियों में फ्रेंचाइजी स्टोर लेने के लिए ₹300000 तक का निवेश करना पड़ेगा इसलिए आप जिस भी कंपनी से फ्रेंचाइजी स्टोर का बिजनेस ले रहे हैं वहां से आप सबसे पहले मालूम कर ले कि इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको पैसा कितना निवेश करना पड़ेगा मुनाफे की बात करें तो कई लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं हालांकि आप भी कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉडल का चयन करना जरूरी है।
10. प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करें
प्रिंटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है 1 Lakh Tak Ka Business ideas में से एक है हालांकि 100000 में इस बिजनेस को तभी आप शुरू कर पाएंगे जब आपके पास खुद का कोई किराए का दुकान या अपना कोई घर और अगर आप किराए पर दुकान लेकर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए 2 Lakh रुपए आपको निवेश करने होंगे तभी जाकर इसकी शुरुआत आप कर पाएंगे प्रिंटिंग के बिजनेस में आपको एक मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत ₹100000 के बीच आती है और कुछ लोगों को या अपने आ रखना होगा ताकि अगर अधिक संख्या में प्रिंटिंग का ऑर्डर आया तो आप निर्धारित समय में उसे पूरा कर सकें जैसे जैसे आपके बिजनेस का आकार बढ़ेगा आप और भी लोगों को अपने यहां काम पर रख सकते इस बिजनेस से महीने में ₹100000 तक भी कमाना काफी आसान है विशेष तौर पर प्रिंटिंग बिजनेस से कमाई शादी के सीजन में सबसे अधिक होती है।
11. कपड़ो की दुकान
कपड़ों की दुकान का business ₹200000 से शुरू कर सकते हैं जैसा कि आप लोगों को मालूम सकते है। कपड़े का बिजनेस कैसा बिजनेस है चीज की डिमांड आज मार्केट में सबसे अधिक है कई लोग ऑफलाइन ऑनलाइन दो तरीके से कपड़े बेच कर लाखों रुपए कर बैठे कमा रहे हैं ऐसे मगर आप भी ₹200000 के माध्यम से बिजनेस शुरू करने के बारे में इंटरनेट पर सर्च करें हैं तो आप अपनी खुद की कपड़े की दुकान खोल सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि मार्केट में किस प्रकार के कपड़ों की डिमांड अधिक है। उसके अनुसार ही अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपको मुनाफा अधिक कमा पाएंगे हालांकि बिजनेस की शुरुआत में आपको कुछ कर्मचारियों को अपने ही रखना होगा तभी जाकर इस बिजनेस को चला पाएंगे।
- 5 लाख रूपए में शुरू होने वाले यूनिक बिजनेस आईडिया- top 10 बिज़नेस आईडिया
- इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले, कार चार्जिंग स्टेशन बिजनेस,
- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं 1 लाख रुपये महीना 2024- बेस्ट 15 बिज़नेस idea
- ट्रांसपोर्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें|Truck transport business plan in hindi
- 50+गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस आईडिया -घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम
12. पेपर कैरी बैग बनाने का व्यापार
Manufacturing Business Under 2 Lakh: भारत सरकार ने प्लास्टिक के थैले को प्रतिबंधित कर दिया है इसलिए पेपर से बने बैग की डिमांड मार्केट में अधिक है इसलिए आपका पेपर कैरी बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में लागत का मुनाफा ज्यादा है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत एक लाख के लगभग आएगी और फिर आप अपने घर में ही मशीन को लगा लेंगे प्रत्येक दिन बिक्री के अनुसार पेपर बैग उत्पादित करेंगे और इसे लोकल मार्केट के अलावा आप चाहे तो होलसेल तरीके बेच सकते हैं। पेपर कैरी बैग बनाने में साध पैसे से अधिक पैसे की लागत आती है और इस पर आपको ₹1 से लेकर ₹2 तक का मुनाफा मिल सकता है।
हालांकि बिजनेस शुरुआती दिनों में एक मशीन से करें जैसे जैसे आपके प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी वैसे फिर दूसरी मशीन लगा लेंगे ताकि आप अधिक मात्रा में कैरी बैग का प्रोडक्शन कर सके।
13. कार और बाइक वॉशिंग बिजनेस
दोस्तों आज के समय में कई लोग कार और बाइक वॉशिंग करके लाखों रुपए कमा रहे हैं आप लोगों को मालूम होगा कि अगर आपके पास कार और बाइक है तो उसमें कई प्रकार की गंदगी जमा हो जाती है इसलिए हमें उसे वाशिंग करवाने के लिए कार और बाइक वॉशिंग सेंटर जाना पड़ता है जहां पर अगर आप बाइक की वाशिंग करवाएंगे तो आपको ₹50 देने होंगे और कार की वाशिंग करवाने पर ₹200 देने पड़ते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपको कुछ मशीन खरीदने होंगे और फिर आप इस बिजने की शुरुआत कहीं पर भी कर सकते हैं हालांकि आस पास अगर कोई ऑटोमोबाइल संबंधित सेंटर है वहां पर इस बिजनेस को शुरू करने से आपको कस्टमर अधिक संख्या में मिलेंगे और कमाई भी आपके अधिक होगी।
14. फोटोकॉपी का बिजनेस
फोटोकॉपी का बिज़नेस आज मार्केट में डिमांड में चल रहा है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को केवल 2 लाख रूपए तक का निवेश करना होगा क्योंकि फोटो कॉपी करने के लिए कुछ मशीनें आती हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए होती है और इस मशीनों को आप आसानी से अपने दुकान में लगा सकते है। फोटोकॉपी का बिजनेस आप किसी भी सरकारी दफ्तर स्कूल या कॉलेज के समीप करें क्योंकि यहां पर लोगों को फोटोकॉपी की जरूरत से ज्यादा पड़ती है।
15. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस
पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस दो लाख के अंदर आप शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस की खासियत है कि उसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है आप लोगों ने देखा होगा कि जब भी थिएटर में मूवी देखने के लिए जाते हैं तो लोगों के हाथ में आप पॉपकॉर्न जरूर देते हैं ऐसे में आप पॉपकॉर्न का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको एक मशीन खरीदी होगी जिसकी कीमत लाखों रुपए में होगी और फिर आप अपना पॉपकॉर्न बनाकर उसे लोकल मार्केट या सिनेमाघरों के आसपास बेच सकते हैं मुनाफा बात करें तो इस बिजनेस प्रत्येक दिन ₹700 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं।
16. कोचिंग संस्थान का बिजनेस –
कोचिंग संस्थान का बिजनेस दो लाख के अंदर आप शुरू कर सकते हैं हालांकि एक कोचिंग संस्थान एक ऐसा बिजनेस मॉडल हो गया है जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां पैसे निवेश करी है इसलिए अगर आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री है तो आप कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं इसके लिए आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा और फिर वहां पर आप कौन-कौन से सब्जेक्ट पर आएंगे उसके बारे में एक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। फिर आप अपने कोचिंग संस्थान की थोड़ी सी मार्केटिंग करेंगे ताकि छात्रों को मालूम चल सके कि उनके आसपास कोई कोचिंग संस्थान खोला है।
कोचिंग संस्थान के बिजनेस में अगर सफल होना चाहते हैं शुरुआत के दिनों में आप अपनी कोचिंग संस्थान की फीस कमरा के और गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा छात्रों को प्रदान करें इससे अधिक छात्र आपके कोचिंग संस्थान में दाखिला करवाएंगे हालांकि मेरा सुझाव है कि गरीब वर्ग से संबंध रखने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा आप अपने कोचिंग संस्थान से प्रदान करें ताकि उनका भविष्य सफल हो सके मुनाफा की बात करें तो कोचिंग संस्थानों से शुरुआत के दिनों में 40,000 से से ₹50000 कमाना काफी आसान है।
निष्कर्ष (conclusion) :-
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक लिए धन्यवाद मिलते हैं अगले आर्टिकल में।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
- सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम
- अपनी दुकान और ऑफलाइन बिज़नेस को online कैसे करें -खोले अपनी online shop
- सुपरमार्केट बिज़नेस प्लान : mini supermarket कैसे खोले जानिए लागत और कमाई
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”