आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है लेकिन ज्यादातर लोग बिजनेस ideas को लेकर confused रहते है उनको शुरुआत में समझ मे नहीं आता है कि वह कोन सा बिजनेस करे तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है unique business idea हिंदी में जो कि आज के समय मे काफी कम लोग कर रहे है जिसकी वजह से इन बिजनेस में काफी अच्छा प्रॉफिट रहता है ।
तो अगर आप भी कोई बिजनेस करने के बारे मे सोच रहे हो तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े हो सकता कोई idea आपके लिए बेस्ट हो ,क्योंकि हमने काफी ऐसे यूनिक बिज़नेस आईडिया इस आर्टिकल में बताये है जो अभी तक काफी कम लोग कर रहे हैंऔर कुछ आईडिया ऐसे हैं जिनकी फ्यूचर में काफी ज़्यदा डिमांड होने वाली है तो अगर आप अभी से शुरू करते हो तो बाद में काफी अच्छा खासा पैसा बना सकते हो।
यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी, unique business ideas in hindi
दोस्तों इस पोस्ट में बताये गये ज्यादा ideas ऑनलाइन work से रिलेटेड है और कुछ ऑफलाइन, तो आप अपने अनुसार कोई भी एक बिजनेस idea चुन कर स्टार्ट कर सकते है।
1. प्यूरीफाय वाटर सर्विस
दोस्तों एक समय था जब लोगो ने सोचा भी नहीं होगा की एक समय ऐसा आएगा की पानी को भी खरीदना पड़ेगा। बेचने वालो ने पानी भी बेच दिया है। आजकल दोस्तों यह एक बिज़नेस बन चूका है अगर आप किसी शहर में रहते हो तो अपने देखा होगा पानी के केन को लोगो के घरो में पहुंचाया जाता है। तो अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हो जहाँ पानी की किल्लत रहती है तो वहां आप यह प्यूरीफाय वाटर सर्विस बिज़नेस शुरू कर सकते हो। दोस्तों जहाँ में रहता हूँ वहां हमको रोज 30 रूपए का एक वाटर केन खरीदना पड़ता है। यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है जिसे अभी कम ही लोग कर रहे हैं।
2. होम फ़ूड डेलिवरी सर्विस
दोस्तों जोमोटो और स्वीगी जैसी कंपनियां आज के समय में कैसे ग्रोथ कर रही है ये तो आपको पता है लेकिन आज भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन इन फ़ूड डेलिवरी कंपनियों से खाना आर्डर करने के बदले नजदीकी किसी ढाबे में खाना खाना पसंद करके है तो अगर आप अपने नज़दीकी एरिया में घर का बना खाना होम डेलिवरी कर सकते हो तो यह आपके लिए एक बेस्ट बिज़नेस हो सकता है।
3. धुलाई का कार्य
दोस्तों धोबी का काम जैसा यह बिज़नेस है लेकिन एक नए तरीके से आप ऐसे शुरू कर सकते हो और यह काफी ज़्यदा प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। आजकल काफी सारे लोग बिजी होने के कारन या किसी अन्य वजह से अपने कपडे खुद नहीं धुलते है वह धोबी के पास देता है तो आप अपनी एक दुकान खोल सकते हो जहाँ आप कुछ वाशिंग मशीन खरीदकर और कुछ वर्कर रखकर कर यह बिज़नेस कर सकते हो आप सभी प्रकार के कपड़ो के साथ ,जूते ,चटाई ,कवर ,पर्दे अदि चीजों की धुलाई कर सकते हो।
4. Freeleancing work
यह एक ऐसा job है जिसको आप कभी भी स्टार्ट कर सकते है। यह एक ऑनलाइन बिजनेस है इसमें आपको अलग अलग लोगों द्वारा ऑनलाइन works दिया जाता जिसे पूरा करने के बाद आपको उसको payment मिल जाता है Freeleancing work जेसे data entry, video editing, articles writing etc।
यह एक बहुत अच्छा कम पैसा में शुरू होने वाला business है। इसको आप बहुत से app के द्वारा स्टार्ट कर सकते है। जैसे upwork ,fiverr, guru.com
इसके अलावा आप digital platform का उस करके भी पैसा कमा सकते है जैसे roposo, josh,rizzle. ये वो डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां से आप अपने telent के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है।
5. Online product selling
यह भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन business है इसमें आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने होते है। इसके लिए आपको बस एक साइट बनानी पड़ेगी जिसके द्वारा आप समान बेच सकते है । यह समान रखने की जगह बस आपको देखनी पड़ेगी पर जरूरी नहीं कोई दुकान लेना पड़ेगी। इसमें customer जो समान लेगा बही आपको उसके address तक देना होगा कोई समान दिखाने की जरूरत नहीं है । आप free में भी अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो बहुत सारी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हो।
6. Youtube as a business
youtube भी बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है इसमें आपको वीडियो बनना होगा होगा जिसमें आपको बहुत से आइडिया google search करके मिल सकते है। बस आपको youtube पर 4000 hours पूरा करके आप youtube से मनी कमाना चालू हो जाएगा और आप एक फेमस पर्सनैलिटी बन सकते है।
7. Blogging as a business
Blogging एक बहुत अच्छा freelence business है इसमें आपको बस कोई एक टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग लिखना होगा और जायदा से जायदा लोगो को शेयर करना होगा जिससे आपके ब्लॉग को ज्यादा व्यू मिले फिर आपको पैसा मिलना चालू हो जाएगा।
8. Mobile repairing business
आज के ज़माने में हर किसी के पास मोबाइल होता ही है यैसे में आपको यह बात पता होनी चाहिए की जिस चीज की लोगो के पास डिमांड होती है उसके बिना लोग एक मिनिट भी नहीं रह सकते है। इसके लिए आपको मोबाइल रिपेयर करना आना चाहिए तो बस आप रिपेयरिंग का एक छोटा सा कोर्स कर ले और एक शॉप मोबाइल की खोल ले।
9. Electronic Store
इस बिज़नेस शुरू करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने ले लिए आपको इलेक्टिकल आइटम्स को सस्ते भाव में खरीदना होगा इसके लिए आपको मार्किट रीसर्च करना होगा जहा आपको कम कीमत में और अच्छे क्वालिटी का सामान मिलता होगा वह से आपको खरीदना होगा और अपने भीड़ भाड़ के इलाके में आपको एक शॉप डालना होगा इसमें आपको अच्छा मार्जिन मिल सकता है इसमें एक दिन में 1000 से भी ज्यादा कमाई कर सकते है
10. Graphic Design
Graphic Design में कुछ कौशल के साथ, आपके लिए इस क्षेत्र में शुरुआत करना बहुत easy हो जाएगा हालाँकि, यदि आप Design के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो चिंता न करें आधुनिक programs और guides का use करके, यहां तक कि एक नानी या दादी भी graphic design की मूल बातें सीख सकती है। Adobe Illustrator, Stencil या Visme खोलें! ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप सही मात्रा में imagination और inspiration के साथ नहीं कर सकते। कुछ महीनों में, लोग अपने projects के लिए चित्र बनाने और edited करने के लिए आपको payment करने के लिए उत्सुक होंगे।
11. Canva design
आज के टाइम में canva design भी एक अच्छा business है बस इसमें आपको आपका नेटवर्क ग्रो करना होगा। ग्राफिक डिज़ाइन और canva डिज़ाइन दोनों सेम ही लेकिन इसमें canva सॉफ्टवेयर की मदद से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन करते हो।
12. Wedding Planning
एक Simple Celebration और दो दिवसीय शादियों वाले दिन अब गए! भारत में पिछले कुछ सालों से destination wedding और कम से कम थीम वाली शादियों में बहुत बढ़ोतरी देखी जा रही है। तो आप इसके द्वारा भी अच्छा मनी कमा सकते है। आप एक वेडिंग प्लानर का कार्य कर सकते हो ,या अपना कोई बिज़नेस कर सकते हो जिसमे आप लोगो के लिए उनके अनुसार शादियों का अरैंजमेंट करके पैसे कमा सकते हो।
13. Digital Marketing
Digital Trading की दुनिया अब digital हो गई है। आज Business के लिए online उपस्थिति जरूरी हो गई है। Traditional marketing के विपरीत, Digital Marketing दुनिया भर में कंपनियों को अपने targeted audience से जुड़ने में मदद कर रही है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके द्वारा आप लाखो रुपया कमा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग फ्यूचर मार्किट है जिसमे काफी तेजी से ग्रोथ हो रही है।
14. Content creation agency
Content creation आज के टाइम का बेस्ट एंटरटेनमेंट काम है। यह एक ऐसा काम है जिसके द्वारा आप को दूसरी सिटी में भी जाने मिलेगा और न्यू लोगो के contact में भी आने को मिलेगा। और पॉपुलर होने पर एक अच्छा पैसा भी मिलेगा।
15. Content writer
आज के टाइम का बेस्ट जॉब है। Content writer इसके द्वारा आप एक बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपको कोइ कोर्स लेना होगा content writing का फिर आप पैसा कामना स्टार्ट कर देगे।
16. Interior Designer
अपनी entrepreneurship का सफर शुरू करने के लिए ये सबसे creative business ideas में से एक है। Interior designing का trend काफी तेजी से बढ़ जा रहा है। जिससे industry इतनी competitor और विकसित हुई है कि व्यक्तियों ने इस जगह पर नए Business उपक्रमों पर सोचना शुरू कर दिया है।
17. Medical Store
आज के समय में कुछ हो न हो, लोगों को बीमारियाँ बहुत ज़्यादा हो रही है। फिर चाहे आप गाँव में रहते हो या फिर शहर में। ऐसे में दवाई की दुकान काफ़ी कम ही जगहों में उपलब्ध है। लेकिन इनकी ज़रूरत हमेशा रहती है। यदि आपने B.Pharma की पढ़ायी करी हुई है तब ऐसे में आपके लिए Medical Store एक बेहद फायेदेमंद business शबित हो सकता है।एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता होती है.
18. Solar business
आज के समय में ऊर्जा की माँग दिनबदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों को ग्रीन energy के विकल्प पर ज़्यादा निर्भर होना पड़ रहा है। इन विकल्पों में (सोलर बिज़नेस) सबसे प्रचलित और पोपुलर बिज़्नेस माना जाता है।ऐसा इसलिए क्यूँकि इनमें ज़्यादा maintenance में ज़्यादा खर्चा भी नहीं होता है।
19. Tution business
Tuition की ज़रूरत आज के समय में सभी को है। सभी माँ बाप जो की अपने बच्चों को समय दे नहीं पाते हैं वो चाहते हैं की कोई ऐसा पढ़ा लिखा लकड़ा हो या लड़की हो जो की उनके बच्चों को अच्छे तरीक़े से पढ़ायी में मदद कर सकें।ऐसे में यदि आपने ग्रेजुएशन पास की है या फिर आपको किसी भी सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज है तो आप होम ट्यूशन को अपना साइड बिजनेस बना सकते हैं। होम ट्यूशन की सर्विस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से दे सकते हैं।
20. Toy shop business
खिलोने, ये शब्द सुनते ही हमारे मन में एक ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है। ऐसे में बच्चों को तो खिलोनों से दूर रखा ही नहीं जा सकता है। खिलोनों का बिज़्नेस एक ऐसा बिज़्नेस है जिसे की आप सदाबहार कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि इनकी डिमांड कभी भी कम नहीं होने वाली है।बच्चे हमेशा नयी नयी खिलोनों की तलाश में रहते हैं और उन्हें छोटे बड़े सभी खिलोने काफ़ी आकर्षित करते हैं। यदि आप भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तब ऐसे में आपको खिलोनों की दुकान ज़रूर से शुरू कर सकते हैं। यक़ीन मानिए Toy Shop Business से आप भी आसानी से अपने घर के पास से ही पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तों एक आर्टिकल में हमने जाना बेस्ट unique business ideas , यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी तो उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अपने सुझाव और सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
रिलेटेड आर्टिकल यह भी जरूर पढ़े –
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”