इस पोस्ट में हम आपको पांच लाख रुपए में शुरू किये जाने वाले बिज़नेस आईडिया आपको देने वाले है। आज बहुत लोग बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन बहुत लोगों को ऐसा लगता हैं की बिजनेस करने के लिए बहुत निवेश करने की आवश्यकता होती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं, आप कम निवेश में भी बहुत प्रकार के बिजनेस चालू कर सकते हैं। ऐसे बहुत बिजनेस हैं जो आप मात्र पांच लाख रुपए या पांच लाख रुपए से कम निवेश करके भी चालू कर सकते हैं। पांच लाख रुपए तक कौन कौनसा बिजनेस कर सकते हैं इसकी पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरुर पढ़िए।
5 लाख तक की पूंजी में बेस्ट बिजनेस आईडिया
अगर आपके पास 5 लाख रूपए है जिसको की आप बिज़नेस में इन्वेस्ट कर सकते हो , तो कई सारे बिज़नेस आइडियाज है जिनको आप कर सकते हो और 90 % चांसेस है सफल होने के, जो बिज़नेस आईडिया हम आपको बताने वाले है वह 5 लाख से भी कम इन्वेस्टमेंट में आप कर सकते हो तो चलिए जानते है बेस्ट बिज़नेस आईडिया under 5 लाख रूपए :-
1. रेस्ट्रोरेंट (खाने पीने का ढाबा) बिज़नेस
5 लाख रुपये में आप खाने पीने का रेस्ट्रोरेंट का बिजनेस खोल सकते हो। जैसे कि आप लोगों को पता है कि आज के टाइम में पहले के हिसाब से बाहर खाना खाने का कितना ज्यादा चलन हो चुका है। आज के टाइम में लोग बाहर खाना खाना अधिक पसंद करते हैं। चाहे ऑनलाइन मंगाना हो या फिर किसी रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाना हो इसलिए यह बिजनेस आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है अगर केवल आपके पास ₹5 लाख रूपए है। रेस्टोरेंट बिज़नेस खोले के लिए आपको अपने नजदीकी शहर में एक ऐसी जगह ढूंढनी होगी जहां पर लोगों का ज़्यदा आना-जाना हो जैसे की बस स्टैंड , कोई घूमने फिरने वाली जगह के नजदीक अदि। उसके आसपास कोई भी रेस्टोरेंट पहले से ना हो ऐसी जगह पर अगर आप अपना रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू करोगे तो आपको पक्का इस बिज़नेस से काफी अच्छा प्रॉफिट मिलेगा। आप अपने रेस्टोरेंट में खाना पीने की चीजों के साथ कोल्ड ड्रिंक, सॉफ्ट ड्रिंक ,आइसक्रीम आदि खाने पीने की चीज भी रख सकते हो। इस रेस्टोरेंट के लिए आपको एक खाने बनाने वाले की भी जरूरत पड़ेगी। अगर आपको खाना बनाना काफी अच्छा से आता है तो आप खुद इस कार्य को कर सकते हैं।
2. टिफीन सर्विसेस /ऑनलाइन food डिलीवरी बिज़नेस
टिफिन सर्विसेस का बिजनेस आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए शुरुआत में आपको थोड़े टिफीन की और किराने का सामान जैसे की रोटी का आटा, चावल, सब्जी यह सामान भरने की आवश्यकता होगी। लेकिन इसके लिए आपका सिर्फ 4000 से 5000 रुपए का खर्चा हो सकता हैं। यह बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं आपको किसी दुकान की जरूरत हैं और नहीं किसी फर्निचर की।
आप आपके घर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। टिफीन की डिलिवरी करने के लिए आपको डिलीवरी बाॅय की जरूरत होगी। आप उसको कुछ सॅलरी देकर भी काम पर रख सकते हैं। अगर आप शहरी क्षेत्र में यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपका यह बिजनेस बहुत ही अच्छे से चलेगा क्योंकी शहर में दूर दूर से लोग नौकरी के लिए और पढ़ाई आते हैं और उनको टिफीन की जरूरत होती हैं और वह टिफीन सर्विसेस देने वाले लोगों से ही टिफीन लेते हैं।
इस बिज़नेस को आप ऑनलाइन फूड डिलीवरी apps जैसे zomato, swiggy अदि में भी रजिस्टर करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो। आज के टाइम में काफी सारे लोग अपने घर पर रहकर अलग-अलग प्रकार के खाना बनाकर उसको ऑनलाइन फूड डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन बेचते हैं। इस पर उनको काफी अच्छा कमाई हो जाती है इस बिजनेस में आपको जैसे आर्डर मिलेंगे वैसे ही खाना बनाना होगा।
- 5 लाख रूपए में शुरू होने वाले यूनिक बिजनेस आईडिया- top 10 बिज़नेस आईडिया
- इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले, कार चार्जिंग स्टेशन बिजनेस,
- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं 1 लाख रुपये महीना 2024- बेस्ट 15 बिज़नेस idea
3. ब्युटीपार्लर या हेयर कटिंग सैलून बिज़नेस
5 लाख में आप ब्युटीपार्लर या हेयर कटिंग सैलून शुरू कर सकते हैं। यह बिज़नेस महिलाओ और पुरुष दोनों कर सकते हैं। यह बिजनेस अभी तेजी से चल रहा है ब्युटीपार्लर की अब बहुत डिमांड बढ़ रही हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको एक दुकान की जरूरत होगी यह आप किराए पर ले सकते हैं और थोडी मशिनरी लगेगी वह आपको खरीदनी पड़ेगी। इसके सिवाय ब्युटीपार्लर में जो अलग अलग फेसपॅक, क्रिम और अन्य सामग्री हैं वह भी आपको खरीदनी होगी। यह बिजनेस साल भर चलता ही रहता हैं और शादी के सीजन में अगर आपको ज्यादा ऑर्डर मिल जाते हैं तो आपका बहुत फायदा हो सकता है। पांच लाख रुपए से कम निवेश में आपका यह बिजनेस शुरू हो सकता हैं।
अगर आपको सलून का कार्य नहीं आता है तो आप किसी नाई और ब्युटीपार्लर को आपकी दुकान पर नौकरी के तोर पर रख सकते हो यह बिज़नेस हमेसा से ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस रहता है क्यूंकि इस बिज़नेस में जो कमाई होती है वह पूरा प्रॉफिट होता है उसमे केवल आपको दुकान का rent और कॉस्मेटिक पर पैसे लगाने होंगे। आज के समय में एक नार्मल सलून की दुकान पर भी हेयर कटिंग का चार्जेज 80 से 200 तक हो चूका है इस हिसाब से अगर दिन के 10 लोग भी आपकी दुकान पर आते हैं तो आप दिन के 1000 रूपए आराम से कमा लोगे यह एक छोटा अकड़ा है वैसे सलून की दुकान पर हमेशा ही भीड़ लगी रहती है।
4. पांच लाख में कपड़े की दुकान का बिज़नेस
आप पांच लाख रुपए तक का भी निवेश करके कपड़े की दुकान चालू कर सकते हैं। शुरुआत में कपड़े की दुकान चालू करने के लिए अगर आप 1-2 लाख तक का माल भरेंगे तो यह भी बहुत होगा। इसके बाद आपको एक दुकान की और थोड़े फर्निचर की जरूरत होगी। आप दुकान किराए पर लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और शुरुआत में आप कोई हल्का सा फर्निचर कर देते हैं तो भी चल जाएगा। कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कपड़े का बिजनेस यह विकल्प बहुत ही अच्छा हैं।
कपड़े की दुकान के लिए आपको कपड़े बड़े-बड़े शेहरो जैसे दिल्ली मुंबई जहां कपड़े सस्ते और काफी अच्छे क्वालिटी में मिलते हो वहां से आप थोक के भाव पर उनको खरीद कर अपने लोकल मार्केट में अपना अच्छा खासा मार्जिन जोड़कर बेच सकते हो। इसके अलावा आप फैक्टरी से भी संपर्क कर सकते हो जो की आपको यूनिक डिज़ाइन के कपडे बेचने के लिए दे सकते हो।
5. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय
हमारे देश में पुजा पाठ में अगरबत्ती का बहुत उपयोग किया जाता है। अगर आप अगरबत्ती बनवाने के मशीन का उपयोग करके 10 घंटे में 100 किलो अगरबत्ती बनाते हैं तो आपको इसके 12 रुपए प्रतिकिलो का भाव मिल सकता हैं। मतलब इससे आपको 1200 रुपए मिल सकते हैं। जो अगरबत्ती बनवाने के लिए मशीन लगती हैं उसके लिए आपके एक से दो लाख का खर्च हो सकता हैं। पांच लाख रुपए के अंदर ही आपका यह व्यवसाय शुरू हो सकता है और अगरबत्ती की बाजार में मांग भी बहुत होती हैं।
6. चाय कॉफी कैफे का बिज़नेस
अब कैफे बहुत लोकप्रिय हैं। सभी युवा पीढ़ी कैफे में जाना बहुत पसंद करती हैं। आज के समय में कैफे बहुत चल रहा हैं। इसलिए आप कैफे चालू कर सकते हैं। अगर आप कैफे शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहली अच्छी जगह ढुंढनी होगी । जैसे की काॅलेज के बाहर, पार्क के बाहर। क्योंकी उधर युवा पीढ़ी बहुत होती हैं और वह काॅलेज और पार्क से बाहर आने के बाद कैफे में जाना पसंद करते हैं। कैफे को अंदर से अच्छे से डिजाइन करना बहुत जरूरी हैं। जैसे युवा पीढ़ी को पसंद आएगा वैसे आपको कैफे को तैयार करना हैं। आप कैफे के लिए कोई दुकान किराए पर ले सकते हैं। कैफे भी आप पांच लाख रुपए के अंदर शुरू कर सकते हैं।
7. फोटोग्राफी/वीडियो ग्राफी का बिजनेस
आज के समय में हर व्यक्ती अपने सभी महत्वपूर्ण क्षण कैमरे में कैद करना चाहते हैं। शादी , प्रीवेडींग शुट, बर्थडे , प्रेग्नेंसी शूट इसकी फोटोग्राफी अब बहुत ही लोकप्रिय हैं। फोटोग्राफी करके आज लोग बहुत पैसा कमा रहे हैं। लेकिन फोटोग्राफी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसके लिए आपके पास skills होना जरूरी हैं। हमारे देश में वेडिंग में भी फोटोग्राफी महत्त्वपूर्ण हैं। हर शादी में फोटोग्राफी/वीडियो शूट जरुर की जाती हैं। शादी में पल कैद करने के लिए और विडियो करने के लिए लोग कितने भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। शादी में फोटोशूट करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्टुडियो की भी जरूरत होगी। स्टुडियो के लिए दुकान आप किराए पर भी ले सकते हैं। इसके बाद आपको अच्छे कैमरे की और लेंसेस की जरुरत होगी। अच्छी रोशनी, ट्राइपाॅड इसकी भी आपको जरूरत होगी।
इस बिज़नेस के लिए आपको 2 से 4 लाख रुपये में अच्छे कैमरे मिल जयिंगे जिनकी मदद से आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हो। इसके साथ आपको फोटोग्राफी का भी नॉलेज, स्किल होना जरूर है।
8. साबुन और डिटर्जेंट बनाने का बिजनेस
साबुन और डिटर्जेंट हमें हर रोज इस्तेमाल करना पड़ता हैं। इन चीजों की मार्केट में बहुत मांग होती हैं। आज केमिकल से बने हुए साबुनों से ज्यादा हर्बल साबुन ज्यादा चल रहे हैं। अगर आप अच्छे साबुन बनाते हैं तो आप बहुत ही जल्दी सफलता पा लेंगे। आप साबुन बनवाने के लिए कुछ लोगों को भी काम पर रख सकते हैं । साबुन बनवाने के लिए आपको मशीन, मोल्ड , राॅ मटेरियल , बर्तन इन चीजों की जरूरत होगी।
9. जिम और फिटनेस सेंटर
अब बहुत लोग जिम और फिटनेस सेंटर का उपयोग कर रहे हैं। जिम खोलने के लिए आपको सबसे पहले जगह की जरूरत होगी। आप कोई फ्लॅट किराए पर लेकर भी उसमे जिम शुरू कर सकते हैं। पांच लाख रुपए तक का निवेश करके आपकी जिम शुरू हो जाएगी। इसके बाद जिम अच्छे से चलने के बाद आप जिम के लिए और इक्वीपमेंट खरीद सकते हैं। जिम के साथ आप योगा सेंटर भी शुरू कर सकते हो, जहाँ पर आप शुबह और शाम को लोगो को योगा क्लास करवा सकते हो। यह बिज़नेस काफी प्रॉफिटेबल बिज़नेस है बस आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करनी होती है। जिम का सामान आपको आराम से 1 से 3 लाख रूपए में मिल जायेगा बाकि आपको एक हॉल की जरुरत होगी जहाँ पर आप यह शुरू करोगे।
10. कैटरिंग का बिजनेस
शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे प्रोग्राम के लिए लोगों को कैटरिंग सर्विसेस की जरूरत होती हैं। आप कैटरिंग सर्विसेस भी चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको किचन के सभी सामान और खाना बनाने वाले लोगों की जरूरत होगी। अगर आप अच्छा खाना बनाएंगे तो आपको बहुत ऑर्डर मिलते रहेंगे। आप इस बिजनेस को पांच लाख से भी कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और जब आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमाना शुरू करेंगे तब बिजनेस के लिए और कोई आवश्यक चीजें हैं वह खरीद सकते हैं।
11. डीजे टैंट का बिज़नेस
5 लाख की इन्वेस्टमेंट में आप डीजे टैंट का बिजनेस शुरू कर सकते हो आजकल कोई भी शुभ अवसर हो जैसे सगाई, शादी, बर्थडे पार्टी या कोई फेस्टिवल हर शुभ अवसर पर लोगों का आजकल डांस गाना करने का चाल चलन हो चुका है। तो दोस्तों अगर आप 5 लाख रुपए में एक प्रॉफिटटेबल बिजनेस ढूंढ रहे हो तो आपके लिए डीजे टेंट का बिजनेस सबसे अच्छा रहेगा यह बिजनेस आपको ₹500000 से भी कम इन्वेस्टमेंट में शुरू हो जाएगा। डीजे टेंट सेट के साथ आप कैटरिंग का सामान भी अपने डीजे टेंट के साथ लोगों को रेंट पर दे सकते हो।
यहां बिजनेस भी अच्छा खासा मुनाफा देने वाला बिजनेस होता है इसमें आपको केवल एक बार थोड़ा बहुत पैसे इन्वेस्ट करना होता है उसके बाद आप उस समान को सालों तक उपयोग करके पैसे कमा सकते हो उसको रेंट पर देकर पैसे कमा सकते हो।
12. केक बेकरी और फ़ास्ट फ़ूड शॉप
आजकल हर शुभ अवसर पर केक काटने का चलन है इसलिए केक की डिमांड हमेशा ही रहती है। शादी की सालगिरह हो ,किसी का बर्थडे हो या फिर कोई अचीवमेंट हो केक काटना आजकल जरूरी हो चुका है। आजकल लोग केक काट कर ही सेलिब्रेट करते हैं तो अगर आपके पास 5 लाख रुपए में कोई बिजनेस करना चाहते हो तो आप केक बेकरी की दुकान खोल सकते हो इस प्रकार के बिजनेस में आप केक पेस्टी और फास्ट फूड जैसे नमकीन,समोसे, जलेबी मिठाइयां आदि भी साथ में बेच सकते हो।
इस पोस्ट में हमने आपको पांच लाख रुपए तक कौन कौनसा बिजनेस कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी हैं। आपको इनमे से कौन सा बिज़नेस आईडिया अच्छा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए। धन्यवाद !
रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- online product selling business ideas हिंदी में best business ideas
- कम पूंजी में अच्छा बिजनेस कौन सा है? जानिए 15 से ज़्यदा बिज़नेस आईडिया
- 15+ successful small business ideas शुरू करे low investment
- कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती जानिए भारत में सबसे महंगी बिकने फसल की पूरी जानकारी
- सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”