20+ business ideas जिनमे कम इन्वेस्टमेंट और हाई प्रॉफिट है जानिए

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा(low investment and high profit business ideas) देने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं । हमारे भारत देश में बहोत लोकसंख्या हैं इसमें से बहोत लोग शिक्षित हैं लेकिन उतना रोजगार नहीं है। इसके वजह से लोगों को नौकरी मिलने में बहोत परेशानी आती हैं । देश में लोगों को अच्छा रोजगार पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं । हमारे देश में ऐसे बहोत लोग हैं जो बहुत पढ़े लिखे हैं , उनके पास बहोत डिग्रीयां हैं लेकिन नौकरी नहीं हैं । इस परिस्थिति में बहोत लोग बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं । लेकिन उनको यह नहीं पता होता हैं की उनको कौनसा बिजनेस करना चाहिए और कौनसा बिजनेस करके वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । इसलिए हम आपको इस पोस्ट में कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा देने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं । कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा देने वाले बिजनेस की पूरी जानकारी पाने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें ।

 best business ideas in india with low investment and high profit in hindi

कम लागत में ज़्यदा मुनाफा बेस्ट business ideas –

1. खाने पीने ढाबा बिजनेस

हर जगह पर हमें खाने पीने ढाबा जरूर देखने को मिलता हैं । हम जिधर भी बाहर घुमने जाते हैं उधर भी हमें खाने पीने ढाबा देखने को मिलता हैं । खाने पीने ढाबा का बिजनेस एक बहोत ही अच्छा बिजनेस हैं । खाने पीने की हर व्यक्ती को जरूरत होती हैं इसकी मांग कभी कम नहीं होती । ढाबा का बिजनेस चालू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ती । ढाबा चालू करने के लिए अच्छी जगह मिलना बहोत जरूरी होता हैं। अगर आपको खाने पीने ढाबा चालू करने के लिए अच्छी जगह मिलती हैं जिधर बहोत लोगों का आना जाना रहता हैं तो आप बहोत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं । अगर आपको अच्छी तरह से खाना बनाना आता हैं तो यह आपके बिजनेस के लिए बहोत ही अच्छी बात है और अगर आपको खाना बनाना नहीं आता तो आप कुछ पैसे देकर किसी अच्छा खाना बनाने वाले व्यक्ती को काम पर रख सकते हैं । अगर आपको खाने पीने का ढाबा बिजनेस करने के लिए अच्छी जगह मिलती हैं और आपका खाना भी स्वादिष्ट होता हैं तो आपके शाॅप पर लोगों की भीड़ जरूर देखने को मिलेगी । नाश्ते का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बहोत ही अच्छा हैं ।

2. चाय की स्टाॅल

भारत में बहोत लोग चाय पीना पसंद करते हैं । अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप कम पैसे में चाय की स्टाॅल चालू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । कम पैसें में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए चाय की स्टाॅल यह बहोत ही अच्छा विकल्प हैं । चाय की स्टाॅल चालू करने के लिए आपको अच्छी जगह मिलना बहोत जरूरी हैं । चाय की स्टाॅल चालू करने के लिए आपको ऐसी जगह ढुंढनी हैं जिधर ज्यादा लोगों का आना जाना हो । आपको अच्छे तरीके से चाय बनानी आनी चाहिए । आपकी चाय लोगों को पसंद आना जरूरी हैं । अगर आपको अच्छी चाय बनानी नहीं आती तो आप किसीको पैसे देकर काम पर रख सकते हैं । अगर आपकी चाय की स्टाॅल अच्छी जगह पर हैं जिधर लोगों का ज्यादा आना जाना हो और आपकी चाय लोगों को पसंद आती हैं तो आपके चाय के स्टाॅल पर जरूर भीड़ देखने को मिलेगी और आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे ।

3. टिफिन सर्विस

अगर आप शहर में रहते हैं और आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए टिफिन सर्विस यह बहोत ही अच्छा विकल्प हैं । टिफिन सर्विस इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह हैं की यह बिजनेस आप घर में भी चालू कर सकते हैं । इसमें स्टाॅल होना जरूरी नहीं होता हैं । आप सभी को यह पता ही होगा की आज बहोत स्टुडंट और नौकरी करने के लिए लोग शहर में जाते हैं । लेकिन उनको वहां खाने की समस्या का सामना करना पड़ता हैं । वह लोग टिफिन सर्विस देने वाले लोगों के तलाश में रहते हैं ।

टिफिन सर्विस यह बिजनेस शहरों में चलने वाला बहोत ही अच्छा बिजनेस हैं । इसलिए आप यह बिजनेस चालू करके बहोत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं । यह बिजनेस चालू करने के लिए आपको खाना बनाना आना जरूरी हैं । अगर आपको खाना बनाना नहीं आता तो आप खाना बनाने वाले व्यक्ती को पैसे देकर काम पर रख सकते हैं । आपको टिफिन की भी जरूरत होगी । आप बाजार से टिफिन खरीद सकते हैं । आपको टिफीन लोगों तक पहुंचाने के लिए किसी व्यक्ती की जरूरत होगी । आप पैसे देकर किसी व्यक्ती को टिफीन डिलिव्हर करने के लिए काम पर रख सकते हैं । इस तरह से आप अपना टिफिन सर्विस बिजनेस चालू करके बहोत अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

4. फलों के जूस का स्टाॅल

फलों का जूस स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता हैं । आज लोग स्वास्थ्य को लेकर बहोत जागरूक हो रहे हैं । इस वजह से फलों के जूस की मांग बहोत बढ़ रही हैं । यह बिजनेस करके आप बहोत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ‌। यह बिजनेस चालू करने के लिए आपको एक शाॅप की जरूरत पड़ेगी । आपको ऐसी जगह पर शाॅप चालू करना हैं जिधर लोगों का आना जाना ज्यादा हो । फलों का जूस बनाने के लिए मशीन की जरूरत होती हैं । आपको वह भी खरीदनी होगी । फलों का जूस बनाने के लिए आपको फल , जूस देने के लिए ग्लास , शक्कर इन चीजों की जरूरत होगी । आपको यह चीजे भी खरीदनी होगी । इसके बाद आप जूस का स्टाॅल चालू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

5. आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस

हमारे भारत देश के लोग खाने के बहोत शौकीन हैं । आचार और पापड़ खाना भारत के लोगों को बहोत पसंद हैं । आचार‌ और पापड़ से खाने का स्वाद बढ़ता हैं । आचार और पापड़ का बिजनेस चालू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती । आप घर में भी आचार और पापड़ का बिजनेस चालू कर सकते हैं । हमारे देश में आचार और पापड़ की मांग बहोत होती हैं । आप बाजार में जिस शाॅप में आचार और पापड़ बेचे जाते हैं उनको भी होलसेल रेट में आचार और पापड़ बेच सकते हैं ‌।

6. गीफ्ट शाॅप

हमें किसी दूसरे व्यक्ती को किसी खास अवसर पर गीफ्ट देने की जरूरत होती है ।‌ यह गीफ्ट हम बाजार में किसी शाॅप में जाकर खरीद सकते हैं । यह बिजनेस आप कम इन्वेस्टमेंट में भी चालू कर सकते हैं । यह बिजनेस चालू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी शाॅप की जरूरत होगी । आपको किसी अच्छे जगह पर शाॅप ढुंढनी होगी जिधर लोगों का ज्यादा आना जाना होगा । इसके बाद आपको आपके शाॅप में सामान भरना होगा । शुरुआत में आप कम सामान भरकर भी अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं । आगे जैसे जैसे आपका सामान बिकता जाएगा और आपको मुनाफा होगा वैसे वैसे आप आपके शाॅप में सामान भरकर आपके बिजनेस को बढ़ा सकते हैं ।

7. मोबाइल कवर का बिजनेस

मोबाइल कवर का बिजनेस यह भी कम इन्वेस्टमेंट में चालू करने जैसा बिजनेस हैं । आज मोबाइल का बहोत उपयोग किया जाता हैं । लोगों को मोबाइल के लिए कवर खरीदने की जरूरत होती हैं ‌। कुछ लोग और युवा पीढ़ी नए नए मोबाइल को कवर लगाने के शौकीन होते हैं । मोबाइल कवर का बिजनेस चालू करने के लिए आपको सबसे पहले शाॅप की जरूरत होगी । जिधर लोगों का ज्यादा आना जाना हो ऐसी जगह देखकर आपको शाॅप चालू करना हैं । इसके बाद आपको किसी होलसेल मार्केट से मोबाइल के कवर खरीदकर शाॅप चालू करना हैं ‌। यह बिजनेस करना बहोत ही आसान और कम इन्वेस्टमेंट वाला हैं । इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी । आप यह बिजनेस चालू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

8. मिनरल वाॅटर का बिजनेस

पानी की जरूरत हर व्यक्ती को होती हैं । ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत तब होती हैं जब हम कहीं बाहर जाते हैं । उस वक्त हम बाहर से पानी खरीदते हैं । अगर देखा जाए तो पानी की समस्या अभी बढ़ती जा रही हैं । लोगों को शुद्ध पानी के लिए भी बहोत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं । हर व्यक्ती शुद्ध पानी पीना चाहता हैं और शुद्ध पानी पिना हमारे स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही जरूरी हैं ‌। इस वजह से मिनरल वाॅटर की मांग बहोत बढ़ रही हैं । मिनरल वॉटर का बिजनेस करने के लिए आप किसी मिनरल वाॅटर के कंपनी से होलसेल में मिनरल वाॅटर लेकर भी बिजनेस कर सकते हैं । अगर आपके पास बोरवेल हैं तो आप वह पानी फिल्टर करके बाॅटल में भरकर भी बेच सकते हैं । इस बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होगी और आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं ।

9. झेराॅक्स का बिजनेस

हमें बहोत बार किसी ना किसी दस्तावेज की या पेपर की झेराॅक्स निकालने की जरूरत होती हैं । उस वक्त हम झेराॅक्स के शाॅप में जाते हैं ‌। बहोत स्टूडंट को नोट्स के झेराॅक्स निकालने पड़ते हैं । यह बिजनेस बहोत चलता हैं । यह बिजनेस चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी जगह ढु़ंढनी होगी । यह बिजनेस आप किसी काॅलेज के सामने भी किराये पर शाॅप लेकर चालू कर सकते हैं । क्योंकी काॅलेज स्टूडंट को झेराॅक्स की बहोत जरूरत होती हैं । यह बिजनेस चालू करने के लिए आपको झेराॅक्स मशीन खरीदनी होगी । इसके बाद आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

10. ब्युटीपार्लर

ब्युटीपार्लर की जरूरत हर व्यक्ती को होती हैं । अगर आपको ब्युटीपार्लर का काम आता हैं तो आप ब्युटीपार्लर का बिजनेस चालू कर सकते हैं । अगर आपको ब्युटीपार्लर का काम नहीं आता तो आप ब्युटीपार्लर का कोर्स कर सकते हैं । इसके बाद आप अच्छी जगह पर शाॅप खरीदकर ब्युटीपार्लर का बिजनेस चालू कर सकते हैं । आपको आपके ब्युटीपार्लर में सभी जरूरी सामान और मशीनरी भरनी होगी । अभी ब्युटीपार्लर को बहोत मांग हैं । आप किसी शादी या किसी और प्रोग्राम की मेकअप की ऑर्डर ले सकते हैं । इस बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती हैं ।

11. Cards Printing Business

देखा जाए तो आज के समय में ज्यादातर लोग अपने छोटे से छोटे फंक्शन से लेकर बड़े फंक्शन जैसे शादी, बर्थडे आदि के लिए इनविटेशन कार्ड छपवाते ही रहते हैं। ऐसे में अगर आप इसका बिजनेस करना शुरू करें तो यह आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।

इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ा एक्सपीरियंस और नॉलेज की जरूरत पड़ेगी। ताकि आप उसके हिसाब से एक कैटेगरी जैसे शादी, जन्मदिन या कोई अन्य इवेंट चुन कर अपना बिजनेस शुरू करें। कार्ड को छापने के लिए आपके पास एक प्रिंटिंग मशीन साथ ही डिजाइन के बारे में जानकारी होना जरूरी है तभी आप इस काम में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस काम में आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट भी करने की जरूरत नहीं है केवल एक प्रिंटिंग मशीन खरीदे।

12. Home Decoration (घर की सजावट)

यह एक ऐसा बिजनेस है जो कि आजकल के दौर में ही काफी आगे बढ़ रहा है। इस काम में केवल आपके पास कुछ क्रिएटिव आइडियाज होने चाहिए घर को सजाने के लिए। बाकी इसके अलावा आपको इस काम में कुछ भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। घर को सजाने का सामान भी आप अपने ग्राहकों के पैसों से खरीद कर फिर अपने क्रिएटिव माइंड के हिसाब से उनका घर सजा सकते हैं। और इसके पैसे आप उनसे ले सकते हैं। आप चाहे तो किसी का घर, ऑफिस, अपार्टमेंट, स्कूल आदि सभी को सजा सकते हैं।

13. Job Recruiting Services (नौकरी के लिए भर्ती सेवा)

आपको बता दें कि जॉब रिक्रूटिंग सर्विस एक सबसे अच्छा low इन्वेस्टमेंट बिजनेस का आईडिया है। आपको बता दे कि इस काम में आपको लोगों के लिए जॉब ढूंढने होते हैं। तो सबसे जरूरी काम आपका इसमें यह होता है कि आप अलग-अलग कंपनियों में खाली जगह को लोगों से या तो temporary या फिर permanent basis पर जॉब दिलाते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट तो कम लगेगी लेकिन आपको एक अच्छे बिजनेस प्लान की जरूरत पड़ती है। जैसे कि आपको अच्छा एक्सपीरियंस होना चाहिए, आपको जॉब दिलाने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, कानून लाइसेंस से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए। टैक्स और एक अच्छी मार्केटिंग प्लान की जरूरत होती है।

14. Freelancer Business (फ्रीलांसर)

आजकल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा लोग यही काम कर रहे हैं। यह काम या तो temporary हो सकता है या फिर permanent भी। इस काम में फ्रीलांसर एक सेल्फ एंप्लॉयड होता है। जो कि पैसे लेकर अपने नॉलेज और स्किल के मदद से दूसरे लोगों का काम पूरा करता है। और उसके पैसे उसे मिलते हैं।

फ्रीलांसर में आपको कुछ इस प्रकार के काम मिलते हैं जैसे किसी कंपनी का logo बनवाना हो, कोई आर्टिकल लिखना हो, वेबसाइट से जुड़ी चीजों को ठीक करना हो या कोई भी ऐसा काम जो दूसरे व्यक्ति को ना आता हो। और और आपको बता दे कि इस काम में आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

15. शौपिंग वेबसाइट पर सामान बेच कर

जब से इंटरनेट की सुविधा हुई है लोग ज्यादातर चीज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही खरीदते हैं। ऐसे में अगर आपका पहले से ही कोई बिजनेस है जिसके प्रोडक्ट्स आप ऑफलाइन नहीं बेच पा रहे हैं। तो आप उन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं। ऐसा करने से आपको काफी फायदा होगा और आपके पास ज्यादा से ज्यादा कस्टमर भी बढ़ेंगे।

आप घर बैठे यह बिजनेस कर सकते हैं वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। केवल इसके लिए आपके पास मौजूद समान आपको ऑनलाइन बेचना है। और उसी समान को आप घर बैठे ही भारत के सभी राज्यों तक पहुंचा सकते हैं।

16. Dance Classes

यदि आपको डांस अच्छे से आता हो और आप दूसरे लोगों को सिखाना जानते हो। तो आप अपना खुद का एक डांस क्लास शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपको दूसरे लोगों को डांस सिखाना होगा। अच्छे डांस क्लास बनाने के लिए आपको अपना एक स्टाइल डांस का ही चुनाव होगा जिसे आप अपनी पहचान बना सकते हैं।

इस काम में आपको केवल डांस क्लास खोलने के लिए एक जगह चाहिए। आप चाहे तो डांस क्लास अपने घर में भी खोल सकते हैं। या फिर किराए पर जगह लेकर भी डांस क्लास चला सकते हैं। आप अपने हिसाब से ग्रुप या फिर प्राइवेट में डांस सिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

17. Tailoring and Clothes Designing (सिलाई और कपड़े डिजाइन का बिजनेस)

अगर आपको सिलाई या फिर कपड़े पर डिजाइन करना अच्छे से आता हो। और आप इसी काम के लिए नौकरी ढूंढ रहे हो। तो आपको बता दें कि आप नौकरी की जगह खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आप अपने घर में ही सिलाई की मशीन लाकर। लोगों द्वारा ऑर्डर लेकर उनके कपड़ों को सिल सकते हैं। यह एक काफी low इन्वेस्टमेंट बिजनेस है। आप लोगों की ड्रेस की सिलाई करके उनसे पैसे ले सकते हैं। या फिर खुद ही ड्रेस बनाकर मार्केट में बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल देखा जाए तो फैशन का दौड़ चल रहा है इसलिए यह बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है।

18. Tuition Centre at Home (ट्यूशन सेंटर)

यदि आप लोगों को पटना काफी अच्छे से आता हो तो आप इसका फायदा उठाकर कमा भी सकते हैं। जी हां, आपने सही सुना आप अपने घर में एक ट्यूशन शुरू कर सकते हैं अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन के हिसाब से। आज के समय में ऐसे बहुत से बच्चे दिखाई देते हैं जो कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ा कर पैसा भी कमा रहे हैं।

इस कमाई में आपको केवल अपने ज्ञान की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है। आप जितना इन्वेस्ट अपने नॉलेज का करेंगे उतनी ही कमाई आपकी बढ़ती रहेगी। शुरुआत में आप एक छोटा सा ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं और जैसे-जैसे आपके पास बच्चे बढ़ते रहे। फिर आप एक बड़ा ट्यूशन सेंटर खोल कर अलग-अलग शिक्षकों को रखकर भी पैसे कमा सकते हैं।

19. Small Grocery Shop (छोटी किराने की दुकान)

एक छोटी सी किराने की दुकान का बिजनेस शुरू करने में काफी कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। और यह काफी आसान व्यापार भी है। इस काम में आपको केवल होलसेलर से अपने किराने का सामान खरीदना होता है। और उसके बाद लोगों को रिटेल के दामों पर समान बेचना होता है। इस काम में केवल सामान को खरीदना और बेचने का रिकॉर्ड रखना जरूरी है। ताकि आपका कितना मुनाफा हुआ है, कितना सामान खत्म है वह सब आपको पता लग सके। ताकि आप समय-समय पर अपने किराने की दुकान का सामान खरीद सके।

20. Ice Cream Parlor (आइसक्रीम पारलर)

इस बिजनेस को लोग काफी समय से करते आ रहे हैं। इसमें आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है। आजकल लोगों को आइसक्रीम सबसे ज्यादा पसंद आती है तो अगर आप अपनी एक आइसक्रीम पार्लर अच्छी जगह पर खोल ले। तो यह काफी मुनाफा आपको पहुंचा सकता है। आइसक्रीम पार्लर को शुरू करने के लिए आपके पास आइसक्रीम बनाने का सामान, मशीन और फ्रिज जिसमें आप आइसक्रीम को स्टोर रख सके रखने की जरूरत है।

21. Computer Training Centre (कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर)

आज के समय में आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जिन्हें कंप्यूटर सीखने की इच्छा होती है। ऐसे में अगर आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज वही कोई उच्च शिक्षा आपने ले रखी है। तो आप एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं उसके लिए केवल आपको एक लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ेगी। तभी आप कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं। कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर एक ऐसी जगह है जहां लोग कंप्यूटर को चलाना सिखाते हैं। साथ ही उसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते हैं।

आप लोगों को कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स कराए जाते हैं अपनी लाइसेंस के हिसाब से। जैसा कि आपको पता है कि आजकल हर चीज में कंप्यूटर का इस्तेमाल हो ही रहा है। ऐसे में यह एक काफी फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। यदि आपके पास ज्यादा इनवेस्टमेंट ना हो। तो आप शुरुआत में 2 से 3 कंप्यूटर रखकर ही अपना एक छोटा सा कंप्यूटर सेंटर शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे जैसे-जैसे आपकी कमाई हो उसे हिसाब से फिर आप अपना कंप्यूटर सेंटर बड़ा करते रहिए।

इस पोस्ट में हमने आपको कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा देने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी दी । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

रिलेटेड आर्टिकल यह भी पढ़े –

1 thought on “20+ business ideas जिनमे कम इन्वेस्टमेंट और हाई प्रॉफिट है जानिए”

Leave a Comment