आज का हमारा टॉपिक(article) है आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ा हुआ दोस्तों आईसी आईसीआई बैंक के बारे में तो सभी जानते होगे आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कीं आखिर हमे आईसी आईसीआई बैंक में अकाउंट खोलने के क्या फायदे हैं और हमे क्यों आईसीआईसीआई बैंक में खाता ओपेन (खुलवाना) चाइये तो आज हम आपको आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ी कुछ फायदेमंद(beneficial) बाते बताएंगे। आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच लगभग हर सिटी में आपको मिल जाएगी sbi के बाद आईसीआईसीआई बैंक ही इंडिया में सबसे पॉपुलर बैंक है। आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलने के आपको कई फायदे मिलते हैं जो की आपको अन्य बैंक से नहीं मिलता है।
ICICI बैंक के बारे जानकारी
icici बैंक का पूरा नाम Industrial Credit and Investment Corporation of India है। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक इंडियन भारतीय मल्टीनेशनल बैंकिंग और फाइनेंसियल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है। आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना 5 जनवरी 1994 हुई थी। इसका कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। आईसीआईसीआई बैंक की पूरे भारत में बैंकों की 5275 शाखाएँ और 15,589 एटीएम हैं। दुनिया भर में 17 देशो में आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच आपको मिल जाएगी जिसमे uk ,कनाडा ,usa ,सिंगापूर ,चीन अदि टॉप कंट्री शामिल है।
1998 में, ICICI बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की और 1999 में यह NYSE में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कंपनी और पहला बैंक बन गया। ICICI बैंक ने क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिमिटेड (CIBIL) की स्थापना में भी मदद की।
ICICI बैंक अलग -अलग प्रकार की फाइनैंशल सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें शामिल हैं: saving accounts, चालू खाते, वाणिज्यिक खाते, loan सर्विस, क्रेडिट कार्ड की सुविदा, बीमा (insurance), ब्रांच बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, अलग अलग प्रकार के इन्वेस्टमेंट, विदेशी मुद्रा सेवाएं, वित्तीय प्रबंधन, अपनी खुद की कंपनी के लिए वित्तीय सलाह और इंटरनेट बैंकिंग आदि।
आइसीआइसीआइ बैंक अपने ग्राहकों को काफी सारी अन्य सुविधाएं देता है जिनमें ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, घर बैठे आप किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट कर सकते हो अपने मोबाइल फोन की मदद से आप लोन ले सकते हो, आइसीआइसीआइ बैंक के मोबाइल ऐप की मदद से आप ऑनलाइन हर प्रकार की सर्विस का उपयोग कर सकते हो इसके अलावा आईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको बैंक द्वारा स्पेशल डिस्काउंट और अलग-अलग प्रकार के ऑफर भी समय-समय पर और फेस्टिवल पर दिए जाते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलने के फायदे हैं ?
ICICI बैंक प्राइवेट सेक्टर का एक बड़ा बेह्तरीन बैंक है ये लोगों को लुभाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देता… समय समय पर ये लोगों को बचत से सम्बन्धित काफी सारे ऑफर और बहुत सी स्कीम देता रहता है जहां पर लोग निवेश करते हैं और अच्छे पैसे बनाते हैं ये बैंक सर्विस के मामले मे काफी अच्छा माना गया है इसमे काफी सारी सुविधाएं देखने को मिलती है।
आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर के लिए सुविधा
- ICICI Bank Account खोलने के बाद बैंक आपको प्लेटिनम वीजा कार्ड व डेबिट कार्ड देता है, इनकी मदद से आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- ICICI Bank की एक आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन (iMobile Pay by ICICI Bank) भी है, इस एप्लीकेशन में आपको बैंकिंग के क्षेत्र में दी जाने वाली सभी प्रकार की सेवाएं देखने को मिल जाती हैं। इस app का इंटरफ़ेस काफी आसान है आप बिना बैंक गए किसी भी सर्विस को इस imobile app की मदद से ले सकते हो चाहे वह FD ,RD करनी हो या किसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश या शेयर मार्किट में निवेश करना हो आप घर बैठे इस imobile की मदद से कर सकते हो।
- imobile app में आपको काफी फ़ास्ट सर्विस देखने को मिलेगी मतलब अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हो या किसी भी प्रकार कर ट्रांसजेशन करना चाहते हो तो आपको इस app के माद्यम से कर सकते हो ,बिना किसी दिक्कत के ,अन्य ऑनलाइन पेमेंट apps में आपको कई दिक्कते देखने को मिलती है जैसे सर्वर डाउन या पेमेंट डिले अदि पर इस app में आपको इस प्रकार की कोई भी दिकत नहीं होगी।
- अगर आप ICICI Bank Account खोलते हैं तो यहां पर आपको ब्याज दर भी शानदार देखने को मिलती है हालांकि यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है।
- ICICI Bank अपने ग्राहकों को 50 लाख रुपये से कम राशि वाले सेविंग्स अकाउंट पर 3.00 प्रतिशत और 50 लाख रुपये से अधिक अमाउंट वाले सेविंग्स अकाउंट पर 3.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देता है।
- ICICI Bank आपको इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा मुहैया करवाता है जिससे आप अपने बैंकिंग के काम को घर बैठे-बैठे ही कर सकते हैं।
- इस बैंक में बचत खाता खोलने पर आपको Email Pay Statement का भी विकल्प मिलता है, इससे यह सहायता होती है कि महीने में की जाने वाली ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी आपको ईमेल के जरिए मिलती रहेंगी।
- अगर आप बचत खाते को सही से मैनेज करते हैं तो ICICI Bank आपको फ्री में खुद ही क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दे देता है, क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके आप अमेजन पर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और अमेजन पर आपको शॉपिंग पर कैशनैक व शानदार ऑफर्स भी देखने को मिलते हैं, यानी ICICI Bank में क्रेडिट कार्ड का बहुत ही अधिक लाभ है।
- ICICI Bank में आपको SMS Alert की सुविधा भी मिलती है।
- ICICI Bank FD के ऊपर भी आपको काफी अच्छी ब्याज दर देखने को मिलती है जो कि 5.25 प्रतिशत के हिसाब से मिलती है।
- ICICI Bank लोन के मामले में भी काफी अग्रसर है, यह बैंक आपको पर्सनल लोन भी देता है।
- अगर आप लाइफटाइम के लिए फ्री वाला क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो आप वह भी ले सकते हैं।
- ICICI Bank में 18 वर्ष की उम्र से अधिक के लोग Zero Balance Account भी खुलवा सकते हैं, इससे फायदा यह होता है कि इस खाते में किसी भी प्रकार के चार्जेस नहीं लगाए जाते हैं।
- ICICI Bank में Zero Balance Account खोलने पर आपको हर तरह की सुविधा मिलती है जैसे कि डेबिट कार्ड (फिजिकल और वर्चुअल), इंटरनेट बैंकिंग आदि।
- सभी खाताधारकों को निशुल्क पासबुक की सुविधा मिलती है।
- आप अपने खाते के लाभार्थी के तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को नामांकित भी कर सकते हैं।
आइसीआइसीआइ बैंक में बैंकअकाउंट कैसे खोलें
आईसीआईसीआई बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है, जो लोगो को कॉरपोरेट्स के लिए बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने और आवश्यकता पड़ने पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अलग -अलग प्रकार के बचत और चालू खातों की सुविधा देता है। तो दोस्तों चलिए अब हम आपको बताने वाले है की कैसे आप ICICI बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक खाता खोलने की क्राइटेरिया
आइसीआइसीआइ बैंक मेंखाता खोलने के लिएबैंक की तरफ से कुछ एलिजिबिलिटी रूल है जिसमें –
- आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपका काम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए अगर आप नाबालिक है तो आपके माता-पिताआपका खाता खोल सकते हैं।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- भारत सरकार द्वारा प्रमाणित कोई प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए।
आईसीआईसीआई बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड- पैन कार्ड होना आपके पास जरुरी है
- पहचान का प्रमाण – पहचान identification के लिए आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र (voter id card), आधार कार्ड आदि का उपयोग कर सकते है।
- पते का प्रमाण – अपने address verification के लिए भी आप ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि को लगा सकते हो ।
- आपके पास 2 पासपोर्ट size फोटो होना चाहिए।
- फॉर्म 16 भी आपको भरना पढ़ सकता है (केवल तभी जब पैन लागू न हो)
आईसीआईसीआई बैंक खाता कैसे खोले ऑफलाइन बैंक जाकर
आईसीआईसीआई बैंक ऑफलाइन में खाता खोलने की स्टेप बय स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक की निकटतम शाखा पर जाएँ। ग्राहक सेवा काउंटर पर जाये उनको बताये की आप किस प्रकार और क्यों अकाउंट खोलना चाहते है वह आपकी सहायता करेगा।
- वह आपको खाता खोलने के लिए फॉर्म देगा। फॉर्म को ध्यान से पढ़ें तभी उसको भरें अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप ग्राहक सेवा काउंटर पर जाकर हेल्प ले सकते हो। यदि आप खाते के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए –
- पहचान का प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र आदि।
- पते का प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र आदि।
- 2 नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो और पैन कार्ड।
- एक बार जब फॉर्म भर जाता है और आप उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ तैयार हो जाते हैं, तो बैंक कर्मचारी आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और नाम, पता, जन्म तिथि, हस्ताक्षर आदि सुनिश्चित करेगा।
- जब डॉक्यूमेंट का सत्यापन पूरा हो जाएगा, तो आपको को न्यूनतम शेष राशि के आधार पर प्रारंभिक जमा करना होगा।
- एक बार जमा हो जाने के बाद, यदि आपने बचत खाते के संबंध में फॉर्म में विकल्प भरा है तो बैंक का कार्यकारी आपको डेबिट कार्ड के साथ एक बैंक खाता पासबुक देगा।
आईसीआईसीआई बैंक खाता ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया
आईसीआईसीआई बैंक खाता ऑनलाइन खोलने की चरण दर चरण प्रक्रिया को इस प्रकार समझा जा सकता है-
- सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक के होमपेज पर जाएं, ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ चुनें।
- बचत खाते पर क्लिक करें और फिर ‘अभी आवेदन करें’ चुनें
- ‘आधार कार्ड नंबर’ दर्ज करें और इंगित करें कि आप निम्नलिखित शर्तों से सहमत हैं और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- यूआईडीएआई से प्राप्त ओटीपी कोड दर्ज करें जो आपको आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। जारी रखें पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर अपना नाम सत्यापित करें जो आपके आधार विवरण से मेल खाता हो। दिए गए फ़ील्ड में विवरण दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- दिए गए फ़ील्ड में मूल और पता विवरण दें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें, यह आपको आपके क्षेत्र में निकटतम आईसीआईसीआई बैंक बता देगा।
- जारी रखें पर क्लिक करें, सिस्टम पैसे जोड़ने, तुरंत खाता संख्या प्राप्त करने का निर्देश देगा। अब आप नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे जोड़ सकते हैं. अन्यथा SKIP विकल्प पर क्लिक करें।
- यह आपके खाते की एप्लिकेशन आईडी और आपके बैंक का शाखा कोड जनरेट करेगा। आप आवश्यक केवाईसी दस्तावेजों के साथ शाखा में जा सकते हैं या बैंक अधिकारी सत्यापन के लिए आपके घर आएंगे।
- खाते में जमा की जाने वाली न्यूनतम आवश्यक राशि के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेज़ों के साथ तैयार रहें। एक बार सत्यापन हो जाने पर आपको क्रेडिट कार्ड के साथ खाता संख्या और पासबुक मिल जाएगी।
तो दोस्तों यहा पर आपके लिये हमारा ओपिनियन यही रहेगी आपके लिए के अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं और चाहते हैं के वो किसी बड़े सेक्टर पर हो तो दोस्तों आपको आईसी आईसीआई बैंक में खाता खुलवाना चाहिए इसको जरुर चुनना चाहिए दोस्तों ये बहुत ही बेह्तरीन बैंक है… जब आप चाहें खाता खुलवाना चाहिए… आशा है दोस्तों आप सभी को या जिस किसी का भी ये सवाल रहा हो के आईसी आईसीआई बैंक से क्या फायदे हैं या अखिर क्यों हमे आईसी आईसीआई में खाता खुलवाना चाहिए तो दोस्तों ये आर्टिकल उन सभी दोस्तों के लिए था जिनका ये सवाल रहा होगा We hope के आप सभी को clear हो चूका होगा आज के इस आर्टिकल से मिलते हैं एक नए टॉपिक के साथ…!!😊😊
आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने के लिए मुझे कितने पैसे की आवश्यकता होगी?
मेट्रो और शहरी जगह के लिए 10,000 रूपये opening डिपाजिट होगा। अर्ध-शहरी और ग्रामीण जगह के लिए 5,000 रुपये इसके अलग आप फ्री में भी जीरो बैलेंस अकाउंट भी खोल सकते हैं।
ICICI बैंक प्राइवेट है या सरकारी?
आईसीआईसीआई बैंक प्राइवेट बैंक है यह बैंक इंडिया का टॉप प्राइवेट बैंक में आता है।
- यह भी पढ़े – बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान विथ हाई return जानिए
- मनी सेविंग टिप्स कैसे आप कम पैसो से भी बड़ी रकम बना सकते हो।
- यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) क्या है और UTI का कार्य क्या है
- ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जानिए 15 + बेस्ट genuine तरीके
- पोस्ट ऑफिस में बच्चों के लिए योजना, पोस्ट ऑफिस चाइल्ड प्लान 2024
- पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है
- 5 साल में करोड़पति कैसे बने ? कम समय में ज़्यदा पैसे कैसे कमाए जानिए
- फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए? फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छा मासिक आय योजना | बेस्ट सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम in post office जानिए
- एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है
- पोस्ट ऑफिस में आरडी पर कितना ब्याज मिलता है?
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग GtechHindi का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
मेरे शौक के बारे में – मुझे सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेट, कंप्यूटर और इंजीनियरिंग कला में रुचि है। मैं हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता हूं, क्योंकि अगर आपके पास ज्ञान है कुछ नया कर सकते हैं।
“मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं”
” be the best version of yourself”