पोस्ट ऑफिस में आरडी पर कितना ब्याज मिलता है?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पोस्ट ऑफिस आरडी पर कितना ब्याज मिलता है और पोस्ट ऑफिस RD से रिलेटेड अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आप लोगो के साथ शेयर करने वाला हूँ तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि पैसे ही पैसों को कमाता है यानी कि अगर हमारे पास पैसे हैं तो हम उन पैसों से और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और पैसो से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका होता है इन्वेस्टमेंट करना ,इन्वेस्टमेंट में भी बहुत सारे तरीके है जैसे शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट ,RD,FD और अन्य स्कीम। ज़्यदातर लोगो को शेयर मार्किट जैसे इन्वेस्टमेंट तरीको के बारे में जयदा ज्ञान नहीं होता है इसलिए ज़्यदातर लोग पोस्ट ऑफिस या बैंक में RD और FD में निवेश करते हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में RD के बारे में –

पोस्ट ऑफिस आरडी (RD )पर कितना ब्याज मिलता है

पोस्ट ऑफिस आरडी account क्या है?

RD अकाउंट उस अकाउंट को कहते हैं जिसमें आपको पहले से तय की गई एक निश्चित अवधि तक हर महीने एक निश्चित रकम जमा करनी पड़ती है यह अकाउंट 5 साल का होता है इसमें आप हर महीने ₹100 से लेकर इससे अधिक कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं लेकिन कोई भी जमा की गई राशि 10 के गुणांक में होनी चाहिए। अकाउंट के 5 साल पूरे होने के बाद आपको कुल जमा और कुल बयाज को मिलाकर पैसा वापस मिल जाता है।

पोस्ट ऑफिस आरडी पर कितना ब्याज मिलता है?

दोस्तों पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर फिलहाल 5.8 से 7 प्रतिशत ब्याज मिल जाता है यह पोस्ट ऑफिस में RD खाता 5 सालों के लिए खोला जाता है इस खाते में जमा पैसों पर ब्याज की गणना हर 3 महीने में होती है क्योंकि यह लघु बचत योजना है और सरकार हर तीसरे महीने पर लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा करती हैं। दोस्तों Full Form of RD भी आपको जानना जरुरी है RD की पूरा नाम – Recurring Deposit होता है।

अगर आप लोग भी पोस्ट ऑफिस आरडी में अपना पैसा निवेश करने का सोच रहे हैं। तो आपके लिए एक काफी अच्छी खबर है। जैसा कि आप लोगों को पता है कि आप त्यौहार सीजन आ रहा है तो इसमें सरकार ने पोस्ट ऑफिस के 5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दी है। नई इंटरेस्ट रेट 1 अक्टूबर से लागू होने वाली है। आपको बता दें कि अब यदि 5 साल की आरडी करते हैं तो उस पर आपको 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। पहले इंटरेस्ट रेट 6.5% था आप उसे कुछ परसेंट बढ़ा दिया गया है। सरकार द्वारा इंटरेस्ट में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। यानी कि अगर आप अब 2000, 3000 या 5000 की मंथली आरडी करते हैं। तो आपको अब 6.7% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा।

2,000 रुपए RD में निवेश करने पर कितना पैसा मिलेगा

मान लीजिए अगर अपने ₹2000 महीने की आरडी 5 सालों के लिए शुरू की है। तो आपको साल में 24000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। यानी कि 5 सालों में आपको 1,20,000 रुपए निवेश करने पड़ेंगे। जैसा कि अब आपको पता है कि इंटरेस्ट रेट 6.7% हो गई है तो उसके हिसाब से अब आपको 22,732 रुपए इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे। यानी कि देखा जाए तो 5 साल बाद आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे और इंटरेस्ट की राशि को मिले तो आपको कुल 1,42,732 रुपए मिलेंगे।

3,000 रुपए RD निवेश करने पर

यदि आप 2000 की जगह ₹3000 महीने की आरडी शुरू करते हैं। तो आपको सालाना ₹36000 इन्वेस्ट करने होंगे। यानी की 5 सालों में आपको कुल मिला कर 180000 रुपए निवेश करना होगा। अब बात की जाए रिटर्न की तो 6.7% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से आपको साल में 34,097 रुपए मिलेंगे और जब आपका आरडी 5 साल वाला पूरा हो जाएगा। तो आपको अंत में कुल 2,14,097 रुपए मिलेंगे।

5,000 रुपए निवेश करने पर

अब बात करते हैं ₹5000 इन्वेस्ट करने पर कितना मिलेगा। तो यदि आप हर महीने ₹5000 की आरडी शुरू करते हैं तो आपको पूरे 5 सालों में ₹300000 इन्वेस्ट करने होंगे। और आपको 6.7% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से साल में ₹56,830 मिलेंगे। वहीं जब आपका प्लान मैच्योर हो जाएगा तो आपको 3,56,830 रुपया प्राप्त होंगे।

RD खाता कैसे खुलवा सकते है?

दोस्तों आप अपने घर के आस-पास या नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस से Recurring Deposit Account फॉर्म लेना होता है उसे भरकर आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ उसे जमा करना होता है इन जरूरी डाक्यूमेंट्स में आपका आधार कार्ड,पैन कार्ड, राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि है। आरडी अकाउंट में आप 1 साल के बाद लोन भी ले सकते हैं पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।

RD खाता कौन – कौन खुलवा सकता है?

दोस्तों कोई 10 वर्ष का लड़का या लड़की अकाउंट को ओपन करा सकते हैं जी हां दोस्तों आप अपने बच्चे के नाम भी पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं अगर बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है और वह अपने हस्ताक्षर से अकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह खुद भी अपने नाम अकाउंट खुलवा सकता है अगर बच्चा अपने हस्ताक्षर से RD Account का संचालन नहीं कर सकता तो फिर उसके नाम पर अभिभावक यानी कि माता पिता की ओर से अकाउंट खोला जाएगा बच्चे की adult होने तक उसके नाम पर अभिभावक की ओर अकाउंट का संचालन किया जाएगा। कोई भी गार्डियन किसी बच्चे के साथ यह अकाउंट ओपन करवा सकता है। एक सिंगल व्यक्ति भी इस अकाउंट को ओपन करवा सकता है

एक व्यक्ति अपने नाम कितने आरडी अकाउंट खुलवा सकता है

दो या तीन लोग एक साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं पोस्ट ऑफिस के आर डी अकाउंट में जॉइंट खाता दो प्रकार के होते हैं Joint A अकाउंट Joint B अकाउंट!

पोस्ट ऑफिस RD Account कितने साल का होता है ?

RD अकाउंट 5 साल का होता है पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट खाता खुलवाने की तारीख से 5 साल पूरे होने पर मैच्योर हो जाता है उसके बाद आप चाहे तो पूरा पैसा निकाल सकते हैं और अगर आप चाहें अगले 5 साल के लिए उस अकाउंट को एक्सटेंड भी करा सकते हैं इसके लिए आपको खाता विस्तार कराने का application देना पड़ेगा।

अगर आप विस्तार किए गए अकाउंट पर वही ब्याज दर लागू होगी जो कि खाता खोलते वक्त लागू थी विस्तार के लिए खाते को कभी भी बंद कराया जा सकता है लेकिन बंद कराने पर सिर्फ पूर्ण वर्षों के लिए ही आरडी अकाउंट के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

RD अकाउंट कब बंद करा सकते है ?

आरडी अकाउंट को आप 3 साल में भी बंद करा सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको अपने ब्रांच में एप्लीकेशन लिख कर देना होगा जहां पर आपका अकाउंट खुला हुआ है। बीच में बंद कराया गया अकाउंट पर आपको आरडी अकाउंट के हिसाब से ब्याज नहीं मिलेगा जी हां दोस्तों बीच में बंद कराए गए अकाउंट पर आपको आरडी अकाउंट के हिसाब से ब्याज नहीं मिलेगा बल्कि इसके बजाय आपको पोस्ट ऑफिस यानी बचत खाते के हिसाब से ब्याज जोड़कर पैसा वापस मिलेगा। दोस्तों अगर आपने 5 साल पूरे होने से एक भी दिन पहले अकाउंट बंद कर आए तो भी आपको सिर्फ बचत खाते के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा।

हर तीन महीने में ब्‍याज दरों की जांच

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय सरकार का फाइनेंशियल मंत्रालय। हर 3 महीने में उन योजनाओं जिसमें छोटी बचत हो रही हो उनमें मिलने वाले ब्याज की जांच करता है। उसके बाद हर 3 महीने में ब्याज को रिवाइज किया जाता है। और जब कोई festive सीजन आता है तो सरकार केवल 5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव लाता है। बाकी अलग स्कीम्स में पुराने इंटरेस्ट रेट ही चलते हैं। जैसा कि पिछले कुछ 3 महीने में सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम की इंटरेस्ट रेट में काफी इंक्रीमेंट किया है। लेकिन वही देखा जाए पीपीएफ के इंटरेस्ट को तो 1 अप्रैल 2020 से अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है।

पोस्ट ऑफिस RD से जुड़ी खास बातें

जैसा कि आपको पता है कि इंडिया पोस्ट की आरडी पर अब 6.7% इंटरेस्ट मिल रहा है।अगर आपके पास ज्यादा पैसा ना हो तो आपको बता दे कि आप इस पोस्ट ऑफिस आरडी में मिनिमम ₹100 भी हर महीने निवेश कर सकते हैं।अगर आप चाहे तो आप इसमें अपने मन से कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्ट करने की राशि की कोई लिमिट नहीं दी गई है।

5 साल तक 1 हजार महीने निवेश करने पर बन जाएगा 70 हजार का फंड

आपको बता दे कि यदि आप हर महीने ₹1000 की राशि इंडिया पोस्ट की आरडी में इन्वेस्ट करते हैं। तो आपको 6.7% के इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 5 सालों के बाद जब आपका प्लेन मैच्योर हो जाएगा तो आपको लगभग 70,989 रुपए मिलेंगे।

10 साल में आपकी निवेश राशि बनेंगे 8 लाख से ज्यादा

यदि आप अपने पैसे पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करते हैं। तो 6.7% के रेट के हिसाब से यदि हर महीने ₹5000 भी निवेश करते हैं। तो आपको जब आपका प्लान मैच्योर हो जाता है यानी 5 साल बाद कुल मिलाकर ₹300000 जमा होते हैं। और उसका रिटर्न जब आपको मिलता है तो वह तीन लाख के साथ 56830 रुपए जोड़ कर मिलते हैं। यानी देखा जाए तो कुल मिलाकर आपका फंड 3,56,830 रुपया होंगे। यदि आप अपने पैसे 5 साल से भी अधिक इन्वेस्ट करते हैं। मान लीजिए अपने अगर अपने पैसे 10 साल के लिए जमा किए हैं तो आपकी इन्वेस्ट की हुई राशि ₹600000 होगी। और 6.7% रेट के हिसाब से 6 लाख के साथ आपको ₹2,54,272 रुपए भी मिलेंगे। यानी कि जब आपकी 10 साल की अवधि पूरी हो जाएगी तो जो आपको फंड मिलेगा वह कुल मिला कर ₹8,54,272 रुपए मिलेंगे।

RD द्वारा ब्याज पर टैक्स

यदि आपके रिकरिंग डिपॉजिट से आपको ₹40000 और सीनियर सिटीजन को ₹50000 तक मिलते हैं। तो आपको बता दे कि इसमें आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। वहीं इससे ज्यादा अगर आपकी इनकम हुई तो आपसे 10% टीडीएस काटा जाता है।

इनकम टैक्स के दायरे में नहीं हैं तो फॉर्म 15H और 15G करें जमा

अगर आप लोगों की रिकरिंग डिपॉजिट से साल में इंटरेस्ट रेट में इनकम ₹40000 और सीनियर सिटीजन में ₹50000 से ज्यादा है। लेकिन सालाना देखा जाए तो इनकम कम है। तो बैंक द्वारा कोई भी टीडीएस नहीं काटा जाता है।

इसके लिए केवल आपको एक काम करना है यदि आप सीनियर सिटीजन है तो आपको बैंक में 15H फॉर्म भरना होगा। वही बाकी लोगों को 15G का फॉर्म भरना होगा। यह 15G और 15H फॉर्म एक ऐसा फार्म है जिसमें खुद से एक घोषणा की जाती है। जिसमें आप यह बताते हैं कि आपकी इनकम टैक्स की लिमिट से बाहर है। यानी कि इस फॉर्म को यदि आप भरते हैं तो आप को टैक्स की सीमा से बाहर रखा जाएगा।

नॉमिनी और खाता ट्रांसफर सुविधा –

दोस्तों RD Account में नॉमिनी बनाने और खाता ट्रांसफर की भी सुविधा उपलब्ध है। अगर आप अपने आरडी अकाउंट में किसी नॉमिनी को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाते वक्त जो आपको फॉर्म दिया जाता है उसमें नॉमिनी का एक ऑप्शन दिया जाता है उसमें आपको अपने नॉमिनी का नाम लिखना होता है ऐसा करने पर आपके अकाउंट में नॉमिनी ऐड हो जाता है जिसे आप की मौत होने पर आपके खाते में जमा रकम पाने का अधिकार होता है।

दोस्तों अगर आप अपना निवास स्थान या शहर बदलने की स्थिति में आप अपना पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करा सकते हैं इसके लिए जिस पोस्ट ऑफिस में आप का RD अकाउंट है वहां अप्लाई करना होगा, ऐसा करने पर आप ट्रांसफर की सुविधा ले सकते है!

पोस्ट ऑफिस आरडी ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा –

दोस्तों आप पोस्ट ऑफिस डाक घर के RD खातों का ऑनलाइन चेक कर सकते हैं IPPB सेविंग अकाउंट के जरिए ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी आपको पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट में मिलेगी। पोस्ट ऑफिस के आरडी अकाउंट में आपको सरकारी स्कीम में नामांकन की सुविधा भी उपभोक्ताओं को पसंद आती है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज के इस आर्टिकल में आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा। इस आर्टिकल में हमने आपको पोस्ट ऑफिस RD के बारे काफी साडी जानकारी शेयर की है जो आपके के काफी महत्पूर्ण हो सकती है। अगर अभी भी आपके कोई सवाल यही तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

यह भी पढ़े – बेस्ट मोबाइल apps जिनसे आप पैसे कमा सकते हो जानिए –

Leave a Comment