instagram पेज पर engagement कैसे बढ़ाये

Instagram का Use  हम सभी लोग सोशल मीडिया एप्स के तौर पर करते हैं इसके माध्यम से हम लोगों के साथ ऑनलाइन तरीके से जुड़ सकते हैं और साथ में आप पर कोई भी फोटो और इमेज भी शेयर कर सकते हैं | अगर आपके पास खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट है  इस पर आप engagement increase करना चाहते हैं | इसके अलावा आप Instagram Like followers कैसे बढ़ा सकते हैं |  उसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ेंगे आइए जानते हैं।

instagram par engagement kaise badhaye

Instagram Page पर Engagement कैसे बढ़ाएं ?

आपके पास खुद का  Instagram account या Page है और वहां पर Engagement increase करना है तो सबसे पहले आपको इसका क्या मतलब है? उसके बारे में जानना होगा तो हम आपको बता दें कि Engagement का मतलब होता है कि आपके पेज पर Like & comment अधिक लोगों के द्वारा किया जाए |  जिससे आप अपने प्रोफाइल की Reach Increase कर सकते हैं | और साथ में Followers भी  फास्ट  Grow करेंगे  इसी प्रक्रिया को इंगेजमेंट कहते हैं |

Instagram Page पर Engagement  बढ़ाने के तरीके

Instagram Page  पर इंगेजमेंट बनाने के निम्नलिखित प्रकार के तरीके हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

Good Content quality

Instagram के  ऊपर Engagement बढ़ाने के लिए आपको अच्छा content’ वीडियो इमेज यहां पर डालने होंगे जिससे कोई भी व्यक्ति आपके प्रोफाइल या पेज पर विजिट करें उसे अच्छा लगेगा। सबसे अहम बात की अगर आप कोई भी वीडियो Instagram पेज या  अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं तो आप वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखें। ताकि लोग अधिक संख्या में आपके वीडियो की तरफ आकर्षित हो सके | जिससे आप इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट  increase कर सकते हैं |

Story  में # tag का प्रयोग करें

आप लोगों को मालूम है कि सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो वायरल करवानी है तो आपको Hashtag का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि इसके माध्यम  वीडियो सर्च में आती है  | ऐसे में आप अगर इंस्टाग्राम पर स्टोरी संबंधित कोई पोस्ट डाल रहे हैं तो उसमें # इस्तेमाल जरूर करें |

Dead Followers से दूर रहे

आज कई लोग इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट बनाने के लिए कई प्रकार के Black hats तरीके का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण उनके अकाउंट या पेज पर Dead Followers  बढ़ जाते हैं | यानी आसान शब्दों में कहें तो ऐसी Fake वेबसाइट या एप्स का इस्तेमाल किया जाता है| जिससे आपके  अकाउंट  या पेज पर Followers  increase  हो जाता है।  ऐसा अगर आप करते हैं तो आगे चलकर आपका अकाउंट या पेज बंद हो सकता है। इसलिए कभी भी ऐसे तरीकों का इस्तेमाल ना करें | अगर आप Engagement बढ़ाना है तो नियमित रूप से आप पोस्ट अपने अकाउंट पर डालेंगे और उसमें आप ट्रेंडिंग #का इस्तेमाल करेंगे।  ताकि आपकी पोस्ट वायरल हो जाए  दूसरी महत्वपूर्ण बात की आप posts करने का एक Fixed Time  निर्धारित करेंगे |

Social Gape से बचे

किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आप सफल होना चाहते हैं तो वहां पर आप को नियमित रूप से काम करना होगा |  तभी जाकर आपको सक्सेस मिलेगा ऐसे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज पर Engagement बढ़ाना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से यहां पर पोस्ट या वीडियो डालेंगे अगर आप ज्यादा दिनों का ध्यान रखेंगे तो आप के जितने भी Follower आपको unfollow कर देंगे | इसलिए सोशल गैप से बचे |

Live बातचीत करें

इंस्टाग्राम पर अगर आप हफ्ते में एक या दो बार Live  आकर अपने Followers  से सीधे तौर पर बातचीत करेंगे इससे भी आप अपने Instagram पर जाए अकाउंट पर इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं | जिससे आप followers भी बढ़ा सकते हैं |

Account Promotion  के माध्यम से

आज हम सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप टि्वटर फेसबुक यूट्यूब का प्रयोग करते हैं तो आप उस के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज को प्रमोट कर सकते हैं क्योंकि कई लोग इस तरीके से भी अपने इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट कर रहे हैं | जहां पर आप अपने ऑडियंस को बता सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर  उन्हें फॉलो कर ले |

Trending Topics पर Post करें

आप हमेशा पोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक संबंधित डालेंगे इसका फायदा या होता है जब कोई भी चीज Trend में रहती तो उसे लोग अधिक संख्या में सर्च करते हैं | उदाहरण के तौर पर अगर होली का त्यौहार है तो उससे संबंधित आप पिक्चर और पोस्ट बनाएंगे और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज पर अपलोड कर देंगे। ताकि आपकी पोस्ट या वीडियो वायरल हो जाए और वहां पर आपको ऑडियंस इंटेंशन अधिक मिले जिसके माध्यम से भी आप अपने इंस्टाग्राम इंगेजमेंट को बढ़ा सकते हैं |

Instagram Reels बनाए

Tiktok  भारत में प्रतिबंध होने के बाद Instagram के द्वारा एक नया फीचर Lunch किया गया है |  जिसे हम लोग Instagram Reels जिस पर आप कोई भी 30 से 60 सेकंड के बीच का वीडियो बना सकते हैं। इसका फॉर्मेट बिल्कुल यूट्यूब के Shorts के जैसा है ऐसे में अगर आप Instagram पर Engagement बनाना चाहते हैं तो आपको Reels जरूर Create करना चाहिए | 

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा लेख पसंद आया होगा ऐसे में अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा और आप से निवेदन है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि जो लोग इंस्टाग्राम पर अपना इंगेजमेंट बढ़ाना चाहते हैं उनको भी जानकारी मिल सके।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :-

1 thought on “instagram पेज पर engagement कैसे बढ़ाये”

Leave a Comment