दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं 1 लाख रुपये महीना 2024- बेस्ट 15 बिज़नेस idea

 दो हजार रूपए में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया , बेस्ट business ideas under 2k,low इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आईडिया।

दोस्तों ऐसे कौन कौन से बिजनेस आईडिया है जिनको आप मात्र ₹2000 में शुरू कर सकते हो, अगर आप भी जानना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप मात्र ₹2000 से भी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो और लाखों रुपए महीने के कमा सकते हो?

आज के समय में पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है अगर कोई मेहनत करने वाला बंदा है तो वहां आराम से महीने के लाख रुपये आराम से कमा सकता है और काफी सारे लोग बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आज के टाइम में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस

तो दोस्तों अगर आपके पास भी पैसा नहीं है बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए या कहें कि आपके पास कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं है बिजनेस शुरू करने के लिए तो वे कौन-कौन से बिजनेस है जिनको आप शुरू कर सकते हो जाएंगे आज के इस आर्टिकल में तो चलिए शुरू करते हैं?

1. चाय की दुकान (MBA चाय वाला जैसे)

चाय की दुकान आप मात्र ₹2000 की इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो, चाय इंडिया में सबसे ज्यादा फेवरेट पीने वाली चीज है। इंडिया में चाय चाहे कोई भी मौसम हो सर्दी हो या गर्म या कोई भी जगह हो लगभग हर जगह इंडिया में चाय कॉफ़ी के शौकीन आपको जरूर मिल जाएंगे। इसलिए यह बिजनेस काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस रहता है और काफी कम लागत में कोई भी इसे आसानी से शुरू कर सकता है और यह ऐसा बिजनेस है जिसको आपको ज्यादा सीखने की कोई जरूरत नहीं होती है एक अच्छी चाय बनानी है हर कोई जानता है।

अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हो जहां ऑलरेडी पहले से ही काफी सारे लोग चाय पानी की दुकान खोल कर रखे हैं तो आप ऐसी जगह पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जैसे कि रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और जहां लोगों की ज्यादा भीड़ भाड़ होती है ऐसी जगह पर आप अपना चाय का यह बिजनेस शुरू कर सकते हो और मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपका यह बिजनेस पक्का प्रॉफिटेबल रहेगा।

कुछ लोग सोचते हैं कि चाय का बिजनेस केवल सर्दियों में ही अच्छा चलता है लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है लोग सुबह शाम चाय पीने के शौकीन रहते हैं जब लोगों को थकान लगती है तो लोगों का चाय पीने का मन करता है तो यह बात गलत है कि सिर्फ ऐसी जगह जहां ठंडा है वही लोग चाय पीने का मन करता है चाहे गर्मी का मौसम हो या ठंड का मौसम हो लोग सुबह श्याम या जब लोगों को थकान लगती है तो लोग चाय जरूर पीते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में एक चाय की केतली या फ्रायपन उसके साथ चीनी पत्ती और कुछ गिलास की जरूरत आपको पड़ेगी साथ में आपको एक छोटी सी ठेली जिस पर आप चाय की उस दुकान पर लगा सको। इसे चाय की दुकान के साथ आप थोड़े बहुत फास्ट फूड जैसे बिस्किट ब्रेड पकोड़ा समोसा आदि भी बना कर बेच सकते हो दोस्तों यहां एक सबसे बेस्ट बिजनेस है जो कि इंडिया में हर कोई और काफी कम पैसों में शुरू कर सकता है ।

2. कार बाइक वॉशिंग सेंटर बिज़नेस ।

दोस्तों दूसरा जो सबसे बेस्ट बिजनेस है जिससे आप काफी कम लागत में शुरू कर सकते हो वह है बाइक कार वाशिंग बिजनेस। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज के टाइम में इंडिया में काफी सारे टू व्हीलर और फोर व्हीलर हो चुके हैं लगभग हर घर में आपको एक व्हीकल जरूर मिल जाएगा। तो जब इतने सारे व्हीकल हो चुके हैं तो इनको साफ सफाई रखने के लिए भी लोगों को आज के टाइम में बाहर दुकानों पर जाना पड़ता है और उनकी धुलाई करनी पड़ती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए दोस्तों आप किसी मार्केट में या किसी हाईवे या पेट्रोल pump के नजदीक अपना एक फोटो कार बाइक वॉशिंग सेंटर शुरू कर सकते हो। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप शुरुआत में केवल आपको पानी की जरूरत पड़ेगी और एक जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप इसको शुरू कर सकते हो। अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आप एक हाई प्रेशर मोटर को खरीद कर उससे कार्रवाई की वाशिंग कर सकते हो।

आपको बता दें कि आज के टाइम में नार्मल ही किसी भी शहर में एक कार बाइक को वाशिंग करने के लिए 50 से ₹200 रुपये तक चार्ज किया जाता है। तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हो कि अगर आप दिन में 10 से 15 बाइक और कार को वाशिंग करते हो तो आप आराम से मैंने के 50 से 60 हज़ार रुपये आराम से कमा सकते हो वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के बाद में अगर आपके पास पैसा आ जाए तो आप थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट कर सकते हो अच्छी मोटर हाई प्रेशर पंप लेकर वाशिंग कर सकते हो और साथ में एक मोटर मकैनिक को रखकर मकैनिक का वर्क भी शुरू कर सकते हो और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हो।

कार वाशिंग बिज़नेस प्लान डिटेल्स में जानिए

3. गोलगप्पे पानी पुरी की ठेली बिज़नेस

आज के समय में गोलगप्पे और पानी पुरी का हर शहर में काफी ज्यादा क्रेज रहता है लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है गोलगप्पे और पानी पुरी खाना। दोस्तों यह भी कैसा बिजनेस है इसे भी आप चाय की थैली की तरह काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो , इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ठेली की जरूरत पड़ेगी और साथ में कुछ बर्तन की जरूरत आपको पड़ेगी और आपको पानी पुरी बनाने के विषय में आपको जानकारी होनी जरूरी है अगर आपको नहीं आता तो आप यूट्यूब पर सीख सकते हो या किसी भी पानीपुरी वाले से जाकर देख सकते हो कि वह किस प्रकार वे पानी पुरी का बिजनेस करते हैं दोस्तों यह काफी आसान है अगर आपके अंदर जुनून हैं कुछ काम करने का मेहनत करने का तो आप यह कर सकते हैं?

आजकल आप सोशल मीडिया में देख सकते हो काफी सारे बड़े-बड़े पढ़े लिखे लोग भी इस बिजनेस को कर रहे हैं आजकल यूट्यूब पर आप देख सकते हो एक लड़की जिसने btech किया हुआ है वह भी btech पानीपुरी के नाम से अपनी पानी पूरी की ठेली चला रही है और महीने के काफी लाखों रुपए कमाती है।

4. नाश्ता पानी खाने पीने की दुकान।

नाश्ता पानी और खाने पीने की दुकान खोलने के लिए आपको किसी रेस्टोरेंट या बड़े किसी होटल की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास कम पैसा है आपके पास इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आप इसे काफी कम पैसों में भी शुरू कर सकते हो और आज के टाइम में काफी सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं और काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको खाना बनाना आना चाहिए अगर आपको खाना बनाना अच्छा तरह से आता है तो दोस्तों आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो।

बेस्ट business ideas under 2k,low इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आईडिया।

आपको कोई ऐसी जगह ढूंढनी है जहां काफी ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका हो जैसे कि कोई बड़ा सा मार्केट या जहां ज्यादा कंपनियां हो इंडस्ट्रियल एरिया हो जहां लोग रोजगार के लिए आते हो ऐसी जगह पर आप यह बिजनेस को काफी कम इन्वेस्टमेंट में कर सकते हो। आप खाने को अपने घर से बनाकर लेकर जा सकते हो और टाइम टाइम पर किसी जगह स्टॉल लगा सकते हो जैसे कि आप सुबह का खाना बनाकर 7:00 से 9:00 बजे तक स्टॉल पर लगा सकते हो उसके बाद आप लॉन्च टाइम में भी सेम ऐसी और शाम को भी आप ऐसे ही घर से खाना बनाकर लेकर जा सकते हो। आप भीड़भाड़ और लोगों के हिसाब से ही खाना बनाएं जैसे कि अगर आपको लगता है कि 20-25 लोगों का खाना बिक जाएगा तो आप इतना ही लोगों का ही खाना बनाएं इससे ज्यादा ना बनाएं। शुरुआत में आप कम लोगों का खाना बनाएं और देखें कितना आपका खाना बचता है और कितना बिक जाता है उसी हिसाब से आप बाद में धीरे-धीरे बढ़ा सकते हो जैसे जैसे आपकी मार्केटिंग होगी लोगों को आपका खाना पसंद आएगा वैसे वैसे आपका काम बढ़ेगा और साथ में पैसा भी बढ़ेगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप अपने घर में खाना बनाओगे तो जो आपके घर में बर्तन अवेलेबल है उन्हीं पर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो। काफी सारे लोग ये वाला बिजनेस करते भी हैं आप जाकर देख सकते हैं किसी भीड़भाड़ वाले एरिया में या इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास सुबह दिन में और शाम को टाइम है आपको काफी सारी खाने की स्टॉल लगी होगी जहां पर लोग खाना बना कर लाते हैं और बेचते हैं।

5. ट्यूशन क्लासेस।

अगर आप पढ़े लिखे हो मतलब अगर आपने इंटर तक की पढ़ाई की है तब भी आप इस बिजनेस को कर सकते हो। इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको पढ़ाना आना चाहिए आपकी टीचिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए। अगर आप अच्छे पढ़े लिखे हो आपके पास डिग्रियां है तो आप यहां बिजनेस आराम से कर सकते हो , आप छोटी क्लास से लेकर बड़ी क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकते हो लेकिन अगर आप इंटर की पढ़ाई कर रखी है तो आप छोटी क्लास के बच्चों को पढ़ा सकते हो।

ट्यूशन क्लासेस आज के टाइम में लगभग हर माता-पिता अपने बच्चे को करवाते हैं चाहे उनका बच्चा कितने से कितने अच्छे कॉलेज से पढ़ाई कर रहा हो। एक अच्छी पढ़ाई और क्लास में अच्छे मार्क्स लाने के लिए ट्यूशन क्लासेस काफी जरूरी होती है इसलिए यह बिजनेस आज के टाइम में काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है। ट्यूशन क्लासेस शुरू करने के लिए आपको एक एक छोटे से कमरे की जरूरत पड़ेगी जहां आप बच्चों को पढ़ा सके हो और कुछ सामग्री जैसे ब्लैक बोर्ड, कुर्सी टेबल आदि की जरूरत होगी। अगर आपका टीचिंग स्किल अच्छा होगा आपका पढाया हुआ बच्चों को समझ में आ जाता है तो आपके आसपास के जितने भी बच्चे होंगे वह आपके पास आ सकते है।

ट्यूशन पढ़ाने के इस बिजनेस को आप फुल टाइम भी कर सकते हो और पार्ट टाइम सुबह शाम भी कर सकते हो। सुबह श्याम आप बच्चों को पढ़ा सकते हो और बाकी दिन में आप कोई जॉब कर सकते हो।

tuition class business
image source : pixels.com

ये थे दोस्तों दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस आइडियाज जिनसे आप महीने के लाख रुपये कमा सकते हैं इनके अलावा दोस्तों और भी बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं जिनको आप जीरो इन्वेस्टमेंट में या फिर काफी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करके अपना बिजनेस कर सकते हो। ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पैसा कमाना आज के टाइम में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है लोग लाखों करोड़ों रुपए महीने के ऑनलाइन इंटरनेट से कमा रहे हैं। तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं ऑनलाइन कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हो?

6. youtuber बनके

ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका आज के टाइम में यूट्यूब है। यूट्यूब पर दोस्तो आप अपना चैनल बनाकर आपको जो भी नॉलेज है उसके बारे में वीडियो बनाकर अपलोड करके यूट्यूब से पैसा कमा सकते हो। अगर लोगों को आपकी वीडियोस पसंद आती है लोगों को आपकी वीडियो को देखना अच्छा लगता है तो आप महीने के अच्छा खासा पैसा यूट्यूब से कमा सकते हो। यूट्यूब पर आप अपना फ्री में चैनल बना सकते हो । बस आपको एक फोन की जरूरत होगी और आपको वीडियो बनाना आना चाहिए आपको सीखना होगा कि कैसे कैसे वीडियो बनाते हैं और उसके बाद वीडियो बनाकर आप उसको यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हो । यूट्यूब पर काफी सारे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 0 से शुरू किया था और आज के समय में वह करोड़ों में खेल रहे हैं करोड़ों रुपए यूट्यूब से कमाते हैं।

यूट्यूब से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं

दोस्तों आपको बता दे की यूट्यूब एक ऐसी चीज है जिसमें आप बिना इन्वेस्टमेंट किए महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं। यूट्यूब से कमाने के लिए केवल आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। जो कि आजकल हर किसी के पास मौजूद होता है और आप अपने स्मार्टफोन की मदद से यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर अपनी हाई क्वालिटी वीडियो को अपलोड करके फेमस हो सकते हैं। और फिर हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। केवल आपको अच्छी-अच्छी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करनी होगी। तो चलिए जानते हैं कैसे आप यूट्यूब से महीने की लाखों रुपए कमा सकते हैं।

अपना कोई टॉपिक चुने

सबसे जरूरी चीज जिसकी मदद से आप यूट्यूब पर मंथली लाखों रुपए कमा सकते हैं। वह कोई टॉपिक चुना जिस पर आपको अपनी हाई क्वालिटी की वीडियो बनाकर रोजाना अपलोड करनी होगी। आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं। जैसे टेक्नोलॉजी, ब्यूटी हेल्थ, ट्रैवल इनमें से कोई भी एक अच्छा सा टॉपिक आप चुन ले।

हाई क्वालिटी वीडियो बनाएं

जब आप अपना टॉपिक चुन लेंगे उसके बाद बारी आती है एक अच्छे हाई क्वालिटी वीडियो को तैयार करने की। तो आपको बता दे की वीडियो ऐसी होनी चाहिए जिससे आपके यूजर्स देखें और उन्हें वह चीज अच्छी लगे और उनके काम भी आए। आप ज्यादा कोशिश करें कि आपकी वीडियो ज्यादा इनफॉर्मेटिव और एंटरटेनिंग दोनों होनी चाहिए।

अपने ऑडियंस को बढ़ाएं

जब आप रोजाना अपनी क्वालिटी वीडियो को अपलोड करेंगे तो अब बारी आती है कि आप अपने यूजर्स यानी ऑडियंस को बढ़ाएं। क्योंकि उनकी मदद से ही आपको लाखों रुपए कमाने में मदद मिलेगी। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप ऐसी वीडियो बनाएं जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा बात देखना चाहे और आपको फॉलो भी करें। अपने ऑडियंस को बढ़ाने के लिए आप अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए दूसरे युटयुबर्स के साथ कोलैबोरेट करके। अपने ऑडियंस को अपनी वीडियो के साथ जोड़ के रख सकते हैं।

अपने चैनल को मोनेटाइज करें

अच्छी वीडियो को पोस्ट करके जब आप अपने लिए एक बड़ा ऑडियंस पेज बना लेंगे। तो फिर आप आसानी से अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। आपको बता दे कि यदि आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना हो तो आप स्पॉन्सर और एफिलिएट मार्केटिंग जैसी चीजों की मदद ले सकते हैं। जैसे ही आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा वैसे ही आपकी यूट्यूब से कमाई भी शुरू हो जाएगा।

अपने वीडियो को ऑप्टिमाइज करें

अगर आप लोगों को यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई करनी है। तो उसके लिए आपको अपनी वीडियो को ऑप्टिमाइज करना होगा यानी कि उसे सर्च इंजन में लाना होगा। आपको बता दें कि अपनी वीडियो को सर्च इंजन में ऑप्टिमाइज करने के काम को SEO कहा जाता है। तो अगर आपको अपनी वीडियो का SEO हो करना है। तो आप अपने वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में अपने वीडियो से रिलेटेड कीवर्ड का यूज करें।

अपने विडियो क्वालिटी को अच्छा बनाते रहें

अब आप कामना तो शुरू कर देंगे लेकिन उस चीज को कांस्टेंट रखने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान देना होगा। नहीं तो आपकी कमाई कब रुक जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि खुद के कंटेंट को इंप्रूव करते रहे और अपने ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस बनाते रहे।

जानिए यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है

7. blogging से पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा तरीका है दोस्तों ब्लॉगिंग। ब्लॉगिंग का मतलब होता है कि आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर आर्टिकल लिखने होते हैं जिस बारे में आपको नॉलेज है उसी के बारे में आप लिख कर लोगों के साथ इनफार्मेशन शेयर करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। जैसे कि यह हमारी एक ब्लॉग वेबसाइट है यहां पर हम जानकारी देते हैं लोगों को और इस वेबसाइट से हम पैसे कमाते हैं।

ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे शुरू जानिए डिटेल्स में –

8. Affiliate Marketing शुरू करें

इसके बाद दोस्तों ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग इसमें आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया platform पर आपके काफी अच्छे फॉलोअर हैं लोग आपको जानते हैं तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हो। जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट ओर सर्विस को सेल करवाते हो मतलब अपने द्वारा प्रमोट करवाते हो तो इस पर वहां कंपनी आपको कुछ परसेंट पैसा देती है।

9. फेसबुक से पैसे कमाए

आज की समय में फेसबुक पर काफी ज्यादा यूजर्स मौजूद है। आप लोगों को यह तो पता ही होगा कि फेसबुक का कितना ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप लोग को पता है कि इसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप अपना काम सही से करें तो फेसबुक एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। केवल इस पर कुछ काम करने के लिए आपको सिखना पड़ेगा। और अगर आप काम अच्छा करने लगे तो फिर आपको पैसे भी मिलने लगेंगे।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की आप कई तरीकों से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। जैसे अगर आपके पास कोई फेसबुक पेज है या फिर ग्रुप तो आप उन पेज और ग्रुप की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। वहीं इसके साथ-साथ आप एक ब्रांड प्रमोशन भी कर सकते हैं। केवल इसके लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होना जरूरी है। इन ज्यादा फॉलोअर्स की मदद से आपकी मार्केटिंग भी अच्छी तरीके से हो पाएगी।

10. इंस्टाग्राम की मदद से कमाए

अगर आप लोगों को भी अपना बिजनेस केवल ₹2000 में शुरू करना है। या फिर 2000 से ज्यादा या उससे भी कम में पैसे इन्वेस्ट करके आप अपना बिजनेस करना चाहते हैं। तो आपको बता दे कि आप इंस्टाग्राम की मदद से वह कर सकते हैं। इंस्टा का इस्तेमाल आज कर हर कोई करता है लेकिन केवल अपना टाइम पास ही करता है। साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंस्टाग्राम की मदद से काफी पैसे भी कमा रहे हैं।

अगर आप लोगों को भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमाने हैं। तो आपको बता दे कि उसके लिए आपको थोड़ा बहुत काम सीखना होगा। तभी आप इंस्टाग्राम की मदद से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। इंस्टाग्राम से भी पैसे कमाने के काफी सारे तरीके होते हैं। जैसे आप उनमें एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी सामान की सेलिंग भी कर सकते हैं। अगर आप लोगों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना आता होगा। तो आप इंस्टाग्राम को ग्रो करके भी सेल कर सकते हैं। ऐसे और भी कई सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। केवल आपको इंस्टाग्राम पर अपना समय व्यस्त नहीं करना बल्कि उसकी मदद से अच्छे पैसे कमाने चाहिए।

11. डिजिटल मार्केटिंग में कम इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस शुरू करें

जैसा कि देखा जा रहा है कि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज कल हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है। और इसी कारण मार्केट में डिजिटल मार्केटिंग फिर भी काफी जरूरत पड़ रही है। यदि आप लोगों को भी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में काफी जानकारी है। तो आपको बता दे कि आप केवल ₹2000 इन्वेस्ट करके इसमें एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग में काफी ज्यादा स्कोर है। यदि आप लोगों को बीच में बिजनेस शुरू करना है तो आप कर सकते हैं क्योंकि मार्केट में डिजिटल क्रिएटर धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं और आपका समय में बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी एक डिजिटल मार्केटर की जरूरत पड़ रही है ऐसे में आपका इसमें बिजनेस करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग में कम इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस शुरू करें

डिजिटल मार्केटिंग के बिज़नस से कितना कमाया जा सकता है?

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जिससे काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको रोजाना एक नए प्रोजेक्ट के लिए काम करने को मिलता है। कोई लिमिट नहीं है आप महीने के लाखो से करोडो बना सकते हो।

12. LED बल्ब असेम्बलिंग का बिजनेस

आजकल हर किसी के घर में एलईडी बल्ब देखने को मिलता ही है। क्योंकि ऐसा माना गया है कि यह काफी टिकाऊ होता है। साथ ही इसमें बिजली की भी खपत काफी कम होती है और इसी कारण से लोग इसे काफी इस्तेमाल भी कर रहे हैं। अगर आप लोगों को कम सस्ते में कुछ बिजनेस शुरू करना है। तो आप एलईडी बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आपको बता दे की एलइडी बल्ब को असेंबल करने में काफी कम खर्च आता है। आपको बता दे की एक एलइडी बल्ब बनाने में केवल 19 से ₹20 तक का खर्च होता है और इसे आप मार्केट में कम से कम 100 से 150 रुपए तकरीबन बेच सकते हैं।

तो अगर आपको यह आइडिया अच्छा लग रहा हो और आपको इसमें बिजनेस शुरू करना है। तो आपको एक एलइडी बल्ब असेंबलिंग किट खरीदनी होगी। उस किट की कीमत आपको तकरीबन 1950 रुपए पड़ेगी। जो कीट आप खरीदेंगे उसमें 50 बल्ब बनाने की पदार्थ मौजूद होते हैं। साथ ही आप अपने आस पास के सप्लायर से एलईडी बल्ब का रॉ मैटेरियल भी खरीद सकते हैं।आपको केवल अपने एलइडी बल्ब्स को असेंबल करना होगा और उसके बाद आप आसानी से उन्हें मार्केट में बेच सकते हैं। आप अच्छी क्वालिटी का मटेरियल खरीदे ताकि आप उसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी कर सके और अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग भी कर सकते हैं।

13. Dom Sticker का बिजेनस भी शुरू कर सकते हैं

आज के समय में डोम स्टीकर एक काफी अच्छा बिजनेस माना जा रहा है। क्योंकि आज कल हर कोई अपने किसी प्रोडक्ट का, किसी कंपनी का या फिर किसी भी चीज का ब्रांडिंग जरूर करवाती है। क्योंकि ब्रांडिंग एक ऐसी चीज है जिससे फेमस होना थोड़ा आसान हो जाता है। ऐसे में सभी कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स पर कुछ ना कुछ स्टीकर जरूर चिपकती है। जिनमें उनके ब्रांड का नाम लिखा होता है। जो स्टिकर कंपनी का इस्तेमाल करती है वह 3D होते हैं और उनकी चमक से प्रोडक्ट का लुक और भी खिल जाता है।

यदि आप लोगों को भी इस बिजनेस को शुरू करना है। तो आपको बता दे कि इसमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको केवल मार्केट में घूम कर ऑर्डर लेना होगा और फिर किसी मैन्युफैक्चर से अपना सैंपल दिखाना होगा। अगर बड़ी कंपनियों को आपका सैंपल पसंद आ जाता है। तो वह अपनी कंपनी का logo या फिर कोई नाम बताएंगे। और फिर आपको जितनी क्वांटिटी बताई जाएगी उतने स्टिकर तैयार करने होंगे। इस काम में आपको अच्छा खासा पैसा भी मिलता है।

यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको बता दे कि आप अपने सोशल मीडिया की मदद से इस काम को प्रमोट भी कर सकते हैं। इस काम में आपको रोजाना दो से चार हज़ार तक वहीं महीने में 1,20,000 रुपए तक कमाने को मिल सकता है। तो अगर आपके पास कम इन्वेस्टमेंट है तो आप यह बिजनेस जरूर शुरू करें।

14. समोसे जलेबी और पकोड़े की दुकान

समोसा जलेबी और पकौड़ी हमारे भारत देश में सबसे लोकप्रिय फूड में से आता है इन तीनों चीजों की डिमांड हमेशा से ही रहती है और हर मार्केट में आपको समोसे जलेबी और पकौड़ी खाने वालों की संख्या में कमी नहीं होगी तो अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हो जो की 2 हजार रूपए में शुरू हो सके तो आप समोसे जलेबी और पकौड़ी की दुकान खोल सकते हो इस प्रकार के शॉप को आपको किसी मार्केट में खोल सकते हो इसके लिए आपको किसी दुकान की जरूरत नहीं है आप एक ठेले पर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। अपने घर में समोसा जलेबी और पकौड़ी बनाकर उसे मार्केट में जाकर बेच सकते हो। इसमें केवल आपका समोसा पकौड़ी बनाने का सामान लगेगा जो कीआराम से 1000 ₹1500 में अरेंज हो सकता है।

15. पॉपकॉर्न की दुकान

मात्र ₹2000 की लागत में आप पॉपकॉर्न की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते हो अगर आप किसी ऐसी जगह से है जहां पर्यटक आते रहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बेस्ट हो सकता है। पॉपकॉर्न की दुकान खोलने के लिए आपको केवल एक पॉपकॉर्न बनाने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी और एक ठेली की जरूरत पड़ेगी। भीड़ भाड़ वाले शहर में आप इस बिजनेस को कर सकते हो और आराम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे शुरू करें जानिए

निष्कर्ष (final words) – दोस्तों आज के समय में रोजगार के काफी सारे ऑप्शन है अगर आप जॉब के अलावा अपना दिमाग लगाए तो ,आप ऊपर बताये किसी एक बिज़नेस को शुरू कर सकते हो इनके अलावा भी कई बिज़नेस है जिन्हे आप कर सकते हो ,आप अपने आसपास या दूसरे शहरों में जाकर जरूर देखे की लोग क्या क्या बिज़नेस कर रहे है आपको हजारो नए नए बिज़नेस के तरीके मिल जयिंगे। अगर दोस्तों आपके कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े –

Content and image Reference: content research help of google search and youtube, free image taken from pixels.com.

Leave a Comment