कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर? क्या आप कम पढ़े लिखे हैं? या आपकी एजुकेशन कम है? कई बार आपके मन में भी सवाल आता होगा कि क्या कम पढ़े लिखे होने के बावजूद हमें भी कोई अच्छी नौकरी या रोजगार के अवसर मिल सकते है? तो इसका जवाब है हां मिल सकते हैं लेकिन कैसे? क्या करना होगा जिससे आप भी कम पढ़े लिखे होने के बावजूद अच्छी नौकरी और रोजगार के अवसर पा सके, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
कम पढ़े लिखे होने के पीछे व्यक्ति की कोई ना कोई बड़ी मजबूरी होती है और हमारे समाज में कई ऐसे लोग भी हैं जो कम पढ़े लिखे लोगों को छोटा समझते हैं। उन्हें लगता है कि कम पढ़े लिखे लोग जीवन में कुछ नहीं कर सकते यह तो मूर्ख है लेकिन ऐसा नहीं है। पढ़े लिखे लोग अपने शिक्षा के बल पर अपनी मंजिल हासिल कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग भले ही कम पढ़े लिखे हो वो अपने हुनर के बल पर सफलता हासिल करते जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काफी अच्छे पढ़े लिखे होते है फिर भी कुछ नहीं कर पाते है। अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं है लेकिन आपके पास स्किल है तो आप पढ़े लिखे लोगो से काफी बड़ा कर सकते हो।
अगर आप भी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कम पढ़े लिखे है, कई दूसरे कारण या पैसे की दिक्कत की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएं है, तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर? हम आपको कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी और कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आइडिया के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देंगे।
तो इसी के साथ आगे बढ़ते हुए सबसे पहले जान लेते हैं कम पढ़े लिखे लोगों के लिए कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां है जिसमें वे आवेदन कर सकते हैं।
कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी/रोजगार के साधन
अच्छी नौकरी पाने के लिए इंसान का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है लेकिन आज भी देश में कम पढ़े लिखे लोगों की बहुत बड़ी संख्या मौजूद है। इसका सबसे बड़ा कारण है आर्थिक स्थिति का कमजोर होना। इसकी वजह से ज्यादातर लोग अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें। इस आर्टिकल में कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी की लिस्ट आपको नीचे में बताएंगे क्योंकि समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार की नौकरियां निकलती रहती हैं।
कम पढ़े लिखे होने के बावजूद आप इन नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप 8वीं, 10वीं, 12वीं पास है, तो इन सभी नौकरी के लिए बेस्ट है और बड़ी आसानी से आप आवेदन भी कर सकते हैं।तो आइए जानते हैं कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी की लिस्ट में सबसे पहले आठवीं और दसवीं पास लोगों के लिए नौकरियां –
1. आठवीं पास के लिए सरकारी नौकरी?
● भारतीय खाद्य निगम भर्ती
● एफसीआई चौकीदार भर्ती
● चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती
● आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सीधी भर्ती
● डब्ल्यूसीडी आंगनवाड़ी भर्ती
● आंगनबाड़ी केंद्र सीधी भर्ती
2. 10वी, 12वी पास के लिए सरकारी नौकरी
● इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती
● भारतीय खाद्य निगम भर्ती वॉचमैन
● एफसीआई वॉचमैन भर्ती
● चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती
● दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती
● भारतीय सेना समूह सी
● भारतीय सेना भर्ती
● भारतीय पशुपालन निगम सीधी भर्ती
● एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती
● पुलिस कांस्टेबल भर्ती
● फायरमैन भर्ती
क्या बिना पढ़े लिखे लोगों को सरकारी नौकरी मिल सकती है?
आपको बता दे कि अगर आप एक अनपढ़ है तो आप सरकारी नौकरी नहीं पा सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कम से कम आठवीं से दसवीं क्लास तक पास होना चाहिए। अगर आप इससे कम पढ़े लिखे हैं और आपके पास कोई डिग्री नहीं है या डिप्लोमा नहीं है। तब भी आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती।
अगर आपको कोई अनपढ़ होते हुए भी सरकारी नौकरी दिलाने की बात कर रहा हो तो समझ जाइए वह आपसे झूठ कह रहा है। मार्केट में आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो कि आपको नौकरी दिलवाने की बात करके आप से पैसे ठगेंगे।
कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज
आप कम पढ़े लिखे हैं कोई दिक्कत नहीं है हम आपके लिए एक से बढ़कर एक बिजनेस आईडियाज उसको आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप अपना कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।इन बिजनेस आइडिया को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा। बड़ी आसानी से आप इन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और इनमें सक्सेस पा सकते हैं, तो नीचे आइए जानते हैं वह कौन से बिजनेस आइडियाज हैं जिसे काम पढ़े लिखे लोगों द्वारा किया जा सकता है-
● फैशन डिजाइनिंग
● गैजेट्स रिपेयरिंग
● ब्यूटी पार्लर
● फूड बिजनेस
● यूट्यूब के द्वारा
● प्लांट नर्सरी बिजनेस
1. फैशन डिजाइनिंग (Fashion designing)
फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प है इसके लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग इसके होना चाहिए। आपको शासन ट्रेन के अनुसार अपडेट रहना होगा, डिजाइन से रिलेटेड नए-नए एक्सपेरिमेंट करने होंगे, दूसरों से अलग हटकर अट्रैक्टिव डिजाइन तैयार करना होगा।आइए जानते हैं फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्वालिफिकेशन कितनी होनी चाहिए। अगर आप 12वीं पास है वह चाहे किसी भी स्ट्रीम से हो, 12वीं पास के आधार पर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप इससे महीने के 15000 से 20000 आसानी से कमा सकते हैं।
2. गैजेट्स रिपेयरिंग (Gadgets Repairing)
इस कोर्स के लिए आपको आठवीं या 10वीं या फिर 12 पास होना चाहिए।अगर आपका गैजेट रिपेयरिंग में इंटरेस्ट है, तो इसके लिए आप सरकार या प्राइवेट संस्थान में इसका कोर्स कर सकते हैं।कोर्स को करने के बाद अगर आप गैजेट्स के हर पुर्जे और बारीकी को समझ जाते हैं, तो कम समय और कम मेहनत में अच्छे रिजल्ट पा सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद का गैजेट रिपेयरिंग शॉप खोलकर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
3. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
पुरुषों की तुलना में महिलाओं को सजने सवरने का ज्यादा शौक होता है और जैसा कि आप लोग जानते हैं, पुराने जमाने में भी महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए हल्दी, चंदन, दूध का इस्तेमाल करती थी।वहीं आज के समय में टेक्नोलॉजी और जागरूकता के कारण ना सिर्फ चेहरे बल्कि वो चाहे बाल, नाखून, होंठ या फिर हाथ-पैर इन सभी को सुंदर बनाने के लिए कॉस्मेटिक उपचार उपलब्ध है।यही कारण है कि ब्यूटी पार्लर लोगों की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। शहर हो या गांव हर जगह में ब्यूटी पार्लर की जरूरत पड़ती है।इसलिए ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करना कमाई के नजरिए से बहुत लाभकारी हो सकता है और इसके लिए आपको कोई ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। अगर आप 10वीं, 12वीं पास है तब भी आराम से इसका का कोर्स कर सकते हैं।
4. फूड बिजनेस (Food Business)
फूड बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आप इन चीजों को समझ ले। सबसे पहले आपको प्लानिंग करनी होगी, इसमें होने वाले खर्च और प्रॉफिट का अनुमान लगाना होगा। उसके बाद आपको कुछ जरूरी लाइसेंस लेने होते हैं। फिर इन सब के बाद सबसे जरूरी है जगह निर्धारित करना क्योंकि जब आप ज्यादा ट्रैफिक यानि कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर अपना बिजनेस स्टार्ट करेंगे, तो आप इसके द्वारा ज्यादा प्रॉफिट बना सकते हैं।
इसके बाद आपको मार्केटिंग करनी होगी। मार्केटिंग के लिए आप फूड ब्लॉगर से संपर्क कर सकते हैं, सोशल नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हैं, अट्रैक्टिव पंपलेट और लोगो डिजाइन करवा सकते हैं। इस तरह ऑफ फूड बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं।
5. यूट्यूब के द्वारा (Youtube)
जैसा कि आप लोग जानते हैं यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। यूट्यूब में अपना चैनल बनाकर ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस दे सकते हैं। इसके अलावा डांस क्लासेस, सिंगिंग क्लासेस या फिर आप योगा क्लासेस, फूड रेसिपी, आर्ट एंड क्राफ्ट इस तरह के नॉलेज देकर यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
कहने का मतलब है कि आप जिस भी काम में अच्छे हैं, आपके अंदर जो भी टैलेंट या स्किल है उससे रिलेटेड वीडियोस बनाकर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई डिग्री या सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं है बस सबसे जरूरी है स्किल का होना।
6. प्लांट नर्सरी बिजनेस (Plant Nursery Nusiness)
प्लांट नर्सरी के बिजनेस के लिए आपके पास अलग-अलग तरह के पौधे होने चाहिए। जिसमें इंडोर और आउटडोर प्लांट्स शामिल हैं। इसके अलावा नर्सरी में जरूरत पड़ने वाली सभी चीजें जैसे बीज, मिट्टी, खाद, कीटनाशक, गार्डन टूल इस तरह की सभी जरूरतों की चीजें होनी चाहिए।
प्लांट नर्सरी बिजनेस में आप किसी एक जगह पर छोटे पेड़ पौधे उगा कर उन्हें भेज सकते हैं और अच्छे कैसे बना सकते हैं। इसके अलावा प्लांट नर्सरी में उगाए गए पौधों को रिटेल नर्सरी या थोक भाव में भेज सकते हैं।
7. पीने के पानी की सप्लाई
अभी भी शहर या गांव में काफी ऐसी जगह है जहां पीने का साफ पानी लोगों को नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप साफ पीने के पानी को सप्लाई करके उसका बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आपको खास पढ़ाई लिखाई की जरूरत नहीं है। बहुत से लोगों को डायरेक्ट जमीन से आया हुआ पानी पीने में स्वाद नहीं आता है। इसलिए वह मिनरल वाटर या फिर आरो का पानी पीना पसंद करते हैं। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यह उनके स्वास्थ्य को बढ़िया रखता है।
ऐसे में अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो मिनरल वाटर या फिर आरो के पानी को सप्लाई करके उसका बिजनेस कर सकते हैं। इस काम में काफी अच्छी कमाई हो सकती है। सबसे बड़ी बात है कि यह काम आप छोटे शहरों से ले कर बड़े शहरों तक कर सकते हैं। साथ ही आप इस बिजनेस से किसी शादी, पार्टी, किसी बड़े रैली आदि में भी पानी का सप्लाई कर सकते हैं। क्योंकि ऐसी जगह पर लोग बड़े-बड़े पानी के डिब्बों की मांग करते हैं। आपको बता दे कि आप 20 लीटर के पानी को सप्लाई करके कम से कम 40% तक का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही इसमें आपको कोई पढ़ाई लिखाई का ज्यादा काम भी नहीं है।
8. टू लेट सर्विस
आप लोगों ने टू लेट सर्विस कहीं ना कहीं सुना ही होगा। लेकिन बहुत से लोगों को ये टू लेट सर्विस क्या है वो पता नहीं होता है। तो आपको बता दें कि टू लेट सर्विस एक ऐसी सर्विस है जो कि लोगों को जमीन मकान फ्लैट या फिर दुकान दिलाने में मदद करती है। अगर किसी व्यक्ति को कोई मकान जमीन या फिर फ्लैट लेने की जरूरत पड़ती है तो वह टू लेट सर्विस को संपर्क करते हैं। इसमें जो टू लेट सर्विस प्रोवाइड करते हैं उनका कमीशन बनता है। वह घर दिलाने वाले और लेने वाले दोनों से कमीशन खाते हैं।
आपको बता दें कि अगर आप भी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और आपको कुछ काम करना है। तो आपके लिए एक काम सबसे अच्छा हो सकता है। इस काम में आपको चार पर्सेंट कमीशन घर को किराए या फिर मकान दिलाने में मिलता है। मान लीजिए कोई व्यक्ति अगर किसी प्रॉपर्टी को ₹5 लाख में खरीदना है तो आपको उसके दो पर्सेंट कमीशन मिलते हैं। और इसी तरीके से एक टू लेट सर्विस प्रोवाइड करने वाला इंसान काम आता है। केवल आपको अपने आस पास की जगह के जमीन वगैरा के बारे में पता होना जरूरी है।
9. डेयरी फार्म
डेरी फार्म के काम के बारे में कौन नहीं जानता। तो अगर आप भी डेरी फार्म का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। जैसा कि आप लोगों को पता है कि देश का हर व्यक्ति डेरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता ही है। चाहे सुबह हो या रात उसे कुछ ना कुछ देरी प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है। इसलिए यह एक ऐसा काम है जिसमें कभी भी इसकी डिमांड काम नहीं होगी। चाहे गांव हो या शहर हर जगह डेरी फार्मिंग का काम काफी अच्छा चलता है।
अगर आप लोग पढ़े-लिखे नहीं हो या कम पढ़े हो तो आपके लिए यह काम काफी मुनाफा जनक हो सकता है। इस काम के लिए केवल आपको किसी गाय या फिर भैंस को पालन होता है। और गाय और भैंस से आने वाले दूध को आपको मार्केट में बेचना होता है। क्योंकि उनके दूध से काफी देरी प्रोडक्ट्स बनते हैं और इस काम से आप एक काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
10. रेडीमेड गारमेंट्स शॉप
कपड़े खरीदने का शौक किसको नहीं होता है। ऊपर से हमारा भारत देश ऐसा है जहां कुछ ना कुछ त्यौहार आते ही रहते हैं। साथ ही कभी कोई शादी तो कभी कोई समारोह होता ही रहता है। ऐसे में लोगों को नए कपड़े की जरूरत पड़ती है और वह रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में जाते हैं।
ऐसे में अगर आप एक रेडीमेड गारमेंट शॉप खोल दे तो आपको काफी अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। उसके लिए केवल आपको कपड़ों का ज्ञान और फैशन के बारे में पता होना चाहिए। इस काम के लिए आपके पास कोई डिग्री या फिर ज्यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं है। आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हैं। आप किसी अच्छी जगह से रेडीमेड कपड़े खरीद कर उसे अपने दुकान पर लाकर बेच सकते हैं।
11. कैटरिंग के काम का बिजनेस
कैटरिंग का काम एक ऐसा काम है जिसके दिमाग हमेशा बनी रहती है इस काम में आपको केवल अपने ग्राहकों के अनुसार उन्हें फूड सर्विस प्रोवाइड करनी होती है। अलग-अलग इवेंट जैसे किसी का बर्थडे शादी श्रद्ध आदि में कैटरर्स को काफी ऑर्डर्स मिलते हैं जिसमें उन्हें लोगों को फूड सर्विस देनी होती है। कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पढ़ाई की तो ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन आपको एक अच्छा और प्रभावशाली पर्सनालिटी होनी चाहिए ताकि आप अपने कस्टमर से अच्छे से डील कर सकें एक खबर के अनुसार भारत में होटल इंडस्ट्री तकरीबन 15% सालाना दर से आगे बढ़ रही है।
देश के साथ-साथ विदेशी कंपनियां भी इस काम में भाग ले रही है। इसलिए अगर आपको इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने हैं तो यह एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। केवल आपको अपनी एक अच्छी पर्सनालिटी रखनी होगी। इस काम में आप अपने कस्टमर को जितना खुश रखेंगे उतना ही वह बाकी लोगों को आपके कैटरिंग के बारे में बताएंगे। जिससे आपके बिजनेस में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। और आपको अच्छा खासा मुनाफा भी हो सकता है। इस काम में देखा जाए तो लोग लाखों रुपए आज के समय में कमा रहे हैं।
12. फोटोकॉपी की दुकान
फोटोकॉपी की दुकान अपने हर जगह देखी होगी तो आपको बता दें कि यह काम आपके लिए एक काफी अच्छा मौका बन सकती है। पैसा कमाने का इस काम के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा या किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती है। केवल आपको यह ध्यान देना है कि आप किस जगह पर फोटो कॉपी की दुकान रख रहे हैं। जैसे अगर आप अपनी दुकान किसी स्कूल या किसी बाजार में रखते हैं तो इससे आपकी दुकान में ज्यादा कस्टमर आएंगे। और जिससे आपका ज्यादा मुनाफा भी होगा।
13. टिफिन सर्विस प्रोवाइडर
यह एक ऐसा काम है जो कि ऐसे शहर में काम आता है जिसमें कुछ लोग अकेले रहते हैं। और उनके पास अपने खाना बनाने का भी समय नहीं होता। ऐसे में वह टिफिन सर्विस प्रोवाइडर की मदद से अपने लिए खाना मंगवाते हैं। तो अगर आप भी कुछ करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आप इतने पढ़े-लिखे नहीं है। तो आपके लिए टिफिन सर्विस प्रोवाइडर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस काम में केवल आपको अपने ग्राहक को अच्छा खाना देना होता है वह भी सही समय पर। इस काम में मेहनत के साथ-साथ ज्यादा मुनाफा भी है।
आपको इस काम में खाना बनाकर लोगों के घर तक पहुंचाना होता है। इस काम में आप एक इंसान से 2500 से 2800 तक पैसे ले सकते हैं। जो की एक अच्छा खासा इनकम बन सकता है।
14. Security Guard की नौकरी
आपने देखा होगा कि बिना पढ़े लिखे लोगों को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी काफी आसानी से मिल जाती है। काफी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने लिए एक सिक्योरिटी गार्ड रखना चाहती है और वह कंपनी सिक्योरिटी गार्ड को एक अच्छी खासी सैलरी भी देती है। सिक्योरिटी गार्ड या तो आप पूरी कंपनी के हो सकते हैं या फिर आप एक पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड बनकर भी नौकरी कर सकते हैं। अगर आप एक पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं तो आपको केवल एक घर की नौकरी करनी होती है। और उस नौकरी में आपको पैसे के साथ-साथ रहना खाना-पीना सब फ्री में दिया जाता है।
इस नौकरी के लिए आपको केवल या ध्यान देना होगा की किस कंपनी को अभी एक सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत है। आप सिक्योरिटी गार्ड के लिए ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। काफी अखबारों के इश्तहार में नौकरी के लिए बोला जाता है। तो आप उसे पता कर सकते हैं कि अभी किस जगह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी खाली है।
आपको बता दें कि आपको सिक्योरिटी जॉब्स ऑनलाइन ढूंढने पर नहीं मिलेगी। इसलिए आपको अपने आस पास के एरिया के बारे में पता होना जरूरी है कि किस जगह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी होने वाली है। इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं अपने गूगल पर सिक्योरिटी कार्ड job near me सर्च कर सकते हैं। उसके बाद आपके रिजल्ट पेज पर एरिया में मिलने वाले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की लिस्ट आ जाएगी। जहां पर आपको कांटेक्ट नंबर के साथ-साथ एड्रेस भी बता दिया जाएगा। आप वहां जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष (conclusion)
हमने आज सीखा कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर? इसके साथ ही हमने कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजनेस आइडिया, सरकारी नौकरी इसके बारे में जाना। हमें उम्मीद है कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नौकरी के बारे में सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी। अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है,तो हम कमेंट में पूंछ सकते है।अगर आपको हमारा आर्टिकल हेल्पफुल लगा है और कुछ नया जानने को मिला है, तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर करना ना भूलें।
धन्यवाद!
कम पढ़े लिखे लोग क्या कर सकते हैं?
कम पढ़े लिखे लोग अपने टैलेंट के दम पर हर वह काम कर सकते हैं जो पढ़े लिखे और नौकरी पेशावर लोग नहीं कर सकते है। टैलेंट और स्किल इतनी बड़ी ताकत है जिसके बल पर हर ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता हैं। बस आपके अंदर एक स्किल होना चाहिए क्योंकि अक्सर कम पढ़े लिखे लोग अपने हुनर के बल पर बड़ी सफलता हासिल कर जाते हैं।
कम पढ़े लिखे लोग कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
डेरी फार्म, मोबाइल रिपेयरिंग, टेलर बिजनेस, रेडीमेड गारमेंट शॉप, नर्सरी बिजनेस, गाड़ी धुलाई सेंटर, ब्यूटीक, नेटवर्क मार्केटिंग, माली, किराना शॉप, गार्ड, टी स्टॉल, टिफिन सर्विस, इस तरह के सभी बिजनेस कर सकते हैं।
कम पढ़ें लिखे लोग शहर में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?
शहर में कुछ इस तरह के बिजनेस स्टार्ट करेंगे तो ज्यादा प्रॉफिट बना सकते हैं- खानपान का व्यवसाय, टी, फ्रूट, जूस स्टॉल का बिजनेस, यात्रा संस्था, ब्रैड मेकिंग, ट्यूशन कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट अदि इस तरह के बिजनेस शहर के लिए प्रॉफिटेबल बिजनेस है।
- यह भी पढ़े – 50 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया जानिए जिन्हे कोई भी शुरू कर सकता है।
- पांच से दस हजार रूपए में शुरू होने वाले बिज़नेस आइडियाज जानिए
- कार वाश बिज़नेस आइडिया जानिए कैसे शुरू करें,लागत और कमाई
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
- सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”
Hii my name is faisal khan
Hello sir , apne es post me kafii acche business ideas diye hai thnks ,
बड़े कामयाबी पर भारी पढ़े – लिखे की कामयाबी
https://www.amreetaraj.co.in/2022/06/——-.html