आप अगर बारवीं कक्षा पास है और आपको अब नौकरी प्राप्त करनी है आप 12th से आगे की पढाई नहीं कर सकते या जॉब के साथ पढाई करना चाहते हो तो आपके पास इस समय भी काफी सारे अच्छे ऑप्शन मौजूद है। आप चाहे तो आप एसएससी या अन्य सरकारी संस्था जैसे एसबीआई और आरआरबी में भी भर्ती प्राप्त कर सकते है। अगर आपको 12th के बाद एक सरकारी नौकरी करनी है तो कई सारी जॉब्स है। आप यह जानना चाहते है कि आप 12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।
12वीं के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं ?
कौन कौन से जॉब के लिए आप 12 th पास होने के बाद अप्लाई कर सकते हो। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं उन सरकारी नौकरियों के बारे में जिनको आप केवल 12वीं पास करके प्राप्त कर सकते हो इन नौकरियों में कई सारी नौकरी ऐसी है जिनके साथ आप अपनी पढ़ाई भी कर सकते हो तो चलिए जानते हैं।
1. SSC (Staff Selection Commission)
12वीं के बाद आप एसएससी के फॉर्म भर करके जॉब प्राप्त कर सकते हो। केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य संस्था में नौकरी प्रदान करने वाली संस्था भी SSC CHSL की परीक्षा को आयोजित कराता है। SSC प्रति वर्ष एक बार CHSL की परीक्षा को आयोजित करता है। आप चाहे तो आप SSC CHSL की परीक्षा को क्लियर करके भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है। आप इस CHSL की परीक्षा को क्लियर करके Lower Divisional Clerk और Data Entry Operator की नौकरी प्राप्त का कर सकते हैं।
2. Railway में नौकरी
आप अगर बारवीं कक्षा पास है तो आप रेलवे में जॉब RRB NTPC, RRB ALP और RRB के Group D की परीक्षा दे सकते है। आप इस तरह से रेलवे के अंदर असिस्टेंट लोको पायलट, रेलवे क्लर्क, रेलवे कॉन्स्टेबल के पद भर्ती प्राप्त कर सकते है। रेलवे में जब पाना लाखों युवाओं का सपना होता है अगर आप रेलवे में जॉब पा लेते हैं तो आपको काफी अच्छा पैसा मिलता है और भी कई सारी सुविधाएं मिलती है।
3. Defense Academy
अगर आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या इंडियन एयर फोर्स को ज्वाइन करना चाहते है तो आप 12 वी कक्षा पास करने के बाद NDA की परीक्षा भी दे सकते है। आपको इस तरह से NDA Exam को पास करने के बाद इन सब में किसी एक फोर्स में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
अगर आपको कोई एग्जाम नहीं देना है और आप 12वीं के बाद सीधा जॉब प्राप्त करना चाहते हो तो आप आर्मी को ज्वाइन कर सकते हो भारतीय सेवा में हर साल हजारों डायरेक्ट भर्ती की जाती है। क्वालिफिकेशन केवल आपको 12th पास होना जरूरी है। इसके अलावा अगर आपकी फिटनेस अच्छी है आपका हेल्थ अच्छा है आपकी हाइट अच्छी है तो आप इंडियन आर्मी को ज्वाइन कर सकते हो।
आर्मी को ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ फिजिकल टेस्ट देने होते हैं और इसके बाद आपका मेडिकल होता है। अगर आप मेडिकल में फिट होते हैं तो आपको रिटर्न एग्जाम देना होता है सभी एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको आर्मी में ज्वाइन किया जाता है। आर्मी में काफी अच्छा वेतन मिलता है इसके साथ सरकार कई सारी सुविधाएं देती है।
4. Security Force
आप चाहे तो आप बारवीं कक्षा पास करने के बाद BSF, CRPF और CISF विभाग के अंदर भर्ती प्रदान करते है। आप इनमें से किसी भी एक एग्जाम को पास कर लेते है तो आप सिक्योरिटी फोर्स का हिस्सा बन जाते है।
सिक्योरिटी फोर्स सरकार के अंदर आती है इसलिए काफी अच्छी जॉब मानी जाती है लाखों युवा हर साल सैन्य पुलिस बल के लिए तैयारी करते हैं तो अगर आपको भी 12वीं के बाद कोई ऐसी जॉब चाहिए जिसमें आपको काफी अच्छा पैसा मिले तोआप सिक्योरिटी फोर्स को ज्वाइन कर सकते हो।
बारवीं के बाद प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने का अन्य विकल्प क्या है?
आप अगर बारवीं कक्षा पास है तो आप सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट विभागो में भी नौकरी प्राप्त कर सकते है। आप चाहे तो आपके पास प्राइवेट भी काफी चीजे करने का विकल्प आता है।
5. प्राइवेट ऑफिस ज्वाइन करे
अगर आप बारवीं कक्षा है और आपके पास बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज है तो आप प्राइवेट ऑफिस को ज्वाइन कर सकते हैं। आप उन ऑफिस में डाटा ऑपरेटर, क्लर्क के बाद के लिए आवेदन कर सकते है। आप भी अगर प्राइवेट ऑफिस में नौकरी करना चाहते है तो आपको एक अच्छा रिज्यूम बनना होगा और कंपनी के चक्कर लगाने होंगे। इस तरह से आप प्राइवेट भी कंपनी को ज्वाइन कर सकते है।
6. सेल्स की जॉब कर सकते हैं
आपके पास सेल्स की स्किल है तो उसके बाद आपके लिए सेल्स विभाग में काम करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप जितना ज्यादा सेल्स करेंगे आप उतना ही अधिक कमा पाने में सफल रह सकते है। आप चाहे तो आप इंश्योरेंस पॉलिसी, एलआईसी पॉलिसी या किसी वेबसाइट पर मौजूद कोई भी सर्विस किसी को बेच सकते है। आज ByJu’s जैसी बड़ी ed tech कंपनी आपको काफी अच्छा पैकेज प्रदान कर रही है। जिसे आप और बेहतर अपनी मेहनत से कर सकते है।
7. मार्केटिंग करे
आप चाहे तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग आती है तो आप उसमे द्वारा भी किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की विजिबिलिटी, उनकी अथॉरिटी, उसके प्रति हाइप बनाकर उनके कंपनी के प्रोडक्ट की सेल्स को बड़ा सकते है। आज बड़े सी बड़ी कंपनी लाखो से करोड़ो रुपए मार्केटिंग करने के लिए खर्च करती है। इसी कारण से अगर आप मार्केटिंग की स्किल सिख गए तो आपके आने वाले दिन काफी अच्छे हो सकते है।
8. डिजिटल मार्केटिंग में करियर
12वीं करने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हो डिजिटल मार्केटिंग के अंदर ऑनलाइन किसी प्रोडक्ट और सर्विस को बेचना होता है या फिर किसी कंपनी और ब्रांड के लिए विज्ञापन ऑनलाइन चलाना होता है तो आज के टाइम में आप डिजिटल मार्केटिंग फ्री में यूट्यूब से ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से सीख कर अपना करियर डिजिटल मार्केटिंग में बना सकते हो।
डिजिटल मार्केटिंग यह फील्ड फ्यूचर में भी काफी ज्यादा ग्रो करने वाला है जैसे कि आप लोगों को पता होगा सभी चीज धीरे-धीरे ऑनलाइन डिजिटल होती जा रही है तो फ्यूचर केवल डिजिटल मार्केटिंग का होने वालाहै। डिजिटल मार्केटिंग क्या होती हैजानने के लिए इस आर्टिकल कोजरूर पढ़ें- डिजिटल मार्केटिंग समझिये डिटेल्स में
9. ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो
12वीं के बाद अगर आपके पास आगे पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं है या फिर आप आगे पढ़ाई नहीं करना चाहते हो तो आप ऑनलाइन भी अपना करियर बना सकते हो आज के समय में ऑनलाइन कई सारे करियर ऑप्शन हो चुके हैं अगर आपके अंदर कोई स्किल है तो आप अपनी स्किल्स को ऑनलाइन लोगों तक पहुंच कर काफी मोटा पैसा कमा सकते हो।
ऑनलाइन करियर ऑप्शन की बात कर तो सबसे टॉप पर आता है यूट्यूब, यूट्यूब पर आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हो। आपको कोई भी नॉलेज है आप उसे रिलेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हो औरअच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। यूट्यूब के अलावा आप सोशल मीडिया पर अपने पेज बनाकर उन पर मार्केटिंग कर सकते हो जैसे इंस्टाग्राम पर आप कोई भी पेज बनाकर उसे ग्रो करके मोटा पैसा कमा सकते हो।
10. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
आजकल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरकाफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर वह व्यक्ति होता है जो की ऑनलाइन लोगों को इनफ्लुएंस करता है। आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ऑनलाइन फील्ड में आप पैसे के साथ फेमस भी हो जाओगे। ऑनलाइन करियर बनाने के लिए आपके पास ज्यादा क्वालिफिकेशन होना जरूरी नहीं है कोई भी आपसे आपकी क्वालिफिकेशन नहीं पूछता है अगर आपके पास टैलेंट है स्किल है तो आप ऑनलाइन में अपना काफी अच्छा करियर बना सकते हैं।
यूट्यूब के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, ड्रॉप शिपिंग, वेबसाइट बनाना ब्लॉगिंग, फनल डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और भी कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।
क्या बारवीं पास होने के बाद पुलिस के लिए फॉर्म भर सकते है?
आप चाहे तो आप बारवीं कक्षा पास करने के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन कर सकते है। आप राज्य सरकार के भर्ती का इंतजार करिए। जब राज्य सरकार कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती जारी करेगी। उसी समय आप पुलिस कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन कर पाएंगे। SSC द्वारा भी दिल्ली पुलिस के अंदर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती जारी की जाती है।
बारवीं पास बैंक के लिए फॉर्म भर सकते है?
बैंक के क्षेत्र में आईबीपीएस और एसबीआई सबसे अधिक भर्ती निकालती है। अगर आप बारवीं कक्षा पास है तो आप असिस्टेंट ऑफिसर और असिस्टेंट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते है। इन दोनो पदो के भर्ती के लिए आपको बारवीं कक्षा पास करना जरूरी है। आप बैंक के अंदर डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक्विजिशन ऑफिसर के पद के लिए भर्ती प्राप्त कर सकते है।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में बारवीं के बाद नौकरी
आप अगर किसी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है और आप अपने जगह को छोड़कर नही जाना चाहते है तो आप फॉरेस्ट गार्ड के भर्ती के तहत नियुक्ति प्राप्त कर लेते है। फॉरेस्ट गार्ड में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।
हॉस्पिटल में बारवीं कक्षा के बाद नौकरी
आप अगर बारवीं कक्षा पास है तो आप मल्टी टास्किंग स्टाफ, स्टाफ नर्स, हेल्पर, लैब टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन जैसे पदो पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। इन सब पदो पर नौकरी प्राप्त करके आप महीने में 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते है।
पोस्ट ऑफिस में बारवीं कक्षा के बाद कौन सी नौकरी प्राप्त प्राप्त कर सकते है?
आप पोस्ट ऑफिस में ग्राहक डाक सेवक के पदो पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। पोस्ट ऑफिस के अंदर आप AO के पद के लिए आवेदन कर सकते है। आप पोस्ट ऑफिस के अंदर acquisition officer के पद के लिए भी नियुक्ति प्राप्त कर सकते है।
बारवीं पास पार्ट टाइम में कौन सी नौकरी कर सकते है?
आप अगर बारवीं कक्षा पास है और पढ़ाई के साथ साथ कमाना चाहते है तो आपके ऑनलाइन भी पैसे कमाने के काफी तरीके है। आप ऑनलाइन ही कंटेंट राइटिंग करके, ग्राफिक डिजाइनिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप बारवीं कक्षा पास करने के बाद कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ाकर, ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम पेज, यूट्यूब चैनल बनाकर या ब्लॉगिंग करके भीं पैसा कमा सकते है।
महिला के लिए 12वी के बाद सरकारी नौकरी
अगर आप एक महिला है और आप बारवी कक्षा पास है तो आप लगभग हर फील्ड में नौकरी प्राप्त करने के लिए फॉर्म को भर सकती है. यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप बारवी कक्षा के बाद किस फील्ड में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहती है. आज हम आपको महिला द्वारा अक्सर बारवी कक्षा के बाद दिए जाने वाले सरकरी नौकरी के एग्जाम से अवगत कराने का प्रयास करेंगे.
एसएससी (SSC)
अगर आप केंद्र सर्कार के विभाग में अपनी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहती है तो आप एसएससी के एग्जाम दे सकती है। अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आप तो आप उस आधार पर भी एसएससी का एग्जाम दे सकते है लेकिन ऐसी स्थिति में आपको निचले लेवल की नौकरी प्राप्त होती है। लेकिन अगर आप बारवी कक्षा के आधार पर एसएससी का एग्जाम देते है तो आपको एक अच्छी नौकरी हासिल हो सकती है। एसएससी के बारवीं कक्षा बेस एग्जाम को देने के लिए आपके पास 45% से अधिक अंक का होना अनिवार्य होता है. अगर आप एक बार इस लेवल की नौकरी प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद डिपार्टमेंटल एग्जाम को पास करके आगे आने वाले समय में प्रमोशन भी हासिल कर सकते है.
बैंकिंग फील्ड में
अक्सर बारवीं कक्षा पास लड़कियां डेस्क जॉब करना पसंद करती है तो ऐसे अवस्था में आप बैंकिंग फील्ड में भी नौकरी करने के लिए सरकारी बैंको के एग्जाम देने की कोशिश कर सकते है. आप बैंकिंग में नौकरी प्राप्त करने के लिए एसबीआई, आरबीआई के एग्जाम दे सकते है। इन एग्जाम को पास करके आप सरकारी बैंको में एक अच्छी सैलरी की नौकरी हासिल कर सकते है। बैंकिंग फील्ड में नौकरी हासिल करने के लिए आपको कुछ साल प्रिपरेशन में देना आवश्यक हो जाता है। जिसके लिए आप सरकारी या प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कोचिंग ले सकते है।
सेना को ज्वाइन कर सकते हो
अगर आप एक बारवीं कक्षा पास लड़की है और आपको देश की सुरक्षा करनी है तो आप उसके आधार पर नेशनल डिफेंस अकादमी की नौकरी हासिल करके लिए तैयारी कर सकते है। सेना में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको एग्जाम क्लियर करने के बाद फिजिकल तौर पर भी मजबूत होना होगा। उसके आधार पर भी आपका इस फील्ड में सिलेक्शन किया जाता है। सेना में अक्सर महिला नौसेना और थल सेना में जाना अधिक पसंद करती है। अगर आपने बारवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की है तो आप इन फील्ड में एक अच्छे पद से नौकरी भी हासिल कर सकते है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता
अगर आप बारविअ कक्षा पास है लेकिन आप अपने घर को छोड़कर दिन के 9 से 10 घंटे तक नौकरी कर पाने में सक्षम नहीं है तो आप आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के रूप में काम करने के लिए सरकारी नौकरी के फॉर्म भर सकती है। इस सरकारी नौकरी में आपकी सैलरी जरूर कम होगी लेकिन आप घर से काम कर पाने में सक्षम होंगी। अगर आप एक छोटे से गांव या किसी क़स्बे में रहती है तो आप इस तरह की नौकरी करने के लिए सरकारी फॉर्म भर सकती है।
पुलिस की जॉब
अगर आप बारवीं कक्षा पास है और आप समाज की सेवा करना चाहती है तो आप पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी प्राप्त करने के किए सरकारी फॉर्म भर सकती है। अगर आप पुलिस फ़ोर्स में कांस्टेबल की नौकरी हासिल करना चाहते है तो आप अपने राज्य के पुलिस फाॅर्स के एग्जाम को पास करके नौकरी हासिल कर सकते है। आप एक कांस्टेबल के तौर पर पुलिस विभाग में ज्वाइन करके डिपार्टमेंटल एग्जाम को पास करके उच्च पद के लिए प्रमोशन भी हासिल कर सकते है।
नर्स की जॉब
अगर आपने बारवीं कक्षा को साइंस स्ट्रीम से पास की है तो आप 2 साल का नर्सिंग का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम देकर हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है। अगर आप इस फील्ड में नौकरी हासिल करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास डिप्लोमा डिग्री का होना अनिवार्य है। अगर आप नर्स के रूप में सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी हासिल करती है तो आप प्रति महीने 50 हज़ार तक की सैलरी हासिल कर सकती है।
टीचर
अगर आप बारवीं कक्षा बस है तो आप प्राइमरी क्लास की टीचर बनने के लिए नौकरी हासिल करने के लिए फॉर्म भर सकती है। सरकारी टीचर के तौर पर नौकरी हासिल करने के लिए आपको आपके पास बारवी कक्षा के साथ बी.एड की डिग्री होना जरुरी है। अगर आपके पास यह दोनों चीजे मौजूद है तो आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने के फॉर्म को भरकर और उससे सम्बंधित एग्जाम को पास करके टीचर की नौकरी हासिल कर सकते है।
निष्कर्ष (conclusion)
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 12वीं के बाद jobs के लिए कौन-कौन से फॉर्म भरे जा सकते हैं। इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप भी हमसे कोई सवाल इस विषय से संबंधित पूछना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। वही अगर आपके मन में कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।
F.A.Q.(अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जबाब )
कौन सी गवर्नमेंट जॉब बारवीं के बाद सबसे अच्छी हो सकती है?
आप अगर बारवीं कक्षा पास है तो आपके लिए SSC CHSL को पास करने के बाद प्राप्त होने वाली नौकरी सबसे अच्छी हो सकती है या आपको सरकारी नौकरी नही करनी है तो आप फ्रीलांसिंग से भी अपना अच्छा और सक्सेसफुल करियर बना सकते है।
SBI PO के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है?
एसबीआई इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। एसबीआई के अंदर PO के पद पर भर्ती प्राप्त करने के लिए आपका बारवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। अगर आप बारवीं कक्षा पास है तो ही आप SBI PO के पद के लिए आवेदन कर पायेंगे।
- भारत में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है पैसे के साथ पूरा आराम best easy job in india
- आर्मी में लड़कियों का मेडिकल कैसे होता है girl medical test in indian army
- बैंक की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई या कोर्स करना चाहिए ?
- ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री इन हिंदी- beauty parlour course कैसे करें जानिए
- आर्मी का एग्जाम कैसा होता है आर्मी का पेपर कितने नंबर का होता है – army रिटेन टेस्ट डिटेल्स।
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”