ऑनलाइन इंटरनेट के इस दौर में make money online का काफी ज़्यदा चलन चल रहा है ,ऐसे में हर कोई चाहता है वह ऑनलाइन इंटरनेट से पेंसे कमाए। लोग रोजाना सोशल मीडिया से पेंसे कामने के नए -नए तरीके ढूंढते रहते हैं। तो guy’s आज हम सोशल मीडिया के एक पॉपुलर प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ,इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए में जानने वाले हैं तो दोस्तों अगर आज भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हो ,और जानना चाहते हो की Instagram se paise kaise Kamaye ,तो यह आर्टिकल पूरा और ध्यान से जरूर पड़े।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 ?
यूट्यूब की तरह ही इंस्टाग्राम भी आज के समय में पैसे कमाने का एक बेस्ट सोर्स हो चुका है यूट्यूब की तरह लोग इंस्टाग्राम से भी लाखों रुपए कमा रहे हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं वह तो हम आपको आगे बताने वाले हैं लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले ऑडियंस होनी जरूरी है। ऑडियंस यानी कि फॉलोअर्स कम से कम आपके पास 1000 फॉलोअर होने ही चाहिए तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50000 या 1 लाख या 1 मिलियन फॉलोअर है तब तो आप लाखों रुपए हर महीने आराम से कमा सकते हो।
लेकिन अगर आपके पास ज्यादा फॉलोअर भी नहीं हैतो भी यूट्यूब से इंस्टाग्राम पर ऑडियंस को बिल्ड अप करना है काफी आसान है। आप आसानी से इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर बना सकते हो आजकल काफी सारे लोग कॉपी पेस्ट करके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बनाते हैं और पैसे कमाते हैं। तो चलिए इंस्टाग्राम से कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हो बिस्तर में जानते हैं।
1. इंस्टाग्राम पर Sponsorship से पैसे कमाए
दोस्तों स्पॉन्सरशिप पोस्ट द्वारा आप इंस्टाग्राम से पेंसे कमा सकते हो ,sponsorship आज के समय में सबसे पॉपुलर तरीका है ऑनलाइन पेंसे कमाने का ,स्पॉन्सरशिप क्या होता है स्पॉन्सरशिप एक मार्केटिंग टेक्नीक है जिसका उपयोग कंपनी और ब्रांड के प्रमोशन के लिए किया जाता है।
स्पॉन्सरशिप पोस्ट से पेंसे कमाने के लिए आपको अपनी ऑडियंस के साथ अच्छा engagement ,reputation और trusted होना जरुरी है। कई ब्रांड्स और कंपनी अकेले मार्केट में compete नहीं कर पाती है इसलिए वे किसी influencer की मदद से अपना ब्रांड्स/प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती है। आजकल बड़ा सा बड़ा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मुख्यतः स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाते हैं चाहे बात करें यूट्यूब की या कोई भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर .स्पॉन्सरशिप से काफी अच्छी कमाई की जाती है एक पोस्ट के आपको लाखों रुपए मिलते हैं।
आप इंस्टाग्राम स्पॉन्सरशिप पोस्ट से कितना कमा सकते हो
अगर आपके 1k follower है तो आप एक स्पॉन्सरशिप पोस्ट के लिए 700 rs से लेकर 2000 rs तक चार्ज कर सकते हो,अगर आपके पास 100k से 500k follower है तो आप एक स्पॉन्सरशिप पोस्ट के लिए 30 हजार से लेकर 1लाख तक चार्ज कर सकते हो। स्पॉन्सरशिप पोस्ट से कितना कमा सकते हो यह सब निर्भर करता है आपके फॉलोवर और आपके निच पर ,अगर आपके मिलियन में फॉलोवर है तो आप कम से कम 50 हजार से ऊपर कमा सकते हो,तो दोस्तों स्पॉन्सरशिप पोस्ट से भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हो। यह आपके लिए सिर्फ एक आईडिया था की आप कितना कमा सकते हो स्पॉन्सरशिप पोस्ट से ,इस हिसाब से आप भी चार्ज कर सकते हो।
2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketering )
affiliate मार्केटिंग दूसरा सबसे अच्छा ऑप्शन है इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने का ,एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है – एफिलिएट मार्केटिंग,मार्केटिंग का एक प्रकार मार्केटिंग टेक्निक है जिसमे हम किसी ब्रांड /कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके या प्रोडक्ट को sell करवाकर पेंसे कमाते हैं ,affiliate marketing में जिस प्रोडक्ट का आप प्रमोशन करते है या sell करवाते है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको दिया जाता है। आज कल बहुत सारे कंपनियां है जो अपने affiliate प्रोग्राम चलाते है जिनको ज्वाइन करके आप भी अच्छा खासा पेंसे कमा सकते हो ,जैसे -Amazon’s Affiliate Program,Click bank अदि। आपका जो टॉपिक /निच है उससे सम्बंदित प्रोडक्ट का आप प्रमोशन कर सकते हो और पेंसे कमा सकते हो।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका उन लोगों के लिए है जिनका इंस्टाग्राम पर किसी एक केटेगरी से रिलेटेड पेज है जैसे कि योग फिटनेस, ब्यूटी क्रीम, मोटिवेशनल ,एजुकेशनल अदि। अगर आपका इंस्टाग्राम पेज किसी एक केटेगरी से रिलेटेड है तो आप उसे एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से काफी मोटा पैसा छाप सकते हो। उदाहरण के लिए अगर आपका फिटनेस रिलेटेड इंस्टाग्राम पेज है तो आप उस पेज पर बॉडीबिल्डिंग सप्लीमेंट, पाउडर्स, प्रोटीन विटामिन आदि प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग की माध्यम से बेच सकते हो। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कुछ नहीं करना होता है केवल आपको दूसरे कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ता है उसके बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है जितना अधिक आप प्रोडक्ट कोभेजोगे उतना ही ज्यादा आपका कमीशन बनता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से आप कितना कमा सकते हो
दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से आप कितना कमा सकते हो इसकी कोई लिमिट नहीं है अगर आपके 1k follower हैं और आपकी टार्गेटेड ऑडियंस है तो आप आराम से कम से कम हजार रूपए से लेकर 50 हजार तक कमा सकते हो ,यह निर्भर करता है आपके कंटेंट टॉपिक पर ,आपके एफिलिएट प्रोडक्ट पर की उनपर कितना कमीशन आपको मिलता है।
3. instagram अपने खुद के प्रोडक्ट बेचें
दोस्तों इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने का तीसरा जो तरीका ,वह उन लोगो लिए है जिनका पहले से कोई बिज़नेस है तो वो लोग अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर बेचकर अच्छा पेंसे कमा सकते हैं। अन्य लोगो के प्रोडक्ट बेचने से अच्छा है की आप अपने प्रोडक्ट बेचें ,इसके लिए आपको अपने बिज़नेस से संबंधित इंस्टाग्राम पेज बनाना पड़ेगा ,आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना होगा ,अगर लोगो का आपके प्रोडक्ट में इंटरस्टेड होंगे तो वह जरूर आपसे प्रोडक्ट buy करिंगे। अगर आपका कोई बिज़नेस नहीं है तो अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हो और इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट और sell करवा सकते हो।
कुछ आईडिया जिनकी मदद से आप अपना इंस्टाग्राम बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो
- आप अपनी खुद की टी-शर्ट, तकिए, कॉफी मग, वॉल आर्ट आदि को प्रिंट और शिप करने के लिए प्रिंट-ऑन-डिमांड सेवा का बिज़नेस शुरू कर सकते हो और इंस्टाग्राम पर प्रमोट कर सकते हो और काफी अच्छा पेंसा बना सकते हो।
- अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी में रूचि रखते हो तो आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने creative simple पोस्ट करके लोगो को आकर्षित कर सकते हो और इच्छुक लोगो के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का काम शुरू कर सकते हो।
- आप डिजिटल प्रोडक्ट जैसे कोर्स ,ईबुक और web टेम्पलेट बेच सकते हो।
4. इंस्टाग्राम कैप्शन सेवाएँ बेचें
कई छोटे बिज़नेस के मालिक अपने सामान और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं,लेकिन उनमें से कुछ के पास ही good Instagram कैप्शन लिखने के लिए कोई संसाधन और एक्सपर्ट नहीं होते है अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए creative Instagram captions बना सकते हो तो आप इन कंपनियों को अपनी सेवाएं बेच सकते है।
आपको लोगो और कंपनियों को आकर्षित करने के लिए अपने प्रोफाइल पर कुछ creative caption डालने चाहिए या आप freelancing site पर भी अपनी प्रोफाइल तैयार कर सकते है वहां से आपको काम मिल सकता है या आप डायरेक्ट कम्पनियों से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हो।
इंस्टाग्राम कैप्शन के लिए आप कितना चार्ज कर सकते हैं
आप 1 इंस्टाग्राम कैप्शन के कम से कम 100 से 200 रूपए चार्ज कर सकते हो ,अगर आप दिन के 10 से 20 instragram caption भी बनाते हो तो आप दिन के हजार से लेकर 2 -3 हजार रूपए तक आराम से कमा सकते हो।
5. पोस्टर फोटो ,ड्रॉइंग और वीडियोस को बेचकर
आप पोस्टर फोटो, पेंटिंग, ड्रॉइंग, एनिमेशन, वीडियो और अन्य इमेज या वीडियो-आधारित वर्चुअल उत्पाद बेच सकते हैं। जैसे कि आप लोगों को पता है कि इंस्टाग्राम पर reels सबसे ज्यादा पोस्ट की जाती है। डांस वीडियो के अलावा भी काफी सारे ऐसे टॉपिक है जहां पर लोगों को वीडियो बनानी पड़ती है और उसको reels बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना पड़ता है।
तो यहां पर आप लोगों को वीडियो फोटोस बेच सकते हो अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आपको वीडियो और फोटोस कहां से लानी है तो आज के टाइम में सिंपल तरीका है आप AI टूल का उसे करके अपनी क्रिएटिविटी से यूनीक इमेजेस और वीडियो क्लिप को जनरेट कर सकते हो यह आप पर डिपेंड है कि आप कितने क्रिएटिव तरीके से वीडियो को बना सकते हो। बहुत सारे AI टूल है जिन पर आप फ्री में वीडियो क्लिप बना सकते हो उन वीडियो और फोटो को आप किसी कंपनी या किसी इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को बेच सकते हो एक पूरा बण्डल बना कर आप बेच सकते हो।
6. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर
अगर आपके पास multiple instagram accounts है जहाँ आपके काफी ज़्यदा follower है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी अच्छा पेंसा कमा सकते हो। बहुत सारे लोग होते हैं जो अपने बिज़नेस purpose से ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदते है जहाँ follower की संख्या काफी ज़्यदा होती है यह बिज़नेस पर निर्भर करता है की उन्हें कितने follower तक अकाउंट चाहिए ,अगर आपका इंस्टाग्राम पेज particular टॉपिक से सम्बंधित है तो वह आपको अच्छी ख़ासी कीमत भी दे सकते हैं। यहाँ काफी ज़्यदा potential है आप लाखो रूपए तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच सकते हो।
अगर आपके पास कोई इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है या फिर आपके पास फॉलोअर नहीं है तो आप दूसरों की वीडियो को कॉपी पेस्ट करके जो की वायरल होती है उन वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालकर अपने फॉलोअर बढ़ा सकते हो और जब आपके पेज पर 50000 से 1 लाख या 1 मिलियन फॉलोअर हो जाते हैं तब आप उस पेज को बेच सकते हो। बहुत सारे खरीददार आपको मिल जाएंगे जिनका इंस्टाग्राम पेज की जरूरत होती है उसके बाद वे लोग उस पेज पर अपने बिजनेस से रिलेटेड पोस्ट करते हैं और मार्केटिंग करे है।
अगर आप अपना इंस्टाग्राम पेज या फिर फेसबुक पेज बेचना चाहते हैं तो आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं इस वेबसाइट के लास्ट में कांटेक्ट लिंक दिया है आप उसे पर जाकर हमें कांटेक्ट कर सकते हो।
7. ब्रांड एंबेसडर बनकर पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े एक्टर या दिग्गज खिलाड़ी और कुछ क्रिएटर्स भी किसी Brand का Ambassador बनकर पैसे कमा सकते है। आप एक ब्रांड एम्बेसडर बनकर कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अधिक फोल्लोवेर्स मौजूद है। अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर काफी सारे फोल्लोवेर्स हुए तो आप काफी सारे कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बन सकते है और उनसे अच्छे पैसे मांगकर उनके प्रोडक्ट को अपने प्रोफाइल के द्वारा भी प्रमोट कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक ब्रांड एम्बेसडर और स्पॉन्सरशिप डील में काफी फ़र्क होता है। स्पॉन्सरशिप एक शॉर्ट टर्म प्रमोशन का काम होता है आपको मुख्य तौर पर 2 से 3 पोस्ट डालने के लिए स्पॉन्सरशिप प्राप्त होती है। ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को लम्बे समय तक प्रमोट करना होता है. उदाहरण के लिए आयुष्मान ख़ुराणा पीटर इंग्लैंड के ब्रांड एम्बेसडर है।
8. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमाए
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको इंस्टाग्राम की अच्छी खासी जानकारी है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर भी पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर कई सारी कंपनी या इन्फ्लुएंसर की ऐसी प्रोफाइल है जो अपने इंस्टाग्राम को मैनेज करने के लिए मैनेजर को ढूंढ रही है। अगर आप यह कार्य कर सकते है तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के तौर पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनने के लिए आपको अधिकांश तौर पर कुछ खास डिग्री या स्किल की जरुरत नहीं होती है। अगर आपको इंस्टाग्राम के अल्गोरिथम की अच्छी खासी जानकारी है तो आप यह कार्य आसानी से कर सकते है।
इंस्टाग्राम मैनेजर का काफी सिंपल काम होता है एक इंस्टाग्राम मैनेजर को अकाउंट पर reels वीडियो, फोटोस, स्टोरी आदि पोस्ट करनी होती है इसके अलावा लोगों के कमेंट और सवालों के जवाब देने का काम एक इंस्टाग्राम मैनेजर का होता है तो आप लोगों से कांटेक्ट कर सकते हो और इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो।
9. फोटोज बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
अगर आप एक फोटोग्राफर या पेंटर है तो आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लोगो तक अपना क्रिएटिव साइड दिखाने के लिए कर सकते है। आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अगर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स है तो आप इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज कोअपलोड कर सकते है। जिसके बाद आप उसे सोशल मीडिया के माध्यम से ही आसानी से बेच सकते है. आप चाहे तो आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी वेबसाइट की लिंक डालकर लोगो को अपनी वेबसाइट पर ले जाकर पैसे कमा सकते है। अगर आप एक फोटोग्राफर या पेंटर है और आपको फोटो या स्केच को कई लाखों लोगो तक लेकर जाना है तो आपके लिए यह इंस्टाग्राम टूल एक बेस्ट विकल्प के रूप में काम कर सकता है।
10. कोर्स बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक टीचर है या एक स्किल में मास्टरी कर चूके है तो आप सबसे पहले एक ऑनलाइन कोर्स तैयार कर सकते है। जिसमें आप लोगो को उस विषय के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक जा सकते है। अगर आप एक बार कोर्स तैयार कर लेते है तो उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के माध्यम से उस पर अपने कोर्स को बेच सकते है। अगर आपको एक इफेक्टिव तरीके से काम करना है तो आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल की रीच को बढ़ाने के लिए काफी काम करना होगा। मान लीजिये आपने कोई कोर्स बना लिया है लेकिन आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मात्र 500 फोल्लोवेर्स है तो उससे कोई खास फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। इसी चलते हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सोच रहे है तो सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल की रीच या फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए म्हणत करे। इससे आपके लिए भी भी आगे चलकर आसानी होगी।
कोर्स के अलावा आप इंस्टाग्राम पर ईबुक को भी बेच सकते हो अगर आपको लिखने का शौक हैया फिर आपको कोई ऐसी स्किल आती है जिसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है तो यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका सिर्फ आपके लिए है। इंस्टाग्राम पर कोर्स बेचकर आप महीने में लाखों से लेकर करोड़ों रुपए कमा सकते हो कई सारे उदाहरण है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर बस केवल दो और दो-तीन महीना में ही करोड़ों रुपए केवल कोर्स बेचकर कमाए हैं।
11. रील्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
कुछ समय पहले इंस्टाग्राम रील्स बनाने के कोई भी पैसे नहीं दे रहा था लेकिन अब इंस्टाग्राम पर आप reels बनाकर पैसे कमा सकते हो। इंस्टाग्राम अब reels मोनेटाइजेशन का ऑप्शन देता है अगर आप यूनिक और अच्छी reels वीडियो बनाते हैं और आपके reels पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं तो इंस्टाग्राम आपको खुद ही इनविटेशन भेजेगा हालांकि इसके लिए कोई भी क्राइटेरिया अभी तक रखा नहीं गया है यह इनविटेशन इंस्टाग्राम खुद ही आपको भेजता है। अगर आप एलिजिबल होते हैं तो आपको मेल पर या फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा उसके बाद आपकी रील्स वीडियो पर जो भी विज्ञापन चलते हैं उसके बदले आपको डॉलर में पैसे दिए जाते हैं।
12. Logo Promotion से पैसा कमाए
आज के समय में logo प्रमोशन से पैसे कमाने का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है आपने कई सारी रील्स वीडियो में देखा होगा। वीडियो के टॉप में अलग-अलग कंपनी ब्रांड के logo लगा होता है तो यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक तरीका है और सबसे अच्छी बात इसमें यह है कि आप किसी के भी वीडियो को कॉपी पेस्ट करके इस तरीके से पैसे कमा सकते हो।
इस तरीके में आपकी वीडियो में जितने ज्यादा व्यूज आते हैं उतने अधिक आपको पैसे दिए जाते हैं। कम से कम 10000 व्यूज पर ₹100 आपको मिल जाते हैं तो अगर आपकी वीडियो पर एक लाख व्यूज भी आ जाते हैं तो ₹1000 आप आराम से कमा सकते हो वहीं अगर मिलियन में व्यूज आते हैं तो आप कई ज्यादा पैसे कमा सकते हो। अब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि logoप्रमोशन कहां से मिलता है तो इसके लिए कई सारी ऐप है जहां पर अलग ब्रांड जुड़े रहते हैं आप app को डाउनलोड करके कमाए कर सकते है कुछ अप्प के नाम हम आपको बता रहे है जहाँ से आपको logo प्रमोशन का वर्क मिल जायेगा।
- Flytant – Influencer Marketing
- infuencer.in
- GCC-Influencer Get Paid
इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने के लिए है जरुरी ऑडियंस /followers
इंस्टाग्राम की शुरुआत एक फोटो शेयरिंग ऐप के रूप में हुई,लेकिन आज के समय में यह सोशल मीडिया का एक पॉपुलर प्लेटफार्म बन चूका है। आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में इंस्टाग्राम के 1.704 बिलियन उपयोगकर्ता हैं आज के समय में यह एक बिजनेस प्लेटफॉर्म में तब्दील हो गया। आज के समय में बड़े -बड़े सेलिब्रिटीज भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है यही कारण है की उनके चाहने वाले भी इंस्टग्राम पर उनको फॉलो करने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है। लाखो लोग इंस्टाग्राम से पेंसे कमा रहे है ,इंस्टाग्राम से अपना बिज़नेस चला रहे है। लेकिन दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास लोग यानि की ऑडियंस होनी जरुरी है।
इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास आपकी ऑडियंस /फॉलोवर होने चाहिए तभी आप पेंसे कमा सकते हो।अगर आपके पास follower नहीं है तो पहले यह जानना जरुरी है की इंस्टाग्राम पर follower कैसे ,बढ़ाये तो चलिए जानते है –
अपने फॉलोवर को बढ़ायें (build your audience /follower)
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो तरह के लोग होते है एक जो कंटेंट यूज़ करते उन्हें यूजर कहा जाता है जो सिर्फ अपना टाइम पास करते है इन सोशल मीडिया साइट और ऐप्प पर ,दूसरे तरह के वे लोग होते हैं जो कंटेंट बनाते है उन्हें कंटेंट क्रिएटर कहा जाता है जो इन सोशल मीडिया साइट और ऐप्प की मदद से लाखो-करोडो रूपए कमाते है तो अगर आपको सच में इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने हैं तो आपको पहले content creator बनना होगा तभी आप अपनी audience को बड़ा सकते हो ,अपने follower को increase कर सकते हो। तो चलिए जानते है की ,Instagram par follower कैसे बढ़ाये –
इंस्टाग्राम पर जल्दी फोल्लोवेर बढ़ाने के लिए एक टॉपिक को चुने :-
इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने के लिए आपको जरुरी है की आप एक टॉपिक पर काम करे ,इससे आपको जल्दी फॉलोवर मिल जायेंगे। आप किसी ऐसे टॉपिक को चुने जिसमे लोगो को इंटरेस्ट हो ,लोग आपको देखना पसंद करे।एक टॉपिक पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको टार्गेटेड ऑडियंस मिलती है जिससे आप अच्छा पेंसे कमा सकते हो।ये टॉपिक ऐसा होना चाहिए जिसपर आप लम्बे समय तक कंटेंट बना सको और कंसिस्टेंसी बनाये सको।
नियमित पोस्ट अपलोड करे
इंस्टाग्राम पर आप वीडियो कंटेंट और इमेज कंटेंट बना सकते हो आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड वीडियो या इमेजेज को रोजाना अपलोड करना है इससे आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे और आपकी ऑडियंस इंगेजमेंट भी अच्छा रहेगा। एक्टिव रहना और रेगुलर पोस्ट अपलोड करने से इंस्टाग्राम भी आपके पोस्ट को प्रमोट करता है ज़्यदा लोगो तक पहुँचता है ,इससे आपके फॉलोवर,लाइक और कमेंट भी बढ़ते है। इसलिए हमेसा कोशिस करें एक्टिव रहने की और साथ में कंटेंट अपलोड करते रहे।
अपनी फेस वैल्यू को बढ़ाये
दूसरा तरीका है आपको अपनी फेस वैल्यू को बनाना पड़ेगा। दोस्तों आपके देखा होगा जो लोग फेमस होते है वो अपने टैलेंट की वजह से फैमस होते हैं उनके अंदर कुछ क्वालिटी होते जिस कारण लोग उन्हें फॉलो करते है। अगर आपके अंदर भी कुछ टैलेंट है तो आप भी अपनी टैलेंट से अपनी फेस वैल्यू बना सकते ,अपने फॉलोवर बड़ा सकते हो। कुछ समय बाद आप ब्रांड डील से ही अच्छा खासा पैसे कमाने लग जाओगे।
इंस्टाग्राम रील्स (use instagram reels )
शॉर्ट्स वीडियो का आज के समय में काफी ज़्यदा क्रेज़ है ,इंस्टाग्राम ने भी शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए reels का फीचर दिया है जो की काफी पॉपुलर हो रहा है ,reels पर अभी काफी अच्छी reach मिल रही ऐसे में आपको भी अपने नीच से सम्बंदित शॉर्ट्स वीडियो जरूर बनानी चाहिए। रील्स से आपको काफी ग्रोथ मिलेगी।
फेक फॉलोवर ना बढ़ाये (don’t increase fake follower )
आपको किसी भी तरीके से फेक फॉलोवर नहीं बढ़ाने है आपको ईमानदारी और स्मार्ट वर्क से काम करना है। आप जितने ईमानदारी और स्मार्ट वर्क से काम करोगे उतने लंबे समय तक आप अपनी journey को ले जा सकते हो। बहुत सारे apps or website मिल जाएगी आपको जो दावा करती है की वह आपके इंस्टाग्राम follower बड़ा देंगे, दोस्तों आपको इन चक्करो में कभी नहीं पड़ना है ,गलत तरीके के परिणाम हमेशा गलत ही होता है फेक follower बढ़ाकर आप कभी भी इंस्टाग्राम से पेंसे नहीं कमा सकते हो बल्कि उल्टा आप इन apps or website पर फस सकते हो आपका account हैक हो सकता है।
अब आपके पास फॉलोवर है आपकी अपनी ऑडियंस है अब आप अपने इंस्टाग्राम से पेंसे कमा सकते है तो चलिए सबसे पहले जान लेते है की आपको कम से कम कितने फॉलोवर होने चाहिए ,इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं।
इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं :-
इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने के लिए आपको कम से कम 1k follower होना जरुरी है अगर आपके पास 1k targeted audience है तो आप इंस्टाग्राम से पेंसे कमाना शुरू कर सकते। यह सब कुछ निर्भर करता है आपके टॉपिक ,नीच क्या है कितना potential है। (जैसे अगर आपका टॉपिक /नीच फेशन ,फ़ूड प्रोडक्ट और फिटनेस अदि )इस प्रकार नीच potential ज़्यदा होती है आप कम follower में भी पेंसे कमा सकते हो ,आपके जितने ज़्यदा फॉलोवर होंगे उतने ज़्यदा तरीके मिलेंगे आपको इंस्टाग्राम से पेंसे कमाने के लिए ,आप कम से कम 1k follower से भी इंस्टाग्राम से पेंसे कमाना शुरू कर सकते हो।
F.A.Q (अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब)-
इंस्टाग्राम आपको पैसे कब देती है ?
अगर आपको लगता है कि आपको इंस्टाग्राम पैसे देगी तो आप पूरी तरह से गलत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया साइट है। जिसकी मदद से आप अन्य माध्यम से पैसे कमा सकती है। अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती है और उसमें से कोई एक भी रील वायरल हो जाती है तो ऐसे में इंस्टाग्राम आपको कोई पैसे नहीं देता है केवल उस रील्स को लाखों लोगो तक पहुंचाने का काम होता है।
इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके इंस्टाग्राम पर चाहे तो 500 फोल्लोवेर्स हो या 1 मिलियन उससे कोई ख़ासा फ़र्क़ नहीं पड़ता है। अगर आप मिलियन फोल्लोवेर्स रखकर भी खली बैठे है तो आपसे ज्यादा पैसे 20 हज़ार फोल्लोवेर्स रखने वाला व्यक्ति कमा सकता है। इसीलिए हम आपको सुझाव देंगे कि आपको कंपनी से स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के बारे में सोचना चाहिए।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Instagram se paise kaise Kamaye उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आर्टिकल केसा लगा अपनी प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ,अगर आपका कोई और सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करे।
रिलेटेड पोस्ट यह भी जरूर पड़े –
- 12 पॉपुलर तरीके instagram से पैसे कमाने के , जानिए instagram se paise kaise kamaye 2024 ?ऑनलाइन इंटरनेट के इस दौर में make money online का काफी ज़्यदा चलन चल रहा है ,ऐसे में हर कोई चाहता है वह ऑनलाइन इंटरनेट से पेंसे कमाए। लोग रोजाना सोशल मीडिया से पेंसे कामने के नए -नए तरीके ढूंढते रहते हैं। तो guy’s आज हम सोशल मीडिया के एक पॉपुलर प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ,इंस्टाग्राम से … Read more
- इंस्टाग्राम कितने follower पर पैसा देता है 1k follower पर 10 हजार ? जानिए क्या है सचआज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की Instagram पर कितने followers पर कितने पैसे मिलते है? Instagram पर कितने followers होने पर आप पैसे कमा सकते हो और कितने पैसे कमा सकते हो। और भी कई सवाल जैसे की 1k ,10k ,50k ,100k और 1M फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान … Read more
- 500+ best comment for girl pic on instagram emoji के साथ हिंदी इंग्लिश दोनों में500+ best comment for girl pic on instagram in hindi – अगर आपकी कोई पसंदीदा लड़की इंस्टाग्राम पर आपकी फ्रेंड है और आप उसपर लाइन मरना या उसको इम्प्रेस करना चाहते हो तो बेस्ट तरीका आपके पास होगा की आप उसकी फोटो पर कुछ ऐसा कमेंट करो की वह आपसे इम्प्रेस होने लगे। या फिर … Read more
- instagram पर promotion कैसे करें best पॉपुलर तरीके | इंस्टाग्राम प्रमोशनआज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Instagram par promotion kaise करे मतलब अपने किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस को इंस्टाग्राम पर प्रचार कैसे करें । इंस्टाग्राम सोशल मीडिया की एक पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसको बिलियंस ऑफ़ लोग पर हर दिन यूज़ करते हैं। इंस्टाग्राम पर बिलियन में ऑडियंस होने … Read more
- instagram reels play bonus program हिंदी मेंअगर आप इंस्टाग्राम reels creator हो , आप इंस्टाग्राम पर reels वीडियो बनाते हो तो दोस्तो आपके लिए एक खुशखबरी है अब आप अपने इंस्टाग्राम पर reels video बनाकर पैसे कमा सकते हो जी हां दोस्तों, अभी हाल ही मे Instagram ने जो लोग Instagram पर reels वीडियो बनाते है उसके लिए reels play bonus … Read more
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
My name rishu kumar
Mony earning
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।