youtube handle क्या है और youtube handle कैसे बनाये full प्रोसेस

दोस्तों अभी यूट्यूब ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट दिया है अपडेट यह है कि जैसे आप इंस्टाग्राम टि्वटर पर @username होता है जिसे user handle कहते है। यह अब आपको यूट्यूब पर भी देखने को मिलेगा। तो दोस्तों आप एक यूटूबर हो और आप भी यूट्यूब हैंडल के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े आपको इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप सिखाएंगे कि कैसे आप अपना youtube handle बना सकते हो और इसके आपको क्या क्या फायदे होंगे यह भी आपको बताने वाले हैं। तो चलिए जानते है –

youtube handle क्या हैं youtube handle kaise banaye

youtube handle क्या है और क्यों यूट्यूब ने इसे लॉन्च किया

दोस्तों अभी तक यूट्यूब पर एक नाम से कई यूट्यूब चैनल ओपन हो सकते थे ऐसे में जो ओरिजिनल यूट्यूब चैनल होता था उसको ढूंढ पाना मुश्किल होता था उसको आप नाम डालकर नहीं ढूंढ पाते थे क्योंकि उसके साथ साथ अन्य जो चैनल जो नकली यूट्यूब चैनल होते हैं वह भी यूट्यूब रिजल्ट के आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब यूट्यूब हैंडल आने के कारण एक यूजर को एक यूजर हैंडल मतलब एक ही नाम मिलेगा एक यूजर हैंडल से कई यूजर हैंडल नाम सेम नहीं बनाए जा सकते हैं। जेसे आपके मेरे यूट्यूब चैनल का नाम petwal g vlog है तो मेरा यूट्यूब handle @petwalgvlog हो जाएगा अब इस नाम से कोई दूसरा यूट्यूब handle नहीं मिलेगा। इस कारण अगर कोई मेरे यूट्यूब चैनल को सर्च करता है तो वह @petwalgvlog नाम से सर्च कर सकता है।

अभी तक फेसबुक ट्विटर और Instagram पर आपको यूजरनेम हैंडल की सुविधा मिलती थी।लेकिन अब आपको यूट्यूब पर भी यह handle की सुविधा मिलेगा यह यूट्यूब ने काफी अच्छा feature लॉन्च किया है इससे काफी फायदा सभी लोगो को मिलने वाला है पहले जो नए यूटूबर होते थे अगर वे अपना चैनल सर्च करते थे तो उनका चैनल कंही भी दिखाई नहीं देता था लेकिन अब youtube handle से वे अपने चैनल को आसानी से सर्च कर सकते हैं।

youtube channel handle कैसे बनाये

दोस्तों सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैसे आप अपना यूट्यूब चैनल का user हैंडल बना सकते हो तो दोस्तों इसके लिए यूट्यूब आपके Gmail पर एक नोटिफिकेशन मेल भेजेगा अभी तक यूट्यूब जो बड़े चैनल है उनको ही notification मेल भेज रहा है अगर आपको यूट्यूब की तरफ से कोई मेल reacived नहीं हुई है तो आप निरास ना हो इसके अलावा दूसरा ऑप्शन भी है जहां से आप अपना यूट्यूब चैनल handle बना सकते हो।

अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है तो आपके यूट्यूब चैनल के नाम से आपका हैंडल ऑटोमेटिक आपको मिल जाएगा। जिस नाम से आप के यूट्यूब चैनल है उसी नाम से आपको यूट्यूब हैंडल आपको मिल जाएगा आप इसे चेंज भी कर सकते हैं या आपके लिए ऑप्शन में रहेगा। दोस्तों अगर आपको यूट्यूब की तरफ से मेल आ चुका है कि आप अपना यूट्यूब हैंडल सेट कर सकते हो तो आपको सिंपल ही वहां पर आपको ब्लू कलर का एक ऑप्शन बटन मिलेगा यहां पर क्लिक करने के बाद आप अपना यूट्यूब चैनल का हैंडल सिलेक्ट कर सकते हो। आपको इस तरह का जीमेल यूट्यूब की तरफ से मिलेगा।

youtube handle क्या हैं youtube handle kaise banaye

दूसरा options यह है कि आप आगे दिए गए url पर क्लिक करके चेक कर सकते हो की आपका यूट्यूब handle ready है या नहीं url चेक  https://www.youtube.com/handle

अगर अभी आपको यहां पर कोई option नहीं मिलता है यूट्यूब handle बनाने का तो आप यूट्यूब की मेल का इंतजार करें जब आपका यूट्यूब हैंडल रेडी हो जाएगा तो आपको ऑटोमेटेकली यूट्यूब मेल के थ्रू नोटिफिकेशन भेज देगा वहां से आप अपना यूट्यूब का हैंडल choose कर सकते हो और सेट कर सकते हो।

यूट्यूब handle के फायदे

  • दोस्तों यूट्यूब हैंडल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आप किसी के यूट्यूब चैनल को उसके हैंडल नेम से आसानी से ढूंढ सकते हो मतलब जेसे मेरे यूट्यूब चैनल का नाम petwal g vlog है तो मेरा यूट्यूब handle @petwalgvlog होगा अब इसने इसी नाम से अन्य यूजर हैंडल नहीं हो सकता है क्योंकि यूजर हैंडल सिर्फ एक नाम से एक ही बन सकता है भले ही चैनल कितने बन जाए लेकिन यूजर हैंडल केवल एक ही होगा इससे एक अगर कोई मेरे युटुब चैनल को सर्च करेगा तो मेरा यूट्यूब चैनल ही सबसे पहले रिजल्ट में आएगा।
  • यूट्यूब हैंडल का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे इंस्टाग्राम और अन्य शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर जब आप शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड करते हो तो आपकी आईडी वीडियो के साथ आती थी जिससे अगर कोई आप ही वीडियो को डाउनलोड या कॉपी करता है तो वहां आईडी name उस वीडियो के साथ हमेशा रहती है ठीक उसी प्रकार अब यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर भी अगर आप वीडियो बनाते हो तो आपकी शॉर्ट्स वीडियो पर आपका हैंडल नेम मेंशन होगा जिससे कोई अगर आपकी वीडियो को कॉपी करेगा भी तो वहां आसानी से पकड़ा जाएगा।
  • यूट्यूब हैंडल का तीसरा बड़ा फायदा यह है कि अब आपको यूट्यूब वीडियो के नीचे चैनल के नाम की जगह हैंडल नेम दिखाई देगा मतलब अगर आपका चैनल का नाम राहुल है तो आप के हैंडल का नाम @ राहुल होगा तो वह आपके यूट्यूब के नीचे दिखाई देगा।
  • अगर आप किसी youtube को वीडियो में मेंशन करना चाहते हो तो आप उसके हैंडल नेम से उसको आसानी से मेंशन या tag कर सकते हो
  • आपके चैनल का url आपके youtube handle के नाम से होगा पहले दोस्तों यूट्यूब पर चैनल का url कुछ इस प्रकार का होता था https://youtube.com/c/PetwalGVlog लेकिन अब कुछ इस तरह से होगा https://youtube.com/@petwalgvlog , यहाँ पर आपका यूट्यूब हैंडल आपके यूट्यूब चैनल के यूआरएल के आगे मेंशन होगा।

Youtube Handle के नुक्सान

देखा जाए तो यूट्यूब हैंडल का कोई खास नुकसान तो नहीं है। केवल आपके यूट्यूब हैंडल कुछ सेलेक्ट करने में थोड़ा सा समय लगता है। और समय लगने के कारण आपका मनपसंद हैंडल को कोई और ले सकता है। केवल एक यही नुकसान है जो आपको यूट्यूब हैंडल में देखने को मिलता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपना यूट्यूब हैंडल जल्दी से जल्दी बनाने की कोशिश करें।

यूट्यूब यूजर हैंडल नेमिंग गुइडलाइन्स

दोस्तों यूट्यूब हैंडल नाम को बनाने के लिए भी यूट्यूब ने कुछ नियम बनाये है – आपके हैंडल को इन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए:

आपका यूट्यूब हैंडल नाम 3-30 अक्षर के बीच में होना चाहिए , इन सभी latter (A–Z, a–z, 0–9) से ही आपका हैंडल नाम बना हुआ होना चाहिए।
आपके हैंडल में ये भी शामिल हो सकते हैं: अंडरस्कोर (_), हाइफ़न (-), पीरियड्स (.)
आपका हैंडल नाम पहले से उपयोग नहीं किया जा रहा है। अगर आप एक बार हैंडल नाम बना दिया है तो आप ऐसे चेंज भी कर सकते हो।

Youtube Channel में Handles को Select करने का Option नहीं आ रहा हैं तो क्या करें ?

दोस्तों अगर आपका भी यूट्यूब चैनल है और उस पर हैंडल सेलेक्ट करने का ऑप्शन ना आ रहा हो। तो उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है। कुछ दिनों बाद आपको यूट्यूब की तरफ से एक ईमेल आएगा। जिसमें आपको अपना यूट्यूब हैंडल सेट करने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा। या तो आपके यूट्यूब स्टूडियो में आपको अपना हैंडल सेलेक्ट करने को कहा जाएगा। इसलिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा। और फिर ईमेल आने के बाद अपने यूट्यूब चैनल के हैंडल को आसानी से सेट कर सकते हैं।

What is the Maximum Length of Youtube Handle

आपको अगर अपना यूट्यूब में हैंडल बनाना है तो आपको बता दें कि हैंडल बनाने के लिए मैक्सिमम लेंथ 30 कैरेक्टर का ही है। आपका यूट्यूब हैंडल आपके चैनल का यूआरएल भी बन जाएगा।

यदि आप अपने यूट्यूब हैंडल को सेलेक्ट करते हैं तो फिर वह यूट्यूब हैंडल आपके चैनल का यूआरएल भी बन जाएगा। आईए जानते हैं कैसे?मान लीजिए आपका यूट्यूब हैंडल @time है। तो आपके युटुब चैनल का जो यूआरएल होगा वह इस प्रकार होगा Youtube.Com/@time

कौन-कौन एलिजिबल है यूट्यूब हैंडल के लिए?

तो चलिए आप जानते हैं कि कौन-कौन अपना यूट्यूब हैंडल बना सकता है। दोस्तों आपको बता दे की कुछ समय पहले ही यूट्यूब हैंडल बनाने की कुछ शर्ते थी। और उन शर्तों में से एक शर्त यह थी कि आपका कम से कम 100 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। लेकिन अब के समय में यूट्यूब में ऐसी कोई भी शर्त नहीं रखी है। अब अपना यूट्यूब चैनल का हैंडल कोई भी आसानी से बना सकता है।

कुछ टिप्स जिससे आप अपना यूट्यूब हैंडल सेलेक्ट कर सकते हैं

यूट्यूब आपको अपना हैंडल यूनिक बनाने के लिए कुछ सजेस्ट करता है। जैसे कि आप अपने यूट्यूब हैंडल में कुछ नंबर डाल लें। लेकिन ध्यान रहे कि आप इन नंबर्स को ऐड करने से बचे। क्योंकि आपका यूट्यूब हैंडल जितना छोटा और मीनिंगफुल हो उतना ही अच्छा होगा। कुछ ऐसा नंबर ना डालें जो की कोई वैल्यू ना रखता हो ऐसा इसलिए क्योंकि आपको बाद में अपना हैंडल प्रमोट भी करना होता है। इसलिए कोशिश करें अपने हैंडल को यूनिक और छोटा रखने की।

YouTube Handle के इस्तेमाल और विशेषताएं क्या हैं?

जैसे ही आप अपना यूट्यूब हैंडल बना लेते हैं तो YouTube channel पर आपको एक यूनिक यूजरनेम मिलता है। और इसी यूनिक username की मदद से आप अपने किसी अलग प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आसानी से किसी भी दूसरे इंसान को ढूंढ सकते हैं। क्योंकि बाकी लोगों का भी यूजर नेम यूनिक ही होता है और वह उनकी आईडी पर ऊपर शो होता है। जिसको आप आसानी से सर्च कर कर उन्हें ढूंढ सकते हैं।

यूट्यूब में भी हर एक यूट्यूब चैनल का एक अलग यूनीक यूजरनेम होता है। जिसका इस्तेमाल करके लोग असली चैनल तक पहुंच जाते हैं। क्योंकि एक नाम जो की यूनिक हो वह केवल एक ही यूट्यूब चैनल के यूजर का होता है और इसी कारण से लोग आजकल फेक यूट्यूब चैनल से आसानी से बच सकते हैं। आपको जिस भी चैनल पर जाना होगा आप उसके रियल चैनल पर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं। तो यही है कुछ विशेषता साथ ही साथ इस्तेमाल यूट्यूब हैंडल का।

यूट्यूब हैंडल बनाने के लिए Criteria क्या है?

  • आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिलहाल तो युटुब ने हैंडल क्राइटेरिया के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। अभी आप आसानी से अपना यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं क्योंकि इस पर कोई अभी तक कंडीशन नहीं लगी है। चाहे आपके सब्सक्राइबर्स जीरो हो या फिर उससे ज्यादा तब भी आप अपना यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं। लेकिन यूट्यूब हैंडल की सुविधा अभी केवल कुछ ही युटयुबर्स को मिली है।
  • अभी काफी समय लग सकता है सभी युटयुबर्स को हैंडल की सुविधा मिलने में। और अभी यह भी नहीं बता सकते कि इस सुविधा को आने में कितना समय लग सकता है।
  • यूट्यूब हैंडल अपडेट कैसे चेक करें?
  • अब आपको हम बताएंगे कि आपका यूट्यूब हैंडल अपडेट आप कैसे चेक कर सकते हैं।
  • आपको अपने फोन में सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
  • आपको अपने क्रोम ब्राउजर में youtube.com/handle को टाइप करके सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपका youtube हैंडल पेज शो होगा।
  • यदि आपका पेज ओपन होता है और वहां पर handles will be rolling out soon लिखा आता है। तो फिर आपको अभी कुछ समय के लिए और इंतजार करना होगा यूटिब हैंडल अपडेट के लिए।
  • यूट्यूब हैंडल कहां कहां पर दिखेगा?
  • अब आपको हम बताएंगे कि आपका यूट्यूब हैंडल कहां-कहां पर दिखेगा तो चलिए जानते हैं।
  • आप जब भी अपने यूट्यूब के चैनल पर अपना कोई भी शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं तो वहां पर आपको अपना यूट्यूब हैंडल देखने को मिलता है।
  • कोई भी दूसरा व्यक्ति जब आपके यूट्यूब हैंडल को सर्च करता है। तो उसके सामने आपका ही ऑफिशल चैनल दिखने लगता है।
  • आप जब भी कोई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करें तो उसके टाइटल और डिस्क्रिप्शन में अपने यूट्यूब हैंडल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपके अपने यूट्यूब चैनल के प्रोफाइल के आइकॉन और चैनल के नाम जहां शो होते हैं वहां पर आपका यूट्यूब हैंडल भी शो होगा।आप अपने यूट्यूब चैनल के कमेंट सेक्शन में अपने यूट्यूब हैंडल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यूट्यूब हैंडल name कब मिलेगा?

देखा जाए तो अभी तक यूट्यूब द्वारा यूट्यूब हैंडल बनाने के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं रखी गई है। यदि आपका चैनल नया है तब भी आप अपना यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं। इसलिए आप जब भी अपना कोई चैनल बनाए तो उसको आप आसानी से यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं। और अगर इसके लिए कोई क्राइटेरिया भी आती है। तो आपको यूट्यूब द्वारा मेल में जानकारी दे दी जाएगी।

दोस्तों उम्मीद है आपको youtube handle से रिलेटेड काफी जानकारी इस आर्टिकल में मिली होगी अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। हम आपके कमेंट का जबाब जरूर देंगे।

यूट्यूब पर कहां-कहां आपका यूजर हैंडल दिखाई देगा?

दोस्तों जैसा कि हमने पहले आर्टिकल में आपको बता दिया है कि यूट्यूब पर आपको शॉर्टकट पर आपका यूजर हैंडल नेम दिखाई देगा और जब आप किसी को सर्च करोगे तो सर्च रिजल्ट में भी आपको यूजर हैंडल दिखाई देगा और कमेंट एंड मेंशन में भी आपका यूजर हैंडल नेम दिखाई देगा।

आपको कैसे पता चलेगा कि आप अपना यूट्यूब हैंडल अब सिलेक्ट कर सकते हो?

इसके लिए दोस्तों आपको यूट्यूब की तरफ से एक नोटिफिकेशन मेल आएगा जिस पर आप अपना यूट्यूब यूजर हैंडल सिलेक्ट कर सकते हो और सेट कर सकते हो दूसरा ऑप्शन आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में जाकर आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा वहां से भी आप अपना यूट्यूब चैनल सिलेक्ट कर सकते हो। आने वाले कुछ सप्ताह में आपको यह नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

Leave a Comment